किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम नहीं लिया वापस


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसियेशन के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को कनिष्ठ सदस्य पद हेतु चार अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया था। ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष ,महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष , महामंत्री,कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री एवं कनिष्ठ सदस्य पद के लिए कुल 19 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मात्र अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार ने नामांकन दाखिल किया था जिनके नामांकन जांच के दौरान वैध पाए गए हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज शुक्रवार को पर्चा वापसी के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया है अब13 फरवरी को ही नामांकन वापस लिया जा सकेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी के अनुसार 13 फरवरी को नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी कि किन पदों पर चुनाव कराया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण सीतापुर में हुआ, पीएम मोदी और सीएम योगी के उद्बोधन को सुना


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये निवेशक एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा देखा गया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को भी सुना गया।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया है जिसमें दो मुख्य प्रस्तुतीकरण को देखा गया। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया, जिसमें कहीं पर कुछ भी निवेश करना चाहते है की पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके बाद एक एमओयू संबंधित विभाग के साथ साईन हो जाता है, जिससे सरकार आपके साथ सहयोग में आ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठक में आपके महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।

दूसरा निवेश मित्र का पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमें विभिन्न विभाग द्वारा दी जाने वाली सार्टिफिकेट इसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा, जिससे सारी समस्याएं दूर जायेंगी, पहले व्यापारियों का ज्यादा समय नष्ट होता था, लेकिन अब पोर्टल के माध्यम से आपके समय की बचत होगी। पोर्टल पर आपको आवेदन कर देना है समय से आपके आवेदन का निस्तारण न होने पर जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से सीतापुर में लगभग 30000 करोड़ निवेश की ओर पहुंचाने जा रहा है। इसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट मिश्रिख-नैमिषारण्य टूरिज्म के भी हैं। सीतापुर में प्लाईबुड का भी अच्छा स्कोप है, लहरपुर व महमूदाबाद में भी प्लाईबुड के काफी उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कई लोग निवेश करने के लिये सामने आ रहे हैं, कई सेक्टर ऐसे है जिनका सीतापुर में बहुत ही स्कोप है। आये हुये निवेशकों से कहा कि जो अपनी इंडस्ट्रीज डालने के लिये इच्छुक हैं उनकी शासन व प्रशासन द्वारा पूरी सहायता की जायेगी, जो भी कमी होगी उसकी सहायता करके कमियों को दूर किया जायेगा। अगली बार जब हम लोग आगामी इन्वेस्टर्स समिट में बैठेंगे तो पूरे 30000 करोड़ की हम लोग बात कर रहे है वो पूरा का पूरा धरातल पर उतर जायेगा और तभी जो सीतापुर के हमारे युवा है उसको रोजगार मिलेगा और सीतापुर भी काफी आगे की ओर निकल जायेगा।

उन्होंने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि जो हर माह उद्योग बन्धु की बैठक होती है उसमे भी आप सभी प्रतिभाग करें। सभी लोग आये अपनी समस्या को बताये, किसी भी विभाग से संबंधित हो, गैर सरकारी से संबंधित हो सभी समस्याओं का निस्तारण बैठक में किया जायेगा। जनपद में विभागवार प्रस्ताव प्राप्त हुये है जैसे कृषि विभाग, पशुपलान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, डेयरी विकास विभाग, ऊर्जा के अतिरिक्त श्रोत, आबकारी विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग, अधोसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, वन विभाग, हथकरघा और कपड़ा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, आवास विभाग, आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आशय प्राप्त हुआ है।

विभिन्न सेक्टरों में प्राप्त प्रस्ताव इसमें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की सिटी गैस वितरण का विकास और विस्तार (सीजीडी) प्रोजेक्ट में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 द्वारा 16654 करोड़, आबकारी विभाग की 500 केएलडी ईंधन गन्ना से इथेनाॅल में सिटी गोल्ड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लि0 द्वारा 5850 करोड़, वन विभाग की सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 में सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 द्वारा 1500 करोड़, वन विभाग की प्रथम अन्वेषक में ग्रीनलैम साउथ लि0 द्वारा 1500 करोड़, पर्यटन विभाग की नदी महल में आरएवी ग्लोबल साॅल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा 200 करोड़, शहरी विकास विभाग की एवीएस इंटरनेशनल एल प्रा0लि0 में एवीएस इंटरनेशनल एल0 प्रा0लि0 द्वारा 185 करोड़, आबकारी विभाग की अनाज आधारित आसवनी विस्तार में डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लि0 द्वारा 170 करोड़, आबकारी विभाग की बिसवां आसवनी में सेकसरिया बिसवां सुगर फैक्ट्री लि0 द्वारा 132 करोड़, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग की नीलश्री शुगर प्रा0लि0 में नीलश्री शुगर प्रा0लि0 द्वारा 118.1 करोड़, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 20 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना में जैक्सन ग्रीन प्रा0लि0 द्वारा 100 करोड़ तथा हथकरघा और कपड़ा विभाग की चेल्सी में चेल्सी मिल्स एलएलपी द्वारा 100 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

परिवार कल्याण अपनाने के लिए 36 महिलाओं ने कराया अपना पंजीकरण


सीतापुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में शुक्रवार को महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन किया गया इस महिला नसबंदी शिविर में परिवार कल्याण अपनाने के लिए 36 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते एक पंजीकरण रद्द कर दिया गया और 35 महिलाओं का सफल ऑपरेशन डॉक्टर सुकृति शुक्ला एवं स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्निशियन अमित कुमार के सहयोग से किया गया। अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के अनुसार परिवार कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पुरुषों को भी पुरुष नसबंदी हेतु जागरूक किया जा रहा है।

आशा द्वारा गांव गांव में परिवार कल्याण योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण अपनाने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परिवार कल्याण अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई


सीतापुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से लहरपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज शुक्रवार को बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ सैयद राशिद अली एवं उनकी टीम के द्वारा क्षेत्र के सेंट बिलाल इंटर कॉलेज एवं प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर किशोरियों को एल्बेण्डाजोल की दवा सिलाई गई।

इस मौके पर डॉ सैयद राशिद अली ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़ों से होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव एवं बचाव के तरीकों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पेट में कीड़े होने से खून की कमी, कुपोषण, थकावट, बीमारी एवं कमजोरी आती है, हम सभी को कीड़ों से बचाव के लिए विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए, साबुन से बार-बार हाथ धोना चाहिए फल और सब्जियों को धोकर खाना चाहिए, स्वच्छ जल का प्रयोग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के समस्त विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जा रही है।

राजा टोडरमल की 520 वीं जयंती विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई


सीतापुर। भू पैमाईश के जन्म दाता राजस्व जनक राजा टोडरमल की 520 वीं जयंती शुक्रवार को लहरपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में राजा टोडरमल अमृत सरोवर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ जहां संजय पुरी ने राजा टोडरमल को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, राजा टोडरमल क्षेत्र के गौरव हैं जिनके द्वारा बनाया गया भू पैमाईश का पैमाना आज भी प्रासंगिक है।

एक अन्य कार्यक्रम राजा टोडरमल द्वारा बसाए गए क्षेत्र के ग्राम राजापुर में संपन्न हुआ जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने उनके द्वारा बनाए गए मंदिर एवं तीर्थ पर पूजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्थानीय पालिका परिषद कार्यालय, नगर के मोहल्ला चौपडी टोला मंदिर, खतराना चौराहे पर आयोजित कार्यक्रमों में भी भारी संख्या में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्य कार्यक्रम तहसील प्रांगण में स्थित राजा टोडरमल की प्रतिमा पर आयोजित किया गया जहां भारी संख्या में अधिवक्ताओं एवं लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

विभिन्न पदों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की हुई जांच


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसिएशनर के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में आज गुरुवार को विभिन्न पदों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई ,सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट दिनेश श्रीवास्तव एल्डर्स कमेटी के कन्हैयालाल तिवारी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष ,महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष , महामंत्री,कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री पद के लिए कुल 15 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मात्र अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया था जांच के दौरान सभी नामांकन वैध पाए गए हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्चा वापसी 10 एवं 13 फरवरी तक होगी उनके अनुसार 13 फरवरी को नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी कि किन पदों पर चुनाव कराया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

*एमएमडीपी शिविर का आयोजन*


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में बुधवार को एक एमएमडीपी शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें रोगियों , आशा बहुओं एवं उपस्थित नागरिकों को फाइलेरिया रोग से बचाव, फाइलेरिया रोग से प्रभावित अंगों की देखभाल की जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया ।

इस अवसर पर कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी सीतापुर से श्रीमती अर्चना मिश्रा एएमओ, विवेक शुक्ल एसएमआई, सौरभ पाण्डेय एमआई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आनंद मित्रा , गौरव सक्सेना बीपीएम, रतीभान एलटी, प्रदीप निषाद एवम स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

*15 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया*


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसियेशन के अध्यक्ष , महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महामंत्री, कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री पद के लिए आज बुधवार तक 15 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कल मंगलवार को अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया था।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्चो की जांच 9फरवरी को व पर्चा वापसी 13 फरवरी को होगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि, नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

*जिले के 21.35 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजॉल की गोली*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस यानि नेशनल डीवॉर्मिंग डे (एनडीडी) का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। इस दिन एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े (कृमि) निकालने की गोली खिलाई जाएगी। इस दिन दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को 13-15 फरवरी तक मॉप अप राउंड चला कर दवा खिलाई जाएगी।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत हर वर्ष दो बार पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाती है।

पेट में कीड़े होने के चलते बच्चे और किशोरों में खून की कमी हो जाती है, दरअसल कीड़े पूरा पोषण खा जाते हैं और बच्चे को कुपोषित बना देते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के 3,546 सरकारी, 2,109 निजी विद्यालयों के अलावा 4,232 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत 21,35,734 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि छोटे बच्चों को गोली पीसकर दी जानी है जबकि बड़े बच्चों को इसे चबाकर ही खाना है।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समंवयक शिवाकांत ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एक से पांच वर्ष तक के बच्चों, छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों और घूमंतु व ईंट-भट्ठों आदि जगहों पर काम करने वाले श्रमिक बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एलबेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी।

इसके अलावा छह से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को शिक्षक- शिक्षिकाओं के माध्यम से पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक स्तर पर सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं, एएनएम व सीएचओ को प्रशिक्षण देने के बाद इन्हें वहीं पर आवश्यकतानुसार इन्हें दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। इस प्रशिक्षण से यदि कोई छूट गया है तो वह सीडीपीओ कार्यालय से जानकारी और दवा प्राप्त कर सकता है।

*हमारे पास युवा शक्ति के रूप मे एक पूंजी है:राजीव कपूर*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 सेक्रेट हार्ट इंटर कालेज में ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव कपूर सेवानिवृत्त आईएएस ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम से आज बच्चों के सामने अपने विचारों को व्यक्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में युवा तय करेंगे कि उनको अगले चरण में किस क्षेत्र को चुनना है और आज के इस समाज में जहां दूर दराज में होने वाली प्रत्येक घटना तुरन्त ही युवाओं को पता चल जाती है और उन्हें यह पता होगा कि उ.प्र. जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि सीतापुर अध्यात्मिक व पौराणिक केन्द्र रहा है लेकिन आर्थिक विकास के मामले में पिछड़ा रहा है और यह अहसास हमारें युवा वर्ग को होना जरूरी है, यही अहसास हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा। हमारे पास युवा शक्ति के रूप मे एक पूंजी है। अब काम करने का मौका युवाओं का है, यही मौका उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हमारे पास इतनी युवा शक्ति है कि उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी आगे ले जा सकती है। किसी भी प्रदेश के विकास के लिए हर युवा को किसी न किसी कार्य में कुशल होना चाहिए। हमारे युवाओं को ऐसा होना चाहिए जो रचनात्मक हो, कुछ नया कर सके और उनको काम करने के लिए आर्थिक, यांत्रिक सहायता उपलब्ध होे। जब तक यह सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध नही होगी तब तक वह खुद का व प्रदेश का विकास करने में समर्थ नही हो सकते है।

इसलिए ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिससे युवाओं को एक ऐसा मंच मिल सके ताकि वह अपने विचारों को सरकार के साथ साझा कर सकेें और जो भी कमियां है उसका निस्तारण हो सके। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने बहुत से निवेशकों को प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित किया है। प्रदेश में जितना निवेश होगा उतने ही रोजगार के अवसर बढेंगें। इस निवेश से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, अब नौकरी व रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन के लिए हमारे युवा विवश नहीं होंगे। उन्होनें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार युवाओं के लिए बहुत सी योजनाए चला रही है। जिससे हमारे युवा आगे बढ़ सके, जिससे देश व प्रदेश भी विकास कर सके। निवेेशक प्रदेश में तभी निवेश करेगा जब उसको उसके अनुसार काम करने वाले युवाशक्ति व वातावरण उपलब्ध होगा। इसके लिए हम और आप सभी युवाओं को मिल कर काम करना होगा।

कार्यक्रम में निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा ने कहा कि उ0प्र0 को प्रगति की ओर ले जाने के लिये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की नीव रखी गयी। उनके द्वारा पीपीटी के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा कल्याण एवं सृजन के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रोजगार सृजन और युवा कल्याण को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वर्ष 2017 से 2022 तक गत पाॅच वर्षों में उत्तर प्रदेश में कुल 344158 करोड़ रूपये का निवेश आकर्षित हुआ तथा इसके परिणाम स्वरूप कुल 1552056 रोजगार सृजित हुये। इस अवधि में राज्य के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों द्वारा भूमि आवंटन के माध्यम से लगभग 80000 करोड़ रूपये का निवेश आकर्षित किया गया और 590000 रोजगार सृजित किये गये हैं। प्रदेश सरकार मिशन रोजगार को मजबूती से आगे की ओर बढ़ा रही है।

विगत साढ़े पांच वर्षों में 05 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर हुये निवेश से 01 करोड़ 61 लाख से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार मिला है। लगभग 60 लाख से अधिक नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। मिशन रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये कृषि, विनिर्माण, निर्माण और सेवा क्षेत्रों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। विगत 06 वर्षों में इस योजना के अन्तर्गत 12 लाख 51 हजार 523 युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक ट्रेडर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा 4 लाख 88 हजार 367 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति-2020 में संशोधन करके स्टार्टअप को सीड कैपिटल/विपणन सहायता धनराशि 05 लाख रूपये से बढ़ाकर 7.50 लाख रूपये किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

इस नीति का प्रभाव रहा है कि वर्तमान में उ0प्र0 में लगभग 8200 स्टार्टअप पंजीकृत होकर आत्मनिर्भर रूप से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उ0प्र0 इनोवेशन फण्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। इसमें 400 करोड़ रूपये का योगदान तकनीकी विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा 02 से 03 वर्षों की अवधि में किया जायेगा। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) द्वारा प्लेसमेंट से जुड़ी कौशल विकास परियोजना हेतु प्रति व्यक्ति रू0 25696 से 01 लाख रूपये तक की अनुदान सहायता प्रदान की गयी है। जिसमें पात्रता के अनुसार 15 से 35 वर्ष (महिलाओं एवं दिव्यागों हेतु 45 वर्ष) आयु निर्धारित है। प्रशिक्षण की अवधि 03 से 12 माह होगी। जिसमें रिटेल, आतिथ्य, स्वास्थ्य, निर्माण, आटोमोटिव, चमड़ा, विद्युत, प्लम्बिंग, रत्न व आभूषण आदि जैसे 250 से अधिक व्यापारिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। प्लेसमेंट हेतु न्यूनतम 75 प्रतिशत प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, अनुसूचित जाति उप-योजना (एससीए से एससीएसपी), राज्य कौशल विकास निधि, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने ट्यूलिप के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं को सरकारी आफिस कैसे कार्य करते हैं उनकी जानकारी इंटरशिप के माध्यम से प्रशिक्षु प्राप्त कर सकते हैं तथा उनके सरकारी आफिस में कार्य करके अपनी कार्यशैली को और अच्छा बना सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं के साथ अपने विचारों एवं कार्यों को साझा करती है।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगले 25 साल में हमारे युवा निर्धारित करेगें कि हमारा देश व प्रदेश विकासित होगा, विकासशील होगा या पीछे रह जायेगा। उन्होंने कहा कि आज इस उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम को समझेंगे और इसके साथ जुडेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी बडी कम्पनियां होती है वह सिर्फ विचारों से ही स्थापित होती है। इसी प्रकार उन्होनें विभिन्न कम्पनियोें के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी बहुत सी कम्पनियां है जो सिर्फ अपने विचारों से आज ऊचाईयों को छू रही है । उन्होंने युवाओं से वार्ता करते हुए कहा कि आप लोग स्टार्टअप के बारे में जानते है।

स्टार्टअप वह होता जो आप के दिमाग में आता है और वह उसके लिए प्रयास करता है कि कैसे वह अपनी कंपनी स्थापित सकता है। जब उसकी कंपनी आगे बढतें बढतें 1 बिलियन को पार कर जाये तो ऐसी कंपनियां यूनिकाॅर्न हो जाती है प्रदेश की ऐसी ही 04 कंपनी है जो यूनिकाॅर्न है। जो सिर्फ अपनी सोच से आज इस ऊचाइयों को पा सकी है। जो आप लोगों की तरह ही थे। आज इस उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के तहत हम चाहते है कि आप लोगों के बीच से ही हम लोगों को विचार मिल सके जिससे वह अपनी स्टार्टअप कंपनी डाल सके इसके लिए सरकार हमारे युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होनें सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि अगर किसी के पास कोई भी विचार आता है तो वह प्रशासन के साथ जरूर साझा करें।

उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति-2023 की डाॅक्यूमेंट्री फिल्म को भी दिखाया गया और मुख्यमंत्री का संदेश भी सुनाया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता, सेक्रेट हार्ट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, विभिन्न कंपनी के आमंत्रित निवेशक व स्कूली छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।