लखनऊ में लगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज होती जा रही है। लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने की कई नेताओं ने मांग की है। वहीं लखनऊ का नाम बदलने से पहले भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने बटन दबाकर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया। लखनऊ एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी लक्ष्मण की प्रतिमा 12 फीट ऊंची और 1200 किलो वजनी है। इस प्रतिमा को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है और 50 लाख की लागत से यह प्रतिमा तैयार की गई है।

अटल जी के सपनों को साकार कर रहा हूं : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अटल जी के सपनों को साकार कर रहा हूं। लखनऊ का विकास की वजह से जमीन की कीमत बढ़ गई है। जिस समय शहीद पथ बना था। मैं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री था।अटल जी ने मुझे इसका शिलान्यास करने के लिए मात्र 7 दिन पहले कहा था।अगर शहीद पथ न बना होता तो ट्रैफिक की क्या स्थिति होती। इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। जब मैं लखनऊ का सांसद बना, तो राजधानी के बाहर 104 किलोमीटर का रिंग रोड किसान पथ की परिकल्पना की। इसमें सीएम योगी का बड़ा योगदान रहा।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक आ रहे हैं लखनऊ में

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में सभी लखनऊवासियों को अतिथि सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य से उभरकर एक उद्यम प्रदेश और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है और इसमें प्रदेश की 25 करोड़ जनता का योगदान जिस सकारात्मक भाव के साथ हम सबको प्राप्त हुआ है वह हम सबकी एक बड़ी ताकत थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और सहयोग से सभी जन प्रतिनिधियों, प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर टीम भाव के साथ जब कार्य किया तो परिणाम हम सबके सामने हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ


पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्रों में होंगे आयोजन

उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए शुक्रवार से तीन दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन होगा। शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में विचार रखेंगे। तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

दस फरवरी को हाने वाले कार्यक्रम

उद्घाटन सत्र सुबह दस बजे से : वाल्मीकि मेन हॉल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला व आनंद महिंद्रा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

दोपहर 2.30 से 4 बजे तक

व्यास हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे।दधीचि हॉल 2 में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।वशिष्ठ हॉल 4 में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे।

शाम 4.30 से 6 बजे तक

व्यास हॉल 1 में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे।दक्षीचि हॉल 2 में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी।भारद्वाज हॉल 3 में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र होगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे।वशिष्ठ हॉल 4 में डेनमार्क पार्टनर कंट्री सेशन होगा। मुख्य अतिथि डेनमार्क के मंत्री अपनी बात रखेंगे।वाल्मीकि मेन हॉल (6.30 से रात्रि 8 बजे तक)एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा। इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राजधानी लखनऊ में समिट के लिए सुरक्षा के भारी भरकम बंदोबस्त किए गए हैं। 24 आईपीएस, 68 पीपीएस तथा 5415 अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी लगाए गए हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ पुलिस और कमांडो, 13 कंपनी पीएसी तथा तीन कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनात की गई है। एटीएस स्पॉट टीमों को भी लगाया गया है।

11 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम

सुबह दस बजे से व्यास हॉल 1 नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।दधीचि हॉल 2 में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा। जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंगे। वशिष्ठ हॉल 4 में अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।

दोपहर 11.45 से 1 बजे तक

व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।दक्षीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे।

दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक

व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वल्र्ड पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे।दक्षीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा। इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे।

अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक

व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा। इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे।

दक्षीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे।

तीसरे दिन 12 फरवरी के कार्यक्रम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी समापन

सुबह दस बजे से व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे।दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे।भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे।वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे।

सुबह 11.45 से 1 बजे तक

व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे।भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे।वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे।

2 से 3.30 बजे तक

व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंसियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी।दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे।भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे।समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

*अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियाें पर रोक, जानिए क्यों*


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मंडल में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्​द कर दी गई है। क्योंकि राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठक होने जा रही है। इसी को देखते हुए योगी सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां पहले से ही स्वीकृत थीं, उनको को निरस्त कर दिया गया है। ताकि आयोजन में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं।

जानकारी के लिए बता दें कि सभी अधिकारियों की छुट्टियां पर दस से 15 फरवरी तक रोक लगाई गई है। इसमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्य और उनकी अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं। इनमें लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बैठकों के दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी

आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठक के दौरान राजधानी के वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच मार्गों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। साथ ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शहर में शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ, गोल्फ क्लब चौराहे से 1090 चौराहा और 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

*सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सपा सांसद डॉ. एसटी हसन*


सपा के सांसद डॉ. एसटी हसन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सपा सांसद की कार अक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सड़क हादसे के दौरान सपा सांसद की कार में उनकी पत्नी और निजी सहायक भी बैठे हुए थे। हालांकि सभी बाल-बाल बच गये। इसमें मामूली सी चोट आई है। डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे थे।

इस सड़क हादसे में सपा सांसद, उनकी पत्नी, निजी सहायक और ड्राइवर घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी सकुशल दिल्ली आवास पर पहुंच चुके हैं। ये घटना सोमवार देर रात की बताई जाती है। घटना दिल्ली स्थित अक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास हुई है। दरअसल, दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए सपा सांसद दिल्ली जा रहे थे। तभी दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास ये सड़क हादसा हुआ है।

*इंवेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठकों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी*


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और लखनऊ, आगरा, वाराणसी और नोएडा में आयोजित होने वाले जी-20 की बैठकों के मुद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ताकि कहीं किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इसके अलावा पूरे आयोजन की निगरानी ड्रोन से की जायेगी।

जानकारी के लिए बता दे कि संबंधित सभी शहरों में बैठक स्थलों के अलावा एयरपोर्ट, मेहमानों के ठहरने के स्थानों, आवागमन के मार्गो और भ्रमण वाले स्थानों पर सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत सभी स्थानों को जोन व सेक्टर में बांटकर पुलिस की तैनाती की रणनीति तैयार की गई है।

बैठकों के दौरान एटीएस और एसटीएफ जैसी विशेष यूनिटों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं

पुलिस महानिदेशक डॉ. डीएस चौहान की मौजूदगी में हुई बैठक में इंवेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों को लेकर सुरक्षा की रणनीति तैयार की गई है।

यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बैठकों के दौरान एटीएस और एसटीएफ जैसी विशेष यूनिटों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दुर्दांत अपराधियों, माफियाओं और अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा गया है। कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर ‘एटीएस स्पॉट’ टीम को भी तैनात किए जाने का फैसला किया गया है।

डीजीपी ने अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन के लिए माईक्रो प्लान तैयार करने के साथ खुफिया तंत्र को अभी से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, समिट और बैठकों के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए ‘ऑपरेशनल कमांड कंट्रोल सेंटर’ स्थापित करने, रूट प्रबंधन और ट्रैफिक प्लान तैयार करने को कहा गया है। 

मार्गों पर सुरक्षा की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए भी की जाएगी

एडीजी ने बताया कि कार्यक्रम स्थलों से लेकर मेहमानों के ठहरने के स्थान व आवागमन वाले मार्गों पर सुरक्षा की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए भी की जाएगी। इसके लिए जरूरत के मुताबिक कुछ स्थानों पर नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। डीजीपी ने कार्यक्रम स्थलों के आसपास ‘हॉट-स्पॉटस’ चिह्नित करते हुए वहां सादे वर्दी में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।