5 लीटर देशी चुलाई सहित कारोबारी व 3पियक्कड़ गिरफ्तार

मझौलिया : पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 5 लीटर देशी चुलाई सहित एक शराब कारोबारी व तीन पियक्कड़ को प्राथमिकी दर्ज उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत थानाक्षेत्र के बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय मौतों के पुत्र धनई महतो को 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तथा अहवर शेख पंचायत के पासवान चौक निवासी पियक्कड़ ललन पासवान अर्जुन पासवान और नारद पासवान के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

जातीय जनगणना के आंकड़ों का इंट्री कार्य पोर्टल पर हुआ प्रारम्भ

गौनाहा : जाति आधारित जनगणना प्रथम भेज के आंकड़ों का पोर्टल पर इंट्री कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 

इस दौरान एक कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ शिव जन्म राम बीपीआरओ कुमारी अन्नपूर्णा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की। 

विदित हो कि जाति जनगणना में प्रथम चरण में मकान सूचीकरण, नजरी नक्शा के साथ अन्य प्रपत्रों को प्रगणक और पर्यवेक्षक के द्वारा जमा किया गया था। 

पोर्टल पर एंट्री करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम ने बताया कि बड़ी सावधानी के साथ डाटा एंट्री करना है। कोई भी त्रुटि इसमें नहीं होना चाहिए। समय से पूरा कर लेना है। अगर इसमें कोई समस्या आती है तो ऑन द स्पॉट जाकर उस समस्या का निपटारा कर इंट्री करना है। 

जो भी इस से संबंधित कर्मी उनको पूर्ण रुप से सहयोग करने की जरूरत है। 

इस मौके पर प्रधान लिपिक श्रीराम, अमित कुमार कार्यपालक गोपाल कुमार पासवान, कृष्ण मोहन शर्मा, विवेक कुमार, पिंटू कुमार, अविष्कार कुमार, शिक्षक शिव शंकर ठाकुर, धर्मराज कुमार उधव कुमार आदि उपस्थित थे।

*जिलाधिकारी ने मदनपुर माता मंदिर का किया निरीक्षण, बुनियादी विकास को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश*

बेतिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज बिहार-उत्तरप्रदेश की सीमा पर वीटीआर की गोद में अवस्थित मदनपुर माता मंदिर का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों के साथ मदनपुर माता मंदिर के बुनियादी विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश राज्य से सटे वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना अंतर्गत जंगल के बीच मदनपुर माता मंदिर अवस्थित है। बिहार, उत्तरप्रदेश एवं नेपाल के श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन होते रहता है। नवरात्रि में यहाँ भारी मेला लगता है। इस मंदिर का धार्मिक महत्व काफी अधिक है।

उन्होंने कहा कि मदनपुर माता मंदिर का समग्र विकास किये जाने हेतु कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रसाद अभियान (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान) के तहत उक्त मंदिर का समग्र विकास किया जाना है। 

इस हेतु विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन एवं ट्रेस नक्शा पर्यटन विभाग को प्रेषित कर दिया गया है।

डीएम ने कहा कि प्रसाद अभियान में शामिल हो जाने के उपरांत यहाँ श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का समुचित विकास होगा। मूलभूत सुविधाओं सहित एटीएम, पर्यटन सूचना, व्याख्या केंद्र, ध्वनि प्रकाश शो, प्रतीक्षालय, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, मोबाइल सेवाएं, वाई-फाई हॉट स्पॉट आदि का समुचित विकास होगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसाद अभियान में शामिल होने के उपरांत मदनपुर माता मंदिर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की भारी भीड़ होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो सकेगा। 

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित,पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषणी प्रसाद, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश*

बेतिया ; जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा आज पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा घाट का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खनिज विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में घाटों से अवैध खनन नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की जाँच करायी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान, जांच अभियान चलाया जाय। मुख्य मार्गों पर हो रहे ट्रकों के परिचालन का नियमित रूप से जांच कर कड़ी कार्रवाई करें। 

बालू का अवैध स्टॉक करने वालों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलायें। अवैध खनन कार्य में लगे ट्रकों, ट्रैक्टरों को जब्त कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि लघु खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कारगर तरीके से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करें।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित,पुलिस अधीक्षक, बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्त्ता, रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषणी प्रसाद, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला डाक अधीक्षक ने डाककर्मियों को किया संबोधित, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ से कराया अवगत

मझौलिया : ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कई लाभ है। इसमें लोन की सुविधा है। यह योजना पालिसी धारकों के बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। पूरे जीवन का आश्वासन देता है यह बीमा। यह कहना है जिला डाक अधीक्षक एस एस प्रसाद का।

आज बुधवार के दिन वे उपडाकघर मझौलिया में ग्रामीण क्षेत्रो से आये डाकपालो को संबोधित करते हुए उंन्होने कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा कम क़िस्त में अधिक बोनस देता है। एक प्रश्न के उत्तर में उंन्होने बताया कि मझौलिया में लाखों की लागत से बने। डाकघर का अगले पखवारा उद्घाटन होगा।

उंन्होने बताया कि लाखों की लागत से मझौलिया में नये डाक भवन का निर्माण किया गया है। उंन्होने मझौलिया डाक कर्मियों की कार्यशैली पर संतोष जताया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता सहायक डाकपाल ब्रजेश कुमार ने की। उंन्होने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

मौके पर उपस्थित डाक निरीक्षक राम विनय उरांव ने डाक सहायक को अधिक से अधिक खाता खोलने, ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व अधिकारी द्वय ने जगदीशपुर उपडाकघर का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बीपीएम माधोपुर राजीव रंजन,धोकरहा के उपडाक पाल अभय कुमार , चैलाभार के राजन प्रसाद ,लालसरैया के प्रमोद जायसवाल, बखरिया के इरशाद आलम,अरबिंद कुमार, नौतन खुर्द के शंकर सिंह,अभिकर्ता के के श्रीवास्तव, राजन राउत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

नेसार अहमद बने टीपी वर्मा महाविद्यालय के लेखापाल, मिठाई खिलाकर दिया गया बधाई

बीआरए यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉक्टर राम कृष्ण ठाकुर ने पत्र जारी कर टीपी वर्मा महाविद्यालय के लेखापाल नेसार अहमद बनाए जाने का आदेश दिया हैं टीपी वर्मा महाविद्यालय के प्रधान लिपिक भूषण तिवारी ने नेसार अहमद को लेखापाल के  पद योगदान कराया हैं

श्री तिवारी ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं। लेखापाल का दायित्व संभालने के बाद नेसार अहमद ने बताया कि जिस विश्वास के लेखापाल का दायित्व मिला है उसका निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने को आश्वस्त किया।

कॉलेज के सभी संकायो के शिक्षक एवं शिक्षकेतर सहयोगियों को एक साथ लेकर चलूंगा नेसार अहमद ने बताया कि वित्तीय काम को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता पूर्वक कॉलेज परिवार के लिए

हमेशा तत्पर रहूंगा।पदभार ग्रहण करते ही टीपी वर्मा के भूमिदाता प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ईमानदारी से कार्य करने की बात कही हैं

*देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की 126वीं जयंती आज, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन*

बेतिया : आज 8 फरवरी 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की 126 वी जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,सामाजिक कार्यकर्ता नवीदू चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चंपारण की धरती से डॉ जाकिर हुसैन का गहरा लगाव रहा है। 

देश की स्वाधीनता के बाद 1964 में बेतिया पश्चिम चंपारण का दौरा किया था। साथ ही भारत की स्वाधीनता के बाद चंपारण में पुनः चरखा एवं खादी ग्राम उद्योग को जीवन्त रूप देने चंपारण के ऐतिहासिक भितिहरवा आश्रम का दौरा किया था।ऐतिहासिक भितिहरवा आश्रम को 80 चरखा उपलब्ध कराया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 

8 फरवरी, 1897 को जन्मे जाकिर हुसैन को 1967 में देश का तीसरा और पहला मुस्लिम राष्ट्रपति बनाया गया. 

राष्ट्रपति पद संभालने के दो साल बाद ही 3 मई, 1967 को उनकी मृत्यु हो गई। 1962 में उन्हें भारत रत्न एवं मृत्यु के बाद उन्हें 1983 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया।

जाकिर हुसैन ने 13 मई साल 1967 को भारत के तीसरे के तौर पर शपथ ली थी. राष्ट्रपति बनने से पहले जाकिर हुसैन उप राष्ट्रपति के पद पर नियुक्त थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री चाहती थीं ।

 

उन्हें एक सफल राष्ट्रपति होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है। जाकिर एक युवा समूह के नेता बन गए जिसने बाद में मिलकर 29 अक्टूबर, 1920 को अलीगढ़ में नैशनल मुस्मिल यूनिवर्सिटी की स्थापना की।

1925 में यह यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के करोल बाग में आ गई. 10 सालों बाद यूनिवर्सिटी का स्थान एक बार फिर बदला और ये स्थायी रूप से नई दिल्ली के जामिया नगर में स्थापित हो गई.

ये वही यूनिवर्सिटी है जिसे आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है. इस यूनिवर्सिटी को आज भारत में उच्च शिक्षा के लिए प्रमुख संस्थानों में गिना जाता है।

जाकिर ने अपना पूरा जीवन देश की एकता, सामाजिक न्याय और सभी के लिए शिक्षा को समर्पित कर दिया था. 

उनका मानना था कि शिक्षा समाज का स्तर ऊपर उठाने में सबसे शक्तिशाली हथियार है. उन्होंने साक्षरता और ज्ञान को फैलाने में जीतोड़ प्रयास किए.जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी उनके इसी इरादे की जीती जागती मिसाल है. जाकिर उस समय महज 23 साल के थे जब उन्होंने संस्थान की शुरुआत की थी।

जाकिर आगे इकनॉमिक्स में पीएचडी करने के लिए जर्मनी गए थे, लेकिन उन्हें यूनिवर्सिटी का अकादमिक और प्रशासनिक नेतृत्व संभालने के लिए जल्द भारत वापस लौटना पड़ा।

यूनिवर्सिटी तो 1927 में बंद होने की कगार पर थी लेकिन उनके प्रयासों की बदौलत ये आज भी युवाओं को शिक्षित कर रही है. ये उनके प्रयास ही थे जिनकी बदौलत भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने में यूनिवर्सिटी का अहम योगदान माना जाता है।

1930 के दौरान भारत में हुए कई शैक्षणिक सुधारों में डॉक्टर जाकिर सक्रिय सदस्य रहे थे. भारत जब आजाद हुआ तो उन्हें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बना दिया गया. वहां उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया गया और इस तरह वो 1956 में सांसद बन गए।

हालांकि, वो एक साल तक ही राज्यसभा के सदस्य रह पाए. उसके बाद उन्होंने बिहार का गवर्नर बना दिया गया. जाकिर 1957 से 1962 तक इस पद पर बने रहे।

शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में गवर्नर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 1962 में ही उन्हें भारत का उप राष्ट्रपति बना दिया गया. जाकिर आजाद भारत के दूसरे उप राष्ट्रपति थे।

महापौर गरिमा सिकारिया की सख्ती से 1 करोड़ 36 लाख उछला राजस्व वृद्धि का ग्राफ, नगर निगम के आधे दर्जन सैरातों की ही बंदोबस्ती में लगी रिकार्ड 4.92


बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया नगर निगम के चतुर्दिक विकास के लिए राजस्व बढ़ाने में भी जुट गईं हैं। मंगलवार को देर रात दस बजे के बाद तक में संपन्न छह सैरातों की बंदोबस्ती से नगर निगम को कुल 4.92 करोड़ से अधिक की प्राप्ति हुई है। 

बस स्टेंड, मालवाहक,10 शौचालय, बस स्टेंड केंटीन, सागर पोखरा बोलेरो स्टेंड और सोआबाबू चौक साइकिल-बाइक स्टेंड की बंदोबस्ती से प्राप्त कुल रकम बीते वर्ष से 1 करोड़ 36 लाख 44 हजार से भी अधिक है। 

बस स्टेंड की बंदोबस्ती बीते साल 2 करोड़ 30 में की गई थी, जो इस साल 2 करोड़ 69 लाख से अधिक में बंदोबस्त हुआ है। इसी प्रकार मालवाहकों से कर वसूली की बंदोबस्ती बीते साल 1 करोड़ 13 लाख में ही कर दी गई थी। जिसकी इस साल बंदोबस्ती 1 करोड़ 95 लाख में की गई है। 

यहां उल्लेखनीय है कि बीते साल इन्हीं सैरातो की बंदोबस्ती से कुल 3 करोड़ 55 लाख 83,400 की राजस्व प्राप्ति हुई थी। जबकि इस वर्ष अब तक में ही 4 करोड़ 92 लाख 34,476 की राजस्व प्राप्ति हुई है। 

महापौर सिकारिया ने बताया कि बीते साल नगर निगम के कुल दस शौचालयों पर लगी बोली में महज 5.78 लाख ही राजस्व आया था। जबकि इस साल उन्हीं दस शौचालयों से करीब ढाई गुना 12.87 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई है। 

इसी प्रकार उन्होंने बताया कि सागर पोखरा बोलेरो स्टेंड की बंदोबस्ती बीते साल के मात्र 41,300 से करीब आठ गुना बढ़कर 3.20 लाख में हुई है। बस स्टैंड कैंटीन बीते साल के मात्र 63000 से पांच गुना बढ़कर 3.15 लाख मैं बंदोबस्त हुई है। 

सोवा बाबू चौक पार्किंग बीते साल के 5.50 लाख से डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़कर 8.50 लाख में बंदोबस्त हुई है। 

मौके पर आयुक्त शंभू कुमार, उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद, उपमेयर एवं सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य मुस्तैदी से मौजूद रहे। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में ही नगर बाकी दर्जनों सैरातों की बंदोबस्ती के लिए आगामी 21 फरवरी को आवेदक दावेदारों के बीच सैरातों की बंदोबस्ती के लिए खुली बोली लगवाई जायेगी।

*मालवाहक वाहनों की पार्किंग शुल्क वसूली की हुई बंदोबस्ती, तीन दावेदारों में अनीस कुमार गुप्ता ने मारी बाजी*

बेतिया : नगर के मालवाहक वाहनों की पार्किंग शुल्क वसूली की बंदोबस्ती के लिए वर्ष 2023-24 के लिए बोली लगाने में से अनीस कुमार गुप्ता ने बाजी मार ली है। 

आज मंगलवार को संपन्न इसके बंदोबस्ती प्रक्रिया की अध्यक्षता कर रहीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इससे पूर्व भी साल 2022- 23 की भी बोली लगाने में कई दावेदारों के बावजूद 1,13,50,000 की अधिकतम बोली लगाकर पिछले वर्ष राजन कुमार ने बाजी मारी थी। 

इस वर्ष अनीस कुमार गुप्ता ने 1,95,00,500 की अधिकत्तम बोली लगाकर अपने इस साल के प्रतिद्वंदियों फैयाज़ हुसैन और आफताब आलम को मात देने में कामयाब हो गए हैं। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आज लगी अधिकत्तम बोली बेतिया नगर निकाय के लिए सर्वाधिक रिकॉर्ड है, पिछले साल से इस साल में 81.5 लाख यानि 72% की बढ़ोतरी हुई है।

बेतिया नगर बस स्टैंड की हुई बंदोबस्ती, 2 करोड़ 69 लाख की बोली लगा नसीम अहमद ने फिर मारी बाजी

बेतिया : नगर के बस स्टेंड और सवारी गाड़ियों से कर वसूली की बंदोबस्ती के लिए वर्ष 2023-24 के लिए बोली लगाने में फिर से नसीम अहमद बाजी मार ली है।

आज मंगलवार को संपन्न हुऐ इसके बंदोबस्ती प्रक्रिया की अध्यक्षता कर रहीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इससे पूर्व भी साल 2022- 23 की भी बोली लगाने में तीन दावेदारों के बावजूद2,30,03,000 की अधिकतम बोली लगाकर पिछले वर्ष भी नसीम अहमद ने ही बाजी मारी थी।

इस वर्ष भी नसीम अहमद ने 2 करोड़ 69 लाख की अधिकत्तम बोली लगाकर अपने इस साल के प्रतिद्वंदियों अनीश गुप्ता और इमरान खान को मात देने में कामयाब हो गए हैं।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आज लगी अधिकत्तम बोली बेतिया नगर निकाय के लिए सर्वाधिक रिकॉर्ड है।