कांकीबेड़ा एवं धातकीडीह में 18 एकड़ जमीन पर लगी पस्तु अफीम की खेती को चोका पुलिस ने नष्ट किया।


Image 2Image 3

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अन्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकीबेड़ा एवं धातकीडीह में 18 एकड़ वन जमीन पर पस्तु अफीम की खेती को चोका थाना प्रभारी धर्म राज कुमार व चौका पुलिस बल द्वारा नष्ट कर दिया ।

नक्सलियों के संरक्षण में जंगल क्षेत्र के जमीन पर आफीम की खेती होता है । अफ़ीम की खेती में चरस, डोडा एवं पस्तु से लाखों रुपया आमदनी करता है।

चौका पुलिस के कार्रवाई पर नक्सली का आमदनी पर रोक लगा। नक्सली द्वारा भोले वाले ग्रामीणों से पस्तू की खेती कराकर अफ़ीम का काला बाजारी जोरो से फलफूल रहा ।

लोगो को पस्तु की लालच रहता है।दूसरी ओर पस्तु की फल को काट अफीम ओर डोडा को मार्केट में बेच देते हे।ग्रामीणों को पस्तु का क्वालिटी की बारे नही पता रहता परंतु सस्ते में क्षेत्रीय मार्केट में राजधानी से कम रेट में पस्तु मिल जाता है।

सरायकेला: डुमरिया का रहने वाला सबर परिवार भुखमरी और बीमारी का शिकार,उपायुक्त ने लिया सज्ञान,समुचित इलाज़ का दिया निर्देश

सरायकेला : कोल्हान पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया का रहने वाला सबर परिवार घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उन्हें अनाज नहीं मिलने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । उधर यह खबर स्थानीय मुखिया को लगा कि ,ओर मुखिया पहाड़ पहुच बीमार सबर को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया।

Image 2Image 3

 वहीं उपायुक्त विजया यादव लगातार टूना सबर के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों ले रही है ।रात दिन उपायुक्त हर स्थिति का जायज़ा ले रही है। चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिए आवश्यक निर्देश ।

 गौरतलब है कि टुना सबर चलने फिरने में असमर्थ कई दिनों से बीमार थे। उपायुक्त के संज्ञान में टुना सबर के विषय मे जानकारी आने के पश्चात तत्काल प्रखंड से एक टीम को दम्पाबेड़ा भेजा गया था। चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद सीएचसी डुमरिया लाने का निर्णय लिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था । टूना सबर को चर्म रोग हो गया है । 

वही उनकी पत्नी एनीमिया से पीड़ित है। देर रात उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर एमजीएम से दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था करवाई, एनएस एवं बी कॉम्प्लेक्स के साथ ब्लड यूनिट चढ़वाया गया, मंगलवार सुबह पुनः उपायुक्त सदर अस्पताल पहुंची और टूना सबर व उनकी धर्मपत्नी का हालचाल जाना, इस दौरान जिले के सिविल सर्जन जुझार मांझी समेत सबर दंपति का इलाज कर रहे चिकित्सक एमजीएम अस्पताल के चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद थे । 

उपायुक्त ने साफ तौर पर जिले के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए । किसी तरह की कोई जरूरत होने पर उन्हें खबर करने का निर्देश दिया । 

जानकारी देते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि अक्टूबर माह में धान की खेती के दौरान टुना सबर चर्म रोग की चपेट में आ गए जिसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी, संज्ञान में आते ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां नॉर्मल डाइट अभी वे नहीं ले पा रहे हैं ,जिसकी वजह से उनको लिक्विड डाइट दिया जा रहा है , चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ एमजीएम के डॉक्टर भी यहां मौजूद है जो पूरी तरह से उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है,उन्होंने बताया कि डाकिया योजना के तहत हर सुविधा ख़ासकर खाद्यान्न सुविधा और हेल्थ कैंप समेत हर योजनाओं से उनको लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि टुना सबर और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाओं पर निगरानी की जा रही हैं बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द वे दोनों स्वस्थ होकर घर लौटेंगे ।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से की अपील, कहा- जनता दअपनी समस्याओं से प्रशासन को कराए अवगत, नियमसंगत होंगा निष्पादन

Image 2Image 3

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग 80 फरियादियों क़ी समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। 

बताते चलें कि योजनाओं सम्बन्धित कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आधार केंद्र सम्बन्धित मामले, कल्याण विद्यालय मे पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, सड़क दुर्घटना मे मृत के आश्रित को योजनाओं का लाभ देने, बिजली तर को हसतांत्रित करने समेत अन्य मामले आए।  

    

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने गणमान्य जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला स्तर पर आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम समाहरणालय परिसर मे प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाती है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बेहिचक अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं, प्रशासन नियम संगत उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि न्यायालय संबंधित मामलों के लिए जनता दरबार में ना आए क्योंकि न्यायालय संबंधित मामलों में दोनों पक्षों को सुनकर ही उचित निर्णय लिया जा सकता है।

नक्सलियों के विरोध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल में आईईडी ब्लास्ट ,एक जवान घायल


Image 2Image 3

चाईबासा: नक्सलियों के विरोध चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में मंगलवार को फिर से गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है ।

गोईलकेरा क्षेत्र के हाथीबुरु क्षेत्र में भाकपा माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बम ब्लास्ट में CRPF 60 बटालियन के संजीव कुमार का एक जवान घायल हुआ है. घटना 12.30 बजे की बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर राँची भेजा गया है. क्षेत्र में अब भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है ।

जमीन विवाद में आदिवासी महिला के साथ मारपीट, पीड़िता ने नीमडीह थाना में की लिखित शिकायत

Image 2Image 3

नीमडिह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को भेजा जेल

सरायकेला : घटना नीमडीह थाना क्षेत्र के उगडीह गांव का है। उगडीह निवासी पिंकी सिंह का जमीन पर पास के ही सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है। जमीन मालिक पिंकी सिंह द्वारा इसका विरोध करने पर सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता - पिता के साथ मारपीट किया गया। पिंकी सिंह द्वारा बताया गया कि सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह द्वारा उनके ससुर के नाम पर दर्ज खतियानी जमीन जबरन कब्जा किया जा रहा है।

 इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में जांच के बाद अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल ने नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि आवेदिका का तथ्य सही है उन्हें जमीन हस्तगत कराया जाय। सोमवार को निमडीह पुलिस जमीन हस्तगत कराने पहुंचे इस दौरान सुबोध प्रसाद सिंह, राकेश सिंह आदि द्वारा पिंकी सिंह व उसके माता पिता के साथ मारपीट किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल का कार्यालय से भुमि हस्तगत कराने का दिया गया निर्देश 

अनुमण्डल पदाधिकारी का कार्यालय, चाण्डिल (सामान्य शाखा) द्वारा पिंकी सिंह को भूमि हस्तगत कराने हेतु ज्ञापांक 132 / सा० चाण्डिल दिनांक 03.02-2023 द्वारा नीमडीह के अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था।

ज्ञापांक में लिखा गया है कि आवेदिका पिंकी सिंह, पति स्व० मंगल सिंह, ग्राम उगडीह, पो० तनकोचा, थाना - नीमडीह द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित किया गया है जिसमें मौजा- उगडीह. खाता सं0 64. प्लॉट सं० 17 एवं 18 रकवा क्रमशः 13 डी0 एवं 11 डी०. कुल रकवा – 24 डी० भूमि जो उनके ससुर का खतियानी भूमि है जिस पर (1) सुबोध प्रसाद सिंह, पिता - स्व० बनारस सिंह (2) राकेश सिंह, पिता सुबोध प्रसाद सिंह, पता शिवपूरी कॉलोनी, चाण्डिल रेलवे स्टेशन, थाना- नीमडीह द्वारा उक्त भूमि पर अवैध रूप से चाहरदिवारी निर्माण कराने एवं मना करने पर मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के संबंध में आवेदन दिया है। इसके आलोक में कार्यालय पत्रांक- 1574 / सा0. दिनांक 25.11.2022 द्वारा उभय पक्षों को नोटिस देते हुए दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित होकर उक्त भूमि से संबंधित सुसंगत कागजातों के साथ अपना पक्ष रखने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके आलोक में आवेदक द्वारा दिनांक 05.12.2022. दिनांक 23.12.2022 एवं दिनांक 24.01.2023 को उपस्थित होकर भूमि से संबंधित सुसंगत कागजात एवं वंशावली प्रस्तुत किया गया। द्वितीय पक्ष दिनांक 05.12.2022 को उपस्थित हुए परन्तु आवेदित भूमि से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रस्तुत कागजातों के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि आवेदिका का उक्त भूमि खतियानी भूमि है, जिस पर द्वितीय पक्ष द्वारा चाहरदिवारी निर्माण कराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि अंचल अधिकारी, नीमडीह एवं थाना प्रभारी, नीमडीह को निर्देश दिया जाता है कि आवेदित भूमि पर द्वितीय पक्ष द्वारा कराये जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए आवेदिका को भूमि हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।

सोमवार को निमडीह पुलिस आवेदिका पिंकी सिंह को जमीन हस्तगत कराने गए थे। इस दौरान आरोपीयों ने मारपीट का घटना किया।घटना के तत्काल बाद निमडिह पुलिस ने आरोपी सुबोध प्रसाद सिंह व राकेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सरायकेला हाइवे में हाईवा गाड़ी में लगी आग जलकर हुआ खाक,चालक खलासी की जान बची


Image 2Image 3

 सरायकेला :- खरसावां जिले के चांडिल थाना अन्तर्गत चिलगु नेशनल हाइवे किनारे धू- धू कर एक हाइवा गाड़ी जलकर खाक हो गई । इस घटना में चालक और खलासी बाल- बाल बच गये। 

दरअसल, चिलगु क्षेत्र के भुइयांडीह स्थित गैलेक्सी फ़ैक्टर से हाइवा वाहन से स्लैग (अवशेष) लाकर चिलगु में नेशनल हाईवे किनारे गिराया जा रहा था । आज भी हाइवा से स्लैग गिराया जा रहा था कि इसी क्रम में हाइवा का ट्रॉली ऊपर झूल रही हाई वोल्टेज बिजली तार से सटने से उसमें आग लग गई । 

गनीमत रही कि।बिजली तार सटने की भनक लगते ही हाइवा चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचा ली । बिजली के तार सटने के बाद धीरे धीरे हाइवा में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया ।

 बताया जा रहा है कि हाइवा चांडिल बाजार के गप्पू जालान की है जो गैलेक्सी फैक्टरी से स्लैग ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था।

गैलेक्सी फैक्ट्री NH33 के जमीन पर काचरा माल गिरा रहा है। गिराने के क्रम में बिजली लाइन पर सट जाने से बिजली लाइन के उपक्रम नष्ट हो गया है। इसमें बिजली विभाग को लाखों रुपया नुकसान हुआ है। साथ ही आग लगने से झारखंड सरकार का अग्निसमोक विभाग आकर आग बुझाया गया ।

चिलगु में घनी आबादी एक बढ़ी घटना होते होते बच गया।

ग्रामीण के अनुसार गैलक्सी कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं बिजली विभाग के लाईन मेन धंनजय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को लाखों रुपया नुकसान हुआ है।

सिल्ली के लगाम में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का समापन हुआ आज

Image 2Image 3

सिल्ली : लगाम गांव में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का समापन हुआ समापन समारोह महोत्सव के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सा विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत देखकर सम्मानित किया सिल्ली के लगाम गांव में कई खेलों का आयोजन किया गया जैसे कि क्रिकेट खेल फुटबॉल खेल कबड्डी खेल महिलाओं की चेस खेल कैरम बोर्ड खेल पुलिस रस्सी खेल ऐसे कई खेलों का आयोजन चल रहा और बड़े-बड़े चौड़ल भी नजर आए ।

चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का आज अंतिम दिन था आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी खेल मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए और महिलाओं की कबड्डी खेल का और तीरंदाज को भी हाथ मिलाकर खेल का शुभारंभ किया और सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महोत्सव के संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा की गांव मैं प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें एक उचित मंच देने की जरूरत है ।

महोत्सव में कई छुपे हुए प्रतिभाएं सामने आई है कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को स्थापित करने का काम किया है खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को आगे लाने का एक प्रयास है और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने तमाम खेलों का और रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाते हुए खुद क्रिकेट खेल में उतरते हुए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और तमाम प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया सिल्ली के लगाम में चार दिवसीय प्रतिभा दर्शन महोत्सव का आज समापन भी हुआ ।

भारतीय जनता पार्टी का चांडिल बाबुर बागान होटल परिसर में हुआ कार्य समिति की बैठक


Image 2Image 3

सरायकेला: - भारतीय जनता पार्टी का चांडिल बाबुर बागान होटल परिसर में कार्य समिति का बैठक हुआ। इस बैठक में रांची सांसद संजय सेठ एवं सरायकेला खरसावां जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड के अनिता पारित आजसू पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई, इनके साथ डाक्टर भुषण मूर्मू, उरमाल मुखिया भीम सिंह मुण्डा एवं बनु सिंह सरदार सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुआ।

इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि हर भारतीय के हाथ में भारतीय मोबाइल रहेगा।

महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

Image 2Image 3

सरायकेला : जयदा मंदिर प्रांगण में महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित की गई। मिलन समारोह में क्विज प्रतियोगिता, नृत्य गीत संगीत आदि आकर्षण का केंद्र रहा। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महली समाज के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समाज बंधन एक अटूट बंधन है। सृष्टि के साथ ही मनुष्य और अन्य प्राणी समाज के दायरे में रहते आ रहें हैं।

 उन्होंने कहा कि नशा व अशिक्षा समाज को पतन करती है इसलिए नशामुक्ति और शिक्षित समाज निर्माण करने के लिए महली समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। 

क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को समिति द्वारा नगद राशि पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर महली युवा सुधार समिति सरायकेला-खरसवां (झारखण्ड) के सहलाकार एवं मार्गदर्शक ज्योतिलाल महली व उमापद महली, संरक्षक रामपद महली, फुलचाँद महली, माधुरी डुमरी, सोमरा महली, गोपाल महली, खोकु महली, मानिक महली, घनिराम महली, राजेन महली, सोमचाँद महली, दुख्खु महली, जवाहरलाल महली, रविन्द्र महली, मनोज महली, सशोधर महली, गुरूपद महली, भीम महली, कर्मा महली, दामोदर महली, खेनाराम महली, रंजित महली, आयोजन कमिटि के अध्यक्ष देवलाल महली उपाध्यक्ष आनन्द महली, मोहन महली, कोषाध्यक्ष सम्बद महली (डिस्को), उपकोषाध्यक्ष रमेश महली, कैलाश महली, रमण महली, उपसचिव लालमोहन महली, उदय महली, रूपचाद महली, सचिव त्रिलोचन महली, जितेन्द्र महली, सह सचिव प्रकाश महली (विक्की), प्रेम महली, शत्रुघ्न महली, महा सचिव सखा महली, परेश महली, दुबराज महली, आनंद महली व सनातन महली, प्रशान्त महली, मिथुन महली, रवि महली, महेंद्र माहली, दिपक महली, विशाल महली, अरूप महली, सुनिल महली, मेघनाथ महली, महेश्वर महली, सुरज महली, परदेशी महली, उषा महली अंजना महली, रेखा महली, रीना महली, ममता महली, सुमित्रा महली, विरोनी महली भानुमति महली, माधुरी महली, शोभा महली, करिश्मा महली। थी।

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अवैध देशी शराब फैक्टरी में छापामारी


Image 2Image 3

सरायकेला : जिला के -चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज गुप्त सूचना के आधार पर कपाली ओपी क्षेत्र के गांव -डोबो के सुवर्णरेखा नदी किनारे अवैध रूप से बनाए जा रहे देसी महुआ शराब फैक्ट्री में छापामारी किया

छापामारी के दौरान एक साथ 10 देशी महुआ भाटी देशी तरीका से चुलाई करते हुए पकड़ा गया जहां देशी महुआ का तैयार शराब बरामद हुआ तथा कुछ तैयार किए जाने की प्रक्रिया में थी जो जिसे नष्ट कर दिया गया।इस छापामारी में  लगभग 20क्विटल जावा महुआ नष्ट किया गया ।

इस संबंध में थाना प्रभारी कपाली के बयान पर कांड अंकित कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है । इस छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता थाना प्रभारी चांडिल अजीत कुमार थाना प्रभारी चौका धर्मराज कुमार के साथ टीम को लेकर छापामारी अभियान को चलाया ।

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आगे भी ऐसी सूचनाएं मिलने पर ऐसे अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया जाएगा तथा संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।