नगर निगम हजारीबाग में बन रहे पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवास का टीम ने किया निरीक्षण,जताया संतोष
नगर निगम हजारीबाग में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 (परियोजना AHP) की गुणवत्ता, आवास आवंटन, लाभुक अंशदान, गृह ऋण इत्यादि के लिए नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास के विशेषज्ञ श्री राजन, श्रीमती, श्रीमती मीतू भारती एवं श्री दीपक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा पूरे परियोजना का भ्रमण किया गया जिसमें परिसर को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया गया है।
पी एम ए वाई स्टेट टीम के नोडल पदाधिकारी श्री राजन कुमार द्वारा निर्देश दिया गया कि अभी परियोजना परिसर में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन एवं मीटर कनेक्शन नही है उसको लगवाने हेतु दिनांक 9 जून 2023 तक का समय दिया गया ।
विदित हो कि एक आवास की लागत 364000 रुपए है। इस परियोजना में कुल 288 फ्लैट है जिसमे 189 लाभुकों के द्वारा किश्त की पूर्ण राशि जमा कर दी गई है। जिसमे 110 लाभुकों को कैनरा बैंक के द्वारा लोन की राशि प्रदान की गई है।
कोलघट्टी आवासीय परिसर में जिनके द्वारा पूर्ण किश्त की राशि दी गई है तथा जिनके बकाया किस्त की राशि नहीं दी गई है उपस्थित थे।सभी को स्टेट टीम के द्वारा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करें अन्यथा कैंसलेशन की कार्रवाई पर निगम कार्यालय बाध्य होगी।
कुछ लाभुकों द्वारा सिबिल रिपोर्ट खराब होने की वजह से बकाया किश्त की राशि जमा न करने की समस्या बताई गई ।उस पर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वे स्वंय व्यवस्था कर ससमय जमा करें।
नोडल पदाधिकारी द्वारा ड्रेन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,इंडिविजुअल लाभुकों के फ्लैट संबंधी अन्य समस्या ,जैसे बॉलकोनी , वेस्ट पाइप से संबंधित समस्या आदि के बारे में संवेदक तथा जुडको को निदेश दिया गया।साथ ही पी एम ए वाई हज़ारीबाग टीम के नोडल पदाधिकारी सह टाउन प्लानर को निदेश दिया कि संवेदक को जुडको से कुम्प्लीटीशन सर्टिफिकेट प्राप्त करवाने में समन्वय स्थापित करे, जल्द से जल्द जिनके द्वारा किश्त की राशि दे दी गई है उनके फ्लैट की जाँच करवाते हुए तथा विद्युत व्यवस्था करवाकर ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराए ।
इस जांच के दौरान स्टेट टीम के साथ साथ कार्यपालक अभियंता श्री रमेश सिंह, नोडल पदाधिकारी सह टाउन प्लानर श्री आलोक नारायण ,सी एल टी सी श्री अभिषेक सिंह, सहायक श्री मनोज तथा पी एम ए वाइ टीम के सारे पी एम सी उपस्थित थे।
Feb 07 2023, 18:54