विभागीय लापरवाही की चपेट में आकर एक मासूम,बुरी तरह झुलसा, 11 हज़ार जर्जर तार टूटकर उस पर गिरा
इलाज में मिला सदर विधायक के प्रतिनिधि का मिला साथ, रिम्स रेफर
हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसुम्भा में बिजली विभाग की लापरवाही की चपेट में आने से एक मासूम बुरी तरह झुलस गया। गांव में ही 11,000 का जर्जर तार टूटकर गिरने से यहां खेल रहे एक मासूम बच्चे इसके करंट के चपेट में आ गया।
जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीणों और परिजनों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां पहले से मौजूद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने घायल बच्चे को देखते ही तुरंत सर्जरी और ऑर्थोपेडिक सर्जन को बुलाकर दिखवाया और चिकित्सीय इलाज शुरू कराया।
घायल मासूम का यहां बिना किसी देर के ड्रेसिंग किया गया और जरूरी मेडिसिन दी गई। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने 1 मिनट में ही 108 एंबुलेंस बुलवाकर ड्रेसिंग होने के बाद मरीज को चिकित्सक के दिशा निर्देश पर बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजवाया। इस दौरान घायल मासूम के परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मासूम बच्चा बिजली करंट से बुरी तरह झुलस गया है और इसके पैर, हाथ और शरीर के कई अभिन्न अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मासूम बच्चा जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। इधर रिम्स साथ में गए मासूम बच्चे के परिजन ने बताया कि रिम्स के चिकित्सकों ने भी रिस्क लेने से इंकार कर दिया है और शरीर के कई अंग को काटकर हटाने की सलाह दी है ।
घायल मासूम बच्चा कुसुम्भा निवासी स्व.रंजित शर्मा का पुत्र करीब 12 वर्षीय प्रियांशु है। हाय रे किस्मत, यह बेहद बुरी घटना एक ऐसे मासूम बच्चे के साथ घटी जिसके पिता भी इस दुनिया में नहीं है और वो एकलौता पुत्र था। विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि घायल मासूम को देख अंतर्मन कलप उठा, शरीर के हर एक रोंगटे खड़े हो गए और अंतःकरण रोने को मजबूर हो गया लेकिन घायल बच्चे और उसके अत्यंत दुखी परिजनों को हिम्मत देने के लिए खुद के आंखों को भिगोया बगैर बच्चे के मरहम पट्टी, जरूरी चिकित्सीय इलाज और रिम्स भेजवाने तक कठोर बनकर कार्य करना पड़ा। मासूम घर का एकलौता चिराग और मां का एकलौता सहारा है। रंजन चौधरी ने ईश्वर से मासूम की जान बक्श देने की प्रार्थना भी की ।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने अभी बताया कि इस घटना की जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को भी दी है और रिम्स में इलाज में विधायक मनीष जायसवाल हरसंभव सहयोग भी कर रहें हैं ।
Feb 07 2023, 18:45