प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों के विधालय लेट आने से ग्रामीणों में आक्रोश

मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र के शेख मंझरिया वार्ड नम्बर 12 स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय मठिया टोला में शिक्षकों के समय पर नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं।

वार्ड सदस्य अफसर आलम, वार्ड सचिव राहुल कुमार, पारस यादव, मोहम्मद हुसैन मियां, तपी महतो , मुकेश प्रसाद ,शंकर सहनी, शैलेश सहनी, खुर्शीद आलम , नाजूल मिया उदय सहनी आदि ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका चंदा देवी और सहायक शिक्षकों के विरुद्ध आक्रोश जताया है ।

ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक विद्यालय समय से नहीं पहुंचते हैं तथा विद्यालय समय पर नहीं खुलता है और बच्चों की पढ़ाई में कोई भी दिलचस्पी नहीं रखते हैं ।

बताते चलें कि उक्त विद्यालय सिर्फ दो कमरों में ही संचालित होता है जिसमें वर्ग 1 से 5 तक के बच्चे पठन-पाठन करते हैं तथा बरामदे में भी बैठने को मजबूर है।

बगल में स्थित विद्यालय का भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है जिसमें विषैले जीव जंतु प्रायः निकलते रहते हैं। इतना ही नहीं भवन की छत पर ग्रामीणों ने जलावन की लकड़ी एवं मवेशी गोबर रखकर अति क्रमित भी कर लिया है। साथ ही बच्चों के खेलने के जगह पर बालू रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे बच्चों को खेलकूद में काफी कठिनाई हो रही है।

इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि सर्व शिक्षा अभियान को लेकर बिहार सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं विद्यालयों की स्थिति अति दयनीय हो चुकी है चारों तरफ शिक्षा को कलंकित करने का प्रयास किया जा रहा है।

भटक कर रिहायशी इलाके में 18 दिनों से भटक रहा शावक जंगल की ओर लौटा, लोगों मे राहत

गौनाहा :- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मांगुराहा वन क्षेत्र से भटक कर रिहायशी इलाके में 18 दिनों से भटक रहा शावक अब जंगल की तरफ लौटने लगा है।

विदित हो कि उक्त शावक को लेकर मितनी, बलुआ, पिपरा, टिकुल टोला, बेलसंडी कोहरगड्डी मरजदी, मरजादपुर, भितिहरवा सहित दर्जनों गांव में दहशत का माहौल है।

शावक के डर से लोग अपने सरेह में न तो अकेले जा रहे है, नहीं मवेशी को लेकर सरेह में जाने की हिम्मत जुटा पा रहे है।

रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि शावक 8 से 10 किलोमीटर दूर जंगल से निकल चुका था। परंतु अब दोन नहर पार कर पिपरिया सोलर प्लांट के इर्द-गिर्द पहुंचा है, जो जंगल से चार-पांच किलोमीटर दूर है।

रेंजर ने बताया कि शावक अकेले हैं। उसके साथ न कभी बाघिन थी, न हीं वर्तमान में है।

वन कर्मियों ने बताया कि बाघिन शावक को एक से डेढ़ साल तक अपने साथ रख कर शिकार करना सिखाती है। उसके बाद शावक खुद शिकार करने लगता है।

उक्त शावक अब खुद शिकार करने लायक हो गया है। इसलिए वह अब बाघिन से अलग हो गया है।

रेंजर श्री पाठक ने बताया कि शावक दो दिन पूर्व दोन कैनाल नहर के करीब आया था, परंतु वह दक्षिण दिशा में लौट गया था। वर्तमान में वह शावक अब दोन कैनाल नहर पार कर चुका है। उम्मीद है की एक से दो रोज में वह जंगल में प्रवेश कर जाएगा।

उनका कहना है कि बाघ को दिन में धुंधला दिखाई देता है। यही कारण है कि उक्त शावक सुबह होते ही गन्ने की खेत में प्रवेश कर छुप जाता है। बाघ को रात में बहुत दूर तक साफ दिखाई देता है। यही कारण है कि शावक रात होने पर गन्ने के खेत से निकलकर अन्यत्र जाता है।

उन्होंने कहा कि खेत का मिट्टी कड़ा हो जाने के कारण उसके पग मार्क का सही टैगिंग नहीं हो पा रहा है। मंगूराहा व गोवर्धना वन क्षेत्र के वनकर्मी उक्त गांव के सरेहो में सुबह से शाम तक टैगिंग करने में जुटे हुए हैं, परंतु शावक के पग मार्क का सही टैगिंग नहीं हो पा रहा है। शावक के पुराने पग मार्क का ही टैगिंग हो पाया है।

रेंजर व अन्य वनकर्मी द्वारा भी रात में उस शावक की टैगिंग की जा रही है । उनका कहना था कि एक दिन भितिहरवा चिमनी के पास पग मार्क दिखाई देने की बात बताई गई थी परंतु जब उस पग मार्क की टैगिंग की गई तो पता चला कि वह पगमार्क शावक का नहीं कुत्ते का था।

वैसे तो उस शावक को फंसाने हेतु टीकुल टोला, बेलसंडी गांव के उत्तर व दक्षिण सरेह में गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया गया है कि कहीं शावक आकर इसमें फंस जाए।

मंगूराहां व गोवर्धन वनक्षेत्र के वन कर्मियों द्वारा प्रतिदिन शावक के पग मार्क का टैगिंग किया जा रहा है।

दिव्यांग पति-पत्नी को मिला एक-एक लाख रूपये का अनुदान राशि, दंपति के चेहरे पर दिखी खुशी

 बेतिया : मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अधीन दिव्यांग पति-पत्नी राजेश शर्मा एवं चांदनी देवी जिलाधिकारी, कुंदन कुमार से एक-एक लाख रूपये का अनुदान प्राप्त कर आज काफी खुश दिखें तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए। 

बौनेपन का दिव्यांगता होने के कारण मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का अलग-अलग लाभ पति-पत्नी राजेश शर्मा एवं चांदनी देवी दोनों को दिया गया। श्री राजेश शर्मा लौरिया प्रखंड के सिंहपुर सतवरिया पंचायत के निवासी है। 

जिलाधिकारी द्वारा अनुदान राशि के सदुपयोग के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने बताया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। इस कार्य में जिला प्रशासन की मदद की आवश्यकता है। 

उन्होंने बताया कि राशि का उपयोग चनपटिया स्टार्टअप जोन में रोजगार शुरू कर करना चाहते हैं। उनका घर चनपटिया स्टार्टअप जोन से मात्र 07 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। 

जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि राजेश शर्मा को स्टार्टअप जोन में उद्यम शुरू करने हेतु हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। 

जिलाधिकारी द्वारा उक्त दंपति की काफी सराहना की गयी।

दिव्यांग पति-पत्नी को मिला एक-एक लाख रूपये का अनुदान राशि, दंपति के चेहरे पर दिखी खुशी

बेतिया : मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अधीन दिव्यांग पति-पत्नी राजेश शर्मा एवं चांदनी देवी जिलाधिकारी, कुंदन कुमार से एक-एक लाख रूपये का अनुदान प्राप्त कर आज काफी खुश दिखें तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए।

बौनेपन का दिव्यांगता होने के कारण मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का अलग-अलग लाभ पति-पत्नी राजेश शर्मा एवं चांदनी देवी दोनों को दिया गया। श्री राजेश शर्मा लौरिया प्रखंड के सिंहपुर सतवरिया पंचायत के निवासी है।

जिलाधिकारी द्वारा अनुदान राशि के सदुपयोग के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने बताया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। इस कार्य में जिला प्रशासन की मदद की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि राशि का उपयोग चनपटिया स्टार्टअप जोन में रोजगार शुरू कर करना चाहते हैं। उनका घर चनपटिया स्टार्टअप जोन से मात्र 07 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि राजेश शर्मा को स्टार्टअप जोन में उद्यम शुरू करने हेतु हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त दंपति की काफी सराहना की गयी।

जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द एवं बारकोडिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण।


 

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र तथा बारकोडिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एमजेके कॉलेज अवस्थित इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र के हॉल संख्या 01, 02 एवं 03 का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय। 

एमजेके कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को तत्क्षण एंबुलेंस की व्यवस्था कर छात्रा को अस्पताल पहुंचाने तथा उनके अभिभावक को सूचित करने का निर्देश दिया।

वहीं स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में कराये जा रहे इंटरमीडिएट उतरपुस्तिकाओं की बारकोडिंग का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी।

असामाजिक, शरारती एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत करें सख्त कार्रवाई।

 

बेतिया। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर देवालयों में अभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं करनी अतिआवश्यक है। इस हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता तथा निगरानी बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रमुख देवालयों जहां, श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होती है, वहां पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाय। इसके साथ ही लगातार पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 

उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, नियमन हेतु प्रबंधन तथा भगदड़ जैसी आपात परिस्थिति से बचने तथा शिवरात्रि पर्व पर शिववालयों तथा मंदिरों में जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधापूर्वक आवागमन तथा भीड़ नियंत्रण हेतु सभी प्रमुख देवालयों में भीड़ के देवालय में प्रवेश तथा निकास हेतु अलग-अलग मार्ग निर्धारित करने, भीड़ के निष्पादन हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था, बल, दंडाधिकारी, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन, वोलेन्टियर्स तथा स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग, मंदिर परिसर तथा उसके आसपास सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी एवं एंटी सबोटेज जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि यातायात एवं अन्य भीड़ के दबाव के स्थानों पर बैरिकेडिंग, ड्रॉपगेट आदि की व्यवस्था कर ली जाय। अत्यधिक भीड़ के दबाव के बिन्दुओं पर भीड़ को रेग्युलेट करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं कर ली जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से निपटने की पूर्व तैयारी के दृष्टिकोण से क्विक रिस्पॉस टीम का गठन कर लिया जाय। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक दल तथा एंबुलेस की व्यवस्था कर ली जाय। कतिपय मंदिरों के निकट स्नान कुंड तथा नदी घाट, जहां जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते हैं तथा जल देते हैं, ऐसे स्थलों पर स्नान कुंड तथा नदी घाट में सुरक्षा घेरा बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति भी कर ली जाय। 

उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ वाले स्थलों पर आपराधिक, शरारती तथा असामाजिक तत्वों द्वारा इसका लाभ उठाकर कोई अप्रिय घटना किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे तत्वों की सतत निगरानी की जाय तथा इनके विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं सीएम निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 13 वैवाहिक दंपतियों को किया गया लाभान्वित, डीएम सौंपा सावधी जमा पत्र

बेतिया : अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत कुल-13 लाभुकों को आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया। 

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा उक्त दोनों योजनाओं से आँचल कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी नीतू कुशवाहा एव गुडिया कुमारी, चांदनी कुमार, राजेश शर्मा, अरफात हुसैन, नीतू कुमारी, मिठु प्रसाद एव अमरेश कुमार को एक-एक लाख रुपये का सावधी जमा पत्र सौंपा गया।  

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्री ब्रजभूषण कुमार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने लाभुकों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि का सदुपयोग अपने उज्जवल भविष्य के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। इस समाज में जाति विशेष या दिव्यांगता को लेकर लोगों में भेदभाव रखना शोभा नहीं देता है। सरकार द्वारा सभी लोगो के विकास के लिए समान अवसर दिया गया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए निःशक्तजन एवं अंतर्जातीय विवाह करने वाले दम्पतियों को अनुदान दिया जाता है। 

जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि पूरे जिले में योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा सके।

 

सहायक निदेशक ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत समाज में छुआ-छूत की भावना समाप्त करने तथा अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने दे उद्देश्य से अंतर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए एक लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के अधीन आँचल कुमारी, ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी नीतू कुशवाहा एव गुडिया कुमारी को एक-एक लाभ रूपये का सावधि जमा पत्र दिया गया, जिसकी अवरुधता अवधि तीन साल की होती है।

 

वैसे ही मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजानो के बीच विवाह के प्रोत्साहन हेतु एक लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है। योजना अंतर्गत वर या वधु के निःशक्त होने पर एक-एक लाभ रूपये एवं दोनों के विकल रहने की स्थिति में वर-वधु दोनों को अलग-अलग एक-एक लाभ रूपये का अनुदान दिया जाता है। 

आज इस योजना के तहत चांदनी कुमार, राजेश शर्मा, अरफात हुसैन, नीतू कुमारी, मिठु प्रसाद एव अमरेश कुमार को एक-एक लाभ रूपये का सावधि जमा पत्र दिया गया, जिसकी अवरुधता अवधि तीन साल की होती है।

मेयर ने लोगों से किया आह्वान, 10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन में निभाए भागीदारी

बेतिया : आगामी 10 से 27 फरवरी तक पूरे जिला में फाइलेरिया उन्मूलन का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम के सभागार में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने की। 

पार्षद और पदाधिकारियों के जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन के अभियान आम जनता की जागरूकतापूर्ण भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है। इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए उपरोक्त अवधि में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण करेगी। 

संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि फाइलेरिया महामारी से निपटने के के लिए आशा, आंगनबाडी सेविका और स्वयंसेवकों को कैसे दवा खिलानी है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है। हमें और समाज के हर एक जागरूक ताकीद रखनी है कि नगर निगम क्षेत्र के एक एक निवासी को दवा की डोज लेने से बचे नहीं. सभी को दवा खिलानी है. ऐसा करने के बाद ही शहर से गांव तक में पैर पसार चुकी फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला फाइलेरिया उन्मूलन पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार व नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि फाइलेरिया अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। 

इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण कर संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। 

विशेषज्ञों ने बताया कि इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए डीइसी, अल्बेंडाजोल व आइवरमेक्टिन की ट्रिपल थेरेपी अनिवार्य है। 

कार्यक्रम का संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा किया गया था एवं समापन उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद द्वारा किया गया।

*कांग्रेस नेता सह लौरिया एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के संयोजक स्व मनोज कुमार ठाकुर के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन*

लौरिया : नगर पंचायत के साहू जैन हाई स्कूल के के खेल मैदान में लौरिया एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के सदस्यों ने प्रखर कांग्रेस नेता सह लौरिया एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार के संयोजक स्व मनोज कुमार ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार लौरिया के सदस्यों ने अध्यक्ष एवं सचिव का भी चुनाव किया गया। 

जिसमे एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार लौरिया के अध्यक्ष कृष्णकांत झा उर्फ जिंटू झा को मनोनीत किया गया तथा सचिव अविनाश सिंह उर्फ़ डिंपल सिंह को बनाया गया। 

इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गयी। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए एलेवन स्टार क्रिकेट परिवार लौरिया के अध्यक्ष कृष्णकांत झा उर्फ जिंटू झा ने कहा कि मनोज कुमार ठाकुर मौजूदा दौर में सामाजिक न्याय केंद्रित राजनीति एवं विचारधारा के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं। 

उन्हें याद करते हुए कहा कि स्व ठाकुर के नहीं रहने से क्रिकेट परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी कमी कोई पूरा नहीं करेगा। जब तक हम लोग जीवित रहेंगे। 

स्व ठाकुर की याद में लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल के स्टेडियम में टूर्नामेन्ट का आयोजन करते रहेंगे। 

वही सचिव डिंपल सिंह ने कहा कि स्व मनोज कुमार ठाकुर की कमी हमेशा खलती रहेगी। 

मौके पर धीरज कुमार गुप्ता, निखिलेश तिवारी उर्फ बिटू तिवारी, राज गुप्ता, राहुल कुमार, संदीप ठाकुर ,राजेन्द्र राज, सिकंदर राय, चन्द्रभान राय, बृजेश पाण्डेय, संदीप पाण्डेय ,पवन कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार ,मिथिलेश सिंह,अनिल ठाकुर, संजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से लौरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख परमानंद ठाकुर को आजीवन संरक्षक घोषित करते हुए स्व मनोज ठाकुर के छोटे भाई तथा बेलवा लखनपुर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजु ठाकुर को टीम का आजीवन संयोजक मनोनीत किया गया।

*180 एमएल की 11 एटपीएम अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार*

मझौलिया : विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने 180 एमएल की 11 एटपीएम अंग्रेजी शराब सहित एक शराब तस्कर तथा दो शराबी को नशे के हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि दुबौलिया निवासी दीपक मिश्रा को 180 एमएल की 11एटपीएम फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही शेखमझारिया से सैफुल्लाह अंसारी व रघुनाथपुर से शरीफ अंसारी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर तीनों को मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।