मेयर ने लोगों से किया आह्वान, 10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन में निभाए भागीदारी
बेतिया : आगामी 10 से 27 फरवरी तक पूरे जिला में फाइलेरिया उन्मूलन का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम के सभागार में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने की।
पार्षद और पदाधिकारियों के जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 10 से 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन के अभियान आम जनता की जागरूकतापूर्ण भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है। इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए उपरोक्त अवधि में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण करेगी।
संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी।
श्रीमती सिकारिया ने कहा कि फाइलेरिया महामारी से निपटने के के लिए आशा, आंगनबाडी सेविका और स्वयंसेवकों को कैसे दवा खिलानी है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है। हमें और समाज के हर एक जागरूक ताकीद रखनी है कि नगर निगम क्षेत्र के एक एक निवासी को दवा की डोज लेने से बचे नहीं. सभी को दवा खिलानी है. ऐसा करने के बाद ही शहर से गांव तक में पैर पसार चुकी फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला फाइलेरिया उन्मूलन पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार व नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि फाइलेरिया अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा।
इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण कर संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी।
विशेषज्ञों ने बताया कि इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए डीइसी, अल्बेंडाजोल व आइवरमेक्टिन की ट्रिपल थेरेपी अनिवार्य है।
कार्यक्रम का संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा किया गया था एवं समापन उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद द्वारा किया गया।
Feb 06 2023, 17:41