सरायकेला हाइवे में हाईवा गाड़ी में लगी आग जलकर हुआ खाक,चालक खलासी की जान बची
सरायकेला :- खरसावां जिले के चांडिल थाना अन्तर्गत चिलगु नेशनल हाइवे किनारे धू- धू कर एक हाइवा गाड़ी जलकर खाक हो गई । इस घटना में चालक और खलासी बाल- बाल बच गये।
दरअसल, चिलगु क्षेत्र के भुइयांडीह स्थित गैलेक्सी फ़ैक्टर से हाइवा वाहन से स्लैग (अवशेष) लाकर चिलगु में नेशनल हाईवे किनारे गिराया जा रहा था । आज भी हाइवा से स्लैग गिराया जा रहा था कि इसी क्रम में हाइवा का ट्रॉली ऊपर झूल रही हाई वोल्टेज बिजली तार से सटने से उसमें आग लग गई ।
गनीमत रही कि।बिजली तार सटने की भनक लगते ही हाइवा चालक और खलासी कूदकर अपनी जान बचा ली । बिजली के तार सटने के बाद धीरे धीरे हाइवा में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया ।
बताया जा रहा है कि हाइवा चांडिल बाजार के गप्पू जालान की है जो गैलेक्सी फैक्टरी से स्लैग ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था।
गैलेक्सी फैक्ट्री NH33 के जमीन पर काचरा माल गिरा रहा है। गिराने के क्रम में बिजली लाइन पर सट जाने से बिजली लाइन के उपक्रम नष्ट हो गया है। इसमें बिजली विभाग को लाखों रुपया नुकसान हुआ है। साथ ही आग लगने से झारखंड सरकार का अग्निसमोक विभाग आकर आग बुझाया गया ।
चिलगु में घनी आबादी एक बढ़ी घटना होते होते बच गया।
ग्रामीण के अनुसार गैलक्सी कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं बिजली विभाग के लाईन मेन धंनजय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को लाखों रुपया नुकसान हुआ है।












Feb 06 2023, 20:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k