हज़ारीबाग: चुरचू सीएचसी क्षेत्र में 10 से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
हज़ारीबाग : राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत 10 से 25 फरवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चुरचू अन्तर्गत आयोजित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त, हजारीबाग के निर्देश पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार हजारीबाग में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी / सदस्य एवं स्वयं सेवी संस्था से उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. सिंह एवं जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ. सी.बी. प्रतापन द्वारा उपस्थित सदस्यों को फाइलेरिया बीमारी एवं उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा फाइलेरिया विलोपन हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के क्रम में यह भी जानकारी दी गई कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है किन्तु इसका बचाव आसान है वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सार्वजनिक सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है।
इस कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी लोगों को दवा तालिका के अनुसार दवा सेवन करना अनिवार्य है। उक्त कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को बूथ पर कार्यक्रम का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों, सम्मानित व्यक्तियों से कराकर दवा सेवन कराया जाएगा तथा 11 से 25 फरवरी 2023 तक दवा प्रशासकों द्वारा घर-घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया खाली पेट दवा सेवन नहीं कराएं।
Feb 06 2023, 18:41