*किसान पैंटून पुल निर्माण के लिए सांसद विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के लगा रहे चक्कर*
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।विकास खण्ड राजेपुर की ग्रामपंचायत चिड़िया महुलिया सहित दर्जनों गांवों के किसानों को 35 किलो मीटर का रास्ता तय करके अपनी खेती करने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है l
पैंनटून पुल बनवाने के लिए सांसद विधायक ओर प्रशानिक अधिकारियों के दरबार में आये दिन हाजिरी लगाते लगाते थक हार कर विरोध पर उतर आए हैं l कोरे आश्वासन तो मिल रहा लेकिन किसानों की समस्या का कोई निदान अभी तक नहीं किया गया l बेचारे किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिये 35 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने खेतों में किसानी करने को जाना पड़ रहा है। जबकि दूरी महज 2 किलोमीटर है।
पिछले बर्ष किसानों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए महुलिया घाट पर पैंटून पुल का निर्माण हुआ था। किसानों ने सुकून की सांस ली थी कि अब 35 किलोमीटर लम्बा सफर करके किसानी के लिये नहीं जाना पड़ रहा है। लेकिन पिछले कुछ महीनों पहले रामगंगा नदी में बाढ़ के कारण पुल को विभाग ने हटा लिया था और आश्वासन दिया था कि जैसे बाढ़ का पानी कम होगा पुल का निर्माण पुनः कर दिया जाएगा। बाढ़ तो आकर चली गई लेकिन किसानों के लिये 35 किलोमीटर लम्बा रास्ता तय करने को मजबूर कर गई।
किसानों ने पुल निर्माण कार्य करने वाले बिभाग के चक्कर लगाये, वहां सिर्फ कोरे आश्वासन देकर टरकाया जाने लगा। तो हार थक हारकर जन प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन सिर्फ कोरे आश्वासन से किसान वेचारा किसान ठहरा उसे तो धरती का सीना चीर कर इन्ही अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों का पेट जो भरना है। वेचारे लाचार किसान 35 किलोमीटर लम्बा सफर तय करके अपनी जमीन की जुताई बुआई कर फसलों की तैयारियों में जुट गए।
फसल की जुताई वुआई के बाद किसानों ने फिर कमर कसी ये सोचकर कि चलो किसी तरह जुताई बुआई तो हो गयी। अब कुछ दिनों बाद फसल मढ़ई होगी तब तक शायद पुल की व्यवस्था हो जाएगी। तो फिर चल पडे अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर दस्तक देने के लिए। लेकिन नतीजा फिर वही ढाक के तीन पात वाला ही निकला किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी।
परेशान किसान जब कभी गाँव में आये अधिकारी या मीडिया कर्मियों को देखता है तो उसी की तरफ दौड़ लगा देता इस उम्मीद से की शायद हमारा दर्द किसानों के मसीहा यशश्वी मुख्यमंत्री तक पहुँच जाये और हमारी इस सुरसा की तरह मुँह फाडे खड़ी समस्या का शायद निदान हो जाये।
Feb 06 2023, 18:40