*खेत के विवाद में बहु ने ससुर को टकोरा मारकर किया घायल*
फर्रुखाबाद l खेत के विवाद को लेकर बहू ने वृद्ध ससुर पर टकोरा व फुकनी स जानलेवा हमला बोल दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया l
![]()
थाना मऊ जवाजा क्षेत्र के ग्राम जिजुईया में बहु ने टकोला व फुकनी से हमला कर वृद्ध ससुर को गंभीर रूप से घायल कर दिया है lपरिजनों ने आनन फानन घटना की जानकारी पुलिस को दी
रविवार की रात्रि गंभीर हालत में वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
ग्राम जिजुईया निवासी राजेंद्र सिंह उम्र करीब 62 की है और छोटे बेटे की मौत हो चुकी है l छोटे बेटे की बहू का वृद्ध से खेत को लेकर विवाद चल रहा है l वृद्ध के मझले पुत्र सतीश चंद्र का आरोप उसी खुन्नस में यह घटना हुई है lदेर रात्रि वृद्ध खाना खाकर घर बाहर बैठे थे तभी उनकी छोटी बहू ने पीछे से आकर हमला कर दिया था lआनन फानन परिजन घायल वृद्ध को लेकर पहुंचे थाना मऊदरवाजा, मजरुमी चिट्ठी मिलने के बाद बरौन सीएचसी में भर्ती कराया गया l
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने वृद्ध को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है l जिला अस्पताल में घायल वृद्ध को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है l
हालांकि देर रात्रि तक वृद्ध का मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका था l
![]()
Feb 06 2023, 18:14