बाड़ लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट ,सात जख्मी
![]()
खड़गपुर : केशियारी थाना अन्तर्गत मौलाचाटी गांव में एक मैदान में बाड़ लगाकर घेरने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुआ।मारपीट के दौरान सात लोग जख्मी हो गये। गौरतलब है कि इलाके में मौजूद एक खाली मैदान को एक गुट के सदस्य बाड़ लगाकर घेरेने की कोशिश कर रहे थे,जिसका प्रतिवाद दूसरे गुट के लोगों ने किया।जिसे लेकर दोनो गुटों में मारपीट हुआ।मारपीट के दौरान सात लोग जख्मी हो गये।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुँची।घायलों को अस्पताल ले जाया गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Jun 15 2022, 20:11