टाला ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में,अगले दो महीने के अंदर होगा उद्घाटन
कोलकाता. महानगर को उत्तर 24 परगना जिले से जोड़ने वाले टाला ब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जो अगले कुछ दिनों में पूरा हो जायेगा. हालांकि, टाला ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने की डेडलाइन दो बार पार हो चुकी है. उम्मीद की जा रही थी कि बंगाल में पोइला बैशाख के पहले इसका उद्घाटन कर दिया जायेगा. लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है. राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद कहा था कि कि मार्च-अप्रैल तक ब्रिज शुरू हो जायेगा, लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो पाया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब जुलाई तक नया टाला ब्रिज की शुरूआत हो सकती है. अभी भी काम जारी है. स्थानीय विधायक व डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि जुलाई से नया टाला ब्रिज चालू हो जायेगा. इस ओर काम तेजी से चल रहा है. डिप्टी मेयर खुद कई बार निर्माणाधीन ब्रिज का परिदर्शन कर चुके हैं तथा इंजीनियरों से बातचीत करके काम पर पूरी निगरानी बनाये हुए हैं. ब्रिज तैयार का अनुमानिक खर्च करीब 465 करोड़ रुपये है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नये ब्रिज का उद्घाटन कर सकती हैं.
Jun 04 2022, 17:36