ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिकी राष्ट्रपति को बड़ा झटका

#rightwingactivistcharliekirkshotatcollegeeven

अमेरिका के कंजरवेटिव युवा नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। वह मात्र 31 वर्ष के थे राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली किर्क की हत्या पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके खुद इस घटना की जानकारी दी। ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

ट्रंप ने जताई संवेदना

चार्ली किर्क के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुख जताया। उन्होंने लिखा कि चार्ली किर्क के सम्मान में, जो एक सच्चे महान अमेरिकी देशभक्त थे, पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी अमेरिकी ध्वज रविवार शाम 6 बजे तक आधे झुके रहेंगे। ट्रंप ने आगे लिखा कि चार्ली किर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे। संयुक्त राज्य अमेरिका के युवाओं को कोई भी उतना नहीं समझता था, जितना कि वे। उन्हें हर कोई प्यार करता था और उनकी प्रशंसा करता था, खासकर मैं। और अब वे हमारे साथ नहीं हैं तो मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी एरिका और पूरे परिवार के साथ हैं। चार्ली, हम आपसे प्यार करते हैं।

सोशल मीडिया पर आया वीडियो

घटना उस समय हुई जब कर्क विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित बहस कार्यक्रम में दर्शकों से सवाल ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया, दूर से चली गोली उनके गले में आ लगी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कर्क को लहूलुहान होकर गिरते देखा गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने काले कपड़े पहन रखे थे और कैंपस की एक इमारत की छत से गोली चलाई।

ट्रंप के लिए क्यों है बड़ा झटका?

चार्ली किर्क की हत्या को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चार्ली किर्क ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी थे। अमेरिकी दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क उन प्रभावशाली लोगों के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद की। राइट विंग वाले युवाओं को प्रेरित किया। इतना ही नहीं, ट्रंप की जीत में उन्होंने बड़ा रोल प्ले किया था।

कौन थे चार्ली किर्क?

चार्ली किर्क इलिनोइस के मूल निवासी थे। उन्होंने 18 साल की उम्र में राइट विंग छात्र समूह टर्निंग पॉइंट यूएसए की सह-स्थापना की और ट्रंप के शासनकाल में रिपब्लिकन पार्टी में एक उभरते सितारे के रूप में उभरे।

प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने TET अनिवार्यता पर जताई आपत्ति, ज्ञापन सौंपा : शिक्षकों ने उठाई TET नियम से छूट की मांग

संजीव सिंह बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने प्रधानमंत्री, भारत के शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें मांग की गई कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं महामंत्री राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाई।

ज्ञापन में कहा गया है कि अधिनियम लागू होने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति अथवा प्रोन्नति के लिए TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया था, परंतु अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं थी और न ही केंद्र अथवा राज्य सरकार ने कोई दिशा निर्देश जारी किया था।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रांतिपूर्ण तथ्यों के आधार पर यह आदेश पारित किया है कि देश में सेवा जारी रखने के लिए TET उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें मात्र 5 वर्ष की शेष सेवा वाले शिक्षकों को छूट दी गई है, पर प्रोन्नति के लिए उन्हें भी कोई राहत नहीं मिली है। इससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी है और पुरानी नियुक्तियों को छूट प्रदान करने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने बालीपुर जमाल विद्यालय में छात्रों को वितरित किए परिचय पत्र: BEO का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत

संजीव सिंह बलिया।रसड़ा:कंपोजिट विद्यालय बालीपुर जमाल में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।  खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने विद्यालय पहुँकर सभी छात्रों को परिचय पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए। परिचय पत्र पाकर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष  गणेश प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर खण्ड शिक्षा अधिकारी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया।

विद्यालय प्रांगण में हुए इस आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

Get Help from the Best Homeopathy Doctors in Kothapet for Bipolar Disorder

Bipolar Disorder: A Life-Altering Mental Health Condition

Bipolar disorder is a serious psychiatric condition marked by extreme mood swings — from intense highs (mania) to deep lows (depression). These fluctuations can disrupt sleep, decision-making, relationships, work performance, and overall daily functioning. If not properly managed, bipolar disorder can lead to long-term emotional instability and severely impact quality of life. Early diagnosis and the right care approach are essential for improving outcomes.

How Homeopathy Offers Support for Bipolar Disorder

Homeopathy focuses on treating the individual as a whole — emotionally, mentally, and physically. In the case of bipolar disorder, homeopathy does not rely on chemical-based medications. Instead, it works by gently stimulating the body's natural ability to restore internal balance.

Through careful analysis of a person’s emotional history, behavioral tendencies, and psychological patterns, homeopathy aims to reduce the intensity and frequency of mood swings. This holistic, side-effect-free approach helps bring long-term emotional stability without dependency on drugs.

Spiritual Homeopathy: Your Trusted Partner in Mental Wellness

If you're looking for the best homeopathy doctors in Kothapet to manage bipolar disorder, Spiritual Homeopathy is a reliable and professional choice. Our experienced team provides personalized care, focusing on the emotional well-being of each patient through spiritual and classical homeopathy.

We are present across multiple key locations in Hyderabad, including:

  • KPHB
  • Dilsukhnagar
  • Chandanagar
  • Nallagandla

Each of our branches follows a unified commitment to holistic healing and patient-centered care.

Start Your Journey to Emotional Balance Today

Don’t let bipolar disorder control your life. Get professional and compassionate care from the best homeopathy doctors in Kothapet at Spiritual Homeopathy.

Call: 9030 176 176 to book your consultation now.

#spiritualhomeo

सिद्धि का मार्ग कठिन, प्रसिद्धि आसान – डॉ. विद्यासागर उपाध्याय का अनमोल वक्तव्य



संजीव सिंह बलिया! ग्राम गढ़ा के डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने प्रसिद्धि और सिद्धि के बीच का सौंदर्य बयां किया

गढ़ा, छतरपुर: डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने मंगलवार को एक प्रेरणादायक संदेश के माध्यम से जीवन में ‘प्रसिद्धि’ और ‘सिद्धि’ की गहराई समझाई। ब्लैकबोर्ड पर बड़े अक्षरों में ‘प्रसिद्धि’ लिखकर उन्होंने चर्चा शुरू की और बताया कि प्रसिद्धि आसानी से मिल जाती है, यहां तक कि कोई उटपटांग काम कर देने से भी मिल सकती है। उन्होंने कहा, “किसी बड़े चौराहे पर पूरे कपड़े उतार कर नाच देने से भी प्रसिद्धि मिल सकती है।”

कुछ क्षणों के सन्नाटे के बाद डॉ. विद्यासागर ने ‘प्र’ मिटाकर ब्लैकबोर्ड पर ‘सिद्धि’ लिखा और प्यार से समझाया, “यह सिद्धि है, जो न तो आसानी से मिलती है, न ही उटपटांग तरीकों या सिफारिशों से। इसका मार्ग थोड़ा लंबा और टेढ़ा होता है, लेकिन जब सिद्धि मिलती है तो प्रसिद्धि अपने आप उसके चरणों में आकर बैठ जाती है।”

उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध लोगों की महिमा अधिकांश वर्तमान की पीढ़ी करती है, जबकि सिद्ध लोगों का सम्मान पीढ़ियां करती हैं। अंत में डॉ. विद्यासागर ने कहा, “प्रसिद्धि और सिद्धि… खुद सोचिए आपको किस ओर जाना है! मैंने तो अपना मार्ग तय कर लिया है।”

उन्होंने अपने संदेश के अंत में सभी को शुभ मंगलवार की शुभकामनाएं दी और जय बागेश्वरधाम सरकार की वंदना की

बलिया;प्रतिस्पर्धा कारणों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित किया

संजीव सिंह बलिया!जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेरूआरवारी के प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह सहित सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता यादव और श्रीमती सुनीता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें आपसी विवाद के कारण विद्यालय के माहौल और शैक्षणिक व्यवस्था खराब करने का आरोप है।

जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि दोनों सहायक अध्यापिकाएं समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं होती थीं, उपस्थिति पंजिका में बार-बार सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बनाती थीं और बच्चों के पढ़ाई की बजाय फोन चलाती थीं। इसके अलावा, वे प्रधानाध्यापक को धमकी भी देती थीं। विद्यालय में आपसी विवाद से पठन-पाठन प्रभावित हुआ और छात्र संख्या में लगातार गिरावट आई है।

प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह पर भी विभागीय नियम उल्लंघन, पदीय दायित्वों की अवहेलना और अध्यापक आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने का आरोप है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा। प्रधानाध्यापक को प्रावि आसचौरा, श्रीमती अनीता यादव को प्रावि करमपुर और श्रीमती सुनीता सिंह को प्रावि जानपुर से सम्बद्ध किया जाएगा। बीएसए ने तीनों के खिलाफ 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कराने का आदेश दिया है

In an era where technology underpins nearly every industry, acquiring the right IT skills is crucial for college students

who aspire to build rewarding careers after graduation. With India’s job market

growing more competitive and digital-first, certain in-demand skills have become gateways to

opportunity for fresh talent. Upsurge Infotech, a leading training institute based in Mumbai, is at the

forefront of equipping students with these career-defining proficiencies—ensuring a seamless

transition from the classroom to the corporate world.

Why IT Skills Matter for India’s Job Seekers

Hiring trends show that employers now prioritise candidates with hands-on experience in

programming, software testing, analytics, and enterprise resource planning SAP ERP. According to

national employment reports, demand for roles like data analysts, business intelligence specialists,

software testers, and full-stack developers is surging as organisations embrace digital transformation.

Upsurge Infotech addresses this demand by offering targeted, practical courses designed for

immediate employability.

The Must-Have IT Skills for Every College Student

Python and Programming Foundations: Python continues to dominate as the preferred

programming language across tech and non-tech industries. From automation to artificial intelligence,

Upsurge Infotech’s Python course ensures students gain not just theoretical knowledge but the

practical skills to tackle real-world projects.

Software Testing (Manual & Automation): Businesses can’t afford software errors that delay

launches or impact customer trust. Specialised training in software testing prepares students to

handle quality assurance roles—opening doors in IT services, product companies, and consulting.

Data Analytics & Power BI: With data now called “the new oil,” skills in data analysis and

visualisation tools like Power BI are increasingly vital. Students learn to turn complex datasets into

actionable insights—a capability sought by global enterprises, startups, and government sectors

alike.

Core Java & Full Stack Development: Learning full-stack development—combining both

back-end and front-end skills—not only increases job prospects but allows students to contribute to

live tech projects from day one. Core Java remains a must-have for software development roles

across domains.

SAP ERP : Major Indian and global companies run critical operations using ERP platforms, with

SAP as the industry leader. Training from Upsurge Infotech gives graduates an edge in consulting,

supply chain management, finance, and HR tech careers.

How Upsurge Infotech Stands Out

Industry-Relevant Curriculum: Every program is designed in alignment with current job

market demands, drawn directly from the needs of leading brands and IT employers.

Practical Training: Students work on live projects and real scenarios, making them job-ready

from day one.

Expert Mentors: Each faculty member brings hands-on industry experience, ensuring

mentorship goes far beyond textbooks.

Placement Assurance: The institute’s robust placement network delivers interview

opportunities, resume support, and ongoing career guidance—helping thousands of students

secure roles in top companies each year.

From Classroom to Career: Your Next Step

Final-year students looking to bridge the gap between academic learning and professional success

should invest in these essential IT skills now. Upsurge Infotech’s specialised training programs

empower students to future-proof their careers—with a strong emphasis on real-time learning and

placement support.

Take control of your future—build the right IT skill set with Upsurge Infotech and join India’s next

generation of industry leaders. For course details and enrollment, visit Upsurge Infotech’s Mumbai

campus or connect online today.

The future belongs to those who are skilled. At Upsurge Infotech, we empower students

through industry-focused courses like Python, Data Analytics, SAP ERP, Full Stack

Development, Power BI, Core Java, and Software Testing. Each course is carefully designed

with practical training and placement assistance, helping you stand out in a competitive job

market. Start your journey today and secure your dream job tomorrow.

Ramapada Acharjee: Kolkata's Most Trusted Tantrik

Kolkata, the cultural capital of India, has always been a land of mysticism, spirituality, and tantra sadhana. For centuries, Bengal has been the home of great tantriks, sadhaks, and spiritual masters who bridged the gap between the seen and the unseen, the material and the divine. Among today's generation, one name that shines the brightest in the realm of tantra and spiritual guidance is Ramapada Acharjee—widely regarded as Kolkata's Most Trusted Tantrik.

A Legacy Rooted in Ancient Tantra

Ramapada Acharjee comes from a deeply spiritual background, carrying forward the ancient traditions of Vedic Tantra, Kaula practices, and the mystic teachings of revered tantric sites like Kamakhya, Tarapith, and Mayong. His journey into tantra was not sudden; it was nurtured from an early age under the guidance of spiritual mentors who recognised his rare potential. Over decades of disciplined practice, he has mastered rituals, mantras, and spiritual sciences that are now the backbone of his guidance and healing. website https://ramapada.com/

Unlike many who treat tantra as superstition, Acharjee upholds it as a sacred spiritual science—a path of self-realisation, divine connection, and transformation. His authenticity has made him a beacon of trust for thousands across Bengal and India.

Spiritual Guidance for Modern Lives

In the modern era, people struggle with challenges—financial worries, relationship breakdowns, career obstacles, health issues, or unexplained negative energies. Ramapada Acharjee has dedicated his life to helping individuals overcome these hurdles through genuine tantric practices. His consultations are not just about performing rituals; they are about understanding a seeker's problem in depth, diagnosing the root cause, and offering customised spiritual solutions.

From Kundali matching to Tantra-based remedies for health, prosperity, and protection, his services are designed to address both practical and spiritual needs. Many of his followers testify that his rituals have brought them peace, stability, and success when nothing else worked.

Why People Trust Ramapada Acharjee

In a world filled with self-proclaimed tantriks and fraudulent practitioners, trust is the rarest quality. What makes Ramapada Acharjee stand apart is his transparency, authenticity, and commitment to truth.

  • Authentic Practices: His rituals are rooted in scriptures, not shortcuts.
  • Personalised Solutions: He listens with compassion and provides remedies specific to each seeker's circumstances.
  • Proven Results: Thousands of people from Kolkata and across India acknowledge the positive transformations in their lives after seeking his guidance.
  • Spiritual Ethics: Unlike fake practitioners who exploit fear, Acharjee emphasises empowerment, teaching seekers how to harness divine energy themselves.

This integrity has earned him the title of Kolkata's Most Trusted Tantrik—a name people recommend when they seek genuine help.

Master of Sacred Rituals

Acharjee is an expert in Shakti Sadhana, Vedic Tantra, Kaula Magick, and occult remedies. His mastery extends to rare tantric rituals for:

  • Removing obstacles caused by negative energies
  • Enhancing prosperity and career growth
  • Strengthening relationships and family harmony
  • Protection against evil influences
  • Deep spiritual awakening through mantra siddhi

Many seekers, both in India and abroad, approach him for complex rituals that only an experienced tantrik can perform with precision. His knowledge of astrology, mantras, yantras, and tantra makes him a complete spiritual guide.

A Bridge Between Tradition and Modernity

What also makes Ramapada Acharjee unique is his ability to adapt ancient tantric wisdom to the needs of today's fast-paced world. He communicates openly, explains the meaning of rituals, and ensures seekers understand how spiritual energy works in their lives. This combination of tradition and clarity resonates with people who want authentic spirituality without blind faith.

In an age where technology dominates, Acharjee even uses digital platforms—his website ramapada.com and online consultations—to connect with seekers globally. This accessibility ensures that genuine tantra reaches those in need, no matter where they are.

The Guiding Light of Kolkata

Kolkata is known for its temples, ghats, and spiritual heritage. Among this vibrant spiritual landscape, Ramapada Acharjee has become a guiding light. He represents the living tradition of tantra, carrying the blessings of Maa Kali, Maa Kamakhya, and the tantric masters of Bengal. His service is not just to solve problems but to awaken people to the divine energy within themselves.

For those lost in confusion, trapped by obstacles, or seeking higher spiritual truth, Ramapada Acharjee offers hope, guidance, and authentic tantric wisdom. His growing community of devotees, both in Kolkata and worldwide, is testimony to the trust he has earned.

Wrap-up

Tantra is often misunderstood, but in the hands of a genuine master like Ramapada Acharjee, it becomes a sacred tool for transformation and empowerment. With decades of practice, unshakeable integrity, and countless success stories, he has rightfully earned the title of Kolkata's Most Trusted Tantrik. His life's mission is clear—to guide seekers, remove darkness, and spread the divine light of tantra for the well-being of humanity.

For anyone seeking genuine tantric guidance, protection, or spiritual awakening, the path to trust begins with Ramapada Acharjee.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर प्रदेश सरकार से मदद मांगी

संजीव सिंह बलिया!समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया और पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा महाराजपुर नाहर छपरा में सरयू नदी की कटान से क्षेत्र गंभीर संकट में है।

पत्र में बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 500 बीघा उपजाऊ खेत नदी में बह गए हैं और दो बस्तियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जबकि तीसरी बस्ती महाराजपुर नाहर छपरा भी खतरे में है। रामगोविंद चौधरी ने तत्काल कटान रोकने के लिए बांध निर्माण, बोल्डर पिचिंग या अन्य इंजीनियरिंग समाधानों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने उपजाऊ जमीन के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा, पुनर्वास और वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करने की भी अपील की। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा, नाव और स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने पर भी जोर दिया है।

रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार से संकट की समीक्षा कर पीड़ितों को राहत देने की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की ऐतिहासिक घोषणा पर धन्यवाद

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के हित में आज की गई महत्वपूर्ण घोषणा से शिक्षा मित्र समाज में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा ने इस समुदाय के सदस्यों को एक बड़ी राहत दी है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह ने इस अवसर पर कहा, "यह निर्णय न केवल हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि शिक्षा मित्रों के सम्मान और आत्मबल को भी बढ़ाएगा। लंबे समय से शिक्षा मित्र समाज इस मांग को लेकर संघर्षरत था। आज मुख्यमंत्री जी ने हमारी समस्याओं को समझते हुए हमारे जीवन में स्थायित्व और राहत प्रदान की है।"

उन्होंने आगे कहा, "कैशलेस चिकित्सा सुविधा से शिक्षा मित्र और उनके परिवार निश्चिंत होकर जीवन व्यतीत कर सकेंगे और मानदेय वृद्धि से हमारा जीवन स्तर बेहतर होगा। इसके लिए हम प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी के तहे दिल से आभारी हैं।"

अमृत सिंह ने अंत में कहा कि संगठन इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा कि सरकार भविष्य में भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कदम उठाएगी।

यह घोषणा शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ा संबल साबित होगी और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अमृत सिंह
जिला महामंत्री
जनपद - बलिया

ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिकी राष्ट्रपति को बड़ा झटका

#rightwingactivistcharliekirkshotatcollegeeven

अमेरिका के कंजरवेटिव युवा नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कॉलेज कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। वह मात्र 31 वर्ष के थे राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली किर्क की हत्या पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके खुद इस घटना की जानकारी दी। ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

ट्रंप ने जताई संवेदना

चार्ली किर्क के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुख जताया। उन्होंने लिखा कि चार्ली किर्क के सम्मान में, जो एक सच्चे महान अमेरिकी देशभक्त थे, पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी अमेरिकी ध्वज रविवार शाम 6 बजे तक आधे झुके रहेंगे। ट्रंप ने आगे लिखा कि चार्ली किर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे। संयुक्त राज्य अमेरिका के युवाओं को कोई भी उतना नहीं समझता था, जितना कि वे। उन्हें हर कोई प्यार करता था और उनकी प्रशंसा करता था, खासकर मैं। और अब वे हमारे साथ नहीं हैं तो मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी एरिका और पूरे परिवार के साथ हैं। चार्ली, हम आपसे प्यार करते हैं।

सोशल मीडिया पर आया वीडियो

घटना उस समय हुई जब कर्क विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित बहस कार्यक्रम में दर्शकों से सवाल ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया, दूर से चली गोली उनके गले में आ लगी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कर्क को लहूलुहान होकर गिरते देखा गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने काले कपड़े पहन रखे थे और कैंपस की एक इमारत की छत से गोली चलाई।

ट्रंप के लिए क्यों है बड़ा झटका?

चार्ली किर्क की हत्या को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चार्ली किर्क ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी थे। अमेरिकी दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क उन प्रभावशाली लोगों के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद की। राइट विंग वाले युवाओं को प्रेरित किया। इतना ही नहीं, ट्रंप की जीत में उन्होंने बड़ा रोल प्ले किया था।

कौन थे चार्ली किर्क?

चार्ली किर्क इलिनोइस के मूल निवासी थे। उन्होंने 18 साल की उम्र में राइट विंग छात्र समूह टर्निंग पॉइंट यूएसए की सह-स्थापना की और ट्रंप के शासनकाल में रिपब्लिकन पार्टी में एक उभरते सितारे के रूप में उभरे।

प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने TET अनिवार्यता पर जताई आपत्ति, ज्ञापन सौंपा : शिक्षकों ने उठाई TET नियम से छूट की मांग

संजीव सिंह बलिया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने प्रधानमंत्री, भारत के शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें मांग की गई कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं महामंत्री राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाई।

ज्ञापन में कहा गया है कि अधिनियम लागू होने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति अथवा प्रोन्नति के लिए TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया था, परंतु अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं थी और न ही केंद्र अथवा राज्य सरकार ने कोई दिशा निर्देश जारी किया था।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रांतिपूर्ण तथ्यों के आधार पर यह आदेश पारित किया है कि देश में सेवा जारी रखने के लिए TET उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें मात्र 5 वर्ष की शेष सेवा वाले शिक्षकों को छूट दी गई है, पर प्रोन्नति के लिए उन्हें भी कोई राहत नहीं मिली है। इससे शिक्षकों में गहरी नाराजगी है और पुरानी नियुक्तियों को छूट प्रदान करने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने बालीपुर जमाल विद्यालय में छात्रों को वितरित किए परिचय पत्र: BEO का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत

संजीव सिंह बलिया।रसड़ा:कंपोजिट विद्यालय बालीपुर जमाल में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।  खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा ने विद्यालय पहुँकर सभी छात्रों को परिचय पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए। परिचय पत्र पाकर बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष  गणेश प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर खण्ड शिक्षा अधिकारी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया।

विद्यालय प्रांगण में हुए इस आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

Get Help from the Best Homeopathy Doctors in Kothapet for Bipolar Disorder

Bipolar Disorder: A Life-Altering Mental Health Condition

Bipolar disorder is a serious psychiatric condition marked by extreme mood swings — from intense highs (mania) to deep lows (depression). These fluctuations can disrupt sleep, decision-making, relationships, work performance, and overall daily functioning. If not properly managed, bipolar disorder can lead to long-term emotional instability and severely impact quality of life. Early diagnosis and the right care approach are essential for improving outcomes.

How Homeopathy Offers Support for Bipolar Disorder

Homeopathy focuses on treating the individual as a whole — emotionally, mentally, and physically. In the case of bipolar disorder, homeopathy does not rely on chemical-based medications. Instead, it works by gently stimulating the body's natural ability to restore internal balance.

Through careful analysis of a person’s emotional history, behavioral tendencies, and psychological patterns, homeopathy aims to reduce the intensity and frequency of mood swings. This holistic, side-effect-free approach helps bring long-term emotional stability without dependency on drugs.

Spiritual Homeopathy: Your Trusted Partner in Mental Wellness

If you're looking for the best homeopathy doctors in Kothapet to manage bipolar disorder, Spiritual Homeopathy is a reliable and professional choice. Our experienced team provides personalized care, focusing on the emotional well-being of each patient through spiritual and classical homeopathy.

We are present across multiple key locations in Hyderabad, including:

  • KPHB
  • Dilsukhnagar
  • Chandanagar
  • Nallagandla

Each of our branches follows a unified commitment to holistic healing and patient-centered care.

Start Your Journey to Emotional Balance Today

Don’t let bipolar disorder control your life. Get professional and compassionate care from the best homeopathy doctors in Kothapet at Spiritual Homeopathy.

Call: 9030 176 176 to book your consultation now.

#spiritualhomeo

सिद्धि का मार्ग कठिन, प्रसिद्धि आसान – डॉ. विद्यासागर उपाध्याय का अनमोल वक्तव्य



संजीव सिंह बलिया! ग्राम गढ़ा के डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने प्रसिद्धि और सिद्धि के बीच का सौंदर्य बयां किया

गढ़ा, छतरपुर: डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने मंगलवार को एक प्रेरणादायक संदेश के माध्यम से जीवन में ‘प्रसिद्धि’ और ‘सिद्धि’ की गहराई समझाई। ब्लैकबोर्ड पर बड़े अक्षरों में ‘प्रसिद्धि’ लिखकर उन्होंने चर्चा शुरू की और बताया कि प्रसिद्धि आसानी से मिल जाती है, यहां तक कि कोई उटपटांग काम कर देने से भी मिल सकती है। उन्होंने कहा, “किसी बड़े चौराहे पर पूरे कपड़े उतार कर नाच देने से भी प्रसिद्धि मिल सकती है।”

कुछ क्षणों के सन्नाटे के बाद डॉ. विद्यासागर ने ‘प्र’ मिटाकर ब्लैकबोर्ड पर ‘सिद्धि’ लिखा और प्यार से समझाया, “यह सिद्धि है, जो न तो आसानी से मिलती है, न ही उटपटांग तरीकों या सिफारिशों से। इसका मार्ग थोड़ा लंबा और टेढ़ा होता है, लेकिन जब सिद्धि मिलती है तो प्रसिद्धि अपने आप उसके चरणों में आकर बैठ जाती है।”

उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध लोगों की महिमा अधिकांश वर्तमान की पीढ़ी करती है, जबकि सिद्ध लोगों का सम्मान पीढ़ियां करती हैं। अंत में डॉ. विद्यासागर ने कहा, “प्रसिद्धि और सिद्धि… खुद सोचिए आपको किस ओर जाना है! मैंने तो अपना मार्ग तय कर लिया है।”

उन्होंने अपने संदेश के अंत में सभी को शुभ मंगलवार की शुभकामनाएं दी और जय बागेश्वरधाम सरकार की वंदना की

बलिया;प्रतिस्पर्धा कारणों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को निलंबित किया

संजीव सिंह बलिया!जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेरूआरवारी के प्राथमिक विद्यालय मैरिटार के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह सहित सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता यादव और श्रीमती सुनीता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें आपसी विवाद के कारण विद्यालय के माहौल और शैक्षणिक व्यवस्था खराब करने का आरोप है।

जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि दोनों सहायक अध्यापिकाएं समय से विद्यालय में उपस्थित नहीं होती थीं, उपस्थिति पंजिका में बार-बार सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बनाती थीं और बच्चों के पढ़ाई की बजाय फोन चलाती थीं। इसके अलावा, वे प्रधानाध्यापक को धमकी भी देती थीं। विद्यालय में आपसी विवाद से पठन-पाठन प्रभावित हुआ और छात्र संख्या में लगातार गिरावट आई है।

प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह पर भी विभागीय नियम उल्लंघन, पदीय दायित्वों की अवहेलना और अध्यापक आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करने का आरोप है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा। प्रधानाध्यापक को प्रावि आसचौरा, श्रीमती अनीता यादव को प्रावि करमपुर और श्रीमती सुनीता सिंह को प्रावि जानपुर से सम्बद्ध किया जाएगा। बीएसए ने तीनों के खिलाफ 15 दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कराने का आदेश दिया है

In an era where technology underpins nearly every industry, acquiring the right IT skills is crucial for college students

who aspire to build rewarding careers after graduation. With India’s job market

growing more competitive and digital-first, certain in-demand skills have become gateways to

opportunity for fresh talent. Upsurge Infotech, a leading training institute based in Mumbai, is at the

forefront of equipping students with these career-defining proficiencies—ensuring a seamless

transition from the classroom to the corporate world.

Why IT Skills Matter for India’s Job Seekers

Hiring trends show that employers now prioritise candidates with hands-on experience in

programming, software testing, analytics, and enterprise resource planning SAP ERP. According to

national employment reports, demand for roles like data analysts, business intelligence specialists,

software testers, and full-stack developers is surging as organisations embrace digital transformation.

Upsurge Infotech addresses this demand by offering targeted, practical courses designed for

immediate employability.

The Must-Have IT Skills for Every College Student

Python and Programming Foundations: Python continues to dominate as the preferred

programming language across tech and non-tech industries. From automation to artificial intelligence,

Upsurge Infotech’s Python course ensures students gain not just theoretical knowledge but the

practical skills to tackle real-world projects.

Software Testing (Manual & Automation): Businesses can’t afford software errors that delay

launches or impact customer trust. Specialised training in software testing prepares students to

handle quality assurance roles—opening doors in IT services, product companies, and consulting.

Data Analytics & Power BI: With data now called “the new oil,” skills in data analysis and

visualisation tools like Power BI are increasingly vital. Students learn to turn complex datasets into

actionable insights—a capability sought by global enterprises, startups, and government sectors

alike.

Core Java & Full Stack Development: Learning full-stack development—combining both

back-end and front-end skills—not only increases job prospects but allows students to contribute to

live tech projects from day one. Core Java remains a must-have for software development roles

across domains.

SAP ERP : Major Indian and global companies run critical operations using ERP platforms, with

SAP as the industry leader. Training from Upsurge Infotech gives graduates an edge in consulting,

supply chain management, finance, and HR tech careers.

How Upsurge Infotech Stands Out

Industry-Relevant Curriculum: Every program is designed in alignment with current job

market demands, drawn directly from the needs of leading brands and IT employers.

Practical Training: Students work on live projects and real scenarios, making them job-ready

from day one.

Expert Mentors: Each faculty member brings hands-on industry experience, ensuring

mentorship goes far beyond textbooks.

Placement Assurance: The institute’s robust placement network delivers interview

opportunities, resume support, and ongoing career guidance—helping thousands of students

secure roles in top companies each year.

From Classroom to Career: Your Next Step

Final-year students looking to bridge the gap between academic learning and professional success

should invest in these essential IT skills now. Upsurge Infotech’s specialised training programs

empower students to future-proof their careers—with a strong emphasis on real-time learning and

placement support.

Take control of your future—build the right IT skill set with Upsurge Infotech and join India’s next

generation of industry leaders. For course details and enrollment, visit Upsurge Infotech’s Mumbai

campus or connect online today.

The future belongs to those who are skilled. At Upsurge Infotech, we empower students

through industry-focused courses like Python, Data Analytics, SAP ERP, Full Stack

Development, Power BI, Core Java, and Software Testing. Each course is carefully designed

with practical training and placement assistance, helping you stand out in a competitive job

market. Start your journey today and secure your dream job tomorrow.

Ramapada Acharjee: Kolkata's Most Trusted Tantrik

Kolkata, the cultural capital of India, has always been a land of mysticism, spirituality, and tantra sadhana. For centuries, Bengal has been the home of great tantriks, sadhaks, and spiritual masters who bridged the gap between the seen and the unseen, the material and the divine. Among today's generation, one name that shines the brightest in the realm of tantra and spiritual guidance is Ramapada Acharjee—widely regarded as Kolkata's Most Trusted Tantrik.

A Legacy Rooted in Ancient Tantra

Ramapada Acharjee comes from a deeply spiritual background, carrying forward the ancient traditions of Vedic Tantra, Kaula practices, and the mystic teachings of revered tantric sites like Kamakhya, Tarapith, and Mayong. His journey into tantra was not sudden; it was nurtured from an early age under the guidance of spiritual mentors who recognised his rare potential. Over decades of disciplined practice, he has mastered rituals, mantras, and spiritual sciences that are now the backbone of his guidance and healing. website https://ramapada.com/

Unlike many who treat tantra as superstition, Acharjee upholds it as a sacred spiritual science—a path of self-realisation, divine connection, and transformation. His authenticity has made him a beacon of trust for thousands across Bengal and India.

Spiritual Guidance for Modern Lives

In the modern era, people struggle with challenges—financial worries, relationship breakdowns, career obstacles, health issues, or unexplained negative energies. Ramapada Acharjee has dedicated his life to helping individuals overcome these hurdles through genuine tantric practices. His consultations are not just about performing rituals; they are about understanding a seeker's problem in depth, diagnosing the root cause, and offering customised spiritual solutions.

From Kundali matching to Tantra-based remedies for health, prosperity, and protection, his services are designed to address both practical and spiritual needs. Many of his followers testify that his rituals have brought them peace, stability, and success when nothing else worked.

Why People Trust Ramapada Acharjee

In a world filled with self-proclaimed tantriks and fraudulent practitioners, trust is the rarest quality. What makes Ramapada Acharjee stand apart is his transparency, authenticity, and commitment to truth.

  • Authentic Practices: His rituals are rooted in scriptures, not shortcuts.
  • Personalised Solutions: He listens with compassion and provides remedies specific to each seeker's circumstances.
  • Proven Results: Thousands of people from Kolkata and across India acknowledge the positive transformations in their lives after seeking his guidance.
  • Spiritual Ethics: Unlike fake practitioners who exploit fear, Acharjee emphasises empowerment, teaching seekers how to harness divine energy themselves.

This integrity has earned him the title of Kolkata's Most Trusted Tantrik—a name people recommend when they seek genuine help.

Master of Sacred Rituals

Acharjee is an expert in Shakti Sadhana, Vedic Tantra, Kaula Magick, and occult remedies. His mastery extends to rare tantric rituals for:

  • Removing obstacles caused by negative energies
  • Enhancing prosperity and career growth
  • Strengthening relationships and family harmony
  • Protection against evil influences
  • Deep spiritual awakening through mantra siddhi

Many seekers, both in India and abroad, approach him for complex rituals that only an experienced tantrik can perform with precision. His knowledge of astrology, mantras, yantras, and tantra makes him a complete spiritual guide.

A Bridge Between Tradition and Modernity

What also makes Ramapada Acharjee unique is his ability to adapt ancient tantric wisdom to the needs of today's fast-paced world. He communicates openly, explains the meaning of rituals, and ensures seekers understand how spiritual energy works in their lives. This combination of tradition and clarity resonates with people who want authentic spirituality without blind faith.

In an age where technology dominates, Acharjee even uses digital platforms—his website ramapada.com and online consultations—to connect with seekers globally. This accessibility ensures that genuine tantra reaches those in need, no matter where they are.

The Guiding Light of Kolkata

Kolkata is known for its temples, ghats, and spiritual heritage. Among this vibrant spiritual landscape, Ramapada Acharjee has become a guiding light. He represents the living tradition of tantra, carrying the blessings of Maa Kali, Maa Kamakhya, and the tantric masters of Bengal. His service is not just to solve problems but to awaken people to the divine energy within themselves.

For those lost in confusion, trapped by obstacles, or seeking higher spiritual truth, Ramapada Acharjee offers hope, guidance, and authentic tantric wisdom. His growing community of devotees, both in Kolkata and worldwide, is testimony to the trust he has earned.

Wrap-up

Tantra is often misunderstood, but in the hands of a genuine master like Ramapada Acharjee, it becomes a sacred tool for transformation and empowerment. With decades of practice, unshakeable integrity, and countless success stories, he has rightfully earned the title of Kolkata's Most Trusted Tantrik. His life's mission is clear—to guide seekers, remove darkness, and spread the divine light of tantra for the well-being of humanity.

For anyone seeking genuine tantric guidance, protection, or spiritual awakening, the path to trust begins with Ramapada Acharjee.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर प्रदेश सरकार से मदद मांगी

संजीव सिंह बलिया!समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया और पीड़ितों के लिए राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा महाराजपुर नाहर छपरा में सरयू नदी की कटान से क्षेत्र गंभीर संकट में है।

पत्र में बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 500 बीघा उपजाऊ खेत नदी में बह गए हैं और दो बस्तियां पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, जबकि तीसरी बस्ती महाराजपुर नाहर छपरा भी खतरे में है। रामगोविंद चौधरी ने तत्काल कटान रोकने के लिए बांध निर्माण, बोल्डर पिचिंग या अन्य इंजीनियरिंग समाधानों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने उपजाऊ जमीन के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा, पुनर्वास और वैकल्पिक आजीविका के अवसर प्रदान करने की भी अपील की। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चारा, नाव और स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने पर भी जोर दिया है।

रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश सरकार से संकट की समीक्षा कर पीड़ितों को राहत देने की तत्काल कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की ऐतिहासिक घोषणा पर धन्यवाद

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा मित्रों के हित में आज की गई महत्वपूर्ण घोषणा से शिक्षा मित्र समाज में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है। मुख्यमंत्री द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं मानदेय वृद्धि की घोषणा ने इस समुदाय के सदस्यों को एक बड़ी राहत दी है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ बलिया के जिला महामंत्री अमृत सिंह ने इस अवसर पर कहा, "यह निर्णय न केवल हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि शिक्षा मित्रों के सम्मान और आत्मबल को भी बढ़ाएगा। लंबे समय से शिक्षा मित्र समाज इस मांग को लेकर संघर्षरत था। आज मुख्यमंत्री जी ने हमारी समस्याओं को समझते हुए हमारे जीवन में स्थायित्व और राहत प्रदान की है।"

उन्होंने आगे कहा, "कैशलेस चिकित्सा सुविधा से शिक्षा मित्र और उनके परिवार निश्चिंत होकर जीवन व्यतीत कर सकेंगे और मानदेय वृद्धि से हमारा जीवन स्तर बेहतर होगा। इसके लिए हम प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी के तहे दिल से आभारी हैं।"

अमृत सिंह ने अंत में कहा कि संगठन इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा कि सरकार भविष्य में भी शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कदम उठाएगी।

यह घोषणा शिक्षा मित्रों के लिए एक बड़ा संबल साबित होगी और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अमृत सिंह
जिला महामंत्री
जनपद - बलिया