WestBengalBangla

Jul 02 2024, 17:32

The 133rd Durand Cup starts from July 27 at the Yuva Bharati Sports Complex in Kolkata
Sports

#Sports News #Football# Durand #India# Street Buzz News


*Khabar Kolkata* : Kolkata football season kicks off with the Kolkata League. This time, the stick is going to fall on the lid of the Durand Cup. This time too, the traditional Durand will start at the Vivekananda Yuva Bharati Stadium in Kolkata. The final will also be held at Kolkata's Vivekananda Yuva Bharati Stadium. With this, the Durand Cup is being organized in Kolkata for the fifth consecutive time. The Army Department is quite pleased with the way the Durand craze has spread in football towns over the past few years.Last year, East Bengal-Mohun Bagan met in the final of the Durand Cup. Mohun Bagan became Durand champion.
The 133rd Durand Cup will start from July 27. The opening match will be held at Yuva Bharati Sports Complex. Final 31 August. The announcement was made from the Eastern Command headquarters on Tuesday. Along with Kolkata, like last year, Durand's match will be in Assam's Kokrajhar. Along with this, Durand's matches will be held in two new cities, Jamshedpur and Shillong.Along with ISL, I-League heavy weight teams & army teams will also participate in this 24-team tournament. Like last year, foreign teams can come here to play the invitational tournament. 24 teams will be divided into 6 groups. Each group will have 4 teams. The top team from each group will advance to the knock outs. Out of the 6 groups, the remaining 2 teams will play in the knock out as the second best. Durand's trophy tour starts on the 10th.

*PIC Courtesy by:X*

Streetbuzznews

Jul 02 2024, 12:11

Cosmic Pickles Redefines Travel for Solo Adventurers with Unique Group Tours

Cosmic Pickles, an innovative travel company based in India, is making waves in the travel industry by catering exclusively to solo travelers with their specialized group tours. Founded on the principle of providing enriching and seamless travel experiences, Cosmic Pickles aims to redefine solo travel with carefully curated packages designed to foster camaraderie and exploration among like-minded individuals. Catering to Solo Travelers 

Solo travel has been gaining popularity among millennials and Gen Z travelers seeking independence and adventure. However, navigating new destinations alone can be daunting for many. Recognizing this, Cosmic Pickles offers a range of solo travel packages that provide the perfect blend of independence and community. These packages are meticulously planned to ensure safety, comfort, and cultural immersion, allowing solo travelers to explore the world with confidence. 

Group Tours with a Difference 

What sets Cosmic Pickles apart is their emphasis on group dynamics and shared experiences. Unlike traditional tours that cater primarily to couples or families, Cosmic Pickles’ group tours are exclusively designed for solo travelers looking to connect with others and explore new horizons together. Each tour is led by experienced guides who are passionate about showcasing the best of each destination while creating a supportive and inclusive environment for participants. 

Tailored Solo Travel Experiences 

Cosmic Pickles understands that solo travelers have diverse interests and preferences. To cater to this, they offer customized solo travel packages that cater to different themes and activities. Whether it’s a cultural immersion in historic cities, or a relaxing beach retreat, Cosmic Pickles ensures that every solo traveler finds a package that aligns with their passions and desires. 

Enriching Cultural Exchange 

Beyond sightseeing, Cosmic Pickles’ group tours focus on fostering cultural exchange and understanding. Participants have the opportunity to interact with locals, participate in traditional activities, and gain insights into the customs and traditions of each destination. This cultural immersion not only enriches the travel experience but also broadens perspectives and deepens appreciation for global diversity. 

Safety and Comfort 

Safety is paramount at Cosmic Pickles, and all tours are carefully planned to ensure the well-being of participants. Accommodations are selected for their quality and comfort, transportation is reliable and secure, and activities are vetted to meet safety standards. Additionally, the presence of experienced tour guides provides reassurance and support throughout the journey. 

Community and Friendship 

One of the most significant benefits of joining a Cosmic Pickles tour is the opportunity to form lasting friendships with fellow travelers. Solo travelers often find comfort in knowing they are part of a supportive group where everyone shares a passion for exploration. From sharing meals together to embarking on adventures, these shared experiences create bonds that extend beyond the duration of the trip. 

Future Plans and Expansion 

Looking ahead, Cosmic Pickles is committed to expanding its offerings and reaching more solo travelers worldwide. They plan to introduce new destinations, enhance their tour packages with innovative experiences, and continue providing exceptional customer service. With a growing community of adventurers, Cosmic Pickles is poised to become a leading name in solo travel groups globally. 

Join Cosmic Pickles Today 

Whether you’re a seasoned solo traveler or embarking on your first adventure alone, Cosmic Pickles invites you to join their community of explorers. Experience the thrill of solo travel with the comfort and camaraderie of a group tour. Discover new destinations, forge meaningful connections, and create memories that will last a lifetime with Cosmic Pickles. 

For more information about Cosmic Pickles and their upcoming tours, visit their official website or follow them on social media for updates and travel inspiration. 

Contact Information:

Website: https://www.cosmicpickles.in 

Email: + 91 81002 20177

streetbuzzmanish

Jul 02 2024, 09:46

देश में लागू तीन नये कानून के विषय में एडीजी ने दी विस्तार से जानकारी, जानिए पूरा डिटेल*

पटना : देश में पुलिसिंग और न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से बिहार सहित पूरे देश में प्रभावी हो गए है। इस नये कानून में क्या-क्या नए प्रावधान किये गये और इससे आमलोगो को क्या सुविधा होगी इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में ब्रिटिश शासनकाल से प्रभावी रही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और 1872 के साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएंगे। प्रदेश के सभी पुलिस थानों में नए कानून को प्रभावी किए जाने के पूर्व पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जो कार्य पूरा हो चुका है। एक जुलाई को राज्य के सभी थानों पर आम जनता को नए कानून (New Criminal Law) की जानकारी देने को पाठशाला लगी और थानाध्यक्ष स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर तीनों नए आपराधिक कानून की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी गई। थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रविधानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बड़े बदलावों पर तैयार एक पुस्तिका भी थानाध्यक्षों के स्तर पर आमंत्रित नागरिकों को दी जाएगी। नए कानून लागू होने पर विभिन्न अपराध दर्ज करने की धाराएं और न्याय व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। नया कानून लागू होने पर सबसे बड़ा बदलाव होगा कि पुलिस जांच पदाधिकारियों की जांच व अनुसंधान का तरीका बदलेगा। डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे गंभीर अपराध के घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा सकेंगे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर जोर रहेगा। अपराध में मोबाइल फोन, इंटरनेट मीडिया, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय में पेश करने होंगे। खास कर साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। *एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा* पुलिस मुख्यालय ADG संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में बिहार पुलिस के एससीआरबी वेबसाइट पर एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही गुम हुई संपत्ति, लापता व्यक्ति, घरेलू सहायक, ड्राइवर, का पूर्व चरित्र सत्यापन, वरिष्ठ नागरिक का रजिस्ट्रेशन व किरायेदार का पूर्व चरित्र सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं ऑनलाइन होंगी। बिहार पुलिस की वेबसाइट पर तीनों आपराधिक कानून हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे। *ई-मेल से करें थानों को शिकायत* बताया कि डिजिटल पुलिसिंग का फायदा है कि आमजन ई-मेल से भी थानों को अपनी शिकायत भेज सकेंगे। इसके लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट पर राज्य के सभी थानों के नंबर एवं ई-मेल की जानकारी दी गई है। नए कानून में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन पर जोर से सिर्फ बयान के आधार पर गलत दोषारोपण पर रोक लगेगी। पूरे राज्य में गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति के फिंगरप्रिंट डाटाबेस में दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल पर मिलने वाले फिंगरप्रिंट का त्वरित मिलान पूरे देश में गिरफ्तार `व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट डाटाबेस से किया जा सकेगा। पटना से मनीष प्रसाद

Streetbuzznews

Jul 01 2024, 11:24

Scaling Heights: Vision 360 Solutions Expands to Bangalore

Intro- Vision 360 solution company was founded by Mayur Nahar who was fascinated by gadgets as a child, who always went deeper into understanding of the software he was using and who was passionate about passing on the knowledge he gained to the other professionals without 'cost' as a primary motive.

Mayur Nahar, belonging to a small town of Ichalkaranji in Kolhapur, founded Vision 360 solution in 2012. His company envisioned helping other professionals by learning and exploring technology trends well. It helped the company grow. Mayur Nahar always believed that an entrepreneur should be technically sound and should market their product well. Hence, he started exploring and giving social media services to his clients which was very new back then.

Vision 360 solution thrived in IT and social media management sector as it was build through efforts and consistency. 

The company started giving its services to bigger businesses. Loksabha elections of 2014 was a turning point for the company. We all have witnessed how effectively was social media used in that election. Vision 360 solutions provided its solutions to multiple candidates who benifitted well from companys services. Hence the company was the first choice for many candidates from different parties then on

The company did not shy away from constantly updating and upgrading according to the current trends. Newer trends like bulk sms, whatsapp, voicecall services were added to company's solutions. The company also helped smaller businesses thrive making the number of clients grow to more than a 2500 which is quite a feat.

Mayur Nahar, the whole and soul of the company always prioritised quality services and clients satisfaction. The technical prowess, client satisfaction, his hold and expertise on his subject has helped company grow. The company recently launched its branch in Banglore. 

Mayur Nahar, on his journey, said," customer satisfaction is very important in any kind of business. The client will keep coming to you if they benifit significantly from your services. You get to bargain and negotiate sometimes with your clients but not compromising on the company values. This is the key to success.

He further added, "I am extremely happy on opening of a new branch. We strategize according to changing trends. We are using mobile communications effectivly. We are working with and on AI for the betterment of our services and i am sure it is going to greatly benifit our clients as well

Website = https://vision360solutions.co.in

India

Jul 01 2024, 10:49

देश में आज से लागू नए आपराधिक कानून के तहत दिल्ली में पहला मामला दर्ज, जानें किसने कराया केस और क्यों?

#new_criminal_laws_2024_first_fir_registered_in_delhi 

देश में तीन नए क्रिमिनल कानून आज यानी 1 जुलाई से लागू हो गए। तीन नए क्रिमिनल कानून के तहत देश में पहली एफआईआर दर्ज हो गई। दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस थाने में सोमवार को भारतीय न्याय संहिता के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे अवरोध पैदा करने और सामान बेचने के आरोप में एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।आरोपी की पहचान बिहार के बाढ़ गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है।

आज से पूरे देश में तीनों नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो गए है। इसके साथ ही अंग्रेजों द्वारा बनाए गए तीनों पुराने कानून इंडियन पीनल कोड 1860, क्रिमनल प्रोजीसर कोड (CrPC) 1898, 1973 और इंडियन एवीडेंस एक्ट 1872 कानून समाप्त हो गए।जिनके तहत कानूनों की परिभाषा बदल गई है। अपराध करने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। इन तीन नए क्रिमिनल लॉ के लागू होने से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में कई बदलाव आने की उम्मीद है।

संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीनों नए क्रिमिनल लॉ बिल को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही इन तीनों बिल कानू का रूप ले लिया। 2019 से इन तीनों कानूनों पर काम शुरू हुआ था। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पुराने कानूनों का मूल उद्देश्य अंग्रेजी शासन को मजबूत बनाना था। उनका उद्देश्य दंड देने का था, न्याय करने का नहीं। इन तीनों नए क्रिमिनल लॉ का उद्देश्य दंड नहीं, न्याय देना है. यहां दंड, न्याय देने का एक चरण है।

भारतीय दंड संहिता में 511 धाराएं थीं, लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धाराएं 358 रह गई हैं। संशोधन के जरिए इसमें 20 नए अपराध शामिल किए हैं, तो 33 अपराधों में सजा अवधि बढ़ाई है। 83 अपराधों में जुर्माने की रकम भी बढ़ाई है। 23 अपराधों में अनिवार्य न्यूनतम सजा का प्रावधान है। छह अपराधों में सामुदायिक सेवा की सजा का प्रावधान किया गया है।

वहीं नए कानून के तहत पहली एफआईआर भी दर्ज हो गई है। यह एफआईआर दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस थाने में दर्ज की गई। थाने के सब इंस्पेक्टर ने ही एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी एक स्ट्रीट वेंडर को बनाया गया है। वहीं केस भारतीय न्याय संहिता कानून की धारा 285 के तहत दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसआई कार्तिक मीणा ने स्ट्रीट वेंडर पकंज कुमार के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान जब वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां फुट ब्रिज के पास डीलक्स शौचालय के आस-पास एरिया का जायजा ले रहे थे तो पकंज की रेहड़ी नजर आई। पंकज अपनी रेहड़ी पर पानी, बीड़ी, सिगरेट बेच रहा था, लेकिन यह रेहड़ी उसने आने जाने वाले रास्ते पर लगाई हुई थी। उसकी रेहड़ी के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। सब इंस्पेक्टर ने उसे रेहड़ी हटाकर कहीं और लगाने के लिए कहा, लेकिन पंकज अपनी बात कहकर उनकी अनदेखी करके चला गया। इस बर्ताव के चलते उन्होंने रेहड़ी मालिक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली।

India

Jun 29 2024, 21:27

Red Fort Waterfalls in New Delhi after rainfall. Monsoon tourism can shape well in India’s National Capital!
Red Fort Waterfalls in New Delhi after rainfall. Monsoon tourism can shape well in India’s National Capital!

Gonda

May 28 2024, 16:59

ODC की प्रथम खेप आईटीआई लि. मनकापुर से रवाना

मनकापुर (गोंडा)। गत दिवस आईटीआई लिमिटेड मनकापुर ईकाई ने आउट डोर कैबिनेट की एक सौ छब्बीस बेस की पहली खेप भारत संचार निगम के लिए ईकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।

बताते चलें कि आउट डोर कैबिनेट (ODC) बेहतर 4G नेटवर्क के साथ संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेस स्टेशन में लगाया जाता है। इसका निर्माण पूर्णतया स्वदेशी तकनीक पर आधारित व डिजाइन मनकापुर इकाई में किया जा रहा है उक्त उत्पाद का कार्य मनकापुर इकाई में दिन रात किया जा रहा है इसी उत्पाद की प्रथम खेप गत दिवस 126 की संख्या में भारत संचार निगम लि. के गुणवत्ता आश्वासन विभाग द्वारा पूर्णतया परीक्षण के बाद रवाना किया गया ।

ईकाई में जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने बताया कि

इस ऐतिहासिक अवसर पर कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश राय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इकाई के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा विशेष रूप से उक्त उत्पाद से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्पाद के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में उत्पादन करने की क्षमता के प्रति बधाई दिया तथा उम्मीद जताया कि अगले 10000 बेस उत्पाद के उत्पादन में अपनी पूर्ण गुणवत्ता व क्षमता का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मनकापुर इकाई में 4G से संबन्धित RRU और BBU जैसे उत्पाद का उत्पादन शीघ्र शुरू होने जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक उत्पादन एस जयंती ने उत्पाद की उच्च क्वालिटी के लिए मनकापुर इकाई की पूरी टीम की सराहना की तथा आशा जताया कि अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जाने वाली मनकापुर इकाई भविष्य में भी उत्पादो की गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी ।

मनकापुर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी वर्ष नव वर्ष की प्रथम बेला पर मनकापुर ने New ITI Mankapur का स्लोगन निर्धारित किया गया है जिसका तात्यर्प यह है कि मनकापुर प्लांट में स्थापित सभी और विभागों में पूर्णतया उत्पादन करना है। इस वर्ष मनकापुर इकाई एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

प्रथम खेप की रवानगी इकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों रत्ना वर्मा व राधा सोनी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस ऐतिहासिक क्षण पर संतोष सिन्हा उप महाप्रबंधक उत्पादन, सुधीर कुमार महाप्रबंधक वित, विनय कुमार मिश्रा मुख्य कार्य प्रबंधक, अल्ताफ खान मुख्य प्रबंधक गुणवत्ता आवश्यक एवं सेवाएं, अखिलेश मिश्र प्रबंधक, राजेश कुमार प्रबंधक, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरू बक्श अध्यक्ष, कर्मचारी संघ

उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन दूबे मंत्री अधिकारी संघ सहित सैकडों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों विशेष रूप से महिला अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Streetbuzznews

May 25 2024, 14:45

Elevate Your Brand with Tech Terminologie Digital Marketing Expertise

 

In today's digital age, being visible online is crucial for any business's success. That's where Tech Terminologie steps in. They're a cutting edge branding company that's revolutionizing online marketing. Offering a range of services tailored to enhance brands in the digital realm, Tech Terminologie ensures businesses stand out in the crowded online space.From crafting customized online advertisements to leveraging the power of WhatsApp for real time customer engagement, Tech Terminologie utilizes the latest tools and strategies to drive results. They understand the importance of connecting with customers effectively, leading to increased sales and customer satisfaction.

Online Advertising:  

With so much stuff online, it's hard for businesses to get noticed. But Tech Terminologie is great at making custom online ads that fit each business perfectly. They use all the latest tools and tricks to make sure lots of people see the ads and actually engage with them. By using data to understand what people like, Tech Terminologie helps brands connect with customers better, leading to more sales and happier customers.

WhatsApp Marketing:  

WhatsApp is huge, with billions of users worldwide. Tech Terminologie knows how to use it to help businesses talk to their customers in real time. They do things like send personalized messages or set up chatbots so businesses can talk to customers quickly. By using WhatsApp, Tech Terminologie makes sure businesses are staying up to date and reaching people where they are.

Content that Shows Up in Searches:  

When it comes to the internet, having good stuff to read is key. But it's not just about writing – it's about making sure search engines like Google can find it easily. Tech Terminologie is awesome at making content that's both interesting to read and shows up at the top of search results. They use smart techniques like using the right words and following rules that make search engines happy. This helps businesses get noticed online.

Why Choose Tech Terminologie?  

1.  Always Coming Up with New Ideas:  Tech Terminologie is always thinking of new ways to help businesses online.

2.  Tailored Just for You:  They know every business is different, so they make sure their strategies fit each one perfectly.

3.  Get Results:  They've proven they can make a real difference for businesses, and lots of companies trust them.

So, Whether you're a small startup or a big company, We've got what it takes to make your brand shine online and get you more customers.

Website = techterminologie.com

Streetbuzznews

May 17 2024, 20:35

Nature Lifespace Launches "Vasudhara Kshetra": A Sandalwood & Dates Farm Plot Project Near Yadagirigutta, Hyderabad

Nature Lifespace proudly presents "Vasudhara Kshetra," a new agro-residential project near Yadagirigutta. This unique project blends sustainable farming with modern living, creating a perfect investment opportunity.

At Vasudhara Kshetra, we are planting Sri Gandham (sandalwood), Red Sandalwood, and Arabian Dates trees. These plants are carefully cultivated to ensure high returns for investors. You can start earning a steady income from the fourth year, and this income will continue up to the twenty-fifth year, making it a profitable long-term investment.

In addition to the plantation, Vasudhara Kshetra offers excellent amenities for a comfortable and enjoyable lifestyle. There is a luxurious clubhouse where you and your family can spend weekends and holidays. The clubhouse includes cozy cottages for overnight stays, a sparkling swimming pool for relaxation, a children's play area where kids can have fun, and a food court that serves delicious food to satisfy all tastes.

The project also features well-maintained roads for easy access to all parts of the property and strong fencing for security and privacy.

Mr. Ramesh Mudu, the Founder & Chairman of Nature Lifespace, shared his excitement about the project. He said, "Our goal is to redefine sustainable living by integrating agriculture with modern amenities. Vasudhara Kshetra not only offers a unique investment opportunity but also promotes a harmonious lifestyle in tune with nature."

With its blend of innovative farming and contemporary living, Vasudhara Kshetra is set to attract investors and nature lovers alike, promising both financial rewards and a serene living experience.

For Sales & Purchase 

https://naturelifespace.com

Call = +91 9493765454

India

May 16 2024, 16:06

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन ने बढ़ाई टेंशन, स्टडी में साइड इफेक्ट्स का दावा

#covaxinlongtermsideeffectsaftercovishieldnewreport

कोरोना महामारी के वक्त पूरी दुनिया मानो जैसे थम सी गई थी। इससे बचाव के लिए बड़े पैमाने पर लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगवाए थे। लेकिन अब इन दोनो टीकों के साइड इफेक्ट सामने आने लग गए हैं। कोविशील्ड बनने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका ने पिछले दिनों वहां की एक अदालत में टीके साइड इफेक्ट्स की बात स्वीकार की। इसके बाद अब कोवैक्सीन के भी साइड इफेक्ट की बात सामने आई रही है।कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट को लेकर एक स्टडी सामने आई है। स्प्रिंगरलिंक पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला किशोरों और जिन लोगों को पहले कभी एलर्जी हुई है, उनमें कोवैक्सिन लेने के बाद एईएसआई होने का खतरा ज्यादा होता है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के हवाले से लिखी है। रिसर्च के मुताबिक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। इन लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और किसी भी एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शंख शुभ्रा चक्रवर्ती और उनकी टीम द्वारा की गई स्टडी में बताया गया है कि स्टडी में शामिल एक साल के फॉलो-अप के दौरान ज्यादातर एईएसआई बनी रही।

स्टडी में वैक्सीन से होने वाली 3 समस्याएं सामने आईः

1. लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन बढ़ रहा

स्टडी करने वाले शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा, "हमने उन लोगों का डेटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे एक साल हो गया था। 1,024 लोगों पर स्टडी हुई। इनमें से 635 किशोर और 291 वयस्क शामिल थे।" स्टडी के मुताबिक, 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में सांस संबंधी इन्फेक्शन (अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) देखे गए। इससे लोगों में सर्दी, खांसी जैसी समस्याएं देखी गईं।

2. स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं

स्टडी में पाया गया कि स्टडी में हिस्सा लेने वाले टीनएजर्स में स्किन से जुड़ी बीमारियां (10.5%), नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर (4.7%) और जनरल डिसऑर्डर (10.2%) देखे गए। वहीं, वयस्कों में जनरल डिसऑर्डर (8.9%), मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़े डिसऑर्डर (5.8%) और नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर (5.5%) देखे गए।

3. गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) भी हो सकता है

कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स पर हुई स्टडी में 4.6% किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी असामान्यताएं (अनियमित पीरियड्स) देखी गईं। प्रतिभागियों में आंखों से जुड़ी असामान्यताएं (2.7%) और हाइपोथायरायडिज्म (0.6%) भी देखा गया। वहीं, 0.3% प्रतिभागियों में स्ट्रोक और 0.1% प्रतिभागियों में गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) की पहचान भी हुई।

स्टडी में 1,024 शामिल लोगों में से 635 किशोरों और 291 वयस्कों से 1 साल के फॉलो-अप के दौरान संपर्क किया गया। स्टडी में बताया गया है कि 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण की सूचना मिली। इस स्टडी में यह भी पाया गया कि 4.6% महिला प्रतिभागियों को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याएं हुईं। 2.7% प्रतिभागियों में आंखों से जुड़ी समस्याएं देखी गईं और 0.6% में थायराइड की कमी पाई गई। इसके अलावा स्टडी में लोगों को यह समस्या भी हुई।

WestBengalBangla

Jul 02 2024, 17:32

The 133rd Durand Cup starts from July 27 at the Yuva Bharati Sports Complex in Kolkata
Sports

#Sports News #Football# Durand #India# Street Buzz News


*Khabar Kolkata* : Kolkata football season kicks off with the Kolkata League. This time, the stick is going to fall on the lid of the Durand Cup. This time too, the traditional Durand will start at the Vivekananda Yuva Bharati Stadium in Kolkata. The final will also be held at Kolkata's Vivekananda Yuva Bharati Stadium. With this, the Durand Cup is being organized in Kolkata for the fifth consecutive time. The Army Department is quite pleased with the way the Durand craze has spread in football towns over the past few years.Last year, East Bengal-Mohun Bagan met in the final of the Durand Cup. Mohun Bagan became Durand champion.
The 133rd Durand Cup will start from July 27. The opening match will be held at Yuva Bharati Sports Complex. Final 31 August. The announcement was made from the Eastern Command headquarters on Tuesday. Along with Kolkata, like last year, Durand's match will be in Assam's Kokrajhar. Along with this, Durand's matches will be held in two new cities, Jamshedpur and Shillong.Along with ISL, I-League heavy weight teams & army teams will also participate in this 24-team tournament. Like last year, foreign teams can come here to play the invitational tournament. 24 teams will be divided into 6 groups. Each group will have 4 teams. The top team from each group will advance to the knock outs. Out of the 6 groups, the remaining 2 teams will play in the knock out as the second best. Durand's trophy tour starts on the 10th.

*PIC Courtesy by:X*

Streetbuzznews

Jul 02 2024, 12:11

Cosmic Pickles Redefines Travel for Solo Adventurers with Unique Group Tours

Cosmic Pickles, an innovative travel company based in India, is making waves in the travel industry by catering exclusively to solo travelers with their specialized group tours. Founded on the principle of providing enriching and seamless travel experiences, Cosmic Pickles aims to redefine solo travel with carefully curated packages designed to foster camaraderie and exploration among like-minded individuals. Catering to Solo Travelers 

Solo travel has been gaining popularity among millennials and Gen Z travelers seeking independence and adventure. However, navigating new destinations alone can be daunting for many. Recognizing this, Cosmic Pickles offers a range of solo travel packages that provide the perfect blend of independence and community. These packages are meticulously planned to ensure safety, comfort, and cultural immersion, allowing solo travelers to explore the world with confidence. 

Group Tours with a Difference 

What sets Cosmic Pickles apart is their emphasis on group dynamics and shared experiences. Unlike traditional tours that cater primarily to couples or families, Cosmic Pickles’ group tours are exclusively designed for solo travelers looking to connect with others and explore new horizons together. Each tour is led by experienced guides who are passionate about showcasing the best of each destination while creating a supportive and inclusive environment for participants. 

Tailored Solo Travel Experiences 

Cosmic Pickles understands that solo travelers have diverse interests and preferences. To cater to this, they offer customized solo travel packages that cater to different themes and activities. Whether it’s a cultural immersion in historic cities, or a relaxing beach retreat, Cosmic Pickles ensures that every solo traveler finds a package that aligns with their passions and desires. 

Enriching Cultural Exchange 

Beyond sightseeing, Cosmic Pickles’ group tours focus on fostering cultural exchange and understanding. Participants have the opportunity to interact with locals, participate in traditional activities, and gain insights into the customs and traditions of each destination. This cultural immersion not only enriches the travel experience but also broadens perspectives and deepens appreciation for global diversity. 

Safety and Comfort 

Safety is paramount at Cosmic Pickles, and all tours are carefully planned to ensure the well-being of participants. Accommodations are selected for their quality and comfort, transportation is reliable and secure, and activities are vetted to meet safety standards. Additionally, the presence of experienced tour guides provides reassurance and support throughout the journey. 

Community and Friendship 

One of the most significant benefits of joining a Cosmic Pickles tour is the opportunity to form lasting friendships with fellow travelers. Solo travelers often find comfort in knowing they are part of a supportive group where everyone shares a passion for exploration. From sharing meals together to embarking on adventures, these shared experiences create bonds that extend beyond the duration of the trip. 

Future Plans and Expansion 

Looking ahead, Cosmic Pickles is committed to expanding its offerings and reaching more solo travelers worldwide. They plan to introduce new destinations, enhance their tour packages with innovative experiences, and continue providing exceptional customer service. With a growing community of adventurers, Cosmic Pickles is poised to become a leading name in solo travel groups globally. 

Join Cosmic Pickles Today 

Whether you’re a seasoned solo traveler or embarking on your first adventure alone, Cosmic Pickles invites you to join their community of explorers. Experience the thrill of solo travel with the comfort and camaraderie of a group tour. Discover new destinations, forge meaningful connections, and create memories that will last a lifetime with Cosmic Pickles. 

For more information about Cosmic Pickles and their upcoming tours, visit their official website or follow them on social media for updates and travel inspiration. 

Contact Information:

Website: https://www.cosmicpickles.in 

Email: + 91 81002 20177

streetbuzzmanish

Jul 02 2024, 09:46

देश में लागू तीन नये कानून के विषय में एडीजी ने दी विस्तार से जानकारी, जानिए पूरा डिटेल*

पटना : देश में पुलिसिंग और न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से बिहार सहित पूरे देश में प्रभावी हो गए है। इस नये कानून में क्या-क्या नए प्रावधान किये गये और इससे आमलोगो को क्या सुविधा होगी इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में ब्रिटिश शासनकाल से प्रभावी रही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और 1872 के साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएंगे। प्रदेश के सभी पुलिस थानों में नए कानून को प्रभावी किए जाने के पूर्व पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जो कार्य पूरा हो चुका है। एक जुलाई को राज्य के सभी थानों पर आम जनता को नए कानून (New Criminal Law) की जानकारी देने को पाठशाला लगी और थानाध्यक्ष स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर तीनों नए आपराधिक कानून की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी गई। थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रविधानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बड़े बदलावों पर तैयार एक पुस्तिका भी थानाध्यक्षों के स्तर पर आमंत्रित नागरिकों को दी जाएगी। नए कानून लागू होने पर विभिन्न अपराध दर्ज करने की धाराएं और न्याय व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। नया कानून लागू होने पर सबसे बड़ा बदलाव होगा कि पुलिस जांच पदाधिकारियों की जांच व अनुसंधान का तरीका बदलेगा। डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे गंभीर अपराध के घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा सकेंगे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर जोर रहेगा। अपराध में मोबाइल फोन, इंटरनेट मीडिया, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय में पेश करने होंगे। खास कर साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। *एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा* पुलिस मुख्यालय ADG संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में बिहार पुलिस के एससीआरबी वेबसाइट पर एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही गुम हुई संपत्ति, लापता व्यक्ति, घरेलू सहायक, ड्राइवर, का पूर्व चरित्र सत्यापन, वरिष्ठ नागरिक का रजिस्ट्रेशन व किरायेदार का पूर्व चरित्र सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं ऑनलाइन होंगी। बिहार पुलिस की वेबसाइट पर तीनों आपराधिक कानून हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे। *ई-मेल से करें थानों को शिकायत* बताया कि डिजिटल पुलिसिंग का फायदा है कि आमजन ई-मेल से भी थानों को अपनी शिकायत भेज सकेंगे। इसके लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट पर राज्य के सभी थानों के नंबर एवं ई-मेल की जानकारी दी गई है। नए कानून में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन पर जोर से सिर्फ बयान के आधार पर गलत दोषारोपण पर रोक लगेगी। पूरे राज्य में गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति के फिंगरप्रिंट डाटाबेस में दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल पर मिलने वाले फिंगरप्रिंट का त्वरित मिलान पूरे देश में गिरफ्तार `व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट डाटाबेस से किया जा सकेगा। पटना से मनीष प्रसाद

Streetbuzznews

Jul 01 2024, 11:24

Scaling Heights: Vision 360 Solutions Expands to Bangalore

Intro- Vision 360 solution company was founded by Mayur Nahar who was fascinated by gadgets as a child, who always went deeper into understanding of the software he was using and who was passionate about passing on the knowledge he gained to the other professionals without 'cost' as a primary motive.

Mayur Nahar, belonging to a small town of Ichalkaranji in Kolhapur, founded Vision 360 solution in 2012. His company envisioned helping other professionals by learning and exploring technology trends well. It helped the company grow. Mayur Nahar always believed that an entrepreneur should be technically sound and should market their product well. Hence, he started exploring and giving social media services to his clients which was very new back then.

Vision 360 solution thrived in IT and social media management sector as it was build through efforts and consistency. 

The company started giving its services to bigger businesses. Loksabha elections of 2014 was a turning point for the company. We all have witnessed how effectively was social media used in that election. Vision 360 solutions provided its solutions to multiple candidates who benifitted well from companys services. Hence the company was the first choice for many candidates from different parties then on

The company did not shy away from constantly updating and upgrading according to the current trends. Newer trends like bulk sms, whatsapp, voicecall services were added to company's solutions. The company also helped smaller businesses thrive making the number of clients grow to more than a 2500 which is quite a feat.

Mayur Nahar, the whole and soul of the company always prioritised quality services and clients satisfaction. The technical prowess, client satisfaction, his hold and expertise on his subject has helped company grow. The company recently launched its branch in Banglore. 

Mayur Nahar, on his journey, said," customer satisfaction is very important in any kind of business. The client will keep coming to you if they benifit significantly from your services. You get to bargain and negotiate sometimes with your clients but not compromising on the company values. This is the key to success.

He further added, "I am extremely happy on opening of a new branch. We strategize according to changing trends. We are using mobile communications effectivly. We are working with and on AI for the betterment of our services and i am sure it is going to greatly benifit our clients as well

Website = https://vision360solutions.co.in

India

Jul 01 2024, 10:49

देश में आज से लागू नए आपराधिक कानून के तहत दिल्ली में पहला मामला दर्ज, जानें किसने कराया केस और क्यों?

#new_criminal_laws_2024_first_fir_registered_in_delhi 

देश में तीन नए क्रिमिनल कानून आज यानी 1 जुलाई से लागू हो गए। तीन नए क्रिमिनल कानून के तहत देश में पहली एफआईआर दर्ज हो गई। दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस थाने में सोमवार को भारतीय न्याय संहिता के तहत यह एफआईआर दर्ज हुई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे अवरोध पैदा करने और सामान बेचने के आरोप में एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।आरोपी की पहचान बिहार के बाढ़ गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है।

आज से पूरे देश में तीनों नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो गए है। इसके साथ ही अंग्रेजों द्वारा बनाए गए तीनों पुराने कानून इंडियन पीनल कोड 1860, क्रिमनल प्रोजीसर कोड (CrPC) 1898, 1973 और इंडियन एवीडेंस एक्ट 1872 कानून समाप्त हो गए।जिनके तहत कानूनों की परिभाषा बदल गई है। अपराध करने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। इन तीन नए क्रिमिनल लॉ के लागू होने से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में कई बदलाव आने की उम्मीद है।

संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीनों नए क्रिमिनल लॉ बिल को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही इन तीनों बिल कानू का रूप ले लिया। 2019 से इन तीनों कानूनों पर काम शुरू हुआ था। संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पुराने कानूनों का मूल उद्देश्य अंग्रेजी शासन को मजबूत बनाना था। उनका उद्देश्य दंड देने का था, न्याय करने का नहीं। इन तीनों नए क्रिमिनल लॉ का उद्देश्य दंड नहीं, न्याय देना है. यहां दंड, न्याय देने का एक चरण है।

भारतीय दंड संहिता में 511 धाराएं थीं, लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धाराएं 358 रह गई हैं। संशोधन के जरिए इसमें 20 नए अपराध शामिल किए हैं, तो 33 अपराधों में सजा अवधि बढ़ाई है। 83 अपराधों में जुर्माने की रकम भी बढ़ाई है। 23 अपराधों में अनिवार्य न्यूनतम सजा का प्रावधान है। छह अपराधों में सामुदायिक सेवा की सजा का प्रावधान किया गया है।

वहीं नए कानून के तहत पहली एफआईआर भी दर्ज हो गई है। यह एफआईआर दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस थाने में दर्ज की गई। थाने के सब इंस्पेक्टर ने ही एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी एक स्ट्रीट वेंडर को बनाया गया है। वहीं केस भारतीय न्याय संहिता कानून की धारा 285 के तहत दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसआई कार्तिक मीणा ने स्ट्रीट वेंडर पकंज कुमार के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान जब वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां फुट ब्रिज के पास डीलक्स शौचालय के आस-पास एरिया का जायजा ले रहे थे तो पकंज की रेहड़ी नजर आई। पंकज अपनी रेहड़ी पर पानी, बीड़ी, सिगरेट बेच रहा था, लेकिन यह रेहड़ी उसने आने जाने वाले रास्ते पर लगाई हुई थी। उसकी रेहड़ी के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। सब इंस्पेक्टर ने उसे रेहड़ी हटाकर कहीं और लगाने के लिए कहा, लेकिन पंकज अपनी बात कहकर उनकी अनदेखी करके चला गया। इस बर्ताव के चलते उन्होंने रेहड़ी मालिक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली।

India

Jun 29 2024, 21:27

Red Fort Waterfalls in New Delhi after rainfall. Monsoon tourism can shape well in India’s National Capital!
Red Fort Waterfalls in New Delhi after rainfall. Monsoon tourism can shape well in India’s National Capital!

Gonda

May 28 2024, 16:59

ODC की प्रथम खेप आईटीआई लि. मनकापुर से रवाना

मनकापुर (गोंडा)। गत दिवस आईटीआई लिमिटेड मनकापुर ईकाई ने आउट डोर कैबिनेट की एक सौ छब्बीस बेस की पहली खेप भारत संचार निगम के लिए ईकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया ।

बताते चलें कि आउट डोर कैबिनेट (ODC) बेहतर 4G नेटवर्क के साथ संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बेस स्टेशन में लगाया जाता है। इसका निर्माण पूर्णतया स्वदेशी तकनीक पर आधारित व डिजाइन मनकापुर इकाई में किया जा रहा है उक्त उत्पाद का कार्य मनकापुर इकाई में दिन रात किया जा रहा है इसी उत्पाद की प्रथम खेप गत दिवस 126 की संख्या में भारत संचार निगम लि. के गुणवत्ता आश्वासन विभाग द्वारा पूर्णतया परीक्षण के बाद रवाना किया गया ।

ईकाई में जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने बताया कि

इस ऐतिहासिक अवसर पर कम्पनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजेश राय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इकाई के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा विशेष रूप से उक्त उत्पाद से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्पाद के उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में उत्पादन करने की क्षमता के प्रति बधाई दिया तथा उम्मीद जताया कि अगले 10000 बेस उत्पाद के उत्पादन में अपनी पूर्ण गुणवत्ता व क्षमता का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने अवगत कराया कि मनकापुर इकाई में 4G से संबन्धित RRU और BBU जैसे उत्पाद का उत्पादन शीघ्र शुरू होने जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक उत्पादन एस जयंती ने उत्पाद की उच्च क्वालिटी के लिए मनकापुर इकाई की पूरी टीम की सराहना की तथा आशा जताया कि अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जाने वाली मनकापुर इकाई भविष्य में भी उत्पादो की गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी ।

मनकापुर इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी वर्ष नव वर्ष की प्रथम बेला पर मनकापुर ने New ITI Mankapur का स्लोगन निर्धारित किया गया है जिसका तात्यर्प यह है कि मनकापुर प्लांट में स्थापित सभी और विभागों में पूर्णतया उत्पादन करना है। इस वर्ष मनकापुर इकाई एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा ।

प्रथम खेप की रवानगी इकाई प्रमुख के साथ दो महिला अधिकारियों रत्ना वर्मा व राधा सोनी ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस ऐतिहासिक क्षण पर संतोष सिन्हा उप महाप्रबंधक उत्पादन, सुधीर कुमार महाप्रबंधक वित, विनय कुमार मिश्रा मुख्य कार्य प्रबंधक, अल्ताफ खान मुख्य प्रबंधक गुणवत्ता आवश्यक एवं सेवाएं, अखिलेश मिश्र प्रबंधक, राजेश कुमार प्रबंधक, मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, गुरू बक्श अध्यक्ष, कर्मचारी संघ

उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ, जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, के एन दूबे मंत्री अधिकारी संघ सहित सैकडों की संख्या में कर्मचारियों व अधिकारियों विशेष रूप से महिला अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Streetbuzznews

May 25 2024, 14:45

Elevate Your Brand with Tech Terminologie Digital Marketing Expertise

 

In today's digital age, being visible online is crucial for any business's success. That's where Tech Terminologie steps in. They're a cutting edge branding company that's revolutionizing online marketing. Offering a range of services tailored to enhance brands in the digital realm, Tech Terminologie ensures businesses stand out in the crowded online space.From crafting customized online advertisements to leveraging the power of WhatsApp for real time customer engagement, Tech Terminologie utilizes the latest tools and strategies to drive results. They understand the importance of connecting with customers effectively, leading to increased sales and customer satisfaction.

Online Advertising:  

With so much stuff online, it's hard for businesses to get noticed. But Tech Terminologie is great at making custom online ads that fit each business perfectly. They use all the latest tools and tricks to make sure lots of people see the ads and actually engage with them. By using data to understand what people like, Tech Terminologie helps brands connect with customers better, leading to more sales and happier customers.

WhatsApp Marketing:  

WhatsApp is huge, with billions of users worldwide. Tech Terminologie knows how to use it to help businesses talk to their customers in real time. They do things like send personalized messages or set up chatbots so businesses can talk to customers quickly. By using WhatsApp, Tech Terminologie makes sure businesses are staying up to date and reaching people where they are.

Content that Shows Up in Searches:  

When it comes to the internet, having good stuff to read is key. But it's not just about writing – it's about making sure search engines like Google can find it easily. Tech Terminologie is awesome at making content that's both interesting to read and shows up at the top of search results. They use smart techniques like using the right words and following rules that make search engines happy. This helps businesses get noticed online.

Why Choose Tech Terminologie?  

1.  Always Coming Up with New Ideas:  Tech Terminologie is always thinking of new ways to help businesses online.

2.  Tailored Just for You:  They know every business is different, so they make sure their strategies fit each one perfectly.

3.  Get Results:  They've proven they can make a real difference for businesses, and lots of companies trust them.

So, Whether you're a small startup or a big company, We've got what it takes to make your brand shine online and get you more customers.

Website = techterminologie.com

Streetbuzznews

May 17 2024, 20:35

Nature Lifespace Launches "Vasudhara Kshetra": A Sandalwood & Dates Farm Plot Project Near Yadagirigutta, Hyderabad

Nature Lifespace proudly presents "Vasudhara Kshetra," a new agro-residential project near Yadagirigutta. This unique project blends sustainable farming with modern living, creating a perfect investment opportunity.

At Vasudhara Kshetra, we are planting Sri Gandham (sandalwood), Red Sandalwood, and Arabian Dates trees. These plants are carefully cultivated to ensure high returns for investors. You can start earning a steady income from the fourth year, and this income will continue up to the twenty-fifth year, making it a profitable long-term investment.

In addition to the plantation, Vasudhara Kshetra offers excellent amenities for a comfortable and enjoyable lifestyle. There is a luxurious clubhouse where you and your family can spend weekends and holidays. The clubhouse includes cozy cottages for overnight stays, a sparkling swimming pool for relaxation, a children's play area where kids can have fun, and a food court that serves delicious food to satisfy all tastes.

The project also features well-maintained roads for easy access to all parts of the property and strong fencing for security and privacy.

Mr. Ramesh Mudu, the Founder & Chairman of Nature Lifespace, shared his excitement about the project. He said, "Our goal is to redefine sustainable living by integrating agriculture with modern amenities. Vasudhara Kshetra not only offers a unique investment opportunity but also promotes a harmonious lifestyle in tune with nature."

With its blend of innovative farming and contemporary living, Vasudhara Kshetra is set to attract investors and nature lovers alike, promising both financial rewards and a serene living experience.

For Sales & Purchase 

https://naturelifespace.com

Call = +91 9493765454

India

May 16 2024, 16:06

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन ने बढ़ाई टेंशन, स्टडी में साइड इफेक्ट्स का दावा

#covaxinlongtermsideeffectsaftercovishieldnewreport

कोरोना महामारी के वक्त पूरी दुनिया मानो जैसे थम सी गई थी। इससे बचाव के लिए बड़े पैमाने पर लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगवाए थे। लेकिन अब इन दोनो टीकों के साइड इफेक्ट सामने आने लग गए हैं। कोविशील्ड बनने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका ने पिछले दिनों वहां की एक अदालत में टीके साइड इफेक्ट्स की बात स्वीकार की। इसके बाद अब कोवैक्सीन के भी साइड इफेक्ट की बात सामने आई रही है।कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट को लेकर एक स्टडी सामने आई है। स्प्रिंगरलिंक पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला किशोरों और जिन लोगों को पहले कभी एलर्जी हुई है, उनमें कोवैक्सिन लेने के बाद एईएसआई होने का खतरा ज्यादा होता है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के हवाले से लिखी है। रिसर्च के मुताबिक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं। इन लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और किसी भी एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शंख शुभ्रा चक्रवर्ती और उनकी टीम द्वारा की गई स्टडी में बताया गया है कि स्टडी में शामिल एक साल के फॉलो-अप के दौरान ज्यादातर एईएसआई बनी रही।

स्टडी में वैक्सीन से होने वाली 3 समस्याएं सामने आईः

1. लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन बढ़ रहा

स्टडी करने वाले शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा, "हमने उन लोगों का डेटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे एक साल हो गया था। 1,024 लोगों पर स्टडी हुई। इनमें से 635 किशोर और 291 वयस्क शामिल थे।" स्टडी के मुताबिक, 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में सांस संबंधी इन्फेक्शन (अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) देखे गए। इससे लोगों में सर्दी, खांसी जैसी समस्याएं देखी गईं।

2. स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गईं

स्टडी में पाया गया कि स्टडी में हिस्सा लेने वाले टीनएजर्स में स्किन से जुड़ी बीमारियां (10.5%), नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर (4.7%) और जनरल डिसऑर्डर (10.2%) देखे गए। वहीं, वयस्कों में जनरल डिसऑर्डर (8.9%), मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़े डिसऑर्डर (5.8%) और नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर (5.5%) देखे गए।

3. गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) भी हो सकता है

कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स पर हुई स्टडी में 4.6% किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी असामान्यताएं (अनियमित पीरियड्स) देखी गईं। प्रतिभागियों में आंखों से जुड़ी असामान्यताएं (2.7%) और हाइपोथायरायडिज्म (0.6%) भी देखा गया। वहीं, 0.3% प्रतिभागियों में स्ट्रोक और 0.1% प्रतिभागियों में गुलियन बेरी सिंड्रोम (GBS) की पहचान भी हुई।

स्टडी में 1,024 शामिल लोगों में से 635 किशोरों और 291 वयस्कों से 1 साल के फॉलो-अप के दौरान संपर्क किया गया। स्टडी में बताया गया है कि 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण की सूचना मिली। इस स्टडी में यह भी पाया गया कि 4.6% महिला प्रतिभागियों को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याएं हुईं। 2.7% प्रतिभागियों में आंखों से जुड़ी समस्याएं देखी गईं और 0.6% में थायराइड की कमी पाई गई। इसके अलावा स्टडी में लोगों को यह समस्या भी हुई।