India

May 19 2024, 19:57

ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, कराई गई आपात लैंडिंग

#iranian_president_ebrahim_raisi_helicopter_accident

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है। बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंग हुई है। ईरान के गृहमंत्री अहमद वाहिदी के मुताबिक इब्राहिम रईसी के काफिले से संपर्क टूट गया है। ड्रोन से काफिले की तलाश की जा रही है।

ईरानी सरकारी टेलीविजन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त रईसी हेलीकॉप्टर में सवार थे। इसके बाद हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार यह घटना पूर्वी अजरबैजान में हुई। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद प्रेसिडेंट के साथ सवार उनके साथियों ने इसकी जानकारी केंद्रीय मुख्यालय को दी। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित थे।

बता दें कि प्रेसिडेंट के काफिले में 3 हेलीकॉप्टर थे। जिनमें से 2 में मंत्री और अधिकारी सवार थे। जानकारी में सामने आया है कि प्रेसिडेंट रईसी के साथ मोहम्मद अली हाशेम, इमाम और विदेश मंत्री हौसेन अमीराब्दुल्लाहियन भी थे। रईसी रविवार सुबह अजरबैजान के प्रेसिडेंट इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान गए थे। ईरान ने अजरबैजान के साथ मिलकर अरास नदी पर यह तीसरा बांध बनाया है।

India

May 19 2024, 19:57

ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश, कराई गई आपात लैंडिंग

#iranian_president_ebrahim_raisi_helicopter_accident

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है। बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंग हुई है। ईरान के गृहमंत्री अहमद वाहिदी के मुताबिक इब्राहिम रईसी के काफिले से संपर्क टूट गया है। ड्रोन से काफिले की तलाश की जा रही है।

ईरानी सरकारी टेलीविजन से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त रईसी हेलीकॉप्टर में सवार थे। इसके बाद हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार यह घटना पूर्वी अजरबैजान में हुई। हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद प्रेसिडेंट के साथ सवार उनके साथियों ने इसकी जानकारी केंद्रीय मुख्यालय को दी। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित थे।

बता दें कि प्रेसिडेंट के काफिले में 3 हेलीकॉप्टर थे। जिनमें से 2 में मंत्री और अधिकारी सवार थे। जानकारी में सामने आया है कि प्रेसिडेंट रईसी के साथ मोहम्मद अली हाशेम, इमाम और विदेश मंत्री हौसेन अमीराब्दुल्लाहियन भी थे। रईसी रविवार सुबह अजरबैजान के प्रेसिडेंट इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान गए थे। ईरान ने अजरबैजान के साथ मिलकर अरास नदी पर यह तीसरा बांध बनाया है।