India

Feb 10 2024, 10:28

अब ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज किया मामला, सीबीआई पहले ही कस चुकी है शिकंजा

#ed_registers_a_case_against_former_mumbai_ncb_zonal_director_sameer_wankhede 

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन पर एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है।ईडी ने शनिवार को समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है। समीर वानखेड़े के खिलाफ 'प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' (पीएमएलए एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है।ईडी ने सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार की एफआईआर के आधार पर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है।

समीर वानखड़े के खिलाफ सीबीआई भी पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने जो मामला दर्ज किया था, समीर बानखेडे और अन्य के खिलाफ उसी एफआईआर को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी ने इसी मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इतना ही नहीं, ईडी ने एनसीबी से जुड़े कुछ लोगों और अन्य लोगों को अगले हफ्ते पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई दफ्तर बुलाया है।

बता दें कि सीबीआई ने बीते साल समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इन सभी लोगों पर आरोप था कि इन्होंने रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये लिए थे। एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने 29 जगहों पर छापेमारी की थी। 

इस मामले में शाहरुख खान का परिवार बुरी तरह से फंसाया गया था। दरअसल, अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर ड्रग्स जब्ती मामले में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था।

India

Feb 10 2024, 10:28

अब ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज किया मामला, सीबीआई पहले ही कस चुकी है शिकंजा

#ed_registers_a_case_against_former_mumbai_ncb_zonal_director_sameer_wankhede 

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन पर एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है।ईडी ने शनिवार को समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है। समीर वानखेड़े के खिलाफ 'प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' (पीएमएलए एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है।ईडी ने सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार की एफआईआर के आधार पर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है।

समीर वानखड़े के खिलाफ सीबीआई भी पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। सीबीआई ने जो मामला दर्ज किया था, समीर बानखेडे और अन्य के खिलाफ उसी एफआईआर को आधार बनाकर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। ईडी ने इसी मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इतना ही नहीं, ईडी ने एनसीबी से जुड़े कुछ लोगों और अन्य लोगों को अगले हफ्ते पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई दफ्तर बुलाया है।

बता दें कि सीबीआई ने बीते साल समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इन सभी लोगों पर आरोप था कि इन्होंने रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये लिए थे। एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने 29 जगहों पर छापेमारी की थी। 

इस मामले में शाहरुख खान का परिवार बुरी तरह से फंसाया गया था। दरअसल, अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर ड्रग्स जब्ती मामले में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था।