दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हुई, AQI 400 पार
#delhincragaschamberairqualityindangerous
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दम घुटने लगा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। हालत यह है कि राजधानी में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दीवाली की रातभर आतिशबाजी हुई। इसका असर ये हुआ कि मंगलवार की सुबह दिल्ली- एनसीआर में धुंध नजर आई और एयर क्वालिटी जहरीली हो गई।
![]()
आतिशबाजी के बाद भी पिछले साल से कम एक्यूआई
इस बार सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दे दी थी। लिहाजा इस बार दिल्ली और एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई और पटाखे भी चले। दिवाली की रात हवा में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा था। हालांकि, देर रात हवा चलने से अपेक्षाकृत कम होता चला गया। पिछले कुछ सालों से दिल्ली और एनसीआर दिवाली के बाद एक्यूआई 500 के आसपास पहुंच रहा था। ऐसे में इस बार दिल्ली में हवा उतनी जहरीली नहीं हुई, जितना अनुमान लगाया जा रहा था।
कहा कितना एक्यूआई?
दिल्ली के कई इलाकों जैसे अक्षरधाम, आईटीओ, एम्स का AQI 300 के ऊपर (सुबह 8 बजे) दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। INA और AIIMS के पास भी हवा खराब है। 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पॉल्यूशन का लेवल रेड जोन में रिकॉर्ड हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार रात 10 बजे तक ही AQI 344 पार पहुंच था। द्वारका में AQI 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 रहा था।
ग्रैप-2 को किया गया एक्टिव
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का संकट गहरा गया है। इसके कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के स्टेज-2 को तेजी से सक्रिय करना पड़ा है। सीएक्यूएम की ग्रैप उप-समिति की एक तत्काल बैठक बुलाई गई, जिसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के पूर्वानुमानों की समीक्षा की गई, जिसमें स्थानीय उत्सर्जन, स्थिर हवाओं और तापमान इनवर्जन के कारण आने वाले दिनों में निरंतर 'बहुत खराब' स्थिति (301-400) बने रहने की आशंका जताई गई।




New Delhi, September 12, 2025
Salon owners across India have a story to tell about Proads India—and it’s one of transformation. In Delhi’s Lush & Locks salon, stylist Priya Sharma shares, “We switched to Proads India and saw client feedback improve overnight. The color stays longer, and there’s no dryness.”



Mr. Naseem Khan
Oct 23 2025, 10:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k