Raipur

Jan 19 2024, 18:09

मैदानी क्षेत्रों में तैनात आरक्षक से लेकर निरीक्षक के साप्ताहिक अवकाश के लिए नियम जारी

रायपुर। मैदानी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में तैनात आरक्षक से निरीक्षक को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से परिपत्र जारी कर छुट्टी की प्रक्रिया स्पष्ट कर दी गई है.

एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश प्रारंभिक तौर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में तैनात आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को देय होगा. वहीं नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर 3 माह में एक बार 8 दिवस का अवकाश दिया जाएगा.

वहीं पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. इसी प्रकार यह अवकाश पुलिस मुख्यालय/छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय/रेडियो मुख्यालय/ट्रेनिंग स्कूल एवं अकादमी में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होंगे.

शासन की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, थाने में पदस्थ कर्मियों को रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात् पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार दिया जाएगा. यानि कोई पुलिसकर्मी यदि रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात् जाता है, तो उसे उस दिन एवं अगले दिन की प्रातः गणना तक उपस्थिति से छूट मिलेगी. यह साप्ताहिक अवकाश रात्रि ड्यूटी के पश्चात् प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः गणना/रोलकॉल तक के लिए रहेगा.

पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में थाना एवं चौकियों में पदस्थ कर्मियों का इस प्रकार से रोस्टर तैयार करेंगे, जिससे प्रत्येक पुलिसकर्मी को यह ज्ञात रहे कि उसे कौन से दिन का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. यानि कि मंगलवार को अवकाश दिया जाता है, तो उसे अगले प्रत्येक मंगलवार को ही साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.

यदि किसी कारणवश जैसे वीवीआईपी भ्रमण एवं कानून व्यवस्था की संगीन स्थिति के फलस्वरूप प्रत्येक कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है, तो एक दिन की अधिकतम सीमा तक जमा होगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि उसे उसी माह में यथासंभव यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विषम सुरक्षात्मक कारणों से यह अवकाश निरस्त किया जा सकेगा. उपरोक्त परिस्थतियों में इकाई प्रमुख का निर्णय अंतिम होगा. अवकाश निरस्त करने की अनुमति संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा ही दी जाएगी एवं उसकी जानकारी संबंधित पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस महानिरीक्षक रेंज को दी जाएगी.

परिपत्र में उल्लेख है कि अवकाश की गणना वर्तमान में प्रचलित प्रथा के अनुसार अपरान्ह में 12.05 पर रवानगी व पूर्वान्ह में 11.55 की वापसी प्रथा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए एवं सामान्य अवकाश में रवानगी संध्या रोलकॉल के बाद दी जाए व प्रातः गणना/रोलकॉल के समय आमद करायी जाए.

साप्ताहिक अवकाश के साथ अन्य अवकाशों का लाभ भी देय होगा, परन्तु साप्ताहिक अवकाश पर रवानगी रात्रि ड्यूटी करने के बाद दी जाएगी एवं अन्य अवकाश की गणना अगले दिन से की जाएगी. साप्ताहिक अवकाश की सुविधा किसी अन्य अवकाश के साथ जोड़ी नहीं जाएगी एवं साप्ताहिक अवकाश को आगे नहीं बढ़ाया (Carry forward) जा सकेगा, एवं इसका नगदीकरण (Encashment) नहीं किया जाएगा.

WestBengalBangla

Oct 17 2023, 17:29

*GURBAZ REPRIMANDED FOR BREACHING ICC CODE OF CONDUCT*

Sports News 

 World Cup,2023 

 

 

SB News bureau: Afghanistan player Rahmanullah Gurbaz has been handed an official reprimand for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct during their ICC Men’s Cricket World Cup league match against England in Delhi on Sunday.

Gurbaz was found to have breached Article 2.2 of the ICC Code of Conduct for Players and Player Support Personnel, which relates to “abuse of cricket equipment or clothing, ground equipment or fixtures and fittings during an International Match.”

In addition to this, one demerit point has been added to Gurbaz’s disciplinary record, for whom it was the first offence in a 24-month period.

The incident occurred in the 19th over of Afghanistan’s innings, when after his dismissal, Gurbaz slammed his bat on the boundary rope and a chair.

Gurbaz admitted the offence and accepted the sanction proposed by Jeff Crowe of the Emirates ICC Elite Panel of Match Referees, so there was no need for a formal hearing.

On-field umpires Rod Tucker and Sharfuddoula Ibne Shahid, third umpire Paul Reiffel and fourth umpire Paul Wilson levelled the charge.

Level 1 breaches carry a minimum penalty of an official reprimand, a maximum penalty of 50 per cent of a player’s match fee, and one or two demerit points.

India

Oct 02 2023, 19:09

इसे कहते हैं पक्की दोस्ती! अंतरिक्ष में भी पाकिस्तान का साथ निभाएगा चीन, जानें क्‍या है ड्रैगन का प्‍लान

#chinachange6lunarmissiontocarrypayloadfrompak

चीन और पाकिस्तान दोस्ती की नई इबारत लिखने वाले हैं।धरती पर एक-दूसरे के सदाबहार दोस्त अब अंतरिक्ष में भी अपनी दोस्ती को निभाएंगे।भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब चीन भी मिशन मून पर निकलने वाला है।चीन का चंद्रमा पर नया 'चांग'ई 6 मिशन' 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान चीन अपने प्यारे दोस्त पाकिस्तान का एक सैटेलाइट भी चंद्रमा पर ले जाएगा।

इन देशों के पेलोड और सैटेलाइट ले जाएगा

चीन की स्पेस एजेंसी ने कहा है कि देश का अगले साल प्रस्तावित मून मिशन पाकिस्तान का भी एक पेलोड लेकर जाएगा। सीएनएसए ने कहा कि मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए चार देशों के पेलोड और उपग्रह ले जाएगा।चांग’ई 6 मिशन फ्रांसीसी उपकरणों को ले जाएगा जो रेडियोधर्मी गैस का परीक्षण करेंगे। इसी तरह ईएसए के नेगेटिव आयन डिटेक्टर और इटली के वैले ब्रेट रडार सिस्टम को भी इस मिशन द्वारा चंद्रमा पर ले जाया जाएगा। द न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूबसैट नाम का पाकिस्तान का उपग्रह भी चंद्रमा की कक्षा में भेजा जाएगा। चीन अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन परियोजना में तेजी ला रहा है और इसके अधिक अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां होने की उम्मीद है।

क्या है चीन का चांग'ई-6 मिशन ?

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) के हवाले से बताया कि चांग'ई-6 चंद्र मिशन मौजूदा समय में योजना के मुताबिक अनुसंधान और विकास कार्य से गुजर रहा है। चांग'ई-6 मिशन को 2024 में चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने वापस लाने का काम सौंपा गया है। दूर का हिस्सा आमतौर पर पुराना है और इसमें ऐटकेन बेसिन शामिल है, जो तीन प्रमुख चंद्र भू-आकृतियों में से एक है। चांग'ई-6 मिशन का उद्देश्य भिन्न क्षेत्रों से चंद्र नमूनों का पता लगाने और एकत्र करने के लिए दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन पर उतरना है। द ग्लोबल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आज तक, इंसानों द्वारा किए गए सभी 10 चंद्र नमूना मिशन चंद्रमा के नजदीकी हिस्से पर हुए हैं।

सीएनएसए ने कहा, चांग'ई 7 रोबोटिक मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजा जाएगा। यह क्षेत्र के वातावरण और मौसम की जांच करते हुए वहां बर्फ के संकेतों की तलाश करेगा। चांग'ई-6 मिशन चंद्रमा के अंधेरे हिस्से की यात्रा करेगा और सतह से नमूने एकत्र करेगा और पृथ्वी पर वापस आएगा। चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, यह पहली बार होगा जब चंद्रमा के अंधेरे हिस्से से नमूने पृथ्वी पर वापस लाए जाएंगे। इससे पहले, ऐसे मिशनों ने चंद्रमा की निकट सतह से नमूने एकत्र किए थे।

sarthaks22

Jun 01 2023, 12:26

NCERT Solutions Class 11 Physics Chapter 4 Motion in a plane

NCERT Solutions Class 11 Physics Chapter 4 Motion in a plane is an important chapter of physics. These NCERT Solution study materials carry a significant weightage in CBSE term II board exams.

www.sarthaks.com

India

May 31 2023, 10:58

ओवैसी की केंद्र सरकार को चुनौती, कहा-दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओ

#carry_out_surgical_strike_on_china_asaduddin_owaisis_dare_to_centre

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र की मोदी सरकार को बड़ी चुनौती पेश की है।ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार में अगर दम है तो वो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाए।बीजेपी के राज्य प्रमुख बंदी संजय ने दावा किया था कि वह तेलंगाना के पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। बंदी संजय के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए केन्द्र सरकार को चुनौती दी है।

असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।सांसद ने कहा कि वो कहते हैं कि हम ओल्ड सिटी (हैदराबाद) में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। अगर वो ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे तो हम क्या चूड़ियां पहन कर बैठे हैं। दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओं।

दरअसल, साल 2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, बंदी संजय ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (टीआरएस) और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी, रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी मतदाताओं की मदद से हैदराबाद निकाय चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा था, "जीएचएमसी चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्याओं के मतदाताओं के बिना आयोजित किए जाने चाहिए। हम चुनाव जीतने के बाद पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।

अमित शाह पर साधा निशाना

वहीं, ओवैसी ने अपने और केसीआर के बीच गुप्त सहमति के दावे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अगर स्टीयरिंग मेरे हाथ में है तो आपको (अमित शाह) दर्द क्यों महसूस होता है?" उन्होंने कहा, "मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए और वह (अमित शाह) कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, तो आपको दर्द क्यों होता है?" इससे पहले, 23 अप्रैल को, कर्नाटक के चेवेल्ला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए, शाह ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था।

Raipur

Jan 19 2024, 18:09

मैदानी क्षेत्रों में तैनात आरक्षक से लेकर निरीक्षक के साप्ताहिक अवकाश के लिए नियम जारी

रायपुर। मैदानी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में तैनात आरक्षक से निरीक्षक को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से परिपत्र जारी कर छुट्टी की प्रक्रिया स्पष्ट कर दी गई है.

एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश प्रारंभिक तौर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में तैनात आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को देय होगा. वहीं नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर 3 माह में एक बार 8 दिवस का अवकाश दिया जाएगा.

वहीं पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. इसी प्रकार यह अवकाश पुलिस मुख्यालय/छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय/रेडियो मुख्यालय/ट्रेनिंग स्कूल एवं अकादमी में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होंगे.

शासन की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार, थाने में पदस्थ कर्मियों को रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात् पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार दिया जाएगा. यानि कोई पुलिसकर्मी यदि रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात् जाता है, तो उसे उस दिन एवं अगले दिन की प्रातः गणना तक उपस्थिति से छूट मिलेगी. यह साप्ताहिक अवकाश रात्रि ड्यूटी के पश्चात् प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः गणना/रोलकॉल तक के लिए रहेगा.

पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में थाना एवं चौकियों में पदस्थ कर्मियों का इस प्रकार से रोस्टर तैयार करेंगे, जिससे प्रत्येक पुलिसकर्मी को यह ज्ञात रहे कि उसे कौन से दिन का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. यानि कि मंगलवार को अवकाश दिया जाता है, तो उसे अगले प्रत्येक मंगलवार को ही साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.

यदि किसी कारणवश जैसे वीवीआईपी भ्रमण एवं कानून व्यवस्था की संगीन स्थिति के फलस्वरूप प्रत्येक कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है, तो एक दिन की अधिकतम सीमा तक जमा होगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि उसे उसी माह में यथासंभव यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विषम सुरक्षात्मक कारणों से यह अवकाश निरस्त किया जा सकेगा. उपरोक्त परिस्थतियों में इकाई प्रमुख का निर्णय अंतिम होगा. अवकाश निरस्त करने की अनुमति संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा ही दी जाएगी एवं उसकी जानकारी संबंधित पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस महानिरीक्षक रेंज को दी जाएगी.

परिपत्र में उल्लेख है कि अवकाश की गणना वर्तमान में प्रचलित प्रथा के अनुसार अपरान्ह में 12.05 पर रवानगी व पूर्वान्ह में 11.55 की वापसी प्रथा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए एवं सामान्य अवकाश में रवानगी संध्या रोलकॉल के बाद दी जाए व प्रातः गणना/रोलकॉल के समय आमद करायी जाए.

साप्ताहिक अवकाश के साथ अन्य अवकाशों का लाभ भी देय होगा, परन्तु साप्ताहिक अवकाश पर रवानगी रात्रि ड्यूटी करने के बाद दी जाएगी एवं अन्य अवकाश की गणना अगले दिन से की जाएगी. साप्ताहिक अवकाश की सुविधा किसी अन्य अवकाश के साथ जोड़ी नहीं जाएगी एवं साप्ताहिक अवकाश को आगे नहीं बढ़ाया (Carry forward) जा सकेगा, एवं इसका नगदीकरण (Encashment) नहीं किया जाएगा.

WestBengalBangla

Oct 17 2023, 17:29

*GURBAZ REPRIMANDED FOR BREACHING ICC CODE OF CONDUCT*

Sports News 

 World Cup,2023 

 

 

SB News bureau: Afghanistan player Rahmanullah Gurbaz has been handed an official reprimand for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct during their ICC Men’s Cricket World Cup league match against England in Delhi on Sunday.

Gurbaz was found to have breached Article 2.2 of the ICC Code of Conduct for Players and Player Support Personnel, which relates to “abuse of cricket equipment or clothing, ground equipment or fixtures and fittings during an International Match.”

In addition to this, one demerit point has been added to Gurbaz’s disciplinary record, for whom it was the first offence in a 24-month period.

The incident occurred in the 19th over of Afghanistan’s innings, when after his dismissal, Gurbaz slammed his bat on the boundary rope and a chair.

Gurbaz admitted the offence and accepted the sanction proposed by Jeff Crowe of the Emirates ICC Elite Panel of Match Referees, so there was no need for a formal hearing.

On-field umpires Rod Tucker and Sharfuddoula Ibne Shahid, third umpire Paul Reiffel and fourth umpire Paul Wilson levelled the charge.

Level 1 breaches carry a minimum penalty of an official reprimand, a maximum penalty of 50 per cent of a player’s match fee, and one or two demerit points.

India

Oct 02 2023, 19:09

इसे कहते हैं पक्की दोस्ती! अंतरिक्ष में भी पाकिस्तान का साथ निभाएगा चीन, जानें क्‍या है ड्रैगन का प्‍लान

#chinachange6lunarmissiontocarrypayloadfrompak

चीन और पाकिस्तान दोस्ती की नई इबारत लिखने वाले हैं।धरती पर एक-दूसरे के सदाबहार दोस्त अब अंतरिक्ष में भी अपनी दोस्ती को निभाएंगे।भारत के चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब चीन भी मिशन मून पर निकलने वाला है।चीन का चंद्रमा पर नया 'चांग'ई 6 मिशन' 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान चीन अपने प्यारे दोस्त पाकिस्तान का एक सैटेलाइट भी चंद्रमा पर ले जाएगा।

इन देशों के पेलोड और सैटेलाइट ले जाएगा

चीन की स्पेस एजेंसी ने कहा है कि देश का अगले साल प्रस्तावित मून मिशन पाकिस्तान का भी एक पेलोड लेकर जाएगा। सीएनएसए ने कहा कि मिशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए चार देशों के पेलोड और उपग्रह ले जाएगा।चांग’ई 6 मिशन फ्रांसीसी उपकरणों को ले जाएगा जो रेडियोधर्मी गैस का परीक्षण करेंगे। इसी तरह ईएसए के नेगेटिव आयन डिटेक्टर और इटली के वैले ब्रेट रडार सिस्टम को भी इस मिशन द्वारा चंद्रमा पर ले जाया जाएगा। द न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूबसैट नाम का पाकिस्तान का उपग्रह भी चंद्रमा की कक्षा में भेजा जाएगा। चीन अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन परियोजना में तेजी ला रहा है और इसके अधिक अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां होने की उम्मीद है।

क्या है चीन का चांग'ई-6 मिशन ?

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) के हवाले से बताया कि चांग'ई-6 चंद्र मिशन मौजूदा समय में योजना के मुताबिक अनुसंधान और विकास कार्य से गुजर रहा है। चांग'ई-6 मिशन को 2024 में चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने वापस लाने का काम सौंपा गया है। दूर का हिस्सा आमतौर पर पुराना है और इसमें ऐटकेन बेसिन शामिल है, जो तीन प्रमुख चंद्र भू-आकृतियों में से एक है। चांग'ई-6 मिशन का उद्देश्य भिन्न क्षेत्रों से चंद्र नमूनों का पता लगाने और एकत्र करने के लिए दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन पर उतरना है। द ग्लोबल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आज तक, इंसानों द्वारा किए गए सभी 10 चंद्र नमूना मिशन चंद्रमा के नजदीकी हिस्से पर हुए हैं।

सीएनएसए ने कहा, चांग'ई 7 रोबोटिक मिशन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजा जाएगा। यह क्षेत्र के वातावरण और मौसम की जांच करते हुए वहां बर्फ के संकेतों की तलाश करेगा। चांग'ई-6 मिशन चंद्रमा के अंधेरे हिस्से की यात्रा करेगा और सतह से नमूने एकत्र करेगा और पृथ्वी पर वापस आएगा। चीनी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, यह पहली बार होगा जब चंद्रमा के अंधेरे हिस्से से नमूने पृथ्वी पर वापस लाए जाएंगे। इससे पहले, ऐसे मिशनों ने चंद्रमा की निकट सतह से नमूने एकत्र किए थे।

sarthaks22

Jun 01 2023, 12:26

NCERT Solutions Class 11 Physics Chapter 4 Motion in a plane

NCERT Solutions Class 11 Physics Chapter 4 Motion in a plane is an important chapter of physics. These NCERT Solution study materials carry a significant weightage in CBSE term II board exams.

www.sarthaks.com

India

May 31 2023, 10:58

ओवैसी की केंद्र सरकार को चुनौती, कहा-दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओ

#carry_out_surgical_strike_on_china_asaduddin_owaisis_dare_to_centre

अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र की मोदी सरकार को बड़ी चुनौती पेश की है।ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार में अगर दम है तो वो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाए।बीजेपी के राज्य प्रमुख बंदी संजय ने दावा किया था कि वह तेलंगाना के पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। बंदी संजय के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए केन्द्र सरकार को चुनौती दी है।

असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।सांसद ने कहा कि वो कहते हैं कि हम ओल्ड सिटी (हैदराबाद) में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। अगर वो ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे तो हम क्या चूड़ियां पहन कर बैठे हैं। दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओं।

दरअसल, साल 2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, बंदी संजय ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (टीआरएस) और एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी, रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी मतदाताओं की मदद से हैदराबाद निकाय चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। कुमार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा था, "जीएचएमसी चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्याओं के मतदाताओं के बिना आयोजित किए जाने चाहिए। हम चुनाव जीतने के बाद पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।

अमित शाह पर साधा निशाना

वहीं, ओवैसी ने अपने और केसीआर के बीच गुप्त सहमति के दावे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अगर स्टीयरिंग मेरे हाथ में है तो आपको (अमित शाह) दर्द क्यों महसूस होता है?" उन्होंने कहा, "मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए और वह (अमित शाह) कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, तो आपको दर्द क्यों होता है?" इससे पहले, 23 अप्रैल को, कर्नाटक के चेवेल्ला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए, शाह ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था।