झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से; 11 दिसंबर तक चलेगा 5 कार्यदिवस का सत्र, नवनिर्वाचित सोमेश सोरेन लेंगे शपथ

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड विधानसभा का बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत आहूत कर दिया है। यह सत्र 5 दिसंबर को शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा।

राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद, विधानसभा सचिवालय ने सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। पाँच कार्यदिवस वाले इस सत्र में चार दिन प्रश्नकाल होंगे। आज, 19 नवंबर से माननीय सदस्य अपने प्रश्न विधानसभा में डाल सकेंगे।

सत्र के मुख्य कार्यक्रम

दिनांक मुख्य गतिविधि

5 दिसंबर (पहला दिन) शोक प्रकाश, घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी।

6-7 दिसंबर अवकाश (शनिवार और रविवार)

8 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा।

9 दिसंबर अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक पारित करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

10 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधायक और अन्य सरकारी कामकाज।

11 दिसंबर (अंतिम दिन) प्रश्नकाल के बाद गैर सरकारी संकल्प का निपटारा होगा।

सोमेश चंद्र सोरेन लेंगे शपथ

सत्र के पहले दिन, घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराकर नवनिर्वाचित हुए विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के असामयिक निधन से खाली हुई सीट पर जीत दर्ज की है।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मंच पर बलरामपुर टीम को मिला हिंदू रत्न सम्मान

बलरामपुर। गोरखपुर,योगी गंभीर नाथ। प्रेक्षाग्रह मेंआयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन एवं प्रांतीय अधिवेशन के दौरान विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर जिला अध्यक्ष को " हिंदू रत्न सम्मान"से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि चौधरी विजय सिंह एवं टीम ने संगठन को गांव-गांव तक विस्तार करते हुए मजबूती प्रदान की है जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी अपनी टीम के साथ समाज और संगठन को सशक्त करने का कार्य करते रहेंगे।

सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक ने सम्मान को जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया टीम और जिला इकाई के संयुक्त प्रयास से बलरामपुर टीम ने प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बलरामपुर टीम को बधाई देते हुए आशा किया कि आगे समय में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्क्षा अस्मिता भंडारी के अलावा 6 राष्ट्रो के विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न प्रांतो से आए हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवनलाल मिथिलेश गिरी सुग्रीव कश्यप जय सिंह राधेश्याम कौशल कालीदीन सरोज प्रदीप कुमार संजय शिव कुमार राजू राम जागर बसंत पांडे प्रेम मिश्रा नरेंद्र देव विजय प्रताप सोनी आदि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत मानपुर का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुर का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बुधवार को खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशोर वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत मानपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन खुला पाया गया व पंचायत सहायक किरन देवी मौके पर उपस्थित मिलीं। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया शौचालय क्रियाशील पाया गया सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर कमला देवी मौके पर मौजूद पाई गई लेकिन अभिलेख अधूरे पाए गए व शौचालय में गंदगी पाई गई जिस पर विशेष साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।

खंड विकास अधिकारी ने गांव में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भी निरीक्षण किया जो की संचालित नहीं था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान व सचिव को तुरंत संचालित करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी के द्वारा गांव में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया दोनों केंद्र मौके पर बंद पाए गए, आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोनों केंद्रो के बंद पाए जाने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया, उन्होंने पंचायत भवन में वृद्धा पेंशन के लिए आई महिला से संवाद कर पंचायत सहायक किरण देवी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशोर वर्मा, पंचायत सचिव विष्णु गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि रामपाल, पंचायत सहायक किरणदेवी, व ग्रामीण उपस्थित थे।

अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद सिद्दीकी ईडी की रिमांड में, आतंकी डॉक्टरों का खुलेगा राज

#alfalahgroupjawadahmedsiddiquiarrestededremand

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अल-फलाह समूह के चेयरमैन जावद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शीतल चौधरी प्रधान ने आधी रात के बाद अपने चैंबर में सुनवाई कर यह आदेश पारित किया। जावेद अहमद सिद्दकी से अब ईडी राज उगलवाने की तैयारी में है।

एक ओर एनआईए दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी डॉक्टरों के अल फलाह कनेक्शन की जांच कर रही है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के ओखला स्थित मुख्यालय और ट्रस्टियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। मंगलवार को लाल किला कार धमाके मामले से जुड़े यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों और प्रवर्तकों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई जगहों पर रेड डालने के बाद ग्रुप के अध्यक्ष जवाद अहमद को गिरफ्तार किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तारी

जवाद की गिरफ्तारी दिल्ली धमाके मामले की जगह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की गई है। गिरफ्तारी के बाद जवाद को साकेत कोर्ट की एडिशनल सेशन जज शीतल चौधरी प्रधान के घर में रात 11:00 बजे अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक को पेश किया गया था। रिमांड आदेश में अदालत ने कहा है कि सिद्दीकी के खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, फर्जी मान्यता दावे करने और अल-फलाह विश्वविद्यालय से प्राप्त धन को अन्यत्र हस्तांतरित करने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध का संलिप्त होने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं।

यूनिवर्सिटी से जुड़े लाल किला कार धमाका के तार

बता दें कि लाल किला कार बम धमाका मामले के तार इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। इस धमाके को अंजाम देने वाला डॉक्टर उमर नबी इसी विश्वविद्यालय के अस्पताल से जुड़ा था। इसके अलावा सफेदपोश आतंकी नेटवर्क में पकड़े गए कई लोग इस संस्थान से जुड़े हैं। दिल्ली धमाके की जांच आगे बढ़ने पर विश्वविद्यालय भी जांच में दायरे में आ गया है। इस विश्वविद्यालय के वित्तीय लेन-देन की जांच के बाद अब ईडी ने संस्थापक जावद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है।

यूनिवर्सिटी के खिलाफ क्या है मामला?

ईडी ने यह जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से दर्ज दो एफआईआर के आधार पर शुरू की है। ये दोनों एफआईआर 13 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। इन एफआईआर में NACC Accreditation और यूजीसी से जुड़े झूठे दावे किए जाने का जिक्र है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 318 (4), 336 (2), 336 (3), 336 (4), 338 और 340 (2) के तहत केस दर्ज किया। FIR में यह आरोप लगाया गया था कि फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी ने गलत तरीके से NAAC मान्यता (Accreditation) होने का दावा किया। यही नहीं यूनिवर्सिटी ने UGC के सेक्शन 12(B) के तहत मान्यता होने की झूठी जानकारी दी। ताकि छात्रों, माता-पिता और आम जनता को गुमराह कर आर्थिक फायदा लिया जा सके। इस बीच UGC ने भी साफ कर दिया है कि अल फहल यूनिवर्सिटी सिर्फ सेक्शन 2(f) के तहत एक स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में लिस्टेड है और उसने कभी भी 12(B) के तहत मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है।

सर्पदंश से किशोरी अचेत मंडलीय चिकित्सालय रेफर

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में बुधवार सुबह आठ बजे के करीब सर्पदंश से किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने किशोरी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी नीरज तिवारी की 14 वर्षीया पुत्री श्रेया तिवारी अपने घर के पास सुबह बगीचे में किसी कार्य से गई थी उसी दौरान किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। किशोरी ने घर पर आकर परिजनों को सर्पदंश की घटना बताई और कुछ ही देर में अचेत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना मोतीगंज का किया गया निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों को वितरित किए गए कम्बल, गमछा व टॉर्च

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने थाना मोतीगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना आगमन पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज ने उनका स्वागत किया, जिसके उपरांत उन्होंने गार्द की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क एवं विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता, अभिलेखों के अद्यतन व रख-रखाव, पारदर्शी कार्यप्रणाली, गश्त व्यवस्था एवं रात्रि चेकिंग को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला एवं बालिका संबंधी शिकायतों पर संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को कम्बल, गमछा एवं टॉर्च वितरित किए गए तथा उन्हें स्थानीय अपराधियों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय से उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में महोदय ने थाना स्टाफ को फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनहितैषी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लखनऊ में 15 जनवरी तक पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर  से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर रोक

इस अवधि में बिना अनुमति निर्धारित धरना स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। साथ ही, सरकारी कार्यालयों और विधान भवन के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गदर्शन के तहत ही कार्यक्रम आयोजित करें।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं से 3.110 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 21.77 करोड़
लखनऊ । राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैग के अंदर कपड़े के अंदर कई पैकेट में छिपा कर रख गए थे

DRI को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाते समय दो महिला यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सफर कर रही हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद DRI की टीम ने चारबाग स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और ट्रेन के पहुंचते ही संदिग्ध महिलाओं की पहचान गुप्त रूप से की।जांच के दौरान दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर कपड़ों की तहों के बीच कई पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इन पैकेटों में सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ हेरोइन पाया गया।

हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया

DRI टीम ने तत्काल दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।हेरोइन अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसके अवैध व्यापार से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य नुकसान, अपराध और सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। DRI ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।
“होमगार्ड भर्ती का बिग ऐलान: 41 हजार से ज़्यादा पद, महिलाओं को खास मौका”, आवेदन शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने 3 नवंबर से OTR की सुविधा शुरू की थी और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पुरुष और महिला दोनों कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को 20% आरक्षण

होमगार्ड भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की OMR आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है।

लिखित परीक्षा के बाद ये होगा

- शारीरिक मानक परीक्षा,
– दस्तावेजों का सत्यापन
– तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा
कराई जाएगी। सभी परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उसी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके वह मूल निवासी हैं।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये
– एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।

आवेदन भरने से संबंधित किसी समस्या के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।

सरकार द्वारा निर्धारित दिया जाएगा भत्ता

चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता भी समय-समय पर देय होता है।
भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक पद खाली है।  कानपुर नगर: 1947,  लखनऊ: 1371,  आगरा: 1232,  प्रयागराज: 1219,  हरदोई: 1072, वाराणसी: 1004,  सीतापुर: 927,  जौनपुर: 900, आजमगढ़: 867, अलीगढ़: 853 पद पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और नियम

– अभ्यर्थी का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।
– NCC प्रमाणपत्र धारकों को एक से तीन तक अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
– आपदा मित्र प्रमाणपत्र होने पर तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
– चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक अंक मिलेगा।
– भर्ती में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।
– शैक्षिक और आरक्षण प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे।


निम्न श्रेणियों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे

– शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति
– जो अभ्यर्थी संबंधित जिले के मूल निवासी नहीं हैं
– जो किसी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में नियमित सेवा में हों
– जिन्हें संघ, राज्य सरकार, निगम या स्थानीय निकाय से पदच्युत किया गया हो
– जिन पर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन हो
– जिनके एक से अधिक पति या पत्नी जीवित हों
लखनऊ में नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी इमरान गिरफ्तार
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर लगभग एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिक गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी इमरान ने जबरन गर्भपात करवाया।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इसके बाद जब पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। भयभीत परिवार को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।

पीड़िता की मां ने पारा कोतवाली में पूर्ण विवरण के साथ प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। पारा कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और आरोपी इमरान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, जहां उसे सलाखों के पीछे रखा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच जारी है और अन्य जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से; 11 दिसंबर तक चलेगा 5 कार्यदिवस का सत्र, नवनिर्वाचित सोमेश सोरेन लेंगे शपथ

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड विधानसभा का बहुप्रतीक्षित शीतकालीन सत्र राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत आहूत कर दिया है। यह सत्र 5 दिसंबर को शुरू होगा और 11 दिसंबर तक चलेगा।

राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद, विधानसभा सचिवालय ने सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। पाँच कार्यदिवस वाले इस सत्र में चार दिन प्रश्नकाल होंगे। आज, 19 नवंबर से माननीय सदस्य अपने प्रश्न विधानसभा में डाल सकेंगे।

सत्र के मुख्य कार्यक्रम

दिनांक मुख्य गतिविधि

5 दिसंबर (पहला दिन) शोक प्रकाश, घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी।

6-7 दिसंबर अवकाश (शनिवार और रविवार)

8 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा।

9 दिसंबर अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक पारित करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

10 दिसंबर प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधायक और अन्य सरकारी कामकाज।

11 दिसंबर (अंतिम दिन) प्रश्नकाल के बाद गैर सरकारी संकल्प का निपटारा होगा।

सोमेश चंद्र सोरेन लेंगे शपथ

सत्र के पहले दिन, घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराकर नवनिर्वाचित हुए विधायक श्री सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के असामयिक निधन से खाली हुई सीट पर जीत दर्ज की है।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मंच पर बलरामपुर टीम को मिला हिंदू रत्न सम्मान

बलरामपुर। गोरखपुर,योगी गंभीर नाथ। प्रेक्षाग्रह मेंआयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन एवं प्रांतीय अधिवेशन के दौरान विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर जिला अध्यक्ष को " हिंदू रत्न सम्मान"से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिले की टीम को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि चौधरी विजय सिंह एवं टीम ने संगठन को गांव-गांव तक विस्तार करते हुए मजबूती प्रदान की है जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी अपनी टीम के साथ समाज और संगठन को सशक्त करने का कार्य करते रहेंगे।

सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक ने सम्मान को जिले के लिए गौरवपूर्ण बताया, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया टीम और जिला इकाई के संयुक्त प्रयास से बलरामपुर टीम ने प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बलरामपुर टीम को बधाई देते हुए आशा किया कि आगे समय में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्क्षा अस्मिता भंडारी के अलावा 6 राष्ट्रो के विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न प्रांतो से आए हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवनलाल मिथिलेश गिरी सुग्रीव कश्यप जय सिंह राधेश्याम कौशल कालीदीन सरोज प्रदीप कुमार संजय शिव कुमार राजू राम जागर बसंत पांडे प्रेम मिश्रा नरेंद्र देव विजय प्रताप सोनी आदि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत मानपुर का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुर का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बुधवार को खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशोर वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत मानपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन खुला पाया गया व पंचायत सहायक किरन देवी मौके पर उपस्थित मिलीं। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया शौचालय क्रियाशील पाया गया सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर कमला देवी मौके पर मौजूद पाई गई लेकिन अभिलेख अधूरे पाए गए व शौचालय में गंदगी पाई गई जिस पर विशेष साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।

खंड विकास अधिकारी ने गांव में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भी निरीक्षण किया जो की संचालित नहीं था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान व सचिव को तुरंत संचालित करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी के द्वारा गांव में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया दोनों केंद्र मौके पर बंद पाए गए, आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोनों केंद्रो के बंद पाए जाने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया, उन्होंने पंचायत भवन में वृद्धा पेंशन के लिए आई महिला से संवाद कर पंचायत सहायक किरण देवी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशोर वर्मा, पंचायत सचिव विष्णु गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि रामपाल, पंचायत सहायक किरणदेवी, व ग्रामीण उपस्थित थे।

अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद सिद्दीकी ईडी की रिमांड में, आतंकी डॉक्टरों का खुलेगा राज

#alfalahgroupjawadahmedsiddiquiarrestededremand

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अल-फलाह समूह के चेयरमैन जावद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शीतल चौधरी प्रधान ने आधी रात के बाद अपने चैंबर में सुनवाई कर यह आदेश पारित किया। जावेद अहमद सिद्दकी से अब ईडी राज उगलवाने की तैयारी में है।

एक ओर एनआईए दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी डॉक्टरों के अल फलाह कनेक्शन की जांच कर रही है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी के ओखला स्थित मुख्यालय और ट्रस्टियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। मंगलवार को लाल किला कार धमाके मामले से जुड़े यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों और प्रवर्तकों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई जगहों पर रेड डालने के बाद ग्रुप के अध्यक्ष जवाद अहमद को गिरफ्तार किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तारी

जवाद की गिरफ्तारी दिल्ली धमाके मामले की जगह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की गई है। गिरफ्तारी के बाद जवाद को साकेत कोर्ट की एडिशनल सेशन जज शीतल चौधरी प्रधान के घर में रात 11:00 बजे अल फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक को पेश किया गया था। रिमांड आदेश में अदालत ने कहा है कि सिद्दीकी के खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, फर्जी मान्यता दावे करने और अल-फलाह विश्वविद्यालय से प्राप्त धन को अन्यत्र हस्तांतरित करने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध का संलिप्त होने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं।

यूनिवर्सिटी से जुड़े लाल किला कार धमाका के तार

बता दें कि लाल किला कार बम धमाका मामले के तार इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। इस धमाके को अंजाम देने वाला डॉक्टर उमर नबी इसी विश्वविद्यालय के अस्पताल से जुड़ा था। इसके अलावा सफेदपोश आतंकी नेटवर्क में पकड़े गए कई लोग इस संस्थान से जुड़े हैं। दिल्ली धमाके की जांच आगे बढ़ने पर विश्वविद्यालय भी जांच में दायरे में आ गया है। इस विश्वविद्यालय के वित्तीय लेन-देन की जांच के बाद अब ईडी ने संस्थापक जावद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है।

यूनिवर्सिटी के खिलाफ क्या है मामला?

ईडी ने यह जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से दर्ज दो एफआईआर के आधार पर शुरू की है। ये दोनों एफआईआर 13 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। इन एफआईआर में NACC Accreditation और यूजीसी से जुड़े झूठे दावे किए जाने का जिक्र है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 318 (4), 336 (2), 336 (3), 336 (4), 338 और 340 (2) के तहत केस दर्ज किया। FIR में यह आरोप लगाया गया था कि फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी ने गलत तरीके से NAAC मान्यता (Accreditation) होने का दावा किया। यही नहीं यूनिवर्सिटी ने UGC के सेक्शन 12(B) के तहत मान्यता होने की झूठी जानकारी दी। ताकि छात्रों, माता-पिता और आम जनता को गुमराह कर आर्थिक फायदा लिया जा सके। इस बीच UGC ने भी साफ कर दिया है कि अल फहल यूनिवर्सिटी सिर्फ सेक्शन 2(f) के तहत एक स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में लिस्टेड है और उसने कभी भी 12(B) के तहत मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया है।

सर्पदंश से किशोरी अचेत मंडलीय चिकित्सालय रेफर

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में बुधवार सुबह आठ बजे के करीब सर्पदंश से किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने किशोरी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी नीरज तिवारी की 14 वर्षीया पुत्री श्रेया तिवारी अपने घर के पास सुबह बगीचे में किसी कार्य से गई थी उसी दौरान किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। किशोरी ने घर पर आकर परिजनों को सर्पदंश की घटना बताई और कुछ ही देर में अचेत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना मोतीगंज का किया गया निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों को वितरित किए गए कम्बल, गमछा व टॉर्च

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने थाना मोतीगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाना आगमन पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज ने उनका स्वागत किया, जिसके उपरांत उन्होंने गार्द की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क एवं विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता, अभिलेखों के अद्यतन व रख-रखाव, पारदर्शी कार्यप्रणाली, गश्त व्यवस्था एवं रात्रि चेकिंग को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला एवं बालिका संबंधी शिकायतों पर संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को कम्बल, गमछा एवं टॉर्च वितरित किए गए तथा उन्हें स्थानीय अपराधियों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना समय से उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया। अंत में महोदय ने थाना स्टाफ को फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं जनहितैषी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लखनऊ में 15 जनवरी तक पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर  से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर रोक

इस अवधि में बिना अनुमति निर्धारित धरना स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। साथ ही, सरकारी कार्यालयों और विधान भवन के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गदर्शन के तहत ही कार्यक्रम आयोजित करें।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं से 3.110 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 21.77 करोड़
लखनऊ । राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैग के अंदर कपड़े के अंदर कई पैकेट में छिपा कर रख गए थे

DRI को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाते समय दो महिला यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सफर कर रही हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद DRI की टीम ने चारबाग स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और ट्रेन के पहुंचते ही संदिग्ध महिलाओं की पहचान गुप्त रूप से की।जांच के दौरान दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर कपड़ों की तहों के बीच कई पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इन पैकेटों में सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ हेरोइन पाया गया।

हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया

DRI टीम ने तत्काल दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।हेरोइन अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसके अवैध व्यापार से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य नुकसान, अपराध और सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। DRI ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।
“होमगार्ड भर्ती का बिग ऐलान: 41 हजार से ज़्यादा पद, महिलाओं को खास मौका”, आवेदन शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने 3 नवंबर से OTR की सुविधा शुरू की थी और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पुरुष और महिला दोनों कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को 20% आरक्षण

होमगार्ड भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की OMR आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है।

लिखित परीक्षा के बाद ये होगा

- शारीरिक मानक परीक्षा,
– दस्तावेजों का सत्यापन
– तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा
कराई जाएगी। सभी परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उसी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके वह मूल निवासी हैं।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये
– एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।

आवेदन भरने से संबंधित किसी समस्या के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।

सरकार द्वारा निर्धारित दिया जाएगा भत्ता

चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता भी समय-समय पर देय होता है।
भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक पद खाली है।  कानपुर नगर: 1947,  लखनऊ: 1371,  आगरा: 1232,  प्रयागराज: 1219,  हरदोई: 1072, वाराणसी: 1004,  सीतापुर: 927,  जौनपुर: 900, आजमगढ़: 867, अलीगढ़: 853 पद पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और नियम

– अभ्यर्थी का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।
– NCC प्रमाणपत्र धारकों को एक से तीन तक अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
– आपदा मित्र प्रमाणपत्र होने पर तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
– चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक अंक मिलेगा।
– भर्ती में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।
– शैक्षिक और आरक्षण प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे।


निम्न श्रेणियों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे

– शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति
– जो अभ्यर्थी संबंधित जिले के मूल निवासी नहीं हैं
– जो किसी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में नियमित सेवा में हों
– जिन्हें संघ, राज्य सरकार, निगम या स्थानीय निकाय से पदच्युत किया गया हो
– जिन पर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन हो
– जिनके एक से अधिक पति या पत्नी जीवित हों
लखनऊ में नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी इमरान गिरफ्तार
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर लगभग एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिक गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी इमरान ने जबरन गर्भपात करवाया।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इसके बाद जब पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। भयभीत परिवार को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।

पीड़िता की मां ने पारा कोतवाली में पूर्ण विवरण के साथ प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। पारा कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और आरोपी इमरान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, जहां उसे सलाखों के पीछे रखा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच जारी है और अन्य जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।