नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने भदोही में यूनिटी मार्च का नेतृत्व किया

* सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से अर्पित लॉन तक निकला विराट एकता मार्च * जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी * सरदार पटेल न होते तो भारत का इतिहास और भूगोल कुछ और होता: एके शर्मा लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य यूनिटी मार्च में प्रतिभाग किया। यह मार्च विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अर्पित लॉन तक अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था।मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंत्री श्री शर्मा ने स्वयं मार्च के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और सभी को एकता एवं राष्ट्रहित के लिए निरंतर योगदान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय सरदार पटेल की संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस ने भारत की स्वतंत्रता में नई ऊर्जा का संचार किया। स्वतंत्रता के बाद लगभग 565 रियासतों को एकजुट कर भारत का राजनीतिक एकीकरण करना विश्व इतिहास की अद्वितीय उपलब्धि है, जो उनके लौह इच्छाशक्ति का परिणाम था।मंत्री श्री शर्मा ने कहा, “यदि सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का इतिहास और भूगोल निश्चित ही आज अलग होता। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की नींव रखी। उनकी कर्मनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। मंत्री श्री शर्मा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की सामूहिक चेतना को जागृत करने और समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह एकता मार्च भदोही जनपद में सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी सामूहिक भावना और एकता के संकल्प से भदोही सहित पूरा प्रदेश और मजबूत होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली पीढ़ियाँ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, पूर्व सांसद से गोरखनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर। थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर बीते 18 नवम्बर 2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने, मारने- पीटने एंव जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-197/ 2025 धारा 64, 352, 351(3), 115(2),बीएनएस 3(1)(द), 3(1)ध, 3(2)V एससीएसटी एक्ट, 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

 सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजगढ़ को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष राजगढ़ दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ददरा पहाड़ी चट्टी तिराहा के पास से नामजद आरोपी सुरेन्द्र पटेल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 भोलानाथ पटेल निवासी चिखुरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

भुगतान में लेट-लतीफी और कमीशनखोरी के आरोपों से भड़के ग्राम प्रधान, सचिव पर कार्रवाई की मांग तेज


कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने विकास कार्यों के भुगतान में हो रही देरी को लेकर गंभीर नाराज़गी जताई है। प्रधानों का कहना है कि समय पर कार्य पूरे कराने के बावजूद भुगतान लंबित है और अधिकारी जानबूझकर फाइलें रोक रहे हैं। ग्राम पंचायत लतीफपुर के प्रधान करतार सिंह ने बताया कि उनके गांव में नाली और टाइल्स का निर्माण समय से करा दिया गया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

इसी तरह नांगली गाजरोली के ग्राम प्रधान अमित कुमार और झड़ाका की प्रधान राजकुमारी पत्नी वीरपाल ने भी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का एक भी भुगतान नहीं मिला है। प्रधानों का कहना है कि भुगतान के लिए बार-बार विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

प्रधानों ने सबसे गंभीर आरोप ग्राम सचिव देवेन्द्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि वह लगातार 20 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि जब तक कमीशन नहीं दिया जाएगा, भुगतान फाइनल नहीं होगा। इन आरोपों ने ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्रधानों ने बताया कि भुगतान न मिलने से ठेकेदारों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जिससे आगे के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।

इस विवाद पर एडीओ पंचायत धीर सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है और विभागीय नियमों के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार को एक विस्तृत शिकायत पत्र भी सौंपा। बीडीओ अमरीश कुमार ने सभी प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी और कमीशनखोरी जैसे आरोप बेहद गंभीर हैं और इन पर निष्पक्ष जांच अनिवार्य है।

प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान जारी नहीं किया गया और आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बेटिया फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय को मिला, आईआईए मिशन शक्ति अवार्ड 2025

  

हस्तिनापुर।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चैप्टर एवं जिला प्रशासन मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आईआईए मिशन शक्ति अवार्ड 2025 का आयोजन सुभाष चंद्र बोस सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया जिसमें बेटियां फाउंडेशन की अंजू पांडे को शिक्षा क्षेत्र में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया संस्था आईआईए एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट करती है

हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र की प्रेरणा कैंटीन पर लगातार लटका ताला, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जच्चा-बच्चा सहित सभी मरीजों को भोजन, नाश्ता और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गई थी। ग्राम पंचायत तारापुर के समय सहायता समूह, जिसका संचालन सीमा नाम की महिला के नेतृत्व में होना था, को इस कैंटीन का आवंटन किया गया था। सरकार द्वारा यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई थी ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को चाय, नाश्ता, पानी और कपड़ों जैसी बुनियादी जरूरतें आसानी से मिल सकें।

लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों और मरीजों के अनुसार कैंटीन पिछले लंबे समय से बंद पड़ी हुई है और उस पर लगातार ताला लटका रहता है। समय सहायता समूह की किसी भी सदस्य द्वारा कैंटीन को संचालित नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में भर्ती जच्चा-बच्चा वार्ड की महिलाओं के परिजनों का कहना है कि भोजन, चाय, नाश्ता और अन्य आवश्यक सामान लेने के लिए उन्हें मजबूरी में अस्पताल से बाहर बाजार तक जाना पड़ता है। कई बार रात के समय तो मरीजों के लिए कोई व्यवस्था मिलना भी मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब सहायता समूह द्वारा कैंटीन का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है, तो इसे किसी अन्य जिम्मेदार समूह या व्यक्ति को हस्तांतरित कर देना चाहिए, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।

स्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कैंटीन का संचालन शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े।

बाल भारती स्मारक,नई बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी एवं ओपन जिम का शुभारंभ

सेवा कार्यों के लिए डी.पी.सिंह बैस को किया गया सम्मानित

बलरामपुर। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाल भारती स्मारक,नई बस्ती में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही परिसर में निर्मित ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवा व सामाजिक क्षेत्र में लम्बे समय से सक्रिय भूमिका निभाने पर डी.पी.सिंह बैस को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर पल्टूराम एवं नगर पालिका चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों को सराहा तथा ओपन जिम के माध्यम से विद्यालय द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास हेतु किए गए प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।

विधायक पल्टूराम का बयान

“विद्यालय के बच्चे आज नए–नए प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के प्रति शानदार रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार और शोध भावना को प्रोत्साहित करते हैं। ओपन जिम जैसी सुविधाएँ विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित करेंगी।”

चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू का बयान

“बाल भारती स्मारक विद्यालय शिक्षा,संस्कार और स्वास्थ्य तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। नगर पालिका हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ऐसे शैक्षणिक प्रयास और गति पकड़ सकें।”

कार्यक्रम में डॉ.देवेश श्रीवास्तव,प्रो.जे.पी. पांडे (प्राचार्य,एमएलके पीजी कॉलेज),वरिष्ठ चिकित्सक प्रमोद श्रीवास्तव (अध्यक्ष),संजय शर्मा (संचालक),राजीव रंजन श्रीवास्तव,एम.पी.तिवारी (प्रबंधक,पायनियर कॉलेज),रघुनाथ अग्रवाल,डॉ.राणा,डॉ. राकेश चंद्रा,सदगुरु प्रसाद,पत्रकार राम कुमार मिश्रा,अखिलेश्वर तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन,अभिभावक,विद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

सफपुर फिरोजपुर रामराज में दो मजदूर दीवार गिरने से घायल

बहसुमा।मेरठ।बहसुमा थाना क्षेत्र की चौकी रामराज के अंतर्गत सफपुर-फिरोजपुर गांव के पास काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक का नाम सोन्टी बताया जा रहा है। दोनों मजदूरों को आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलाया।

घटना की जानकारी स्थानीय चौकी को दी गई, चौकी इंचार्ज जगत पाल ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है घायलो को अस्पताल भिजवा दिया गया है अभी तक बहसुमा थाने में खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

कन्नौज जिले मे बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में मनाई गई सरदार पटेल की 150 वी जयंती

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में आज गुरुवार को बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में सरदार पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे 5 किलोमीटर तक यूनिटी मार्च में मंत्री असीम अरुण के साथ भाजपा नेताओ ने प्रतिभाग किया।मंत्री बोले विकसित भारत को आज एक होता हम लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोई अलग नही कर सकता हम लोगो को ।

इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शो को याद करते हुए उन्हे सच्ची श्रद्धांजली देते हुए कहा कि कन्नौज में हम सब ने पूरे जोश के साथ निकाली एकता यात्रा और भारत को अखंड रखने और विकसित करने का संकल्प लिया।

आपको बताते चले कि गुरूवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री मुख्य अतिथि असीम अरूण सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुक्ताकांशी मंच पर दीप प्रज्जवलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा यूनिटी मार्च को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च मुक्ताकांशी मंच से मकरन्दनगर से लाखन तिराहा व नगर पालिका तथा ग्वाल मैदान होते हुये बोर्डिंग ग्राउण्ड में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस यूनिटी मार्च में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मंत्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब को मत, मजहब, जाति का भेदभाव नहीं करना हैं, हम सब को भारत की परपंरा के अनुसार आगे बढ़ना हैं। इसलिये आज यूनिट मार्च (एकता मार्च) का आयोजन किया गया हैं। इस एकता मार्च के लिये हम सब एकत्रित हुये हैं। हमको किसी भी प्रकार के बटवारे के चक्कर में नहीं पड़ना हैं, हम सभी को एकता के लिये आगे बढ़ना हैं, आत्मनिर्भरता के लिये आगे बढ़ना हैं।

 दुनिया में सबसे बड़ी स्टैच्यू आफ यूनिटी मूर्ति की स्थापना मोदी ने करवाई हैं। यह हमारी समरसता और इन्फ्रा का बहुत बड़ा प्रतीक हैं। गुजरात के केवड़िया स्थान पर इसको स्थापित किया गया हैं। राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि हमारे इंजीनियरिंग के छात्रों ने बहुत अच्छा कार्य किया हैं, देश के निर्माण के लिये, 3-4 बड़े प्रोजेक्ट में बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं। बाबा गौरी शंकर मन्दिर, फूलमती मंदिर, 3 तालाबों का सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कन्नौज के युवाओं का उसमें योगदान कैसे हो, इसमें आप जैसे बड़े भाई-बहनों ने अध्ययन किया, और बड़े इंजीनियरों की अपेक्षा आप लोगों की बनायी हुई रिपोर्ट से कन्नौज के बच्चों का भविष्य तय होगा, जिसको देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां व बेटे इस प्रोजेक्ट में जुडें। आज एक भारत-श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने सबको जोड़ने का कार्य किया हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य ने कहा कि देश के प्रत्येक कोने से एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया हैं। उनके आदर्शोंे पर चलने के लिये एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। 

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि महापुरुष किसी एक व्यक्ति, क्षेत्र या समुदाय के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र और समाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ अनुकूल होतीं तो सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते थे, किंतु पद न मिलने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया।

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने यह भी कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा बनवाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनकी दूरदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सरदार पटेल की सोच और उनके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण की सबसे अधिक आवश्यकता है। भारत के भविष्य पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश की वास्तविक शक्ति उसका युवा वर्ग है। “हम सबको मिलकर राष्ट्र को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठ एवं एकीकृत भारत की भावना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि व विद्यालयों के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

98 वर्षीय शिक्षाविद् प्रेम शंकर खरे ने मृत्यु के बाद किया देहदान—मेडिकल कॉलेज में मिला 107वाँ देहदान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में गुरुवार को देहदान अभियान के तहत 107वाँ देहदान प्राप्त हुआ।यह देहदान शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद् अग्रसेन इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे (98 वर्ष) द्वारा किया गया जिनका निधन 20 नवम्बर को सुबह 6 बजे मीरापुर स्थित उनके आवास पर हुआ।स्वर्गीय खरे जीवनभर शिक्षा समाज सेवा और वैदिक साहित्य से जुड़े रहे। उन्नत विचारो सरल व्यक्तित्व और नैतिक जीवन के कारण वे शहर की शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों में आदर्श माने जाते थे।98 वर्ष की उम्र में भी वे लेखन अध्ययन और वैदिक विमर्श में सक्रिय थे।उनके परिवार विशेषकर पुत्र दीपक खरे ने मानव कल्याण की भावना से देहदान का निर्णय लेते हुए मेडिकल कॉलेज को सूचित किया।

 एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा पाण्डेय के निर्देशन में पूरा मेडिकल कॉलेज परिवार उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक ग्रहण किया। इस दौरान डॉ. निषा सिंह डॉ.ममता आनंद जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र भी उपस्थित रहे।

डॉ.कृष्णा पाण्डेय ने बताया कि—स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे का देहदान मेडिकल शिक्षा और मानवता की सेवा के प्रति असाधारण समर्पण का उदाहरण है। ऐसी प्रेरक पहल चिकित्सा विद्यार्थियो के लिए अत्यंत उपयोगी और समाज के लिए मार्गदर्शक है।मेडिकल कॉलेज परिवार ने उनके योगदान को नमन करते हुए संवेदना व्यक्त की तथा समाज से अधिक से अधिक लोग देहदान के प्रति जागरूक होने की अपील की।

आजमगढ़:-राजकीय बालिका इंटर कालेज में करियर गाइडेंस मेला का हुआ आयोजन, अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा का किया सराहना

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को छात्राओं के द्वारा कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर से सम्बंधित स्टाल लगाकर अपनी कला और हुनर प्रदर्शन किया। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । वक्ताओं ने करियर को बनाने के बारे में अपने अनुभव को साझा किया ,और करियर बनाने के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद रहे। विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजन लगाए गए थे जिसका स्वाद अतिथियों ने लिया । करियर गाइडेंस मेला में विज्ञान ,कला , कामर्स ,व्यंजन एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित करियर का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया । छात्राओं के द्वारा बिभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का स्टाल लगाया गया गया था ,जिसका स्वाद अतिथियों ने भी लिया । स्टाल का अवलोकन मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ,राजेश यादव ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री ,मो शाहिद आदि ने किया और बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते बच्चो को पुरस्कृत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए । अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ गायत्री और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि लोग रहे ।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने भदोही में यूनिटी मार्च का नेतृत्व किया

* सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से अर्पित लॉन तक निकला विराट एकता मार्च * जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी * सरदार पटेल न होते तो भारत का इतिहास और भूगोल कुछ और होता: एके शर्मा लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य यूनिटी मार्च में प्रतिभाग किया। यह मार्च विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अर्पित लॉन तक अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था।मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंत्री श्री शर्मा ने स्वयं मार्च के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और सभी को एकता एवं राष्ट्रहित के लिए निरंतर योगदान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय सरदार पटेल की संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस ने भारत की स्वतंत्रता में नई ऊर्जा का संचार किया। स्वतंत्रता के बाद लगभग 565 रियासतों को एकजुट कर भारत का राजनीतिक एकीकरण करना विश्व इतिहास की अद्वितीय उपलब्धि है, जो उनके लौह इच्छाशक्ति का परिणाम था।मंत्री श्री शर्मा ने कहा, “यदि सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का इतिहास और भूगोल निश्चित ही आज अलग होता। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की नींव रखी। उनकी कर्मनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। मंत्री श्री शर्मा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की सामूहिक चेतना को जागृत करने और समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह एकता मार्च भदोही जनपद में सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी सामूहिक भावना और एकता के संकल्प से भदोही सहित पूरा प्रदेश और मजबूत होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली पीढ़ियाँ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, पूर्व सांसद से गोरखनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर। थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर बीते 18 नवम्बर 2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने, मारने- पीटने एंव जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-197/ 2025 धारा 64, 352, 351(3), 115(2),बीएनएस 3(1)(द), 3(1)ध, 3(2)V एससीएसटी एक्ट, 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

 सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजगढ़ को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष राजगढ़ दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ददरा पहाड़ी चट्टी तिराहा के पास से नामजद आरोपी सुरेन्द्र पटेल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 भोलानाथ पटेल निवासी चिखुरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

भुगतान में लेट-लतीफी और कमीशनखोरी के आरोपों से भड़के ग्राम प्रधान, सचिव पर कार्रवाई की मांग तेज


कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने विकास कार्यों के भुगतान में हो रही देरी को लेकर गंभीर नाराज़गी जताई है। प्रधानों का कहना है कि समय पर कार्य पूरे कराने के बावजूद भुगतान लंबित है और अधिकारी जानबूझकर फाइलें रोक रहे हैं। ग्राम पंचायत लतीफपुर के प्रधान करतार सिंह ने बताया कि उनके गांव में नाली और टाइल्स का निर्माण समय से करा दिया गया, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

इसी तरह नांगली गाजरोली के ग्राम प्रधान अमित कुमार और झड़ाका की प्रधान राजकुमारी पत्नी वीरपाल ने भी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का एक भी भुगतान नहीं मिला है। प्रधानों का कहना है कि भुगतान के लिए बार-बार विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

प्रधानों ने सबसे गंभीर आरोप ग्राम सचिव देवेन्द्र कुमार पर लगाते हुए कहा कि वह लगातार 20 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि जब तक कमीशन नहीं दिया जाएगा, भुगतान फाइनल नहीं होगा। इन आरोपों ने ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। प्रधानों ने बताया कि भुगतान न मिलने से ठेकेदारों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जिससे आगे के विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।

इस विवाद पर एडीओ पंचायत धीर सिंह ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है और विभागीय नियमों के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार को एक विस्तृत शिकायत पत्र भी सौंपा। बीडीओ अमरीश कुमार ने सभी प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह पूरे मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी और कमीशनखोरी जैसे आरोप बेहद गंभीर हैं और इन पर निष्पक्ष जांच अनिवार्य है।

प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान जारी नहीं किया गया और आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बेटिया फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय को मिला, आईआईए मिशन शक्ति अवार्ड 2025

  

हस्तिनापुर।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चैप्टर एवं जिला प्रशासन मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आईआईए मिशन शक्ति अवार्ड 2025 का आयोजन सुभाष चंद्र बोस सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया जिसमें बेटियां फाउंडेशन की अंजू पांडे को शिक्षा क्षेत्र में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया संस्था आईआईए एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट करती है

हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र की प्रेरणा कैंटीन पर लगातार लटका ताला, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

कुलदीप भारद्वाज,हस्तिनापुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जच्चा-बच्चा सहित सभी मरीजों को भोजन, नाश्ता और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हस्तिनापुर स्वास्थ्य केंद्र पर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गई थी। ग्राम पंचायत तारापुर के समय सहायता समूह, जिसका संचालन सीमा नाम की महिला के नेतृत्व में होना था, को इस कैंटीन का आवंटन किया गया था। सरकार द्वारा यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई थी ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को चाय, नाश्ता, पानी और कपड़ों जैसी बुनियादी जरूरतें आसानी से मिल सकें।

लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों और मरीजों के अनुसार कैंटीन पिछले लंबे समय से बंद पड़ी हुई है और उस पर लगातार ताला लटका रहता है। समय सहायता समूह की किसी भी सदस्य द्वारा कैंटीन को संचालित नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में भर्ती जच्चा-बच्चा वार्ड की महिलाओं के परिजनों का कहना है कि भोजन, चाय, नाश्ता और अन्य आवश्यक सामान लेने के लिए उन्हें मजबूरी में अस्पताल से बाहर बाजार तक जाना पड़ता है। कई बार रात के समय तो मरीजों के लिए कोई व्यवस्था मिलना भी मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब सहायता समूह द्वारा कैंटीन का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है, तो इसे किसी अन्य जिम्मेदार समूह या व्यक्ति को हस्तांतरित कर देना चाहिए, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।

स्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कैंटीन का संचालन शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े।

बाल भारती स्मारक,नई बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी एवं ओपन जिम का शुभारंभ

सेवा कार्यों के लिए डी.पी.सिंह बैस को किया गया सम्मानित

बलरामपुर। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाल भारती स्मारक,नई बस्ती में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही परिसर में निर्मित ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवा व सामाजिक क्षेत्र में लम्बे समय से सक्रिय भूमिका निभाने पर डी.पी.सिंह बैस को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर पल्टूराम एवं नगर पालिका चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों को सराहा तथा ओपन जिम के माध्यम से विद्यालय द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास हेतु किए गए प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।

विधायक पल्टूराम का बयान

“विद्यालय के बच्चे आज नए–नए प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के प्रति शानदार रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार और शोध भावना को प्रोत्साहित करते हैं। ओपन जिम जैसी सुविधाएँ विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित करेंगी।”

चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू का बयान

“बाल भारती स्मारक विद्यालय शिक्षा,संस्कार और स्वास्थ्य तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। नगर पालिका हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ऐसे शैक्षणिक प्रयास और गति पकड़ सकें।”

कार्यक्रम में डॉ.देवेश श्रीवास्तव,प्रो.जे.पी. पांडे (प्राचार्य,एमएलके पीजी कॉलेज),वरिष्ठ चिकित्सक प्रमोद श्रीवास्तव (अध्यक्ष),संजय शर्मा (संचालक),राजीव रंजन श्रीवास्तव,एम.पी.तिवारी (प्रबंधक,पायनियर कॉलेज),रघुनाथ अग्रवाल,डॉ.राणा,डॉ. राकेश चंद्रा,सदगुरु प्रसाद,पत्रकार राम कुमार मिश्रा,अखिलेश्वर तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन,अभिभावक,विद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

सफपुर फिरोजपुर रामराज में दो मजदूर दीवार गिरने से घायल

बहसुमा।मेरठ।बहसुमा थाना क्षेत्र की चौकी रामराज के अंतर्गत सफपुर-फिरोजपुर गांव के पास काम कर रहे मजदूरों के ऊपर अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक का नाम सोन्टी बताया जा रहा है। दोनों मजदूरों को आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिलाया।

घटना की जानकारी स्थानीय चौकी को दी गई, चौकी इंचार्ज जगत पाल ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है घायलो को अस्पताल भिजवा दिया गया है अभी तक बहसुमा थाने में खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

कन्नौज जिले मे बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में मनाई गई सरदार पटेल की 150 वी जयंती

पंकज श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज। जिले में आज गुरुवार को बीजेपी सरकार के मंत्री असीम अरुण की अगुवाई में सरदार पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे 5 किलोमीटर तक यूनिटी मार्च में मंत्री असीम अरुण के साथ भाजपा नेताओ ने प्रतिभाग किया।मंत्री बोले विकसित भारत को आज एक होता हम लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोई अलग नही कर सकता हम लोगो को ।

इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शो को याद करते हुए उन्हे सच्ची श्रद्धांजली देते हुए कहा कि कन्नौज में हम सब ने पूरे जोश के साथ निकाली एकता यात्रा और भारत को अखंड रखने और विकसित करने का संकल्प लिया।

आपको बताते चले कि गुरूवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री मुख्य अतिथि असीम अरूण सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुक्ताकांशी मंच पर दीप प्रज्जवलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा यूनिटी मार्च को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च मुक्ताकांशी मंच से मकरन्दनगर से लाखन तिराहा व नगर पालिका तथा ग्वाल मैदान होते हुये बोर्डिंग ग्राउण्ड में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस यूनिटी मार्च में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मंत्री असीम अरुण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब को मत, मजहब, जाति का भेदभाव नहीं करना हैं, हम सब को भारत की परपंरा के अनुसार आगे बढ़ना हैं। इसलिये आज यूनिट मार्च (एकता मार्च) का आयोजन किया गया हैं। इस एकता मार्च के लिये हम सब एकत्रित हुये हैं। हमको किसी भी प्रकार के बटवारे के चक्कर में नहीं पड़ना हैं, हम सभी को एकता के लिये आगे बढ़ना हैं, आत्मनिर्भरता के लिये आगे बढ़ना हैं।

 दुनिया में सबसे बड़ी स्टैच्यू आफ यूनिटी मूर्ति की स्थापना मोदी ने करवाई हैं। यह हमारी समरसता और इन्फ्रा का बहुत बड़ा प्रतीक हैं। गुजरात के केवड़िया स्थान पर इसको स्थापित किया गया हैं। राज्यमंत्री असीम अरूण ने कहा कि हमारे इंजीनियरिंग के छात्रों ने बहुत अच्छा कार्य किया हैं, देश के निर्माण के लिये, 3-4 बड़े प्रोजेक्ट में बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं। बाबा गौरी शंकर मन्दिर, फूलमती मंदिर, 3 तालाबों का सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कन्नौज के युवाओं का उसमें योगदान कैसे हो, इसमें आप जैसे बड़े भाई-बहनों ने अध्ययन किया, और बड़े इंजीनियरों की अपेक्षा आप लोगों की बनायी हुई रिपोर्ट से कन्नौज के बच्चों का भविष्य तय होगा, जिसको देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। मैं चाहता हूं कि मेरी बेटियां व बेटे इस प्रोजेक्ट में जुडें। आज एक भारत-श्रेष्ठ भारत की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने सबको जोड़ने का कार्य किया हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रिया शाक्य ने कहा कि देश के प्रत्येक कोने से एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया हैं। उनके आदर्शोंे पर चलने के लिये एकता मार्च निकाला जा रहा हैं। 

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि महापुरुष किसी एक व्यक्ति, क्षेत्र या समुदाय के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र और समाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने विशेष रूप से भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि परिस्थितियाँ अनुकूल होतीं तो सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते थे, किंतु पद न मिलने के बावजूद उन्होंने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया।

भाजपा पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने यह भी कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा बनवाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनकी दूरदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सरदार पटेल की सोच और उनके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण की सबसे अधिक आवश्यकता है। भारत के भविष्य पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश की वास्तविक शक्ति उसका युवा वर्ग है। “हम सबको मिलकर राष्ट्र को आगे ले जाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और सरदार पटेल की कर्तव्यनिष्ठ एवं एकीकृत भारत की भावना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि व विद्यालयों के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

98 वर्षीय शिक्षाविद् प्रेम शंकर खरे ने मृत्यु के बाद किया देहदान—मेडिकल कॉलेज में मिला 107वाँ देहदान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में गुरुवार को देहदान अभियान के तहत 107वाँ देहदान प्राप्त हुआ।यह देहदान शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद् अग्रसेन इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे (98 वर्ष) द्वारा किया गया जिनका निधन 20 नवम्बर को सुबह 6 बजे मीरापुर स्थित उनके आवास पर हुआ।स्वर्गीय खरे जीवनभर शिक्षा समाज सेवा और वैदिक साहित्य से जुड़े रहे। उन्नत विचारो सरल व्यक्तित्व और नैतिक जीवन के कारण वे शहर की शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों में आदर्श माने जाते थे।98 वर्ष की उम्र में भी वे लेखन अध्ययन और वैदिक विमर्श में सक्रिय थे।उनके परिवार विशेषकर पुत्र दीपक खरे ने मानव कल्याण की भावना से देहदान का निर्णय लेते हुए मेडिकल कॉलेज को सूचित किया।

 एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा पाण्डेय के निर्देशन में पूरा मेडिकल कॉलेज परिवार उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक ग्रहण किया। इस दौरान डॉ. निषा सिंह डॉ.ममता आनंद जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र भी उपस्थित रहे।

डॉ.कृष्णा पाण्डेय ने बताया कि—स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे का देहदान मेडिकल शिक्षा और मानवता की सेवा के प्रति असाधारण समर्पण का उदाहरण है। ऐसी प्रेरक पहल चिकित्सा विद्यार्थियो के लिए अत्यंत उपयोगी और समाज के लिए मार्गदर्शक है।मेडिकल कॉलेज परिवार ने उनके योगदान को नमन करते हुए संवेदना व्यक्त की तथा समाज से अधिक से अधिक लोग देहदान के प्रति जागरूक होने की अपील की।

आजमगढ़:-राजकीय बालिका इंटर कालेज में करियर गाइडेंस मेला का हुआ आयोजन, अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा का किया सराहना

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को छात्राओं के द्वारा कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में करियर से सम्बंधित स्टाल लगाकर अपनी कला और हुनर प्रदर्शन किया। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । वक्ताओं ने करियर को बनाने के बारे में अपने अनुभव को साझा किया ,और करियर बनाने के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद रहे। विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजन लगाए गए थे जिसका स्वाद अतिथियों ने लिया । करियर गाइडेंस मेला में विज्ञान ,कला , कामर्स ,व्यंजन एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित करियर का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया । छात्राओं के द्वारा बिभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का स्टाल लगाया गया गया था ,जिसका स्वाद अतिथियों ने भी लिया । स्टाल का अवलोकन मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ,राजेश यादव ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री ,मो शाहिद आदि ने किया और बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते बच्चो को पुरस्कृत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती बन्दना,स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए । अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ गायत्री और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि लोग रहे ।