अंग्रेजी साहित्य भी खूब भा रहा प्रयागवासियो को
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुस्तक मेला के छठे दिन पाठकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। हिन्दी साहित्य के साथ-साथ अंग्रेजी साहित्य के प्रति भी प्रयागवासियो का खासा रुझान नजर आया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) “विजन 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में अंग्रेजी भाषा के समकालीन उपन्यास आत्मकथाएँ कविता संग्रह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रेरणादायी पुस्तके तथा बच्चों के लिए विशेष साहित्य का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।मेले में कई स्टॉल अंग्रेजी साहित्य को समर्पित है जिनमें आदित्री बुक सेंटर और किताब पढ़ो विशेष रूप से पाठको को आकर्षित कर रहे है।आदित्री बुक सेंटर के स्टॉल प्रतिनिधि अमित ने बताया कि अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी माँग बनी हुई है।पाठको के बीच मॉर्गन हाउसेल की चर्चित पुस्तक द साइकोलॉजी ऑफ मनी विशेष रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही फ्रीडा मैकफैडेन की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर द हाउसमेड सलमान रुश्दी का बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन तथा जेम्स क्लियर की बहुचर्चित पुस्तक एटॉमिक हैबिट्स को लेकर भी पाठकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।किताब पढ़ो स्टॉल के प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि उनके यहाँ अंग्रेजी साहित्य की विविध और विशिष्ट पुस्तको की अच्छी बिक्री हो रही है।ट्रक ड्राइवरो की बेटियों द्वारा लिखी गई कहानियों का संग्रह पापा कम होम जिसे नितिन गडकरी ने फॉरवर्ड और आनन्द महिन्द्रा ने विशेष संदेश दिया है,पाठको को आकर्षित कर रहा है।इसके अतिरिक्त तोशिकाजु कवागुची की बिफोर योर मोर मेमोरीज चार्ल्स डुहिग की द पावर ऑफ हैबिट कैथलीन ग्लासगो का संवेदनशील उपन्यास गर्ल इन पीसेज़ तथा माइकल डी.वॉटकिंस की दि फर्स्ट 90 डेज भी बेस्टसेलर पुस्तकों में शामिल रही।आयोजक मनोज सिंह चंदेल एवं सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि पुस्तक मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन्हे दर्शको का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को मेले में“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।ग्रुप ए (8–12 वर्ष)के बच्चो के लिए “माँ गंगा:हमारी प्यारी नदी” “गंगा किनारे मेरा एक दिन” “गंगा को साफ रखना क्यो ज़रूरी है”तथा“अगर गंगा बोल सकती तो क्या कहती” विषयो पर निबन्ध लेखन कराया गया। वहीं ग्रुप बी (13 वर्ष से ऊपर)के विद्यार्थियो के लिए “गंगा नदी का सांस्कृतिक ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व”गंगा प्रदूषण:कारण प्रभाव एवं समाधा“गंगा और जलवायु परिवर्तन”“नमामि गंगे परियोजना:उपलब्धियाँ और सीमाएँ”तथा “भविष्य की गंगा”जैसे विषय निर्धारित किए गए।प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले के अन्तर्गत अर्ज है संस्था द्वारा थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप “राइट’एन’ हील”का भी सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में लेखन को आत्म- अभिव्यक्ति भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया।सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के माध्यम से आत्म- चिंतन और भावनात्मक स्पष्टता का अनुभव किया।वर्कशॉप का संचालन आर्ट थेरेपी प्रैक्टिशनर अलीशा फिलिप्स डांस मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर कृति श्रीवास्तव तथा लेखक एवं कलाकार श्लोक रंजन द्वारा किया गया।संचालको ने कला गति और शब्दों के संयोजन से प्रतिभागियो को एक समग्र और संवेदनशील अनुभव प्रदान किया।इस अवसर पर अर्ज़ है संस्था ने सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी साहित्य कला और मानसिक कल्याण को जोड़ने वाली ऐसी पहलो को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती
संभल। भाकियू (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्रित हुए !
  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, उनका कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था ! चौधरी चरण सिंह ने हमेशा ही किसानों के हित के लिए संघर्ष किया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए ! उन्होंने जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान किसानों के उत्थान और विकास के लिए अहम अनेक नीतियां बनाई ! बाद में उनके यह प्रयास सफल भी हुए और किसानों की हालत में काफी सुधार आया ! उन्होंने जमींदारी उन्मूलन और कृषि सुधारों में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्हें किसान नेता के रूप में जाना जाता है, उनकी जयंती को भारतीय कृषि और ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिये वर्ष 2001 से किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरुवचन सिंह, संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, वरिष्ठ कार्यकर्ता मो. हसन, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, राजू सैनी एवं महिला मोर्चा से ब्लॉक महासचिव ननिहा देवी, ब्लॉक सचिव निशा देवी, दिलवारी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
बहसूमा पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी का तार बरामद
बहसूमा। मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहसूमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का तार बरामद किया है।

थाना बहसूमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-234/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला आशारामपुरी, रामराज, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का लगभग 25 मीटर तार (केबिल) बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना बहसूमा में मु0अ0सं0-100/2025 धारा 137(2) बीएनएस तथा वर्तमान चोरी के मुकदमे में कार्रवाई दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक जगतपाल सिंह एवं कांस्टेबल सुधीर कुमार (2557) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम से की मुलाकात एसआईआर पर हुई चर्चा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर एसआईआर पर चर्चा की व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई दी।लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम के आवास पर कार्यकर्ताओ ने मुलाकात की।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया व अपील की कि नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करें। कार्यकर्ताओ को 2027 में इसी मतदाता सूची से विजय लक्ष्य को प्राप्त करना है।भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य संजय राजन विवेक गौड़ अमित गोस्वामी उपस्थित रहे।
अटल की वैश्विक दृष्टि पर मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के 101वे जन्मोत्सव की  पूर्व संध्या पर बुधवार 24 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे अटल जी की वैश्विक दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में सुनिश्चित किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता प्रो.तेज प्रताप सिंह आचार्य राजनीति शास्त्र विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी होगे। अध्यक्षता प्रो.सत्यकाम कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे। 25 दिसंबर को जन्मोत्सव के अवसर पर अटल प्रेक्षागृह में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आयोजक मण्डल के सदस्यो ने उक्त कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अधिकारियो शिक्षको कर्मचारियो एवं शोधार्थियों से उपस्थित रहने की अपील की है।यह जानकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।
झारखंड में पेसा कानून लागू करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

ऑड्रे हाउस (रांची): ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को ऑड्रे हाउस में दो दिवसीय "नाची से बाची" जनजातीय स्वशासन महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पेसा (PESA) कानून को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इससे संबंधित नियमावली को कैबिनेट को भेज दिया गया है।

प्रमुख घोषणाएं और उद्घाटन:

पंचायत पोर्टल व पत्रिका: मंत्री ने 'पंचायत पत्रिका' का लोकार्पण किया और डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 'पंचायत पोर्टल' का उद्घाटन किया।

पेसा कानून का मॉडल: उन्होंने कहा कि झारखंड ऐसा पेसा कानून पेश करेगा जो पूरे देश के लिए एक नजीर (उदाहरण) बनेगा।

दिशोम गुरु के सपनों को पंख: मंत्री ने कहा कि ग्राम सभाओं को सशक्त कर और स्वशासन व्यवस्था लागू कर हम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का झारखंड बनाएंगे।

विद्वानों और विशेषज्ञों के विचार:

श्रीमती राजेश्वरी बी (निदेशक, पंचायती राज): उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव में तकनीकी सत्र होंगे जो पेसा कानून के जटिल पहलुओं को सुलझाने में मदद करेंगे।

गुंजन ईकिल मुंडा (शोधार्थी): डॉ. रामदयाल मुंडा के पुत्र गुंजन मुंडा ने कहा कि "नाची से बाची" का आधार स्वशासन और संवाद है। जो निर्णय आपसी चर्चा से लिए जाते हैं, वही वास्तविक प्रजातंत्र है।

महादेव टोप्पो (वरिष्ठ साहित्यकार): उन्होंने आदिवासी भाषा, संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के पीछे छिपे दर्शन को समझने पर जोर दिया।

प्रो. रामचंद्र उरांव (NLU): उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वशासन व्यवस्था के अनुरूप कानून बनाने की आवश्यकता जताई।

ग्राम सभा होगी और भी सशक्त

मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ग्राम सभाओं में अब समाज के हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार होगा। सरकार किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे समूह और समुदाय को सुरक्षित करने की दिशा में कार्य कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति योजनाओ के कार्यो की समीक्षा की।
ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं को समय से गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के दिए कड़े निर्देश।

कार्यदायी संस्थाओ को उनके द्वारा खोदी गयी सड़को को पूर्व की भांति गुणवत्तापूर्ण ढंग से सही कराये जाने के दिए निर्देश।

ग्रामीणो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे-मुख्य विकास अधिकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्था फर्म मै०एल०एण्ड०टी० प्रा०लि० चेन्नई, के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने एल०एण्ड०टी० को कड़े निर्देश दिए कि 42 योजनाएं जिनकी प्रगति 90 प्रतिशत से ऊपर है उन्हे जनवरी 2026 तक 100 प्रतिशत पूर्ण करा ले साथ ही 113 योजनाएं जिनकी प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर है उन्हे मार्च 2026 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।सरफेस योजना में कार्यरत फर्म मै० विष्णु प्रकाश आर० पोन्गलिया जोधपुर राजस्थान व मै०गजा-जी०ए०आई०पी०एल०(जेवी०)हैदराबाद को निर्देश दिए गए की डब्लूटीपी और इंटेक वेल के कार्य में तेजी लाये व प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर ले जाएँ और जिन ओएचटी की प्रगति 75 प्रतिशत से ऊपर है उसे जनवरी 26 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।अधिशासी अभियंता विधुत ईडी-1को कड़े निर्देश दिए गये कि 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करे कि जल जीवन मिशन योजनओ में जहा ट्रांसफार्मर लगना है वहां कब तक लगेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने टी0पी0आई0 को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो यह सुनिश्चित करे और पाई गई कमियों को ससमय पूर्ण कराये कर्मियों को दूर करने के बाद ही भुगतान हो यह सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्थाओ द्वारा जो भी रोड कटिंग की जा रही उसका गुणवत्तापूर्वक ससमय पूर्व की भांति ठीक कराये।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।भूमि सम्बंधित जो भी प्रकरण है उसका समाधान 15 जनवरी तक पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में सम्बंधित अधिकारियो को योजनाओ के सफल क्रियान्वयन और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया गया।
झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: पेसा नियमावली 2025 को मंजूरी, JSSC परीक्षा नियमों में संशोधन और नई नियुक्तियों का रास्ता साफ

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने पेसा (PESA) नियमावली 2025 के गठन को स्वीकृति देकर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है।

प्रमुख निर्णय और उनके प्रभाव:

1. नियुक्ति और रोजगार में तेजी: सरकार ने JSSC की मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा संचालन नियमावलियों में आवश्यक संशोधन किए हैं, जिससे लंबित नियुक्तियों में तेजी आएगी। साथ ही, सीधी नियुक्ति हेतु नई आयु सीमा का निर्धारण और परिवहन विभाग में 21 मोटरयान निरीक्षकों (MVI) के पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।

2. कस्तूरबा विद्यालयों का कायाकल्प: राज्य के 21 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिए ₹51.16 करोड़ की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त, आकांक्षा कार्यक्रम के शिक्षकों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।

3. सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर: दुमका और जमशेदपुर (बहरागोड़ा) में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए लगभग ₹73 करोड़ के प्रस्तावों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वहीं, सरकारी आवासों और कार्यालयों के पुनर्विकास के लिए NBCC के साथ MoU को हरी झंडी मिली है।

4. लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई: कर्तव्य से अनधिकृत रूप से गायब रहने के कारण साहेबगंज की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० मिनी सिन्हा और ओरमांझी की दंत चिकित्सक डॉ० रीमा को सेवा से बर्खास्त करने का कड़ा फैसला लिया गया है।

5. किसानों और पशुपालकों के लिए पहल: राँची के काँके स्थित राजकीय बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए हैदराबाद के राष्ट्रीय मांस अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता किया गया है। साथ ही बागवानी विकास के लिए बेंगलुरु के संस्थान से परामर्शी सेवा लेने पर सहमति बनी है।

प्रेमनगर पार्क हिम्मतगंज में भव्य हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रेमनगर पार्क में हिन्दू समाज की एकता सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में नगर एवं आसपास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में हिन्दू परिवार एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमप्रकाश संत समाज से गायत्री शक्तिपीठ से राम आसरे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिश्चंद्र व मातृ शक्ति की ओर से बहन कमला मिश्रा ने कहा कि हिन्दू समाज की संगठित शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है।उन्होने समाज को अपने संस्कारो परम्पराओ एवं सांस्कृतिक मूल्यो की रक्षा हेतु एकजुट होने का आह्वान किया।सम्मेलन में मातृशक्ति स्वरुपा कमला देवी ने भी प्रभावशाली सम्बोधन देते हुए कहा कि समाज निर्माण एवं हिन्दू सशक्तिकरण में नारी शक्ति की भूमिका सदैव अग्रणी रही है और सांस्कृतिक चेतना तथा आज के परिप्रेक्ष्य में पंच प्रबोधन की प्रासंगिकता पर जोर दिया।क्षेत्र के 99 वर्षीय प्रबुद्ध नागरिक राम गोविन्द महेन्द्र प्रताप नारायण शकुन्तला देवी को एवं ब्लू बेल स्कूल भावापुर करैली के संस्थापक एवं प्रबन्धक सन्दीप कुशवाहा को शाल भेंट कर माल्यार्पण द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति की उन्नति के लिए ऐसे सारगर्भित कार्यक्रम की नितान्त आवश्यकता है।
भव्य आयोजन राजमणि अजीत दिलीप सुनील विजयपाल विजय अनिल तथा संचालन श्याम बाबू एवं शैलेश द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरएसएस के कुछ बड़े दायित्वाधारी भी उपस्थित रहे उनमें लोकमान्य नगर के मा०संघचालक बीरेन्द्र बेदी सह संघचालक रमाशंकर एवं नगर कार्यवाह जयबाबू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद एवं भण्डारे का आयोजन समस्त पुरूषोत्तम बस्ती के स्वयंसेवको द्वारा किया गया।
रांची जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि: एक ही दिन में सैकड़ों जन-समस्याओं का 'ऑन द स्पॉट' समाधान

रांची: जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को सभी अंचलों में 'जनता दरबार' का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के दिशा-निर्देशों के तहत आज आयोजित जनता दरबार में सैकड़ों आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया, जिससे ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली।

प्रमुख उपलब्धियां और अंचलवार रिपोर्ट:

जनता दरबार में राजस्व, पेंशन और प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।

नामकुम अंचल: सर्वाधिक 181 मामलों का निष्पादन।

नगड़ी अंचल: 137 आवेदनों का समाधान।

चान्हो अंचल: कुल 131 आवेदनों का निष्पादन, जिनमें 110 जाति प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत किए गए।

अनगड़ा अंचल: 122 आवेदनों का निपटारा (जाति, आय, आवासीय व दाखिल-खारिज)।

मुआवजा वितरण: सिल्ली और सोनाहातू अंचल में सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने और वज्रपात जैसी आपदाओं के मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि (₹4 लाख तक) प्रदान की गई।

अन्य अंचल: राहे (75), सिल्ली (85), अरगोड़ा (50) और मांडर (32) अंचलों में भी पेंशन और राजस्व कार्यों का त्वरित निष्पादन हुआ।

जनता दरबार का उद्देश्य:

अंचलाधिकारियों के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य सरकारी सेवाओं को पारदर्शी बनाना और नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। अब लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय नहीं आना पड़ता।

अंग्रेजी साहित्य भी खूब भा रहा प्रयागवासियो को
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुस्तक मेला के छठे दिन पाठकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। हिन्दी साहित्य के साथ-साथ अंग्रेजी साहित्य के प्रति भी प्रयागवासियो का खासा रुझान नजर आया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) “विजन 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में अंग्रेजी भाषा के समकालीन उपन्यास आत्मकथाएँ कविता संग्रह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रेरणादायी पुस्तके तथा बच्चों के लिए विशेष साहित्य का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।मेले में कई स्टॉल अंग्रेजी साहित्य को समर्पित है जिनमें आदित्री बुक सेंटर और किताब पढ़ो विशेष रूप से पाठको को आकर्षित कर रहे है।आदित्री बुक सेंटर के स्टॉल प्रतिनिधि अमित ने बताया कि अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी माँग बनी हुई है।पाठको के बीच मॉर्गन हाउसेल की चर्चित पुस्तक द साइकोलॉजी ऑफ मनी विशेष रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही फ्रीडा मैकफैडेन की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर द हाउसमेड सलमान रुश्दी का बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन तथा जेम्स क्लियर की बहुचर्चित पुस्तक एटॉमिक हैबिट्स को लेकर भी पाठकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।किताब पढ़ो स्टॉल के प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि उनके यहाँ अंग्रेजी साहित्य की विविध और विशिष्ट पुस्तको की अच्छी बिक्री हो रही है।ट्रक ड्राइवरो की बेटियों द्वारा लिखी गई कहानियों का संग्रह पापा कम होम जिसे नितिन गडकरी ने फॉरवर्ड और आनन्द महिन्द्रा ने विशेष संदेश दिया है,पाठको को आकर्षित कर रहा है।इसके अतिरिक्त तोशिकाजु कवागुची की बिफोर योर मोर मेमोरीज चार्ल्स डुहिग की द पावर ऑफ हैबिट कैथलीन ग्लासगो का संवेदनशील उपन्यास गर्ल इन पीसेज़ तथा माइकल डी.वॉटकिंस की दि फर्स्ट 90 डेज भी बेस्टसेलर पुस्तकों में शामिल रही।आयोजक मनोज सिंह चंदेल एवं सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि पुस्तक मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन्हे दर्शको का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को मेले में“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।ग्रुप ए (8–12 वर्ष)के बच्चो के लिए “माँ गंगा:हमारी प्यारी नदी” “गंगा किनारे मेरा एक दिन” “गंगा को साफ रखना क्यो ज़रूरी है”तथा“अगर गंगा बोल सकती तो क्या कहती” विषयो पर निबन्ध लेखन कराया गया। वहीं ग्रुप बी (13 वर्ष से ऊपर)के विद्यार्थियो के लिए “गंगा नदी का सांस्कृतिक ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व”गंगा प्रदूषण:कारण प्रभाव एवं समाधा“गंगा और जलवायु परिवर्तन”“नमामि गंगे परियोजना:उपलब्धियाँ और सीमाएँ”तथा “भविष्य की गंगा”जैसे विषय निर्धारित किए गए।प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले के अन्तर्गत अर्ज है संस्था द्वारा थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप “राइट’एन’ हील”का भी सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में लेखन को आत्म- अभिव्यक्ति भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया।सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के माध्यम से आत्म- चिंतन और भावनात्मक स्पष्टता का अनुभव किया।वर्कशॉप का संचालन आर्ट थेरेपी प्रैक्टिशनर अलीशा फिलिप्स डांस मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर कृति श्रीवास्तव तथा लेखक एवं कलाकार श्लोक रंजन द्वारा किया गया।संचालको ने कला गति और शब्दों के संयोजन से प्रतिभागियो को एक समग्र और संवेदनशील अनुभव प्रदान किया।इस अवसर पर अर्ज़ है संस्था ने सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी साहित्य कला और मानसिक कल्याण को जोड़ने वाली ऐसी पहलो को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती
संभल। भाकियू (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्रित हुए !
  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, उनका कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था ! चौधरी चरण सिंह ने हमेशा ही किसानों के हित के लिए संघर्ष किया और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए ! उन्होंने जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल के दौरान किसानों के उत्थान और विकास के लिए अहम अनेक नीतियां बनाई ! बाद में उनके यह प्रयास सफल भी हुए और किसानों की हालत में काफी सुधार आया ! उन्होंने जमींदारी उन्मूलन और कृषि सुधारों में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्हें किसान नेता के रूप में जाना जाता है, उनकी जयंती को भारतीय कृषि और ग्रामीण विकास में उनके योगदान के लिये वर्ष 2001 से किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरुवचन सिंह, संगठन मंत्री चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री (अ. मो.) इस्माइल खां, तहसील संरक्षक सेवक सैनी, तहसील अध्यक्ष (अ. मो.) मेहंदी हसन, वरिष्ठ कार्यकर्ता मो. हसन, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, राजू सैनी एवं महिला मोर्चा से ब्लॉक महासचिव ननिहा देवी, ब्लॉक सचिव निशा देवी, दिलवारी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
बहसूमा पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी का तार बरामद
बहसूमा। मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहसूमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का तार बरामद किया है।

थाना बहसूमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-234/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला आशारामपुरी, रामराज, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का लगभग 25 मीटर तार (केबिल) बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना बहसूमा में मु0अ0सं0-100/2025 धारा 137(2) बीएनएस तथा वर्तमान चोरी के मुकदमे में कार्रवाई दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक जगतपाल सिंह एवं कांस्टेबल सुधीर कुमार (2557) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम से की मुलाकात एसआईआर पर हुई चर्चा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर एसआईआर पर चर्चा की व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई दी।लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम के आवास पर कार्यकर्ताओ ने मुलाकात की।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया व अपील की कि नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करें। कार्यकर्ताओ को 2027 में इसी मतदाता सूची से विजय लक्ष्य को प्राप्त करना है।भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य संजय राजन विवेक गौड़ अमित गोस्वामी उपस्थित रहे।
अटल की वैश्विक दृष्टि पर मुक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में अटल बिहारी बाजपेई सुशासन पीठ के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के 101वे जन्मोत्सव की  पूर्व संध्या पर बुधवार 24 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:00 बजे अटल जी की वैश्विक दृष्टि विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में सुनिश्चित किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता प्रो.तेज प्रताप सिंह आचार्य राजनीति शास्त्र विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी होगे। अध्यक्षता प्रो.सत्यकाम कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे। 25 दिसंबर को जन्मोत्सव के अवसर पर अटल प्रेक्षागृह में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।आयोजक मण्डल के सदस्यो ने उक्त कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के अधिकारियो शिक्षको कर्मचारियो एवं शोधार्थियों से उपस्थित रहने की अपील की है।यह जानकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा दिया गया।
झारखंड में पेसा कानून लागू करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

ऑड्रे हाउस (रांची): ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को ऑड्रे हाउस में दो दिवसीय "नाची से बाची" जनजातीय स्वशासन महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पेसा (PESA) कानून को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इससे संबंधित नियमावली को कैबिनेट को भेज दिया गया है।

प्रमुख घोषणाएं और उद्घाटन:

पंचायत पोर्टल व पत्रिका: मंत्री ने 'पंचायत पत्रिका' का लोकार्पण किया और डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 'पंचायत पोर्टल' का उद्घाटन किया।

पेसा कानून का मॉडल: उन्होंने कहा कि झारखंड ऐसा पेसा कानून पेश करेगा जो पूरे देश के लिए एक नजीर (उदाहरण) बनेगा।

दिशोम गुरु के सपनों को पंख: मंत्री ने कहा कि ग्राम सभाओं को सशक्त कर और स्वशासन व्यवस्था लागू कर हम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का झारखंड बनाएंगे।

विद्वानों और विशेषज्ञों के विचार:

श्रीमती राजेश्वरी बी (निदेशक, पंचायती राज): उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव में तकनीकी सत्र होंगे जो पेसा कानून के जटिल पहलुओं को सुलझाने में मदद करेंगे।

गुंजन ईकिल मुंडा (शोधार्थी): डॉ. रामदयाल मुंडा के पुत्र गुंजन मुंडा ने कहा कि "नाची से बाची" का आधार स्वशासन और संवाद है। जो निर्णय आपसी चर्चा से लिए जाते हैं, वही वास्तविक प्रजातंत्र है।

महादेव टोप्पो (वरिष्ठ साहित्यकार): उन्होंने आदिवासी भाषा, संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के पीछे छिपे दर्शन को समझने पर जोर दिया।

प्रो. रामचंद्र उरांव (NLU): उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वशासन व्यवस्था के अनुरूप कानून बनाने की आवश्यकता जताई।

ग्राम सभा होगी और भी सशक्त

मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ग्राम सभाओं में अब समाज के हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार होगा। सरकार किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे समूह और समुदाय को सुरक्षित करने की दिशा में कार्य कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति योजनाओ के कार्यो की समीक्षा की।
ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं को समय से गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के दिए कड़े निर्देश।

कार्यदायी संस्थाओ को उनके द्वारा खोदी गयी सड़को को पूर्व की भांति गुणवत्तापूर्ण ढंग से सही कराये जाने के दिए निर्देश।

ग्रामीणो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे-मुख्य विकास अधिकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में ग्राउंडवाटर व सरफेस वाटर योजना में कार्यरत कार्यदायी संस्था फर्म मै०एल०एण्ड०टी० प्रा०लि० चेन्नई, के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने एल०एण्ड०टी० को कड़े निर्देश दिए कि 42 योजनाएं जिनकी प्रगति 90 प्रतिशत से ऊपर है उन्हे जनवरी 2026 तक 100 प्रतिशत पूर्ण करा ले साथ ही 113 योजनाएं जिनकी प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर है उन्हे मार्च 2026 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।सरफेस योजना में कार्यरत फर्म मै० विष्णु प्रकाश आर० पोन्गलिया जोधपुर राजस्थान व मै०गजा-जी०ए०आई०पी०एल०(जेवी०)हैदराबाद को निर्देश दिए गए की डब्लूटीपी और इंटेक वेल के कार्य में तेजी लाये व प्रगति 80 प्रतिशत से ऊपर ले जाएँ और जिन ओएचटी की प्रगति 75 प्रतिशत से ऊपर है उसे जनवरी 26 तक 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।अधिशासी अभियंता विधुत ईडी-1को कड़े निर्देश दिए गये कि 31 दिसम्बर 2025 के पूर्व कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करे कि जल जीवन मिशन योजनओ में जहा ट्रांसफार्मर लगना है वहां कब तक लगेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने टी0पी0आई0 को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हो यह सुनिश्चित करे और पाई गई कमियों को ससमय पूर्ण कराये कर्मियों को दूर करने के बाद ही भुगतान हो यह सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्थाओ द्वारा जो भी रोड कटिंग की जा रही उसका गुणवत्तापूर्वक ससमय पूर्व की भांति ठीक कराये।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।भूमि सम्बंधित जो भी प्रकरण है उसका समाधान 15 जनवरी तक पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में सम्बंधित अधिकारियो को योजनाओ के सफल क्रियान्वयन और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश भी दिया गया।
झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: पेसा नियमावली 2025 को मंजूरी, JSSC परीक्षा नियमों में संशोधन और नई नियुक्तियों का रास्ता साफ

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने पेसा (PESA) नियमावली 2025 के गठन को स्वीकृति देकर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है।

प्रमुख निर्णय और उनके प्रभाव:

1. नियुक्ति और रोजगार में तेजी: सरकार ने JSSC की मैट्रिक और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा संचालन नियमावलियों में आवश्यक संशोधन किए हैं, जिससे लंबित नियुक्तियों में तेजी आएगी। साथ ही, सीधी नियुक्ति हेतु नई आयु सीमा का निर्धारण और परिवहन विभाग में 21 मोटरयान निरीक्षकों (MVI) के पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।

2. कस्तूरबा विद्यालयों का कायाकल्प: राज्य के 21 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिए ₹51.16 करोड़ की भारी-भरकम राशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त, आकांक्षा कार्यक्रम के शिक्षकों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।

3. सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर: दुमका और जमशेदपुर (बहरागोड़ा) में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए लगभग ₹73 करोड़ के प्रस्तावों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वहीं, सरकारी आवासों और कार्यालयों के पुनर्विकास के लिए NBCC के साथ MoU को हरी झंडी मिली है।

4. लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई: कर्तव्य से अनधिकृत रूप से गायब रहने के कारण साहेबगंज की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० मिनी सिन्हा और ओरमांझी की दंत चिकित्सक डॉ० रीमा को सेवा से बर्खास्त करने का कड़ा फैसला लिया गया है।

5. किसानों और पशुपालकों के लिए पहल: राँची के काँके स्थित राजकीय बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए हैदराबाद के राष्ट्रीय मांस अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता किया गया है। साथ ही बागवानी विकास के लिए बेंगलुरु के संस्थान से परामर्शी सेवा लेने पर सहमति बनी है।

प्रेमनगर पार्क हिम्मतगंज में भव्य हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रेमनगर पार्क में हिन्दू समाज की एकता सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में नगर एवं आसपास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में हिन्दू परिवार एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमप्रकाश संत समाज से गायत्री शक्तिपीठ से राम आसरे एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिश्चंद्र व मातृ शक्ति की ओर से बहन कमला मिश्रा ने कहा कि हिन्दू समाज की संगठित शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है।उन्होने समाज को अपने संस्कारो परम्पराओ एवं सांस्कृतिक मूल्यो की रक्षा हेतु एकजुट होने का आह्वान किया।सम्मेलन में मातृशक्ति स्वरुपा कमला देवी ने भी प्रभावशाली सम्बोधन देते हुए कहा कि समाज निर्माण एवं हिन्दू सशक्तिकरण में नारी शक्ति की भूमिका सदैव अग्रणी रही है और सांस्कृतिक चेतना तथा आज के परिप्रेक्ष्य में पंच प्रबोधन की प्रासंगिकता पर जोर दिया।क्षेत्र के 99 वर्षीय प्रबुद्ध नागरिक राम गोविन्द महेन्द्र प्रताप नारायण शकुन्तला देवी को एवं ब्लू बेल स्कूल भावापुर करैली के संस्थापक एवं प्रबन्धक सन्दीप कुशवाहा को शाल भेंट कर माल्यार्पण द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति की उन्नति के लिए ऐसे सारगर्भित कार्यक्रम की नितान्त आवश्यकता है।
भव्य आयोजन राजमणि अजीत दिलीप सुनील विजयपाल विजय अनिल तथा संचालन श्याम बाबू एवं शैलेश द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरएसएस के कुछ बड़े दायित्वाधारी भी उपस्थित रहे उनमें लोकमान्य नगर के मा०संघचालक बीरेन्द्र बेदी सह संघचालक रमाशंकर एवं नगर कार्यवाह जयबाबू आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रसाद एवं भण्डारे का आयोजन समस्त पुरूषोत्तम बस्ती के स्वयंसेवको द्वारा किया गया।
रांची जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि: एक ही दिन में सैकड़ों जन-समस्याओं का 'ऑन द स्पॉट' समाधान

रांची: जिला प्रशासन द्वारा आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को सभी अंचलों में 'जनता दरबार' का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के दिशा-निर्देशों के तहत आज आयोजित जनता दरबार में सैकड़ों आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया, जिससे ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिली।

प्रमुख उपलब्धियां और अंचलवार रिपोर्ट:

जनता दरबार में राजस्व, पेंशन और प्रमाण पत्रों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया।

नामकुम अंचल: सर्वाधिक 181 मामलों का निष्पादन।

नगड़ी अंचल: 137 आवेदनों का समाधान।

चान्हो अंचल: कुल 131 आवेदनों का निष्पादन, जिनमें 110 जाति प्रमाण पत्र तुरंत निर्गत किए गए।

अनगड़ा अंचल: 122 आवेदनों का निपटारा (जाति, आय, आवासीय व दाखिल-खारिज)।

मुआवजा वितरण: सिल्ली और सोनाहातू अंचल में सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने और वज्रपात जैसी आपदाओं के मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि (₹4 लाख तक) प्रदान की गई।

अन्य अंचल: राहे (75), सिल्ली (85), अरगोड़ा (50) और मांडर (32) अंचलों में भी पेंशन और राजस्व कार्यों का त्वरित निष्पादन हुआ।

जनता दरबार का उद्देश्य:

अंचलाधिकारियों के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य सरकारी सेवाओं को पारदर्शी बनाना और नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। अब लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय नहीं आना पड़ता।