रोटरी प्लैटिनम द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में रामानुजन पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस शिविर में कुल 132 मरीजो की नेत्र जाँच की गई जिनमें से 16 मरीजो का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया।आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुँचकर उच्च स्तरीय जाँच परामर्श व मार्गदर्शन प्रदान किया।

डॉक्टरो ने अत्यंत संवेदनशीलता धैर्य एवं समर्पण के साथ मरीजो को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई।आई-कैम्प प्रोजेक्ट हेड एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने विद्यालय के डायरेक्टर अपूर्व एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबन्धन और अनुकरणीय सहयोग की सराहना की।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.प्रतीक पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड रोटेरियन शशांक जैन को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबन्धन का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी व्यवस्थाएँ—कक्ष व्यवस्था अनुशासन स्टाफ सहयोग स्वच्छता एवं संपूर्ण आयोजन—उच्च गुणवत्ता के अनुरूप रही।

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रमय मित्तल ने कहा“यह शिविर केवल चिकित्सा सेवा का आयोजन नही बल्कि मानवीय संवेदनाओ सामूहिक सहयोग और सेवा-भाव की प्रेरणादायक मिसाल है।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम आगे भी समाजहित में ऐसे सेवा प्रकल्प निरंतर करता रहेगा।क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन दीपक गुप्ता ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यो ने टीमवर्क समर्पण और सेवा-भाव से पूरे दिन सक्रिय रहकर शिविर को अत्यन्त प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया।शिविर की सफलता में रोटेरियन मनीष गर्ग रोटेरियन गौरव अग्रवाल रोटेरियन मनोज जायसवाल रोटेरियन अनुज केसरवानी सहित कई रोटेरियन सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की सबसे बड़ी शक्ति उसका मजबूत टीमवर्क और समाज के प्रति सेवा प्रतिबद्धता है।इस शिविर में रोटेरियन सदस्यो डॉक्टरों की टीम और विद्यालय परिवार ने जिस तरह समर्पण के साथ अपना योगदान दिया वह वास्तव में प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगो तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सके।

श्रीमद्भागवत जीवन को धर्म सत्य और भक्ति के पथमार्ग पर ले जाने वाली एक अहम धारा

जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज

संजय द्विवेदी।,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा दुर्गावती इण्टरनेशनल स्कूल प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को भक्तिमय वातावरण रहा।कथावाचक जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज ने ध्रुव चरित्र और पुरजनोपाख्यान का वर्णन किया।उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है।जब वह अहंकार क्रोध ईर्ष्या और मोह से मुक्त होकर सच्चे भाव से भगवान की शरणम मे शरणागत होत है।ध्रुव चरित्र का उदाहरण देते हुए राघवाचार्य महाराज ने समझाया कि दृढ़ निश्चय और अटूट श्रद्धा एक साधारण व्यक्ति को भी असाधारण बना सकती है।

भगवान केवल भक्त के भाव को स्वीकार करते है न कि उसके पद धन या शक्ति को।कथा में कथावाचक द्वारा यह भी बताया गया कि श्रीमद्भागवत जीवन को धर्म सत्य और भक्ति के पथ मार्ग पर ले जाने वाली एक अहम धारा है।श्रद्धा और भक्ति वह ऊर्जा है जो मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने में सहायता प्रदान करती है।कथा स्थल पर महिलाओ युवाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओ की बड़ी भारी संख्या उमड़ी। भजन-संकीर्तन के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे और पूरा पण्डाल हरे कृष्ण—हरे राम के जयकारों से गूंज उठा।कथा प्रतिदिन निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी जिसका लाभ क्षेत्र के सभी श्रद्धालु ले सकते है।जिसमे क्षेत्र और आसपास के गांवो से भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उक्त भागवत कथा में उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक कर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का लिया आशीर्वाद

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक किया।उसके बाद श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।मेजा क्षेत्र के गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इण्टर नेशनल स्कूल परिसर में हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद उन्होने अधिकारियो और एसआइआर प्रहरियों के साथ बैठक की और लंबित प्रकरणो की अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया।

उप मुख्यमन्त्री ने बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सुपरवाइजर और दो बीएलओ को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया सुचिता पारदर्शिता सत्य और पात्रता सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का सशक्त प्रयास है। इसमें अच्छे मतदाता जुटेंगे घुस पैठिया छटेगे अधिकारियो को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियो को लाभ समय से मिले और प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न हो।उन्होंने एसआइआर कार्य की गति बढ़ाने पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला की टीम को बधाई दी।

इस दौरान उन्होने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग एसआइआर प्रक्रिया को रोकना चाहते है।और भ्रम फैला रहे है।विपक्ष नही चाहता कि सत्यापन पारदर्शिता से पूरा हो क्योंकि पारदर्शी व्यवस्था उनके लिए असहज है।यह एसआइआर कागजी प्रक्रिया नही है यह आधुनिक और डिजिटल सत्यापन प्रणाली है जिसे रोकना अब किसी के बस में नही है।इसके बाद उप मुख्यमंत्री यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचे।उन्होंने जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।उनके पहुंचते ही कथा स्थल पर श्रद्धालुओ में उत्साह उमड़ पड़ा।कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही।

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी।कथा स्थल पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भागवत कथा हमें सत्य धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव संस्कृति और आस्था की शक्ति को मजबूत करते है।सरकार जनता की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था के लिए निरन्तर काम कर रही है।डिप्टी सीएम ने कहा कि माघ मेला की भव्य तैयारियां की जा रही है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे है।आयोजक भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री का आगमन हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।उनके दिशा-निर्देश से एसआईआर कार्य को नई गति मिलेगी और पात्र व्यक्ति लाभान्वित होगे। हम सभी ग्रामीण और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों के सन्दर्भ में विपक्ष का रवैया यह दर्शाता है कि वह पारदर्शिता और विकास की प्रक्रिया से असहज है जिसमें विधायक हर्षवर्धन बाजपेई दीपक पटेल नाथू गुप्ता डा अमरेश तिवारी शैलेश पाण्डेय हिमांशु शुक्ला राजेश धनगर विपिन केशरी राणा सेठ गुड्डू सेठ लीलावती गुप्ता और नेहा केशरी योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

अनियंत्रित डम्पर और डीसीएम पलटी.दोनो चालक नशे में—ग्रामीणो में नाराजगी पुलिस ने वाहन किया जब्त

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र के ललई गौहानी से बांदा की ओर जा रही एनटीपीसी से राखड़ भरकर निकली डम्पर सोमवार भोर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गई।बताया गया कि डम्पर ललई श्रीतारा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।हादसे के दौरान डंपर चालक नशे में धुत था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके चलते वाहन अचानक आए मोड़ पर सन्तुलन खो बैठा।हादसा यही खत्म नही हुआ।लगभग आधे घन्टे बाद पीछे से आ रही एक आयशर डीसीएम 409 भी उसी स्थान पर पहुंचते ही डंपर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार पिकअप चालक भी शराब के नशे में था जिसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नही कर सका।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम वाहन में लदी पॉलिथीन और अन्य सामान सड़क पर बिखर गया।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी से राखड़ लेकर निकलने वाले भारी वाहनो की रफ्तार अक्सर तेज रहती है और चालक आए दिन शराब के नशे में वाहन चलाते देखे जाते है।ग्रामीणो ने कई बार इस बाबत शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वाहन चालको की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।

सूचना मिलते ही थाना बारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने ड्राइवरो को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।वाहन स्वामियो और परिचालको की जांच भी की जा रही है।बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथमतःजांच में दोनो चालको के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा डंपर चालक तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ आने पर वह वाहन नियंत्रित नही कर सका।इसलिए वाहन सड़क किनारे खाई में जा पलटा।कुछ देर बाद पीछे से आ रही आयशर डीसीएम 409भी उसी तरह अनियंत्रित होकर पलट गई।दोनो वाहनो को थाने में खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणो का कहना है कि अगर इसी तरह भारी वाहन तेज रफ्तार और नशे में चलाए जाते रहे तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि एनटीपीसी और वाहन मालिक चालक नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार नही करते और शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई नही होती तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगे।पुलिस ने बताया कि ड्राइवरो के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।साथ ही वाहन मालिको को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दुआ कर रहे है कि हादसे में किसी की जान न गई वरना स्थिति और गम्भीर हो सकती थी।

एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र के सुपारी लद एक ट्रक को पकड़ा,बकाया कर में 05 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में आज 09/12/2025 को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 55.20 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है।

बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से गुवाहटी (असम) जा रहा था तभी सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुए एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द किया गया,उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा इस ट्रक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और राज्य कर विभाग द्वारा 5.52 लाख रुपए का कर वसूल किया गया।

साथ ही 5 ट्रकों को 65 हजार रुपए के बकाया कर होने पर सीज किया गया ।

एक ओवरलोड ट्रक भी सीज किया गया। 02 ट्रक में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर सीज किए गए।परिवहन विभाग द्वारा 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई l साथ ही 1.23 लाख रुपए का जुर्माना और 65 हजार रुपए टैक्स लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी एल ओ रहेगी आज मौजूद

फर्रूखाबाद।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में सायं 05 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 10 दिसंबर 2025 को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0/ बी0एल0ए0 की बैठक आहूत की जायेगी।

इस दौरान बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बी0एल0ओ0 - बी0एल0ए0 की मीटिंग में बूथ स्तर पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेके्रटरी, सुपरवाइजर तथा नगरीय क्षेत्र में सभासद आदि उपस्थित रहेगें।

बी0एल0ओ0-बी0एल0ए0 की मीटिंग की उपस्थिति एवं मिनट फोटोग्राफ के साथ एकत्रित किए जायेगें तथा उसे ई0आर0ओ0 के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध कि वे अपने-अपने दल के समस्त बी0एल0ए0 को उक्त् बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें,साथ ही बी0एल0ए0 अपने बी0एल0ओ0 से अनट्रेसेवल मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन करने का कष्ट करें यदि किसी सही मतदाता का नाम अनट्रेसेवल की सूची में आ गया है तो उसे बी0एल0ओ0 के माध्यम से तत्काल ठीक कराने हेतु उपलब्ध कराऐं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक के दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जिसका नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में नहीं हैं तो उससे फार्म-6 भरवा लिया जाए।

मिर्जापुर : युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का गंगा नदी में मिला शव

 मिर्जापुर ।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में लोगों को बुरी तरह से झकझोर कर रख देने वाले बहुचर्चित ब्लेडवार मामले में नया मोड़ आ गया है।युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का मंगलवार को घटना के पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया हुआ शव मिला है। युवती के घर में घुसकर ब्लेड से गला रेत आरोपी फरार हो गया था। चार दिन बाद गंगा नदी में उतराया हुआ अब्दुल सैफ का शव मिला। सैफ का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि दयानंद स्कूल के पास उतराया हुआ मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दूसरी ओर घायल लड़की का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद भारी जनाक्रोश और विभिन्न संगठनों के सड़क पर लगातार उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से पुलिस की मुश्किलें जहां बढ़ती जा रही थी वहीं मामले में चार दिन से पुलिस आरोपी का तस्वीर दिखाकर कर उसकी तलाश करती रही है। घटना के विरोध में लगातार हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। लड़की के भाई ने आरोप लगाया था धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। 

इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार सभी आरोपी मृतक के है रिश्तेदार और परिवार के हैं। सोमवार को प्रदर्शन कर हिंदू संगठनों ने आरोपी सैफ़ के 72 घंटे का गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया था। ब्लेड कांड के मुख्य आरोपी का गंगा नदी में उतराया हुआ शव बरामद होने के बाद सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सैफ़ मरा, मारा गया या किसी साथियों की साज़िश का शिकार हुआ

मिर्ज़ापुर नगर के बहुचर्चित ब्लेड गांड के मुख्य आरोपी अब्दुल सैफ का घटना के पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया हुआ शव बरामद होने के बाद भले ही इस घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया हो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सैफ़ मरा, मारा गया या अपने ही किसी साथियों की साज़िश का शिकार हुआ? लाश मिलने के बाद सैफ के चेहरे पर मसलन मुंख पर जख्म के निशान अनायास ही कई सवालों को जन्म दे रहे हैं। बताते चलें कि घटना में अब्दुल सैफ के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 आशंका जताई जा रही इस मामले में उसके कुछ और भी उसके साथी उसके राजदार रहें हों, जिन्हें पुलिस की सख़्त कार्रवाई से सैफ़ के पकड़े जाने के बाद अपनी भी गर्दन फंसने की आशंका बढ़ गई हो सो खुद को बचाने की गरज से सैफ़ को ही ठिकाने लगाने की गरज से आनन-फानन में गंगा नदी में मार कर बहा दिया। सैफ़ की गंगा नदी में जहां लाश मिली है वहां से उसके घर की दूरी तकरीबन एक किमी से भी कम है ऐसे में घर के करीब लाश का मिलना तरह-तरह की आशंकाओं को भी बल प्रदान कर रहा है। बहरहाल मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

प्रयागराज IGRS रैंकिंग में प्रयागराज 32वें स्थान पर शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रयास रंग लाए

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।प्रयागराज विगत कई महीनो से जनपद की IGRS रैंकिंग सुधारने के लिए किए जा रहे निरन्तर प्रयास आखिरकार सफल रहे है। ताजा जारी रैंकिंग में प्रयागराज ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए 32वाँ स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन तथा सभी विभागो की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में IGRS से संबंधित शिकायतो के उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण हेतु समय-समय पर बैठके आयोजित की गई।जिन अधिकारियो ने उत्कृष्ट कार्य किया उन्हें प्रोत्साहित किया गया जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई की गई।

प्रशासन की इस कड़ी मॉनिटरिंग से शिकायतो के समाधान में स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।IGRS के नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा अपर जिलाधिकारी (नगर)एवं ओसी शिकायत ने सभी विभागो को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया।शिकायतो की नियमित और सतत मॉनिटरिंग की गई जिससे निस्तारण की गति और गुणवत्ता दोनो में वृद्धि हुई।तकनीकी सहयोग में EDM अफसार अहमद एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने संबंधित विभागो को प्रशिक्षण एवं निरन्तर सहयोग देकर शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया।माह नवम्बर में कुल 140 में से 125 अंक प्राप्त कर जनपद ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है।यह उपलब्धि प्रशासन की टीम भावना और सुचारू समन्वय का प्रमाण है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

मूक नाटक दहेज का शानदार मंचन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।दहेज एक ऐसा पुराना-सा थका-सा विषय जिसपर न जाने कब से लिखा और बोला जा रहा है पर समाज तो जैसे बहरा-सा हो गया है। इन उपस्थितियो में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत अन्तर्राष्ट्रीय माईम कलाकार गोहाटी से मोईनुल हक ने बहरो को सुनाने के लिये एक कहानी की माईम में अवधारणा की और उसे अभिनव प्रयागराज के कलाकार सर्वेश प्रजापति ने अपने सहयोगी आदित्य सिंह के साथ मिलकर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन कटघर के संयुक्त तत्वाधान में अपने निर्देशन में बीस बच्चों को लगभग 20 दिन के माईम प्रशिक्षण के बाद विद्यालय प्रांगण में एक घंटे की नाटिका"दहेज"की सफल प्रस्तुति दी।

नाटिका में बडे ही मनोरंजक ढंग से पण्डित वर फोटो दिखा के वधु पक्ष के लोगो को सन्तुष्ट करते है।फिर बारात प्रेक्षागृह के मध्य से निकलते हुए वधु पक्ष के निवास पर पहुँचती है वहां फेरो से पहले वर पक्ष भारी दहेज की मांग रखते हुए बारात वापस ले जाने को उद्यत होते है कि तभी वर और वधु आँखो आँखो में एक दूसरे को सहमत कर विवाह के फेरे ले लेते है और थक-हार के वर पक्ष के लोग भी विवाह में शामिल हो जाते हैं।

मूक अभिनय वाले इस नाटक से प्रेक्षागृह में बैठे दर्शको ने हर सीन में भरपूर मनोरंजन लिया और तालियां बजायी और वहीं यह संदेश भी लेके लौटे कि यदि आज के युवजन स्वयं दहेज लेने से इन्कार कर दे तो दहेज समस्या का निदान काफी हद तक सम्भव है।महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सुशील राय विशिष्ट अतिथियो में दीपक शर्मा एवं प्रसिद्ध कलाकार रवीद्र कुशवाहा ने बाल कलाकारों के मूक अभिनव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि दहेज समस्या पूरे देश में दैत्य की तरह विकराल होता जा रहा है समाज को इस बुराई से बचना चाहिए।सर्वप्रथम अभिनव संस्था के अध्यक्ष प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो का अंगवस्त्र से स्वागत किया।अंत में विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्र ने सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चो को आशीर्वाद दिया।

मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश सोनी की माता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला गुड़ाही बाज़ार निवासी व मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश सोनी की माता का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दुखद समाचार के बाद उनके गुड़ाही बाज़ार स्थित आवास पर सगे-संबंधियों, इष्ट-मित्रों व कस्बावासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

मंगलवार की दोपहर दिवंगत का अंतिम संस्कार कटरा घाट स्थित सरयू तट पर किया गया,जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। शोक संवेदनाओं का तांता दिनभर लगा रहा। परिवार के इस अपूरणीय क्षति पर पत्रकार जगत सहित सामाजिक संगठनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

रोटरी प्लैटिनम द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में रामानुजन पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।इस शिविर में कुल 132 मरीजो की नेत्र जाँच की गई जिनमें से 16 मरीजो का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया।आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुँचकर उच्च स्तरीय जाँच परामर्श व मार्गदर्शन प्रदान किया।

डॉक्टरो ने अत्यंत संवेदनशीलता धैर्य एवं समर्पण के साथ मरीजो को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई।आई-कैम्प प्रोजेक्ट हेड एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने विद्यालय के डायरेक्टर अपूर्व एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबन्धन और अनुकरणीय सहयोग की सराहना की।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.प्रतीक पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड रोटेरियन शशांक जैन को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबन्धन का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी व्यवस्थाएँ—कक्ष व्यवस्था अनुशासन स्टाफ सहयोग स्वच्छता एवं संपूर्ण आयोजन—उच्च गुणवत्ता के अनुरूप रही।

कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रमय मित्तल ने कहा“यह शिविर केवल चिकित्सा सेवा का आयोजन नही बल्कि मानवीय संवेदनाओ सामूहिक सहयोग और सेवा-भाव की प्रेरणादायक मिसाल है।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम आगे भी समाजहित में ऐसे सेवा प्रकल्प निरंतर करता रहेगा।क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन दीपक गुप्ता ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यो ने टीमवर्क समर्पण और सेवा-भाव से पूरे दिन सक्रिय रहकर शिविर को अत्यन्त प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया।शिविर की सफलता में रोटेरियन मनीष गर्ग रोटेरियन गौरव अग्रवाल रोटेरियन मनोज जायसवाल रोटेरियन अनुज केसरवानी सहित कई रोटेरियन सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की सबसे बड़ी शक्ति उसका मजबूत टीमवर्क और समाज के प्रति सेवा प्रतिबद्धता है।इस शिविर में रोटेरियन सदस्यो डॉक्टरों की टीम और विद्यालय परिवार ने जिस तरह समर्पण के साथ अपना योगदान दिया वह वास्तव में प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगो तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सके।

श्रीमद्भागवत जीवन को धर्म सत्य और भक्ति के पथमार्ग पर ले जाने वाली एक अहम धारा

जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज

संजय द्विवेदी।,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा दुर्गावती इण्टरनेशनल स्कूल प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को भक्तिमय वातावरण रहा।कथावाचक जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज ने ध्रुव चरित्र और पुरजनोपाख्यान का वर्णन किया।उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है।जब वह अहंकार क्रोध ईर्ष्या और मोह से मुक्त होकर सच्चे भाव से भगवान की शरणम मे शरणागत होत है।ध्रुव चरित्र का उदाहरण देते हुए राघवाचार्य महाराज ने समझाया कि दृढ़ निश्चय और अटूट श्रद्धा एक साधारण व्यक्ति को भी असाधारण बना सकती है।

भगवान केवल भक्त के भाव को स्वीकार करते है न कि उसके पद धन या शक्ति को।कथा में कथावाचक द्वारा यह भी बताया गया कि श्रीमद्भागवत जीवन को धर्म सत्य और भक्ति के पथ मार्ग पर ले जाने वाली एक अहम धारा है।श्रद्धा और भक्ति वह ऊर्जा है जो मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने में सहायता प्रदान करती है।कथा स्थल पर महिलाओ युवाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओ की बड़ी भारी संख्या उमड़ी। भजन-संकीर्तन के दौरान श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे और पूरा पण्डाल हरे कृष्ण—हरे राम के जयकारों से गूंज उठा।कथा प्रतिदिन निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी जिसका लाभ क्षेत्र के सभी श्रद्धालु ले सकते है।जिसमे क्षेत्र और आसपास के गांवो से भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उक्त भागवत कथा में उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक कर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का लिया आशीर्वाद

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसआइआर प्रहरियो के साथ बैठक किया।उसके बाद श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।मेजा क्षेत्र के गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इण्टर नेशनल स्कूल परिसर में हेलीकाप्टर से पहुंचने के बाद उन्होने अधिकारियो और एसआइआर प्रहरियों के साथ बैठक की और लंबित प्रकरणो की अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया।

उप मुख्यमन्त्री ने बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सुपरवाइजर और दो बीएलओ को प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया सुचिता पारदर्शिता सत्य और पात्रता सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का सशक्त प्रयास है। इसमें अच्छे मतदाता जुटेंगे घुस पैठिया छटेगे अधिकारियो को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियो को लाभ समय से मिले और प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न हो।उन्होंने एसआइआर कार्य की गति बढ़ाने पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला की टीम को बधाई दी।

इस दौरान उन्होने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग एसआइआर प्रक्रिया को रोकना चाहते है।और भ्रम फैला रहे है।विपक्ष नही चाहता कि सत्यापन पारदर्शिता से पूरा हो क्योंकि पारदर्शी व्यवस्था उनके लिए असहज है।यह एसआइआर कागजी प्रक्रिया नही है यह आधुनिक और डिजिटल सत्यापन प्रणाली है जिसे रोकना अब किसी के बस में नही है।इसके बाद उप मुख्यमंत्री यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंचे।उन्होंने जगद्गुरु राघवाचार्य महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।उनके पहुंचते ही कथा स्थल पर श्रद्धालुओ में उत्साह उमड़ पड़ा।कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही भीड़ जुटी रही।

पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी।कथा स्थल पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भागवत कथा हमें सत्य धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।ऐसे आयोजन समाज में सद्भाव संस्कृति और आस्था की शक्ति को मजबूत करते है।सरकार जनता की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था के लिए निरन्तर काम कर रही है।डिप्टी सीएम ने कहा कि माघ मेला की भव्य तैयारियां की जा रही है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे है।आयोजक भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री का आगमन हमारे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।उनके दिशा-निर्देश से एसआईआर कार्य को नई गति मिलेगी और पात्र व्यक्ति लाभान्वित होगे। हम सभी ग्रामीण और कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों के सन्दर्भ में विपक्ष का रवैया यह दर्शाता है कि वह पारदर्शिता और विकास की प्रक्रिया से असहज है जिसमें विधायक हर्षवर्धन बाजपेई दीपक पटेल नाथू गुप्ता डा अमरेश तिवारी शैलेश पाण्डेय हिमांशु शुक्ला राजेश धनगर विपिन केशरी राणा सेठ गुड्डू सेठ लीलावती गुप्ता और नेहा केशरी योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

अनियंत्रित डम्पर और डीसीएम पलटी.दोनो चालक नशे में—ग्रामीणो में नाराजगी पुलिस ने वाहन किया जब्त

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र के ललई गौहानी से बांदा की ओर जा रही एनटीपीसी से राखड़ भरकर निकली डम्पर सोमवार भोर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गई।बताया गया कि डम्पर ललई श्रीतारा मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।हादसे के दौरान डंपर चालक नशे में धुत था और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहा था जिसके चलते वाहन अचानक आए मोड़ पर सन्तुलन खो बैठा।हादसा यही खत्म नही हुआ।लगभग आधे घन्टे बाद पीछे से आ रही एक आयशर डीसीएम 409 भी उसी स्थान पर पहुंचते ही डंपर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार पिकअप चालक भी शराब के नशे में था जिसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नही कर सका।टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम वाहन में लदी पॉलिथीन और अन्य सामान सड़क पर बिखर गया।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि एनटीपीसी से राखड़ लेकर निकलने वाले भारी वाहनो की रफ्तार अक्सर तेज रहती है और चालक आए दिन शराब के नशे में वाहन चलाते देखे जाते है।ग्रामीणो ने कई बार इस बाबत शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और वाहन चालको की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।

सूचना मिलते ही थाना बारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने ड्राइवरो को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।वाहन स्वामियो और परिचालको की जांच भी की जा रही है।बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथमतःजांच में दोनो चालको के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा डंपर चालक तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ आने पर वह वाहन नियंत्रित नही कर सका।इसलिए वाहन सड़क किनारे खाई में जा पलटा।कुछ देर बाद पीछे से आ रही आयशर डीसीएम 409भी उसी तरह अनियंत्रित होकर पलट गई।दोनो वाहनो को थाने में खड़ा कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणो का कहना है कि अगर इसी तरह भारी वाहन तेज रफ्तार और नशे में चलाए जाते रहे तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।उन्होने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है कि यदि एनटीपीसी और वाहन मालिक चालक नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार नही करते और शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई नही होती तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगे।पुलिस ने बताया कि ड्राइवरो के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।साथ ही वाहन मालिको को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग दुआ कर रहे है कि हादसे में किसी की जान न गई वरना स्थिति और गम्भीर हो सकती थी।

एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र के सुपारी लद एक ट्रक को पकड़ा,बकाया कर में 05 ट्रक सीज

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में आज 09/12/2025 को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 55.20 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है।

बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से गुवाहटी (असम) जा रहा था तभी सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुए एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द किया गया,उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा इस ट्रक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और राज्य कर विभाग द्वारा 5.52 लाख रुपए का कर वसूल किया गया।

साथ ही 5 ट्रकों को 65 हजार रुपए के बकाया कर होने पर सीज किया गया ।

एक ओवरलोड ट्रक भी सीज किया गया। 02 ट्रक में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर सीज किए गए।परिवहन विभाग द्वारा 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई l साथ ही 1.23 लाख रुपए का जुर्माना और 65 हजार रुपए टैक्स लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।

जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी एल ओ रहेगी आज मौजूद

फर्रूखाबाद।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के सम्बन्ध में सायं 05 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय / राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 10 दिसंबर 2025 को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी0एल0ओ0/ बी0एल0ए0 की बैठक आहूत की जायेगी।

इस दौरान बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बी0एल0ओ0 - बी0एल0ए0 की मीटिंग में बूथ स्तर पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेके्रटरी, सुपरवाइजर तथा नगरीय क्षेत्र में सभासद आदि उपस्थित रहेगें।

बी0एल0ओ0-बी0एल0ए0 की मीटिंग की उपस्थिति एवं मिनट फोटोग्राफ के साथ एकत्रित किए जायेगें तथा उसे ई0आर0ओ0 के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी की बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध कि वे अपने-अपने दल के समस्त बी0एल0ए0 को उक्त् बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें,साथ ही बी0एल0ए0 अपने बी0एल0ओ0 से अनट्रेसेवल मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उनका सत्यापन करने का कष्ट करें यदि किसी सही मतदाता का नाम अनट्रेसेवल की सूची में आ गया है तो उसे बी0एल0ओ0 के माध्यम से तत्काल ठीक कराने हेतु उपलब्ध कराऐं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक के दौरान यदि कोई व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जिसका नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में नहीं हैं तो उससे फार्म-6 भरवा लिया जाए।

मिर्जापुर : युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का गंगा नदी में मिला शव

 मिर्जापुर ।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में लोगों को बुरी तरह से झकझोर कर रख देने वाले बहुचर्चित ब्लेडवार मामले में नया मोड़ आ गया है।युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का मंगलवार को घटना के पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया हुआ शव मिला है। युवती के घर में घुसकर ब्लेड से गला रेत आरोपी फरार हो गया था। चार दिन बाद गंगा नदी में उतराया हुआ अब्दुल सैफ का शव मिला। सैफ का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि दयानंद स्कूल के पास उतराया हुआ मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दूसरी ओर घायल लड़की का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद भारी जनाक्रोश और विभिन्न संगठनों के सड़क पर लगातार उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से पुलिस की मुश्किलें जहां बढ़ती जा रही थी वहीं मामले में चार दिन से पुलिस आरोपी का तस्वीर दिखाकर कर उसकी तलाश करती रही है। घटना के विरोध में लगातार हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। लड़की के भाई ने आरोप लगाया था धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। 

इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार सभी आरोपी मृतक के है रिश्तेदार और परिवार के हैं। सोमवार को प्रदर्शन कर हिंदू संगठनों ने आरोपी सैफ़ के 72 घंटे का गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया था। ब्लेड कांड के मुख्य आरोपी का गंगा नदी में उतराया हुआ शव बरामद होने के बाद सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सैफ़ मरा, मारा गया या किसी साथियों की साज़िश का शिकार हुआ

मिर्ज़ापुर नगर के बहुचर्चित ब्लेड गांड के मुख्य आरोपी अब्दुल सैफ का घटना के पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया हुआ शव बरामद होने के बाद भले ही इस घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया हो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सैफ़ मरा, मारा गया या अपने ही किसी साथियों की साज़िश का शिकार हुआ? लाश मिलने के बाद सैफ के चेहरे पर मसलन मुंख पर जख्म के निशान अनायास ही कई सवालों को जन्म दे रहे हैं। बताते चलें कि घटना में अब्दुल सैफ के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 आशंका जताई जा रही इस मामले में उसके कुछ और भी उसके साथी उसके राजदार रहें हों, जिन्हें पुलिस की सख़्त कार्रवाई से सैफ़ के पकड़े जाने के बाद अपनी भी गर्दन फंसने की आशंका बढ़ गई हो सो खुद को बचाने की गरज से सैफ़ को ही ठिकाने लगाने की गरज से आनन-फानन में गंगा नदी में मार कर बहा दिया। सैफ़ की गंगा नदी में जहां लाश मिली है वहां से उसके घर की दूरी तकरीबन एक किमी से भी कम है ऐसे में घर के करीब लाश का मिलना तरह-तरह की आशंकाओं को भी बल प्रदान कर रहा है। बहरहाल मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

प्रयागराज IGRS रैंकिंग में प्रयागराज 32वें स्थान पर शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के प्रयास रंग लाए

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।प्रयागराज विगत कई महीनो से जनपद की IGRS रैंकिंग सुधारने के लिए किए जा रहे निरन्तर प्रयास आखिरकार सफल रहे है। ताजा जारी रैंकिंग में प्रयागराज ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए 32वाँ स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन तथा सभी विभागो की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में IGRS से संबंधित शिकायतो के उच्च गुणवत्ता के साथ निस्तारण हेतु समय-समय पर बैठके आयोजित की गई।जिन अधिकारियो ने उत्कृष्ट कार्य किया उन्हें प्रोत्साहित किया गया जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई की गई।

प्रशासन की इस कड़ी मॉनिटरिंग से शिकायतो के समाधान में स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।IGRS के नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा अपर जिलाधिकारी (नगर)एवं ओसी शिकायत ने सभी विभागो को लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया।शिकायतो की नियमित और सतत मॉनिटरिंग की गई जिससे निस्तारण की गति और गुणवत्ता दोनो में वृद्धि हुई।तकनीकी सहयोग में EDM अफसार अहमद एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने संबंधित विभागो को प्रशिक्षण एवं निरन्तर सहयोग देकर शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया।माह नवम्बर में कुल 140 में से 125 अंक प्राप्त कर जनपद ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है।यह उपलब्धि प्रशासन की टीम भावना और सुचारू समन्वय का प्रमाण है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।

मूक नाटक दहेज का शानदार मंचन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।दहेज एक ऐसा पुराना-सा थका-सा विषय जिसपर न जाने कब से लिखा और बोला जा रहा है पर समाज तो जैसे बहरा-सा हो गया है। इन उपस्थितियो में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत अन्तर्राष्ट्रीय माईम कलाकार गोहाटी से मोईनुल हक ने बहरो को सुनाने के लिये एक कहानी की माईम में अवधारणा की और उसे अभिनव प्रयागराज के कलाकार सर्वेश प्रजापति ने अपने सहयोगी आदित्य सिंह के साथ मिलकर सरस्वती शिशु विद्या निकेतन कटघर के संयुक्त तत्वाधान में अपने निर्देशन में बीस बच्चों को लगभग 20 दिन के माईम प्रशिक्षण के बाद विद्यालय प्रांगण में एक घंटे की नाटिका"दहेज"की सफल प्रस्तुति दी।

नाटिका में बडे ही मनोरंजक ढंग से पण्डित वर फोटो दिखा के वधु पक्ष के लोगो को सन्तुष्ट करते है।फिर बारात प्रेक्षागृह के मध्य से निकलते हुए वधु पक्ष के निवास पर पहुँचती है वहां फेरो से पहले वर पक्ष भारी दहेज की मांग रखते हुए बारात वापस ले जाने को उद्यत होते है कि तभी वर और वधु आँखो आँखो में एक दूसरे को सहमत कर विवाह के फेरे ले लेते है और थक-हार के वर पक्ष के लोग भी विवाह में शामिल हो जाते हैं।

मूक अभिनय वाले इस नाटक से प्रेक्षागृह में बैठे दर्शको ने हर सीन में भरपूर मनोरंजन लिया और तालियां बजायी और वहीं यह संदेश भी लेके लौटे कि यदि आज के युवजन स्वयं दहेज लेने से इन्कार कर दे तो दहेज समस्या का निदान काफी हद तक सम्भव है।महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सुशील राय विशिष्ट अतिथियो में दीपक शर्मा एवं प्रसिद्ध कलाकार रवीद्र कुशवाहा ने बाल कलाकारों के मूक अभिनव की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि दहेज समस्या पूरे देश में दैत्य की तरह विकराल होता जा रहा है समाज को इस बुराई से बचना चाहिए।सर्वप्रथम अभिनव संस्था के अध्यक्ष प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियो का अंगवस्त्र से स्वागत किया।अंत में विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य कमलेश मिश्र ने सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया और बच्चो को आशीर्वाद दिया।

मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश सोनी की माता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला गुड़ाही बाज़ार निवासी व मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश सोनी की माता का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दुखद समाचार के बाद उनके गुड़ाही बाज़ार स्थित आवास पर सगे-संबंधियों, इष्ट-मित्रों व कस्बावासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

मंगलवार की दोपहर दिवंगत का अंतिम संस्कार कटरा घाट स्थित सरयू तट पर किया गया,जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। शोक संवेदनाओं का तांता दिनभर लगा रहा। परिवार के इस अपूरणीय क्षति पर पत्रकार जगत सहित सामाजिक संगठनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।