रिम्स अवैध निर्माण मामला: बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार के "भ्रष्ट सिस्टम" पर बड़ा हमला
"रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, नगर निगम, रेरा के अधिकारी अविलंब निलंबित हों!"
![]()
रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रिम्स (RIMS) परिसर में हो रहे अवैध निर्माण पर राज्य सरकार के भ्रष्ट तंत्र को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निर्दोष फ्लैट खरीदारों को तत्काल राहत देने की मांग की है।
न्यायोचित कार्रवाई, पर भ्रष्ट तंत्र की जवाबदेही
श्री मरांडी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से अवैध निर्माण को तोड़े जाने को न्यायोचित और स्वागत योग्य बताया, लेकिन सवाल उठाया कि हेमंत सरकार के इस भ्रष्ट तंत्र की सजा आम जनता क्यों भुगते। उन्होंने याद दिलाया कि हेमंत सरकार में सेना की जमीन की हेराफेरी में आईएएस अधिकारी तक जेल जा चुके हैं।
भ्रष्टाचार के लिए सीधे अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार
बाबूलाल मरांडी ने रिम्स परिसर में अवैध निर्माण के लिए निम्नलिखित अधिकारियों और विभागों को सीधा जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाया:
रजिस्ट्रार (Registrar):
जब जमीन रिम्स की थी, तो रजिस्ट्रार ने फ्लैटों की रजिस्ट्री कैसे कर दी? उनका काम ही रजिस्ट्री से पहले जमीन की वैधता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी में बड़े भ्रष्टाचार और रिश्वत की लेनदेन से इनकार नहीं किया जा सकता।
अंचल अधिकारी (Circle Officer):
रजिस्ट्री के बाद जमीन का म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) बड़ी आसानी से कैसे हो गया, जबकि आम आदमी वर्षों तक चक्कर काटता रहता है? इससे भ्रष्टाचार के तार नीचे से ऊपर तक जुड़े होने का संकेत मिलता है।
रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation):
रिम्स की जमीन पर फ्लैटों का नक्शा कैसे स्वीकृत और पास हुआ? यह तब हुआ जब हाईकोर्ट के आदेश से वर्षों तक निगम में नक्शा पास करने का काम स्थगित था।
रेरा (RERA, Jharkhand):
रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और आम जनता को परेशानी में डाल दिया।
राज्य सरकार से मरांडी की प्रमुख मांगें
श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला सिर्फ अवैध निर्माण का नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार का परिणाम है। उन्होंने राज्य सरकार से निम्नलिखित त्वरित कार्रवाई की मांग की:
अधिकारियों का निलंबन: रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, रांची नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी, रेरा के जिम्मेदार अधिकारियों को अविलंब निलंबित किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वैकल्पिक आवास: फ्लैट खरीदने वाले निर्दोष लोगों को तत्काल वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराए राज्य सरकार।
बैंक लोन की जिम्मेदारी: फ्लैट खरीदारों के बैंक लोन की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार वहन करे।
वसूली: भ्रष्ट अधिकारियों से पैसे की वसूली की जाए।
इस प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता राफिया नाज, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे।




(मुख्यमंत्री से मुआवजा और चैंबर जल्द से जल्द देने की किया अपील)
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सभी पेशन धारको के शिकायत के तत्काल निष्पादन किये जाने हेतु उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी मण्डलो यूनिटो प्रयागराज में दिनांक 15.12.2025 को पेंशन अदालत-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।मुख्यालय/उत्तर मध्य रेल प्रयागराज में पेंशन अदालत का आयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान प्राप्त परिवादो के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के डायलिसिस यूनिट में रोगियों को सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं संक्रमण-मुक्त उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेरलाइजेशन मशीनो की गहन सफाई तकनीकी जांच तथा नियमित मेटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में अंडरपास सिरसा मार्ग के लिए बनाया गया।इस अंडरपास में समाजसेवी शिवेश द्विवेदी ने डीआरएम प्रयागराज से बात कर अंडर पास में विद्युत व्यवस्था कराई गई थी।जिसमें अंडरपास में तीन ट्यूबलाइट व 6 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी।12 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई।और 14 दिसम्बर को भी चोरो द्वारा दो स्ट्रीट लाइट चोरी कर लिया गया।जिससे आम लोगो को पुनःअंडरपास में अंधेरा कायम होता जा रहा है।समाज सेवी शिवेश द्विवेदी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र मेजा रोड पुलिस चौकी को दिया और चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।अंडर पास में अधेरे की वजह से पहले चोरी और चीन की भी होती थी।लेकिन जब से अण्डर पास में विद्युतीकरण होने पर चोरो का व्यापार खत्म हो गया था।परन्तु स्ट्रीट लाइट खोले जाने पर पुनःभेज घटनाएं होने की सम्भावना है।जिससे मेजा क्षेत्र वासियो चोरी की घटनाओ को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी

1 hour and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0