गया में बैंक कर्मचारी का पालतू डॉगी लापता, खोजने वाले को ₹10,000 इनाम
गया। रामपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड में स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन कैंप के सामने रहने वाले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारी कन्हैया लाल गुप्ता का पालतू डॉगी पिछले कई दिनों से लापता है। डॉगी के अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है और इसकी तलाश में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मालिक ने डॉगी का पोस्टर जारी करते हुए उसे खोज निकालने वाले के लिए ₹10,000 इनाम की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 27 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 8 बजे की है। कन्हैया लाल गुप्ता अपने आवास पर रोज़ाना की तरह डॉगी को बाहर खेलने के लिए छोड़ते थे, लेकिन उस दिन डॉगी अचानक गुम हो गया। परिवार ने आसपास के इलाकों – जेल रोड, सीआरपीएफ कैंप के पास, टीवीएस शोरूम क्षेत्र और रामपुर मोहल्ले में लगातार खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
लापता डॉगी का नाम स्कूबी है। उसका रंग आगे से सफेद, जबकि पीठ से पीछे तक काला है। उसके कानों के ऊपर घने बाल हैं और आकार में वह बड़ा है। मालिक ने बताया कि डॉगी परिवार का सदस्य जैसा था और उसके गायब होने के बाद घर का माहौल बेहद दुखद हो गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी उसकी चिंता में परेशान हैं।
कन्हैया लाल गुप्ता ने इस मामले की जानकारी रामपुर थाना में भी दे दी है। पुलिस को आशंका है कि डॉगी रास्ता भटक गया होगा या किसी ने उसे अपने पास रख लिया होगा। जिसके चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदरों से भी पूछताछ की है।
डॉगी के मालिक ने सोशल मीडिया और पोस्टर के माध्यम से शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी यह डॉगी दिखाई दे या इसके संबंध में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत उन्हें सूचित करें। सूचना देने वाले को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
डॉगी का लापता होना सिर्फ गुप्ता परिवार ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी चिंतित कर रहा है, क्योंकि यह डॉगी इलाके में काफी मिलनसार और सभी का प्रिय था। फिलहाल परिवार इसकी सकुशल वापसी की उम्मीद में लगातार खोज जारी रखे हुए है।



औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के पास सनसनीखेज वारदात



सुल्तानपुर,कटका क्लब के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने यातायात का पालन करने वाले व हेलमेट और सीट बेल्ट पहने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने किया। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कटका क्लब के द्वारा जनपद में यातायात माह के तहत हेल्मेट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यातायात निरीक्षक राम निरंजन के द्वारा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शनि मिश्र कथा वाचक ने बताया कि उन वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हैं जो हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं,ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जा रहा है। जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अनिल सिंह, अजय पांडेय,वेद प्रकाश मिश्र,टिंकू यादव,राम राज पांडेय,कुलदीप सिंह,मोनू मिश्र,आदि लोग मौजूद रहे।

*पार्टी के लिए वफादारी से करूंगा कार्य : इरफान अंसारी*
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद हाजी मो इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करुंगा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति हमेशा वफादार रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, सलाउद्दीन हाशमी, शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर

11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k