यूजीसी के विरोध में सवर्ण आर्मी भारत ने किया विरोध पर, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: यूजीसी के विरोध मे स्वर्ण आर्मी भारत एवं रणवीर सेना के संयुक्त तत्वधान में आजमगढ़ की सड़को पर उतरे स्वर्णों ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक व प्रदेश सचिव ओंकार पाठक के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर UGC के नए काले कानून को वापस लेने की मांग की। उनका कहना हैं कि जातिगत, धार्मिक, रंग-भेद, नस्लीय, लिंग आधारित, दिव्यांगता आधारित भेद-भाव किसी के भी साथ हो सकता है।
इसलिए यह कानून सिर्फ SC, ST, OBC के लिए ही न बनकर भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए समान हो। यदि किसी के द्वारा की गई शिकायत झूठी पाई जाती है, तो ऐसे मामलों में झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए, ताकि कानून का दुरुपयोग रोका जा सके। भविष्य में किसी भी प्रकार के कानून का निर्माण जाति के आधार पर न किया जाए, बल्कि सभी नागरिकों के लिए समान और न्यायसंगत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों में यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो हम सभी स्वर्ण भाजपाइयों को चूड़ी बांटेंगे और जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना तेज करेंगे। इस दौरान दुर्गा चौबे, राहुल सिंह, आलोक सिंह, डीएन सिंह, गुलाब सिंह, संजय सिंह, ऋषभ पाण्डेय, नीतीश पाण्डेय, विशाल चौबे, अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण उपस्थित रहे।
3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1