पटना में मुखिया प्रत्याशी पूजा कुमारी के द्वारा गरीबों में बांटा गया कंबल
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुधवार को पिताम्बरपुर पंचायत के सोनारू गांव में मानवीय पहल के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुखिया प्रत्याशी पूजा कुमारी के सौजन्य से समाजसेवी पिंटू कुमार उर्फ गौतम कुमार द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें असहाय, गरीब एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर पिंटू कुमार ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव के जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर घर-घर जाकर कंबल पहुंचाया गया, ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना उनका निरंतर प्रयास है और आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे। कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। मौके पर पूर्व पार्षद केशर प्रसाद, प्रमोद चंद्रवंशी, निक्की कुमार, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*विशाल स्वास्थ्य कैंप और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप का आयोजन*
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर और लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन के सौजन्य से कुड़वार ब्लॉक के अगई न्याय पंचायत में एक विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के साथ में ग्राम सभा और आसपास क्षेत्र के जिन वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड न बना हो ,उनका कार्ड बन सके इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सौजन्य से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अगई न्याय पंचायत और आसपास के सभी ग्राम पंचायतों के सभी सजग लोगों से आग्रह है कि दिनांक 18 दिसम्बर सुबह नौ बजे से स्वास्थ्य कैंप में वंचित लोगों को लाकर उनका आयुष्मान बनाने में सहयोग प्रदेश करें। *साथ ही चिकित्सीय सेवाओं का लाभ प्राप्त करें*। स्वास्थ्य शिविर में *निःशुल्क ब्लड शुगर जांच ईसीजी ब्लड प्रेशर के साथ आवश्यक दावाओं का वितरण किया जाएगा। डॉ डीएस मिश्रा चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर*
मेडीसेवा सीटी स्कैन सेंटर गोलाघाट सुल्तानपुर नोट नेत्र परीक्षण की भी व्यवस्था होगी आवश्यकतानुसार बाद में चश्मा का भी वितरण किया जाएगा।
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन ने घोषित किए विजेता, देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम

*जयपुर, दिसंबर 2025* : राजस्थान ने एक बार फिर राष्ट्रीय नवाचार मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन को लॉन्च किया। यह हैकाथॉन विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू), जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट 2025 तथा 10वें टाई ग्लोबल समिट के अंतर्गत आयोजित किया गया।
*यह पहल राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित की जा रही है,* जो नवाचार, उद्यमिता और भविष्य के लिए तैयार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के प्रति राज्य की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी प्रयास के तहत, राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि, टाई ग्लोबल समिट 2026 में समर्पित बूथ स्थान, प्रमुख निवेशकों से संभावित निवेश तक पहुँच और उनके समाधानों को और आगे बढ़ाने में सहायता के लिए अनुदान-आधारित समर्थन सहित एक व्यापक विकास अवसर पैकेज के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी।
इस राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 54 शहरों से आए 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो इसे राजस्थान में आयोजित सबसे व्यापक और विविधतापूर्ण हैकाथॉन्स में से एक बनाता है, जिसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों का मजबूत प्रतिनिधित्व शामिल रहा।

*भागीदारी के प्रमुख आँकड़ें* 
● 700 से अधिक प्रतिभागी
● 250 से अधिक टीमों की भागीदारी
● 150 से अधिक महिला प्रतिभागी
● 550 से अधिक पुरुष प्रतिभागी
● 54 शहरों से प्रतिनिधित्व
● 12 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
इस हैकाथॉन का उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर तय किए गए सात अहम् विषयों से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजना था। ये विषय डिजिटल कृषि और किसान सहायता प्रणाली, स्मार्ट हेल्थ रिकॉर्ड और आपातकालीन सेवाएँ, स्मार्ट सड़क अवसंरचना, स्मार्ट निगरानी और सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यटन से जुड़ा डेटा और भीड़ विश्लेषण, नागरिक शिकायत समाधान प्रणाली, और जल प्रबंधन व स्मार्ट यूटिलिटीज़ थे। प्रतिभागियों ने एआई, डेटा एनालिटिक्स, आईओटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी तकनीकों का उपयोग कर ऐसे समाधान तैयार किए, जो बड़े स्तर पर लागू किए जा सकें और राष्ट्रीय व राज्य प्राथमिकताओं के अनुरूप हों।
*सरकार, उद्योग, शिक्षा जगत और टाई इकोसिस्टम से जुड़े विशेषज्ञों की जूरी द्वारा कड़ी समीक्षा के बाद विजेता और उपविजेता टीमों की घोषणा की गई:*

*डिजिटल कृषि एवं किसान सहायता पारिस्थितिकी तंत्र*
*विजेता:* अर्बनफिक्स - टीम लीड: राजवीर सिंह (सेलेबल टेक्नोलॉजी)
*उपविजेता* : ल्यूमिन - टीम लीड: रविना एस. (चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)

*स्मार्ट स्वास्थ्य रिकॉर्ड एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रबंधन*
*विजेता:* रोड आरईएसक्यू - टीम लीड: आरियन हरवानी (जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)
*उपविजेता:* एमएल क्रिएटर्स - टीम लीड: अमन शर्मा (आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी)

*स्मार्ट निगरानी एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण*
*विजेता:* डेज़र्ट इनोवेटर्स - टीम लीड: विशेष जैन (टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
*उपविजेता:* कैलरेक्स टेक - टीम लीड: श्रीकृष्ण (कैलरेक्स टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि.)

*जल शासन, शहरी अवसंरचना एवं स्मार्ट यूटिलिटीज*
*विजेता:* स्पैम्बॉट्स - टीम लीड: तुषार चंद्र (आईआईटी दिल्ली)
*उपविजेता:* टीम रॉकेट - टीम लीड: मदन गुप्ता (पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग)

*पर्यटन इंटेलिजेंस एवं फुटफॉल विश्लेषण प्रणाली*
*विजेता:* एक्सेलर - टीम लीड: कार्तिक रावत (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)
*उपविजेता* : स्मार्ट मैट्रिक्स - टीम लीड: सक्षम राज (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)

*एकीकृत नागरिक समस्या पहचान एवं शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म*
*विजेता:* कोड कैटालिस्ट - टीम लीड: अग्रज सिंह (कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर)
*उपविजेता* : रिट्रीवर्स - टीम लीड: अक्षत जैन (आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी)

*स्मार्ट सड़क अवसंरचना निगरानी एवं रखरखाव प्रणाली*
*विजेता:* रुद्र एक्स - टीम लीड: अभिषेक वर्मा (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)
*उपविजेता:* सेफस्फियर - टीम लीड: उत्तम कुमार गुप्ता (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)

*हैकाथॉन को रेस्किल का सहयोग प्राप्त था। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी* (वीजीयू) इस कार्यक्रम की वैन्यू पार्टनर रही, और इसे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डूइट एंड सी), राजस्थान सरकार का सशक्त समर्थन मिला।
टाई और राजस्थान डिजीफेस्ट इकोसिस्टम से मिले विशेषज्ञ मार्गदर्शन और जूरी सहभागिता के माध्यम से प्रतिभागियों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी और व्यावहारिक समाधान विकसित करने का अवसर मिला। इस पहल ने युवाओं के नेतृत्व में नवाचार और डिजिटल परिवर्तन के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में राजस्थान की सोच को और मजबूती दी।
सनम बैंड ने हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम शो में दिल छू लेने वाले प्रदर्शन से जयपुर को मंत्रमुग्ध किया

* ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और प्रमोट किए गए  हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम ने जयपुर में पेश की संगीत और दोस्ती की एक और अविस्मरणीय रात

*जयपुर ,*दिसंबर 2025*:* ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और प्रमोट किए गए हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम, ने 13 दिसंबर 2025 को जयपुर में प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। पूरे भारत में जबरदस्त सफलता के बाद, इस शो ने भारत के सबसे चहेते पॉप-रॉक बैंड्स में शामिल सनम बैंड के जादू को जयपुर तक पहुंचाया। इस दौरान जयपुर ने दिल को छू लेने वाली धुनों, ऊर्जा से ओतप्रोत प्रदर्शन और दोस्ती की यादगार शाम का आनंद लिया।

इस अनोखी शाम ने दोस्ती की भावना और संगीत की ताकत को पूरी तरह से साकार किया। कार्यक्रम के दौरान बने जीवंत माहौल में जहां यार (दोस्त) साथ आए, अपने पसंदीदा गानों पर साथ-साथ गुनगुनाए और अविस्मरणीय यादें बनाईं।

टूर के जयपुर चरण में प्रशसंको की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसमें वे ‘गुलाबी आँखें’, ‘लग जा गले’, ‘पहला नशा’, ‘सनम मेन्नू’, ‘ये रातें ये मौसम’, ‘इश्क बुलावां’ जैसे सनम बैंड के चार्ट-टॉपिंग हिट्स के साथ कई अन्य गानों पर झूमते और साथ गाते नजर आए। बैंड ने मेलोडी और इमोशन के अपने सिग्नेचर फ्यूजन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसने सदाबहार आकर्षण को कंटेम्पररी पॉप-रॉक साउंड के मिलाकर पीढ़ियों को सहजता से जोड़ा। यह अनूठी शाम संगीत, पुरानी यादों और यारी-दोस्ती के पलों से भरी थी, जिससे आगे एक अविस्मरणीय संगीतमय यात्रा का मंच तैयार हो गया।

टूर के बारे में बात करते हुए, सनम द बैंड ने कहा, “जयपुर में यारी जैम के लिए प्रदर्शन करना वास्तव में अविस्मरणीय था। भीड़ से मिली एनर्जी और दोस्तों के बीच बने कनेक्शन हमें याद दिलाते हैं कि हम जो करते हैं वह हमें इतना पसंद क्यों है। यारी जैम लोगों को जोड़ने वाले संगीत का प्रतीक है और आज रात का शो इसी भावना का उत्सव था।”

डायजो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग, वरुण कूरीच ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “संगीत और दोस्ती हमेशा से हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा के केंद्र में रहे हैं, और ये जुनून भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड संगीत आईपी — यारी जैम —  के माध्यम से जीवंत हो उठता है। पिछले साल, हम पाँच शहरों में 50,000 से अधिक कंज्यूमर्स को एक साथ लाए थे। इस साल, हम यारी जैम को 15 शहरों में ले जा रहे हैं, जिसमें कलाकारों की एक अविश्वसनीय श्रृंखला शामिल है जो आज की पीढ़ी की आवाज और भावना को दर्शाते हैं, और हम असली यारी के जश्न को जारी रखते हुए 1,00,000 से अधिक कंज्यूमर्स के साथ जुड़ने की उम्मीद करते हैं।”
ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ, शोवन शाह ने कहा, “जयपुर में सनम बैंड का प्रदर्शन वास्तव में खास था। इस शहर में हमेशा से लाइव म्यूज़िक के लिए एक अनोखा जोश रहा है और यहां के दर्शक ऐसे प्रोग्राम के साथ पूरे जुनून से जुड़ते हैं। हजारों लोगों को एक साथ गाते हुए देखना इस बात की याद दिलाता है कि ट्राइबवाइब में हम जो करते हैं वह क्यों करते हैं। सनम बैंड को परफॉर्म करते हुए और दर्शकों को इतनी गहराई से जुड़ते और गीत गाते हुए देखना किसी जादू से कम नहीं था। इस टूर में हमारा लक्ष्य हर शहर में ठीक इसी तरह के इमोशन और एनर्जी को बनाए रखना है। हमारे लिए वह पल अहम हैं तो संगीत के फीके पड़ जाने के लंबे समय बाद भी लोगों के ज़ेहन में रहते हैं।”

हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम के सभी शो के टिकट, भारत के लीडिंग एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, बुकमायशो पर एक्सक्लूसिव लाइव है।
हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम की यह म्यूजिकल जर्नी पूरे भारत में जारी रहेगी। हमारे साथ जुड़े रहें अगल नंबर आपके शहर को हो सकता है!
*******


डियाजियो इंडिया के बारे में:
डियाज़ियो इंडिया देश की प्रमुख बेवरेज एल्कोहल कंपनी है और यह ग्लोबल लीडर डियाज़ियो पी.एल.सी. की सहायक कंपनी है। कंपनी जॉनी वॉकर, ब्लैक डॉग, ब्लैक ऐंड व्हाइट, वैट 69, एंटिक्विटी, सिग्नेचर, द सिंगलटन, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल्स नंबर 1, स्मिरनॉफ, केटल वन, टैन्करे, कैप्टन मॉर्गन और भारत की आर्टिसनल सिंगल माल्ट व्हिस्की गोडावन जैसे प्रीमियम ब्रांडों का निर्माण, बिक्री और वितरण करती है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी में 3,000 से अधिक कर्मचारी, पूरे भारत में 35 विनिर्माण इकाइयाँ, एक सशक्त वितरण तंत्र और एक अत्याधुनिक तकनीकी केंद्र है। भारत में यह यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यू.एस.एल.) के रूप में स्थापित हुई थी और एनएसई तथा बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए www.diageoindia.com पर विजिट करें
जानकारी, पहल और सर्वोतम तरीको को शेयर करने के लिए डियाजियो के ग्लोबल रिस्पॉन्सिबल ड्रिंकिंग रिसोर्स http://www.DRINKiQ.com पर विजिट करें।


ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:
बुक माई शो की कंपनी ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भारत का लीडिंग यूथ व कॉलेज एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जो जेन ज़ी के लाइव इवेंट्स के अनुभव को नया स्वरूप दे रहा है। 2019 में स्थापना के बाद से ट्राइबवाइब ने अपने राष्ट्रीय कैंपस एम्बेसडर कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज फेस्टिवल की दुनिया को बदल दिया है। यह 75 से अधिक शहरों के 750 से ज्यादा कॉलेजों के साथ मिलकर संगीत, हास्य और सांस्कृतिक विधाओं में देश के प्रमुख कलाकारों के अविस्मरणीय प्रदर्शन प्रस्तुत करता रहा है। समय के साथ यह एक मल्टी-वर्टिकल मंच के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें मल्टी-सिटी आर्टिस्ट टूर्स, ब्रांडेड आइ.पी., कैंपस एक्टिवेशन और इसका प्रमुख जेन ज़ी फेस्टिवल ‘वाइबिन’ शामिल है।

150 से अधिक कलाकारों के रोस्टर और 2,500 से ज्यादा आयोजन (जिनमें 1,500 से अधिक कॉलेज इवेंट शामिल हैं) के सफल निष्पादन के साथ, ट्राइबवाइब आर्टिस्ट और ब्रांड्स को भारत के वाइब्रेंट स्टूडेंट कम्युनिटी से सीधे कनेक्ट करते हुए हर साल 1.5 मिलियन से अधिक विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से इससे जोड़ता है। इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में वीर दास का ‘माइंडफूल’ टूर, प्रतीक कुहाड़ का 10-सिटी रन, ज़ाकिर खान का 60-सिटी कॉमेटी टूर, तथा आदित्य गढ़वी और नवरात्रि विथ फाल्गुनी पाठक जैसी क्षेत्रीय प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।
भारत की लाइव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जैसे-जैसे महानगरों से आगे बढ़कर टियर 2 और टियर 3 शहरों तक फैल रही है वैसे ही ट्राइबवाइब इन बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय अनुभव विकसित कर रहा है और दर्शकों को उत्कृष्ट लाइव परफॉर्मेंस से जोड़ रहा है। बुक माई शो की क्षमता और विशेषज्ञता के साथ, ट्राइबवाइब देश में यूथ कल्चर, ग्रीनफील्ड मार्केट और मॉर्डन टूरिंग फॉर्मेट को बढ़ावा देते हुए एंटरटेनमेंट की अगली लहर को आगे बढ़ा रहा है।
CLAT 2026 के परिणाम घोषित: रायपुर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

रायपुर- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का परिणाम 16 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा देश के 25 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। CLAT 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें लगभग 75 हजार विद्यार्थियों ने पाँच वर्षीय विधि (एलएलबी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भाग लिया।

इस वर्ष रायपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आरूष तिवारी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 111 हासिल कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान (स्टेट रैंक-1) प्राप्त किया। उन्होंने 119 में से 102.5 अंक अर्जित किए। वहीं हर्ष कुमार झा ने ऑल इंडिया रैंक 130 के साथ छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान (स्टेट रैंक-2) हासिल किया, उन्हें 119 में से 101.75 अंक प्राप्त हुए।

इसके अलावा, करियर लॉन्चर रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों ने भी CLAT 2026 में उल्लेखनीय सफलता दर्ज कराई है, जिससे संस्थान के साथ-साथ रायपुर का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

जिनका विवरण निम्नानुसार है:

अनुष्का शर्मा – AIR 648 | CG रैंक10,

शुभांकर बर्मनिया – AIR 804 | CG रैंक 12,

शुभ अग्रवाल – AIR 1114 | CG रैंक16,

मुकुंद जैन – AIR 1342 | CG रैंक17,

सिद्धि अग्रवाल – AIR 1839

सृष्टि शुक्ला – AIR 2249 | CG रैंक31,

ध्वज गुप्ता – AIR 2841 | CG रैंक40,

आशिता सिंह – AIR 3168 | CG रैंक 44,

सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर लॉन्चर रायपुर के अनुभवी शिक्षकों, उत्कृष्ट स्टडी मटेरियल एवं नियमित मॉक टेस्ट को दिया है। करियर लॉन्चर रायपुर की सेंटर हेड प्रियंका सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

राजेश मिश्रा को मिली भाजपा जिला उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी
भायंदर। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन द्वारा राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें यह नियुक्ति पत्र विधायक नरेंद्र मेहता व जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के हाथों प्राप्त हुआ। राजेश मिश्रा भाजपा के एक कर्मठ और ऊर्जावान कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी भी रहे हैं। समय समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहे हैं। श्री मिश्र इसके पहले जिला सचिव पद संभाल चुके हैं। राजेश मिश्रा ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरे मनोयोग के साथ करेंगे । राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उत्तर भारतीय समाज में खुशी की लहर फैल गई। बधाइयों का ताता लगा हुआ है। भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवक रत्नाकर मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता एड डीके पांडेय, भाजपा नेता रमेश मिश्रा, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, विजय राय, स्नेहा पांडे, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय , महिला जिला अध्यक्ष वैशाली भोईर, रेनू मल्लाह काजल सक्सेना, अनीता राय, पूजा विश्वकर्मा, महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रावती त्रिपाठी, उत्तर भारतीय मोर्चा महामंत्री कमलेश दुबे, महेंद्र पांडेय, सुरेन्द्र तिवारी, एड पी आर शुक्ला, एड मनीष तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
करौंदीकलां क्षेत्र की ग्राम सभा बहाउद्दीनपुर में नव निर्मित राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का विधिवत पूजन-अर्चन कर एवं फीता काटकर किया उद्घाटन*
करौंदीकलां क्षेत्र की ग्राम सभा बहाउद्दीनपुर में नव निर्मित राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का विधिवत पूजन-अर्चन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। यह स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्रवासियों के लिए सुलभ, प्रभावी एवं जनहितकारी उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर प्रधान श्री राणा सिंह जी, श्री कल्लू सिंह जी, प्रमुख प्रतिनिधि श्री सर्वेश मिश्रा जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह राणा जी, श्री नरेंद्र सिंह जी, प्रधान श्री मनोज तिवारी जी, श्री धीरेंद्र सोमवंशी जी, श्री सुनील सिंह जी, श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, प्रधान श्री शिव प्रकाश सिंह जी, श्री जगन्नाथ पाल जी, श्री विजय सिंह प्रधान जी, पत्रकार श्री दीपक सिंह जी, श्री प्रदीप टाइगर जी, प्रधान श्री राजेंद्र वर्मा जी सहित होम्योपैथिक चिकित्सकगण एवं क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्र की देवतुल्य जनता को समर्पित यह पहल स्वस्थ समाज, समृद्ध क्षेत्र के संकल्प को और सुदृढ़ करेगी। ****************

राजेश गौतम विधायक 191_कादीपुर सुल्तानपुर
करोड़ों का लोन और कम ब्याज का लालच, फिर धोखाधड़ी का खेल… रांची पुलिस ने ओडिशा से पकड़े रियल लाइफ ‘बंटी-बबली’

झारखंड की राजधानी रांची में लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति-पत्नी लोगों को कम ब्याज, कम प्रोसेसिंग टाइम में करोड़ों का लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों का चूना लगाते थे. दोनों पति-पत्नी बड़े व्यापारियों को झांसे में लेकर शिकार बनाते थे. कम ब्याज में लोग के लिए बड़ी रकम दिलाने का वादा करके लाखों रुपए ऐंठते थे.

रांची के कांके थाना क्षेत्र के एक कारोबारी से लगभग 70 लाख रुपए की ठगी की गई थी. अंतर्राज्यीय ठगी गिरोह से जुड़े शिवाजी पाटिल और उनकी पत्नी एंजेला कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. दोनों बंटी-बबली की स्टाइल में लोगों से ठगी करते थे.

कारोबारियों को बनाते थे शिकार

दरअसल, दोनों पति- पत्नी की जोड़ी रांची के ही कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कारोबारी को कम ब्याज दर पर करोड़ों रुपए का लोन दिलवाने का झांसा दिया. एंजेला कुजूर और उसके पति शिवाजी पाटिल उर्फ अमित महतो ने पहले अलग-अलग क्लीयरेंस प्रोसीजर के नाम पर लगभग 70 लाख रुपए की ठगी कर लिया. ठगी के शिकार पीड़ित कारोबारी ने रांची के कांके थाना में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

पति-पत्नी ने मिलकर ऐंठे 70 लाख

पीड़ित ने बताया कि एंजेला कुजूर और उनके पति शिवाजी पाटिल ने कम ब्याज पर लोन दिलाने की बात कही थी. इसके एवज में अलग-अलग प्रक्रिया के नाम पर लगभग 70 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. जब उन्हें लोन नहीं मिला तब उनके नाम पर एक जमीन को फर्जी तरीके से एग्रीमेंट कर दिया गया. जांच के दौरान पाया गया कि वह जमीन भी, उस शातिर दंपती की नहीं है.

ओडिशा में कारोबारी से की थी ठगी

कांके थाना में ठगी मामले को लेकर दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उड़ीसा में वांटेड दंपति एंजेला कुजूर (पत्नी) और उनके पति शिवाजी पाटिल को गिरफ्तार कर लिया. शातिर दंपति से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. दोनों दंपति ने बताया कि वो इससे पहले ओडिशा में भी एक कारोबारी को कम ब्याज दर पर करोड़ों रुपए का लोन दिलाने के नाम पर लगभग 40 लाख रुपए का चूना लगा चुके है.

ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया ऐतिहासिक विरासत से
बहसूमा/मेरठ। डी मोनफोर अकादमी में विद्यार्थियों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की शिक्षिका मिस प्रिया चुग के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय “ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर बच्चों ने छुट्टियां कैसे बिताई” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि जागृत करना तथा पर्यटन के महत्व को रेखांकित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को रचनात्मक शैली में प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक समझ भी विकसित होती है। सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गईं। प्रतियोगिता में आराध्या, नवदीप और अमोल को विजेता घोषित किया गया। उनकी रचनाओं को विषय की स्पष्टता, मौलिक विचारों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की सोच को रचनात्मक दिशा देती हैं और उन्हें हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनती हैं। वहीं विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे ज्ञानवर्धक और रचनात्मक अवसर उपलब्ध कराना भी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की ऑनलाइन गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के साथ-साथ देश की अमूल्य विरासत के प्रति जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कोहरे ने दी दस्तक, जनजीवन हुआ प्रभावित

बहसूमा/मेरठ। क्षेत्र में घना कोहरा दस्तक दे चुका है। स्थिति यह रही कि दिन के 11:00 बजे तक भी सामने कुछ साफ दिखाई नहीं दिया। अचानक बढ़े कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई, वहीं लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ठंड और दृश्यता कम होने के कारण पक्षी दाना खोजने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को भी अपने पशुओं की देखभाल में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दृश्यता कम होने से वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोहरे के दौरान कम स्पीड में वाहन चलाएं, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। घने कोहरे के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
पटना में मुखिया प्रत्याशी पूजा कुमारी के द्वारा गरीबों में बांटा गया कंबल
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुधवार को पिताम्बरपुर पंचायत के सोनारू गांव में मानवीय पहल के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुखिया प्रत्याशी पूजा कुमारी के सौजन्य से समाजसेवी पिंटू कुमार उर्फ गौतम कुमार द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें असहाय, गरीब एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर पिंटू कुमार ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव के जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर घर-घर जाकर कंबल पहुंचाया गया, ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना उनका निरंतर प्रयास है और आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे। कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। मौके पर पूर्व पार्षद केशर प्रसाद, प्रमोद चंद्रवंशी, निक्की कुमार, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*विशाल स्वास्थ्य कैंप और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप का आयोजन*
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर और लायंस क्लब सुल्तानपुर मिड टाउन के सौजन्य से कुड़वार ब्लॉक के अगई न्याय पंचायत में एक विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के साथ में ग्राम सभा और आसपास क्षेत्र के जिन वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड न बना हो ,उनका कार्ड बन सके इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सौजन्य से कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। अगई न्याय पंचायत और आसपास के सभी ग्राम पंचायतों के सभी सजग लोगों से आग्रह है कि दिनांक 18 दिसम्बर सुबह नौ बजे से स्वास्थ्य कैंप में वंचित लोगों को लाकर उनका आयुष्मान बनाने में सहयोग प्रदेश करें। *साथ ही चिकित्सीय सेवाओं का लाभ प्राप्त करें*। स्वास्थ्य शिविर में *निःशुल्क ब्लड शुगर जांच ईसीजी ब्लड प्रेशर के साथ आवश्यक दावाओं का वितरण किया जाएगा। डॉ डीएस मिश्रा चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर*
मेडीसेवा सीटी स्कैन सेंटर गोलाघाट सुल्तानपुर नोट नेत्र परीक्षण की भी व्यवस्था होगी आवश्यकतानुसार बाद में चश्मा का भी वितरण किया जाएगा।
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन ने घोषित किए विजेता, देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम

*जयपुर, दिसंबर 2025* : राजस्थान ने एक बार फिर राष्ट्रीय नवाचार मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन को लॉन्च किया। यह हैकाथॉन विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू), जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट 2025 तथा 10वें टाई ग्लोबल समिट के अंतर्गत आयोजित किया गया।
*यह पहल राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित की जा रही है,* जो नवाचार, उद्यमिता और भविष्य के लिए तैयार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के प्रति राज्य की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसी प्रयास के तहत, राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार राशि, टाई ग्लोबल समिट 2026 में समर्पित बूथ स्थान, प्रमुख निवेशकों से संभावित निवेश तक पहुँच और उनके समाधानों को और आगे बढ़ाने में सहायता के लिए अनुदान-आधारित समर्थन सहित एक व्यापक विकास अवसर पैकेज के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी।
इस राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता में देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 54 शहरों से आए 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो इसे राजस्थान में आयोजित सबसे व्यापक और विविधतापूर्ण हैकाथॉन्स में से एक बनाता है, जिसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों का मजबूत प्रतिनिधित्व शामिल रहा।

*भागीदारी के प्रमुख आँकड़ें* 
● 700 से अधिक प्रतिभागी
● 250 से अधिक टीमों की भागीदारी
● 150 से अधिक महिला प्रतिभागी
● 550 से अधिक पुरुष प्रतिभागी
● 54 शहरों से प्रतिनिधित्व
● 12 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
इस हैकाथॉन का उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर तय किए गए सात अहम् विषयों से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजना था। ये विषय डिजिटल कृषि और किसान सहायता प्रणाली, स्मार्ट हेल्थ रिकॉर्ड और आपातकालीन सेवाएँ, स्मार्ट सड़क अवसंरचना, स्मार्ट निगरानी और सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यटन से जुड़ा डेटा और भीड़ विश्लेषण, नागरिक शिकायत समाधान प्रणाली, और जल प्रबंधन व स्मार्ट यूटिलिटीज़ थे। प्रतिभागियों ने एआई, डेटा एनालिटिक्स, आईओटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी तकनीकों का उपयोग कर ऐसे समाधान तैयार किए, जो बड़े स्तर पर लागू किए जा सकें और राष्ट्रीय व राज्य प्राथमिकताओं के अनुरूप हों।
*सरकार, उद्योग, शिक्षा जगत और टाई इकोसिस्टम से जुड़े विशेषज्ञों की जूरी द्वारा कड़ी समीक्षा के बाद विजेता और उपविजेता टीमों की घोषणा की गई:*

*डिजिटल कृषि एवं किसान सहायता पारिस्थितिकी तंत्र*
*विजेता:* अर्बनफिक्स - टीम लीड: राजवीर सिंह (सेलेबल टेक्नोलॉजी)
*उपविजेता* : ल्यूमिन - टीम लीड: रविना एस. (चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)

*स्मार्ट स्वास्थ्य रिकॉर्ड एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रबंधन*
*विजेता:* रोड आरईएसक्यू - टीम लीड: आरियन हरवानी (जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)
*उपविजेता:* एमएल क्रिएटर्स - टीम लीड: अमन शर्मा (आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी)

*स्मार्ट निगरानी एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण*
*विजेता:* डेज़र्ट इनोवेटर्स - टीम लीड: विशेष जैन (टेक्नो इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
*उपविजेता:* कैलरेक्स टेक - टीम लीड: श्रीकृष्ण (कैलरेक्स टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि.)

*जल शासन, शहरी अवसंरचना एवं स्मार्ट यूटिलिटीज*
*विजेता:* स्पैम्बॉट्स - टीम लीड: तुषार चंद्र (आईआईटी दिल्ली)
*उपविजेता:* टीम रॉकेट - टीम लीड: मदन गुप्ता (पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग)

*पर्यटन इंटेलिजेंस एवं फुटफॉल विश्लेषण प्रणाली*
*विजेता:* एक्सेलर - टीम लीड: कार्तिक रावत (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)
*उपविजेता* : स्मार्ट मैट्रिक्स - टीम लीड: सक्षम राज (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)

*एकीकृत नागरिक समस्या पहचान एवं शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म*
*विजेता:* कोड कैटालिस्ट - टीम लीड: अग्रज सिंह (कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर)
*उपविजेता* : रिट्रीवर्स - टीम लीड: अक्षत जैन (आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी)

*स्मार्ट सड़क अवसंरचना निगरानी एवं रखरखाव प्रणाली*
*विजेता:* रुद्र एक्स - टीम लीड: अभिषेक वर्मा (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)
*उपविजेता:* सेफस्फियर - टीम लीड: उत्तम कुमार गुप्ता (विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)

*हैकाथॉन को रेस्किल का सहयोग प्राप्त था। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी* (वीजीयू) इस कार्यक्रम की वैन्यू पार्टनर रही, और इसे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (डूइट एंड सी), राजस्थान सरकार का सशक्त समर्थन मिला।
टाई और राजस्थान डिजीफेस्ट इकोसिस्टम से मिले विशेषज्ञ मार्गदर्शन और जूरी सहभागिता के माध्यम से प्रतिभागियों को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी और व्यावहारिक समाधान विकसित करने का अवसर मिला। इस पहल ने युवाओं के नेतृत्व में नवाचार और डिजिटल परिवर्तन के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में राजस्थान की सोच को और मजबूती दी।
सनम बैंड ने हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम शो में दिल छू लेने वाले प्रदर्शन से जयपुर को मंत्रमुग्ध किया

* ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और प्रमोट किए गए  हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम ने जयपुर में पेश की संगीत और दोस्ती की एक और अविस्मरणीय रात

*जयपुर ,*दिसंबर 2025*:* ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और प्रमोट किए गए हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम, ने 13 दिसंबर 2025 को जयपुर में प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। पूरे भारत में जबरदस्त सफलता के बाद, इस शो ने भारत के सबसे चहेते पॉप-रॉक बैंड्स में शामिल सनम बैंड के जादू को जयपुर तक पहुंचाया। इस दौरान जयपुर ने दिल को छू लेने वाली धुनों, ऊर्जा से ओतप्रोत प्रदर्शन और दोस्ती की यादगार शाम का आनंद लिया।

इस अनोखी शाम ने दोस्ती की भावना और संगीत की ताकत को पूरी तरह से साकार किया। कार्यक्रम के दौरान बने जीवंत माहौल में जहां यार (दोस्त) साथ आए, अपने पसंदीदा गानों पर साथ-साथ गुनगुनाए और अविस्मरणीय यादें बनाईं।

टूर के जयपुर चरण में प्रशसंको की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसमें वे ‘गुलाबी आँखें’, ‘लग जा गले’, ‘पहला नशा’, ‘सनम मेन्नू’, ‘ये रातें ये मौसम’, ‘इश्क बुलावां’ जैसे सनम बैंड के चार्ट-टॉपिंग हिट्स के साथ कई अन्य गानों पर झूमते और साथ गाते नजर आए। बैंड ने मेलोडी और इमोशन के अपने सिग्नेचर फ्यूजन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसने सदाबहार आकर्षण को कंटेम्पररी पॉप-रॉक साउंड के मिलाकर पीढ़ियों को सहजता से जोड़ा। यह अनूठी शाम संगीत, पुरानी यादों और यारी-दोस्ती के पलों से भरी थी, जिससे आगे एक अविस्मरणीय संगीतमय यात्रा का मंच तैयार हो गया।

टूर के बारे में बात करते हुए, सनम द बैंड ने कहा, “जयपुर में यारी जैम के लिए प्रदर्शन करना वास्तव में अविस्मरणीय था। भीड़ से मिली एनर्जी और दोस्तों के बीच बने कनेक्शन हमें याद दिलाते हैं कि हम जो करते हैं वह हमें इतना पसंद क्यों है। यारी जैम लोगों को जोड़ने वाले संगीत का प्रतीक है और आज रात का शो इसी भावना का उत्सव था।”

डायजो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग, वरुण कूरीच ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “संगीत और दोस्ती हमेशा से हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा के केंद्र में रहे हैं, और ये जुनून भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड संगीत आईपी — यारी जैम —  के माध्यम से जीवंत हो उठता है। पिछले साल, हम पाँच शहरों में 50,000 से अधिक कंज्यूमर्स को एक साथ लाए थे। इस साल, हम यारी जैम को 15 शहरों में ले जा रहे हैं, जिसमें कलाकारों की एक अविश्वसनीय श्रृंखला शामिल है जो आज की पीढ़ी की आवाज और भावना को दर्शाते हैं, और हम असली यारी के जश्न को जारी रखते हुए 1,00,000 से अधिक कंज्यूमर्स के साथ जुड़ने की उम्मीद करते हैं।”
ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट के फाउंडर और सीईओ, शोवन शाह ने कहा, “जयपुर में सनम बैंड का प्रदर्शन वास्तव में खास था। इस शहर में हमेशा से लाइव म्यूज़िक के लिए एक अनोखा जोश रहा है और यहां के दर्शक ऐसे प्रोग्राम के साथ पूरे जुनून से जुड़ते हैं। हजारों लोगों को एक साथ गाते हुए देखना इस बात की याद दिलाता है कि ट्राइबवाइब में हम जो करते हैं वह क्यों करते हैं। सनम बैंड को परफॉर्म करते हुए और दर्शकों को इतनी गहराई से जुड़ते और गीत गाते हुए देखना किसी जादू से कम नहीं था। इस टूर में हमारा लक्ष्य हर शहर में ठीक इसी तरह के इमोशन और एनर्जी को बनाए रखना है। हमारे लिए वह पल अहम हैं तो संगीत के फीके पड़ जाने के लंबे समय बाद भी लोगों के ज़ेहन में रहते हैं।”

हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम के सभी शो के टिकट, भारत के लीडिंग एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, बुकमायशो पर एक्सक्लूसिव लाइव है।
हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा यारी जैम की यह म्यूजिकल जर्नी पूरे भारत में जारी रहेगी। हमारे साथ जुड़े रहें अगल नंबर आपके शहर को हो सकता है!
*******


डियाजियो इंडिया के बारे में:
डियाज़ियो इंडिया देश की प्रमुख बेवरेज एल्कोहल कंपनी है और यह ग्लोबल लीडर डियाज़ियो पी.एल.सी. की सहायक कंपनी है। कंपनी जॉनी वॉकर, ब्लैक डॉग, ब्लैक ऐंड व्हाइट, वैट 69, एंटिक्विटी, सिग्नेचर, द सिंगलटन, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल्स नंबर 1, स्मिरनॉफ, केटल वन, टैन्करे, कैप्टन मॉर्गन और भारत की आर्टिसनल सिंगल माल्ट व्हिस्की गोडावन जैसे प्रीमियम ब्रांडों का निर्माण, बिक्री और वितरण करती है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी में 3,000 से अधिक कर्मचारी, पूरे भारत में 35 विनिर्माण इकाइयाँ, एक सशक्त वितरण तंत्र और एक अत्याधुनिक तकनीकी केंद्र है। भारत में यह यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यू.एस.एल.) के रूप में स्थापित हुई थी और एनएसई तथा बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए www.diageoindia.com पर विजिट करें
जानकारी, पहल और सर्वोतम तरीको को शेयर करने के लिए डियाजियो के ग्लोबल रिस्पॉन्सिबल ड्रिंकिंग रिसोर्स http://www.DRINKiQ.com पर विजिट करें।


ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:
बुक माई शो की कंपनी ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भारत का लीडिंग यूथ व कॉलेज एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जो जेन ज़ी के लाइव इवेंट्स के अनुभव को नया स्वरूप दे रहा है। 2019 में स्थापना के बाद से ट्राइबवाइब ने अपने राष्ट्रीय कैंपस एम्बेसडर कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज फेस्टिवल की दुनिया को बदल दिया है। यह 75 से अधिक शहरों के 750 से ज्यादा कॉलेजों के साथ मिलकर संगीत, हास्य और सांस्कृतिक विधाओं में देश के प्रमुख कलाकारों के अविस्मरणीय प्रदर्शन प्रस्तुत करता रहा है। समय के साथ यह एक मल्टी-वर्टिकल मंच के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें मल्टी-सिटी आर्टिस्ट टूर्स, ब्रांडेड आइ.पी., कैंपस एक्टिवेशन और इसका प्रमुख जेन ज़ी फेस्टिवल ‘वाइबिन’ शामिल है।

150 से अधिक कलाकारों के रोस्टर और 2,500 से ज्यादा आयोजन (जिनमें 1,500 से अधिक कॉलेज इवेंट शामिल हैं) के सफल निष्पादन के साथ, ट्राइबवाइब आर्टिस्ट और ब्रांड्स को भारत के वाइब्रेंट स्टूडेंट कम्युनिटी से सीधे कनेक्ट करते हुए हर साल 1.5 मिलियन से अधिक विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से इससे जोड़ता है। इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में वीर दास का ‘माइंडफूल’ टूर, प्रतीक कुहाड़ का 10-सिटी रन, ज़ाकिर खान का 60-सिटी कॉमेटी टूर, तथा आदित्य गढ़वी और नवरात्रि विथ फाल्गुनी पाठक जैसी क्षेत्रीय प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।
भारत की लाइव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री जैसे-जैसे महानगरों से आगे बढ़कर टियर 2 और टियर 3 शहरों तक फैल रही है वैसे ही ट्राइबवाइब इन बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले स्थानीय अनुभव विकसित कर रहा है और दर्शकों को उत्कृष्ट लाइव परफॉर्मेंस से जोड़ रहा है। बुक माई शो की क्षमता और विशेषज्ञता के साथ, ट्राइबवाइब देश में यूथ कल्चर, ग्रीनफील्ड मार्केट और मॉर्डन टूरिंग फॉर्मेट को बढ़ावा देते हुए एंटरटेनमेंट की अगली लहर को आगे बढ़ा रहा है।
CLAT 2026 के परिणाम घोषित: रायपुर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

रायपुर- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का परिणाम 16 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा देश के 25 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। CLAT 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें लगभग 75 हजार विद्यार्थियों ने पाँच वर्षीय विधि (एलएलबी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भाग लिया।

इस वर्ष रायपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आरूष तिवारी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 111 हासिल कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान (स्टेट रैंक-1) प्राप्त किया। उन्होंने 119 में से 102.5 अंक अर्जित किए। वहीं हर्ष कुमार झा ने ऑल इंडिया रैंक 130 के साथ छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान (स्टेट रैंक-2) हासिल किया, उन्हें 119 में से 101.75 अंक प्राप्त हुए।

इसके अलावा, करियर लॉन्चर रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने वाले अन्य विद्यार्थियों ने भी CLAT 2026 में उल्लेखनीय सफलता दर्ज कराई है, जिससे संस्थान के साथ-साथ रायपुर का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

जिनका विवरण निम्नानुसार है:

अनुष्का शर्मा – AIR 648 | CG रैंक10,

शुभांकर बर्मनिया – AIR 804 | CG रैंक 12,

शुभ अग्रवाल – AIR 1114 | CG रैंक16,

मुकुंद जैन – AIR 1342 | CG रैंक17,

सिद्धि अग्रवाल – AIR 1839

सृष्टि शुक्ला – AIR 2249 | CG रैंक31,

ध्वज गुप्ता – AIR 2841 | CG रैंक40,

आशिता सिंह – AIR 3168 | CG रैंक 44,

सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर लॉन्चर रायपुर के अनुभवी शिक्षकों, उत्कृष्ट स्टडी मटेरियल एवं नियमित मॉक टेस्ट को दिया है। करियर लॉन्चर रायपुर की सेंटर हेड प्रियंका सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

राजेश मिश्रा को मिली भाजपा जिला उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी
भायंदर। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन द्वारा राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें यह नियुक्ति पत्र विधायक नरेंद्र मेहता व जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के हाथों प्राप्त हुआ। राजेश मिश्रा भाजपा के एक कर्मठ और ऊर्जावान कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वरिष्ठ समाजसेवी भी रहे हैं। समय समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहे हैं। श्री मिश्र इसके पहले जिला सचिव पद संभाल चुके हैं। राजेश मिश्रा ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरे मनोयोग के साथ करेंगे । राजेश मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उत्तर भारतीय समाज में खुशी की लहर फैल गई। बधाइयों का ताता लगा हुआ है। भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवक रत्नाकर मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता एड डीके पांडेय, भाजपा नेता रमेश मिश्रा, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, विजय राय, स्नेहा पांडे, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय , महिला जिला अध्यक्ष वैशाली भोईर, रेनू मल्लाह काजल सक्सेना, अनीता राय, पूजा विश्वकर्मा, महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रावती त्रिपाठी, उत्तर भारतीय मोर्चा महामंत्री कमलेश दुबे, महेंद्र पांडेय, सुरेन्द्र तिवारी, एड पी आर शुक्ला, एड मनीष तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
करौंदीकलां क्षेत्र की ग्राम सभा बहाउद्दीनपुर में नव निर्मित राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का विधिवत पूजन-अर्चन कर एवं फीता काटकर किया उद्घाटन*
करौंदीकलां क्षेत्र की ग्राम सभा बहाउद्दीनपुर में नव निर्मित राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का विधिवत पूजन-अर्चन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। यह स्वास्थ्य सुविधा क्षेत्रवासियों के लिए सुलभ, प्रभावी एवं जनहितकारी उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर प्रधान श्री राणा सिंह जी, श्री कल्लू सिंह जी, प्रमुख प्रतिनिधि श्री सर्वेश मिश्रा जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह राणा जी, श्री नरेंद्र सिंह जी, प्रधान श्री मनोज तिवारी जी, श्री धीरेंद्र सोमवंशी जी, श्री सुनील सिंह जी, श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी, प्रधान श्री शिव प्रकाश सिंह जी, श्री जगन्नाथ पाल जी, श्री विजय सिंह प्रधान जी, पत्रकार श्री दीपक सिंह जी, श्री प्रदीप टाइगर जी, प्रधान श्री राजेंद्र वर्मा जी सहित होम्योपैथिक चिकित्सकगण एवं क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्र की देवतुल्य जनता को समर्पित यह पहल स्वस्थ समाज, समृद्ध क्षेत्र के संकल्प को और सुदृढ़ करेगी। ****************

राजेश गौतम विधायक 191_कादीपुर सुल्तानपुर
करोड़ों का लोन और कम ब्याज का लालच, फिर धोखाधड़ी का खेल… रांची पुलिस ने ओडिशा से पकड़े रियल लाइफ ‘बंटी-बबली’

झारखंड की राजधानी रांची में लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति-पत्नी लोगों को कम ब्याज, कम प्रोसेसिंग टाइम में करोड़ों का लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों का चूना लगाते थे. दोनों पति-पत्नी बड़े व्यापारियों को झांसे में लेकर शिकार बनाते थे. कम ब्याज में लोग के लिए बड़ी रकम दिलाने का वादा करके लाखों रुपए ऐंठते थे.

रांची के कांके थाना क्षेत्र के एक कारोबारी से लगभग 70 लाख रुपए की ठगी की गई थी. अंतर्राज्यीय ठगी गिरोह से जुड़े शिवाजी पाटिल और उनकी पत्नी एंजेला कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. दोनों बंटी-बबली की स्टाइल में लोगों से ठगी करते थे.

कारोबारियों को बनाते थे शिकार

दरअसल, दोनों पति- पत्नी की जोड़ी रांची के ही कांके थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कारोबारी को कम ब्याज दर पर करोड़ों रुपए का लोन दिलवाने का झांसा दिया. एंजेला कुजूर और उसके पति शिवाजी पाटिल उर्फ अमित महतो ने पहले अलग-अलग क्लीयरेंस प्रोसीजर के नाम पर लगभग 70 लाख रुपए की ठगी कर लिया. ठगी के शिकार पीड़ित कारोबारी ने रांची के कांके थाना में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

पति-पत्नी ने मिलकर ऐंठे 70 लाख

पीड़ित ने बताया कि एंजेला कुजूर और उनके पति शिवाजी पाटिल ने कम ब्याज पर लोन दिलाने की बात कही थी. इसके एवज में अलग-अलग प्रक्रिया के नाम पर लगभग 70 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. जब उन्हें लोन नहीं मिला तब उनके नाम पर एक जमीन को फर्जी तरीके से एग्रीमेंट कर दिया गया. जांच के दौरान पाया गया कि वह जमीन भी, उस शातिर दंपती की नहीं है.

ओडिशा में कारोबारी से की थी ठगी

कांके थाना में ठगी मामले को लेकर दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उड़ीसा में वांटेड दंपति एंजेला कुजूर (पत्नी) और उनके पति शिवाजी पाटिल को गिरफ्तार कर लिया. शातिर दंपति से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. दोनों दंपति ने बताया कि वो इससे पहले ओडिशा में भी एक कारोबारी को कम ब्याज दर पर करोड़ों रुपए का लोन दिलाने के नाम पर लगभग 40 लाख रुपए का चूना लगा चुके है.

ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया ऐतिहासिक विरासत से
बहसूमा/मेरठ। डी मोनफोर अकादमी में विद्यार्थियों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की शिक्षिका मिस प्रिया चुग के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय “ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर बच्चों ने छुट्टियां कैसे बिताई” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि जागृत करना तथा पर्यटन के महत्व को रेखांकित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को रचनात्मक शैली में प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक समझ भी विकसित होती है। सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गईं। प्रतियोगिता में आराध्या, नवदीप और अमोल को विजेता घोषित किया गया। उनकी रचनाओं को विषय की स्पष्टता, मौलिक विचारों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की सोच को रचनात्मक दिशा देती हैं और उन्हें हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनती हैं। वहीं विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे ज्ञानवर्धक और रचनात्मक अवसर उपलब्ध कराना भी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की ऑनलाइन गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के साथ-साथ देश की अमूल्य विरासत के प्रति जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कोहरे ने दी दस्तक, जनजीवन हुआ प्रभावित

बहसूमा/मेरठ। क्षेत्र में घना कोहरा दस्तक दे चुका है। स्थिति यह रही कि दिन के 11:00 बजे तक भी सामने कुछ साफ दिखाई नहीं दिया। अचानक बढ़े कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई, वहीं लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ठंड और दृश्यता कम होने के कारण पक्षी दाना खोजने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को भी अपने पशुओं की देखभाल में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दृश्यता कम होने से वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोहरे के दौरान कम स्पीड में वाहन चलाएं, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। घने कोहरे के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।