दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल, दमघोंटू हुई हवा, जानिए कितना पहुंचा AQI

#suffocatingairindelhincraqiagainatsevere_level

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली की हाव दमघोंटू हो गई है। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब है। सुबह से ही प्रदूषण स्तर ‘सीवियर' कैटेगरी में पहुंच गया है। राजधानी के आसपास के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे हालात गैस चेंबर जैसे महसूस हो रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 443, आया नगर में 332, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, डीटीयू में 432, द्वारका में 414, आईटीओ में 399, जहांगीरपुरी में 451 दर्ज किया गया है।

हवा की गति कम होने से परेशानी और बढ़ी

विशेषज्ञों के मुताबिक कम तापमान, ठहरी हुई हवाएं और स्थानीय उत्सर्जन मिलकर प्रदूषण को जमीन के नजदीक फंसा रहे हैं। एनसीआर के शहरों—नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी हालात लगभग ऐसे ही हैं और AQI 400-450 के बीच रिकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी भारत में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने से हवा में मौजूद कण ऊपर नहीं उठ पा रहे। इसके अलावा वाहनों का धुआं, निर्माण गतिविधियां और औद्योगिक उत्सर्जन हवा को और जहरीला बना रहे हैं।

सुबह-शाम स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी

राजधानी और एनसीआर में सुबह और शाम के समय हालात सबसे ज्यादा बिगड़ जाते हैं। लोगों को भारीपन, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगती हैं। सड़कों पर सफर करना तक मुश्किल हो जाता है। कई इलाकों में लोगों ने बताया कि कुछ मीटर दूर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में यह साफ है कि फिलहाल हवा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।

मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों की दवाइयों का कैंप आयोजित

बहसुमा/मेरठ।मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों के लिए दवाइयों का स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में डॉक्टर स्टेट ब्रांच हेड गौरव मेहरा, छवि बंसल, नॉर्थ हेड निशांत चौधरी एवं ऑर्गेनाइज़र अंजू रानी मौजूद रहे।इस दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न दवाइयों की जानकारी दी तथा इंडियागॉर ब्रांड बूस्टर सुपर के उपयोग और फायदों के बारे में विस्तार से बताया।

कैंप में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार, मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार, जोगिंदर सिंह, आकाश खंगवाल, विकास खंगवाल, अरुण कुमार, वीर सिंह, सुभाष, मोंटी, भीम सिंह, जयवीर सिंह मनीष कुमार रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला से चेन स्नेचिंग

लखनऊ । राजधानी सआदतगंज थाना क्षेत्र में देर रात चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। कानपुर KDA कॉलोनी से आईं महिला सायदा खातून के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना हयात हॉस्पिटल के बगल वाली गली, कटरा वीजन बेग चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। बाइक सवार पीछे से आकर महिला के गले से खींच ली चेन महिला अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आई थीं। रात करीब 11:30 बजे जब वह गली से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने झटके से चेन छीन ली। घटना के बाद महिला सदमे में आ गईं और स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ आसपास के लोगों के बयान लिए। बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों से फुटेज थाने और चौकी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों की तलाश की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेन छीनने वाले बदमाशों की खोजबीन जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्वर्णरेखा महिला समिति ने पीवीयूएनएल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ‘प्रगति’ ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग शॉप का उद्घाटन किया

स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा पीवीयूएनएल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में “प्रगति” नामक ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग शॉप का शुभारंभ 19.11.2025 किया गया। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू सेहगल तथा उपाध्यक्ष श्रीमती सोमा मुखर्जी ने महिला क्लब की अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से इस दुकान का उद्घाटन किया।

यह दुकान आसपास के गांवों की महिलाओं को आवंटित की गई है, जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा और वे अपने हुनर को आगे बढ़ा सकेंगी। इस कदम से स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनने का मंच मिलेगा, साथ ही समुदाय में स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिलेगा।

पीवीयूएनएल द्वारा सामाजिक विकास तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को इस पहल से एक नई दिशा मिली है। ‘प्रगति’ के माध्यम से महिलाओं को न केवल उद्यमिता का अवसर प्राप्त होगा, बल्कि वे अपने परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी दे सकेंगी।

जंबूरी कार्यक्रम के चलते राजधानी में कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

लखनऊ । भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी के समापन तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को देखते हुए राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न होने पर प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात प्रतिबंध व वैकल्पिक मार्ग 1. सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) मार्ग बंद इस दिशा में जाने वाले वाहन सेक्टर-14 से सेक्टर-12 नहर पुल, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा), चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ की ओर भेजे जाएंगे। 2. सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इनक्लेव/सेक्टर-15 की ओर यातायात प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-19 से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-14 नहर पुल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलीबाग। 3. सेक्टर-16 सपना इनक्लेव से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर मार्ग बंद वाहन सेक्टर-16 से सेक्टर-19 या ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल, आवास विकास गेट, PGI तिराहा की ओर भेजे जाएंगे। 4. सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) से सेक्टर-16/सेक्टर-19 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-18 से सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड। 5. सेक्टर-12 चौराहा से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात बंद यातायात को ज्ञान सरोवर नहर पुल, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ भेजा जाएगा। 6. ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) से सेक्टर-11, 12 एवं सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– चिरैयाबाग, तेलीबाग, नहर रोड होते हुए कालिंदी पार्क मोड़। 7. सेक्टर-08 शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-10/सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 8. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से सेक्टर-18/सेक्टर-15 मार्ग बंद वाहन सीएनजी पंप के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर भेजे जाएंगे। 9. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल चौराहा की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– बाबूखेड़ा गांव से हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे होते हुए सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर। महत्वपूर्ण अपील जनसामान्य से अनुरोध है कि इन दिनों अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहनों को मेडिकल या आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की अनुमति रहेगी।किसी भी सहायता या ट्रैफिक जानकारी के लिए संपर्क करें, ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
मऊ की घोसी सीट से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन

मऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से गंभीर थी। लीवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 

सुधाकर सिंह उस उपचुनाव में जीतकर विधायक बने थे, जब उन्होंने 2023 में भाजपा के दारा सिंह चौहान को हराया था। उनके निधन पर सपा में गहरा शोक है।

झारखंड में शीतलहर से राहत: अगले 4 दिन हल्की रहेगी ठंड; कांके में पारा 7°C दर्ज, अगले सप्ताह से फिर जोर पकड़ेगी सर्दी

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम में इन दिनों बदलाव देखा जा रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस हो रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में ठंड का प्रभाव कमजोर ही रहने वाला है। हालांकि, इसके बाद तापमान में दोबारा गिरावट आएगी और रातें ज्यादा ठंडी महसूस होंगी।

तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

सोमवार रात से मंगलवार तक राज्य के कई हिस्सों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राजधानी रांची: दिन का तापमान लगभग 26 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

अन्य जिले: कई जिलों में रात के तापमान में लगभग दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पर्वतीय और वन क्षेत्रों वाले जिलों में हालांकि सुबह की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है। रांची के पास स्थित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का कोहरा भी देखा गया।

आगामी मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक:

अधिकतम तापमान: 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान: 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

अगले सप्ताह: ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा और पारा नीचे आना शुरू होगा, जिससे ठंड जोर पकड़ेगी।

सबसे ठंडा कांके

मंगलवार को सबसे कम तापमान कांके में रिकॉर्ड किया गया, जहाँ रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज हुआ। इसके अलावा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे जिलों में भी तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

तापमान बढ़ने की वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उत्तर की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवा कमजोर पड़ी है। इसके विपरीत, समुद्र की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण वातावरण में हल्के बादल बने हुए हैं, जिससे दिन की गर्मी बढ़ी है और रात की ठंड कम हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में ‘सही प्रदूषण डेटा’ पर जंग: सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सरकार से सफाई

दिल्ली ब्यूरो

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण पर विवाद एक नया मोड़ ले चुका है। अब लड़ाई प्रदूषण को कम करने की नहीं, बल्कि उसके सही डेटा को हासिल करने की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की ओर से जारी किए जा रहे प्रदूषण के आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा।

सुनवाई के दौरान अदालत द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने बताया कि अखबारों में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली सरकार वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के आसपास नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवा रही है, जिससे वहां प्रदूषण स्तर कृत्रिम रूप से कम दर्ज हो रहा है। कई मॉनिटरिंग सेंटर बंद रहने की भी शिकायतें सामने आई हैं। साथ ही आरोप है कि सरकार पीक ऑवर के प्रदूषण डेटा को औसत निकालते समय शामिल नहीं करती, जिससे समग्र AQI कम दिखाया जाता है। दिवाली के बाद का डेटा भी इसी तरह प्रभावित बताया गया है।

इस बीच, निजी एजेंसियों द्वारा जारी किए जा रहे AQI के आंकड़े सरकारी आंकड़ों की तुलना में काफी अधिक पाए गए हैं, जिससे डेटा की विश्वसनीयता पर और सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से यह स्पष्टीकरण मांगा है कि वायु गुणवत्ता मापने की मौजूदा प्रक्रिया क्या है और उसकी सटीकता कितनी भरोसेमंद है।

नई दिल्ली में 21 नवंबर को मनाया जाएगा विश्व मत्स्य दिवस, ट्रेसिबिलिटी की राष्ट्रीय रूपरेखा होगी जारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्यूरो 

नई दिल्ली । मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित मत्स्य पालन विभाग 21 नवंबर को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में विश्व मत्स्य दिवस 2025 का आयोजन करेगा। इस वर्ष का ध्येय वाक्य है— "भारत की जलजनित अर्थव्यवस्था में बदलाव: समुद्री खाद्य वस्तुओं के निर्यात में मूल्यवर्धन", जिसका उद्देश्य भारत के समुद्री और अंतर्देशीय जलीय उत्पादों को उच्च मूल्य वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धी उत्पादों में रूपांतरित करना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह आभासी रूप से शामिल होंगे, जबकि नई दिल्ली में राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन की उपस्थिति रहेगी। भारत सहित कई देशों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस वृहद आयोजन में भाग लेंगे।

इस अवसर पर मत्स्य पालन विभाग मत्स्य और जलीय कृषि में ट्रेसिबिलिटी पर राष्ट्रीय रूपरेखा जारी करेगा। इसका लक्ष्य एक केंद्रीकृत डिजिटल ट्रेसिबिलिटी प्रणाली तैयार करना है, जो उत्पाद के स्रोत, प्रसंस्करण केंद्र और बिक्री स्थान की स्पष्ट जानकारी देकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और बाजार पहुंच को मजबूत करेगी।

कार्यक्रम में संधारणीय मत्स्य प्राप्ति और जलीय कृषि के लिए कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की जाएंगी, जिनमें समुद्री कृषि के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, स्मार्ट व एकीकृत बंदरगाहों के दिशानिर्देश, फिश लैंडिंग सेंटर संबंधी दिशानिर्देश, जलाशय मत्स्य प्रबंधन ढांचा और तटीय जलीय कृषि दिशानिर्देश शामिल हैं। यह पहल भारत के जलीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

आयोजन में दो तकनीकी सत्र भी होंगे। पहला सत्र “मूल्य संवर्धन के माध्यम से मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास को बढ़ावा” पर केंद्रित होगा, जिसमें समुद्री खाद्य उत्पादों के विविधीकरण, नवाचार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मानक व प्रमाणन सुधार और अवसंरचना विकास पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र “भारतीय अंतर्देशीय जल स्रोतों की निर्यात क्षमता के उपयोग” पर आधारित होगा, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की नदियों, झीलों, तालाबों और मीठे जल स्रोतों की मत्स्य प्रजातियों की क्षमता पर विशेषज्ञ विमर्श करेंगे।

तिसरी के वन क्षेत्रों में नाबालिक कर रहे है ढिबरा का अवैध खनन, प्रशासन मौन


तिसरी, गिरिडीह

जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के जीनाडीह एवं पचरुखी के समीप स्थित जंगल में इन दिनों 8 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों द्वारा ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिससे उनके न सिर्फ शैक्षिक भविष्य पर बल्कि उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। और हैरत की बात तो यह है कि न तो इस पर तिसरी वन विभाग, पुलिस विभाग और नाही यहां के बीडीओ, बीईईओ या बच्चों के लिए खड़ी होने वाली कोई संस्था रोकथाम के लिए तत्पर दिखाई दे रही है।

आपको बता दें बच्चों को शैक्षिक बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव भी खनन टास्क फोर्स की बैठक में कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके तिसरी में ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिसमें नाबालिक तक शामिल हैं। मानो तो इस ढिबरा कारोबार में वन विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशाशन मौन बने हुए है। इतना ही नहीं ढिबरा कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के करमा पहाड़ी में व्यापक पैमाने पर जेसीबी से माइका एवं ढिबरा उत्खन किया जा रहा है। वहीं उत्खननकर्ता के बारे में जब पहाड़ी में मिले चरवाहों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कथित रूप से बिमलेश एवं राजेश का नाम बताया। इसके अलावा जीनाडीह में भी अवैध खदान संचालित होने की भी जानकारी सामने आई है।

इधर पूरे मामले को लेकर गावां रेंजर अनिल कुमार का कहना है कि अवैध ढिबरा उत्खनन और परिवहन को लेकर विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जाती रही है। अगर बावजूद इसके उत्खनन किया जा रहा है तो वन विभाग की टीम इस पर अविलंब कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि ढिबरा का कारोबार करने वालों के ऊपर भी कानून कार्यवाही करेगी।
दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल, दमघोंटू हुई हवा, जानिए कितना पहुंचा AQI

#suffocatingairindelhincraqiagainatsevere_level

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली की हाव दमघोंटू हो गई है। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब है। सुबह से ही प्रदूषण स्तर ‘सीवियर' कैटेगरी में पहुंच गया है। राजधानी के आसपास के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे हालात गैस चेंबर जैसे महसूस हो रहे हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 416, अशोक विहार में 443, आया नगर में 332, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, डीटीयू में 432, द्वारका में 414, आईटीओ में 399, जहांगीरपुरी में 451 दर्ज किया गया है।

हवा की गति कम होने से परेशानी और बढ़ी

विशेषज्ञों के मुताबिक कम तापमान, ठहरी हुई हवाएं और स्थानीय उत्सर्जन मिलकर प्रदूषण को जमीन के नजदीक फंसा रहे हैं। एनसीआर के शहरों—नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी हालात लगभग ऐसे ही हैं और AQI 400-450 के बीच रिकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी भारत में ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने से हवा में मौजूद कण ऊपर नहीं उठ पा रहे। इसके अलावा वाहनों का धुआं, निर्माण गतिविधियां और औद्योगिक उत्सर्जन हवा को और जहरीला बना रहे हैं।

सुबह-शाम स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी

राजधानी और एनसीआर में सुबह और शाम के समय हालात सबसे ज्यादा बिगड़ जाते हैं। लोगों को भारीपन, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगती हैं। सड़कों पर सफर करना तक मुश्किल हो जाता है। कई इलाकों में लोगों ने बताया कि कुछ मीटर दूर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में यह साफ है कि फिलहाल हवा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।

मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों की दवाइयों का कैंप आयोजित

बहसुमा/मेरठ।मोहम्मदपुर सक्सित गांव में किसानों के लिए दवाइयों का स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप में डॉक्टर स्टेट ब्रांच हेड गौरव मेहरा, छवि बंसल, नॉर्थ हेड निशांत चौधरी एवं ऑर्गेनाइज़र अंजू रानी मौजूद रहे।इस दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न दवाइयों की जानकारी दी तथा इंडियागॉर ब्रांड बूस्टर सुपर के उपयोग और फायदों के बारे में विस्तार से बताया।

कैंप में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार, मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार, जोगिंदर सिंह, आकाश खंगवाल, विकास खंगवाल, अरुण कुमार, वीर सिंह, सुभाष, मोंटी, भीम सिंह, जयवीर सिंह मनीष कुमार रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला से चेन स्नेचिंग

लखनऊ । राजधानी सआदतगंज थाना क्षेत्र में देर रात चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। कानपुर KDA कॉलोनी से आईं महिला सायदा खातून के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना हयात हॉस्पिटल के बगल वाली गली, कटरा वीजन बेग चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। बाइक सवार पीछे से आकर महिला के गले से खींच ली चेन महिला अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आई थीं। रात करीब 11:30 बजे जब वह गली से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने झटके से चेन छीन ली। घटना के बाद महिला सदमे में आ गईं और स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ आसपास के लोगों के बयान लिए। बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों से फुटेज थाने और चौकी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों की तलाश की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेन छीनने वाले बदमाशों की खोजबीन जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्वर्णरेखा महिला समिति ने पीवीयूएनएल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ‘प्रगति’ ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग शॉप का उद्घाटन किया

स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा पीवीयूएनएल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में “प्रगति” नामक ब्यूटी पार्लर एवं टेलरिंग शॉप का शुभारंभ 19.11.2025 किया गया। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू सेहगल तथा उपाध्यक्ष श्रीमती सोमा मुखर्जी ने महिला क्लब की अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से इस दुकान का उद्घाटन किया।

यह दुकान आसपास के गांवों की महिलाओं को आवंटित की गई है, जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा और वे अपने हुनर को आगे बढ़ा सकेंगी। इस कदम से स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनने का मंच मिलेगा, साथ ही समुदाय में स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिलेगा।

पीवीयूएनएल द्वारा सामाजिक विकास तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को इस पहल से एक नई दिशा मिली है। ‘प्रगति’ के माध्यम से महिलाओं को न केवल उद्यमिता का अवसर प्राप्त होगा, बल्कि वे अपने परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी दे सकेंगी।

जंबूरी कार्यक्रम के चलते राजधानी में कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

लखनऊ । भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी के समापन तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को देखते हुए राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न होने पर प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात प्रतिबंध व वैकल्पिक मार्ग 1. सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) मार्ग बंद इस दिशा में जाने वाले वाहन सेक्टर-14 से सेक्टर-12 नहर पुल, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा), चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ की ओर भेजे जाएंगे। 2. सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इनक्लेव/सेक्टर-15 की ओर यातायात प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-19 से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-14 नहर पुल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलीबाग। 3. सेक्टर-16 सपना इनक्लेव से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर मार्ग बंद वाहन सेक्टर-16 से सेक्टर-19 या ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल, आवास विकास गेट, PGI तिराहा की ओर भेजे जाएंगे। 4. सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) से सेक्टर-16/सेक्टर-19 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-18 से सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड। 5. सेक्टर-12 चौराहा से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात बंद यातायात को ज्ञान सरोवर नहर पुल, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ भेजा जाएगा। 6. ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) से सेक्टर-11, 12 एवं सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– चिरैयाबाग, तेलीबाग, नहर रोड होते हुए कालिंदी पार्क मोड़। 7. सेक्टर-08 शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-10/सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 8. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से सेक्टर-18/सेक्टर-15 मार्ग बंद वाहन सीएनजी पंप के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर भेजे जाएंगे। 9. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल चौराहा की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– बाबूखेड़ा गांव से हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे होते हुए सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर। महत्वपूर्ण अपील जनसामान्य से अनुरोध है कि इन दिनों अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहनों को मेडिकल या आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की अनुमति रहेगी।किसी भी सहायता या ट्रैफिक जानकारी के लिए संपर्क करें, ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
मऊ की घोसी सीट से सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन

मऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से गंभीर थी। लीवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 

सुधाकर सिंह उस उपचुनाव में जीतकर विधायक बने थे, जब उन्होंने 2023 में भाजपा के दारा सिंह चौहान को हराया था। उनके निधन पर सपा में गहरा शोक है।

झारखंड में शीतलहर से राहत: अगले 4 दिन हल्की रहेगी ठंड; कांके में पारा 7°C दर्ज, अगले सप्ताह से फिर जोर पकड़ेगी सर्दी

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड के मौसम में इन दिनों बदलाव देखा जा रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक जरूर महसूस हो रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में ठंड का प्रभाव कमजोर ही रहने वाला है। हालांकि, इसके बाद तापमान में दोबारा गिरावट आएगी और रातें ज्यादा ठंडी महसूस होंगी।

तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

सोमवार रात से मंगलवार तक राज्य के कई हिस्सों में पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

राजधानी रांची: दिन का तापमान लगभग 26 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

अन्य जिले: कई जिलों में रात के तापमान में लगभग दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पर्वतीय और वन क्षेत्रों वाले जिलों में हालांकि सुबह की ठंड अभी भी तेज बनी हुई है। रांची के पास स्थित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का कोहरा भी देखा गया।

आगामी मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक:

अधिकतम तापमान: 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान: 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

अगले सप्ताह: ठंडी हवा का प्रवाह बढ़ेगा और पारा नीचे आना शुरू होगा, जिससे ठंड जोर पकड़ेगी।

सबसे ठंडा कांके

मंगलवार को सबसे कम तापमान कांके में रिकॉर्ड किया गया, जहाँ रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज हुआ। इसके अलावा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा जैसे जिलों में भी तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

तापमान बढ़ने की वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उत्तर की ओर से आने वाली तेज ठंडी हवा कमजोर पड़ी है। इसके विपरीत, समुद्र की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के कारण वातावरण में हल्के बादल बने हुए हैं, जिससे दिन की गर्मी बढ़ी है और रात की ठंड कम हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में ‘सही प्रदूषण डेटा’ पर जंग: सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सरकार से सफाई

दिल्ली ब्यूरो

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण पर विवाद एक नया मोड़ ले चुका है। अब लड़ाई प्रदूषण को कम करने की नहीं, बल्कि उसके सही डेटा को हासिल करने की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की ओर से जारी किए जा रहे प्रदूषण के आंकड़ों पर सवाल उठने लगे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा।

सुनवाई के दौरान अदालत द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी अपराजिता सिंह ने बताया कि अखबारों में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली सरकार वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के आसपास नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवा रही है, जिससे वहां प्रदूषण स्तर कृत्रिम रूप से कम दर्ज हो रहा है। कई मॉनिटरिंग सेंटर बंद रहने की भी शिकायतें सामने आई हैं। साथ ही आरोप है कि सरकार पीक ऑवर के प्रदूषण डेटा को औसत निकालते समय शामिल नहीं करती, जिससे समग्र AQI कम दिखाया जाता है। दिवाली के बाद का डेटा भी इसी तरह प्रभावित बताया गया है।

इस बीच, निजी एजेंसियों द्वारा जारी किए जा रहे AQI के आंकड़े सरकारी आंकड़ों की तुलना में काफी अधिक पाए गए हैं, जिससे डेटा की विश्वसनीयता पर और सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से यह स्पष्टीकरण मांगा है कि वायु गुणवत्ता मापने की मौजूदा प्रक्रिया क्या है और उसकी सटीकता कितनी भरोसेमंद है।

नई दिल्ली में 21 नवंबर को मनाया जाएगा विश्व मत्स्य दिवस, ट्रेसिबिलिटी की राष्ट्रीय रूपरेखा होगी जारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्यूरो 

नई दिल्ली । मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित मत्स्य पालन विभाग 21 नवंबर को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में विश्व मत्स्य दिवस 2025 का आयोजन करेगा। इस वर्ष का ध्येय वाक्य है— "भारत की जलजनित अर्थव्यवस्था में बदलाव: समुद्री खाद्य वस्तुओं के निर्यात में मूल्यवर्धन", जिसका उद्देश्य भारत के समुद्री और अंतर्देशीय जलीय उत्पादों को उच्च मूल्य वाले वैश्विक प्रतिस्पर्धी उत्पादों में रूपांतरित करना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह आभासी रूप से शामिल होंगे, जबकि नई दिल्ली में राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन की उपस्थिति रहेगी। भारत सहित कई देशों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस वृहद आयोजन में भाग लेंगे।

इस अवसर पर मत्स्य पालन विभाग मत्स्य और जलीय कृषि में ट्रेसिबिलिटी पर राष्ट्रीय रूपरेखा जारी करेगा। इसका लक्ष्य एक केंद्रीकृत डिजिटल ट्रेसिबिलिटी प्रणाली तैयार करना है, जो उत्पाद के स्रोत, प्रसंस्करण केंद्र और बिक्री स्थान की स्पष्ट जानकारी देकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और बाजार पहुंच को मजबूत करेगी।

कार्यक्रम में संधारणीय मत्स्य प्राप्ति और जलीय कृषि के लिए कई महत्वपूर्ण पहल शुरू की जाएंगी, जिनमें समुद्री कृषि के लिए मानक संचालन प्रक्रिया, स्मार्ट व एकीकृत बंदरगाहों के दिशानिर्देश, फिश लैंडिंग सेंटर संबंधी दिशानिर्देश, जलाशय मत्स्य प्रबंधन ढांचा और तटीय जलीय कृषि दिशानिर्देश शामिल हैं। यह पहल भारत के जलीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए व्यापक रोडमैप प्रस्तुत करती है।

आयोजन में दो तकनीकी सत्र भी होंगे। पहला सत्र “मूल्य संवर्धन के माध्यम से मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास को बढ़ावा” पर केंद्रित होगा, जिसमें समुद्री खाद्य उत्पादों के विविधीकरण, नवाचार, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मानक व प्रमाणन सुधार और अवसंरचना विकास पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र “भारतीय अंतर्देशीय जल स्रोतों की निर्यात क्षमता के उपयोग” पर आधारित होगा, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की नदियों, झीलों, तालाबों और मीठे जल स्रोतों की मत्स्य प्रजातियों की क्षमता पर विशेषज्ञ विमर्श करेंगे।

तिसरी के वन क्षेत्रों में नाबालिक कर रहे है ढिबरा का अवैध खनन, प्रशासन मौन


तिसरी, गिरिडीह

जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के जीनाडीह एवं पचरुखी के समीप स्थित जंगल में इन दिनों 8 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों द्वारा ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिससे उनके न सिर्फ शैक्षिक भविष्य पर बल्कि उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। और हैरत की बात तो यह है कि न तो इस पर तिसरी वन विभाग, पुलिस विभाग और नाही यहां के बीडीओ, बीईईओ या बच्चों के लिए खड़ी होने वाली कोई संस्था रोकथाम के लिए तत्पर दिखाई दे रही है।

आपको बता दें बच्चों को शैक्षिक बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव भी खनन टास्क फोर्स की बैठक में कड़े कदम उठाने के लिए निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके तिसरी में ढिबरा का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, जिसमें नाबालिक तक शामिल हैं। मानो तो इस ढिबरा कारोबार में वन विभाग के कर्मी और स्थानीय प्रशाशन मौन बने हुए है। इतना ही नहीं ढिबरा कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के करमा पहाड़ी में व्यापक पैमाने पर जेसीबी से माइका एवं ढिबरा उत्खन किया जा रहा है। वहीं उत्खननकर्ता के बारे में जब पहाड़ी में मिले चरवाहों से जानकारी ली गई तो उन्होंने कथित रूप से बिमलेश एवं राजेश का नाम बताया। इसके अलावा जीनाडीह में भी अवैध खदान संचालित होने की भी जानकारी सामने आई है।

इधर पूरे मामले को लेकर गावां रेंजर अनिल कुमार का कहना है कि अवैध ढिबरा उत्खनन और परिवहन को लेकर विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जाती रही है। अगर बावजूद इसके उत्खनन किया जा रहा है तो वन विभाग की टीम इस पर अविलंब कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि ढिबरा का कारोबार करने वालों के ऊपर भी कानून कार्यवाही करेगी।