डोनाल्ड ट्रंप को हर हाल में क्यों चाहिए ग्रीनलैंड?

#whydoesdonaldtrumpwant_greenland

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं। वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान कई बार डेनमार्क के नियंत्रण वाले इस द्वीप पर कब्जे की धमकी दे चुके हैं। वेनेजुएला में डोनाल्ड ट्रंप खेल कर चुके हैं। निकोलस मादुरो को उठवाकर अमेरिका वेनेजुएला के तेल भंडार पर अपना कब्जा जमा चुका है। अब अमेरिका की नजर ग्रीनलैंड पर है।

रूस या चीन को अपना पड़ोसी नहीं बनने देंगे-ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात फिर ग्रीनलैंड पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका को 'कुछ करना ही होगा', वरना रूस और चीन इस आर्कटिक क्षेत्र पर कब्जा कर लेंगे। ट्रंप ने साफ कहा, 'हम रूस या चीन को अपना पड़ोसी नहीं बनने देंगे।'

डेनमार्क के दावे पर उठाया सवाल

तेल और गैस कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने डेनमार्क के दावे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, '500 साल पहले वहां नाव उतारने से जमीन की मालिकाना हक नहीं मिलता। हमने भी कई नावें भेजी थीं। लेकिन हमें यह जमीन चाहिए क्योंकि ग्रीनलैंड के आसपास आज रूसी और चीनी जहाज और पनडुब्बियां मौजूद हैं।'

ट्रंप को किस बात का सता रहा डर

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो चीन या रूस वहां अपनी मजबूत मौजूदगी बना सकते हैं, जो अमेरिकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगा। रिपोर्टरों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। मौजूदा सैन्य समझौते अमेरिका के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

*इतिहास का बदला लेना होगा...', ऐसा क्यों बोले अजीत डोभाल

#wemustavengehistorythiscountrysaysajitdoval

दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने युवाओं को संबोधित का। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने युवाओं से खास अपील की है। उन्होंने युवाओं को इतिहास से सीखने और एक मजबूत भारत के निर्माण का आग्रह किया है।

डोभाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरा कार्यक्षेत्र अलग है, मेरा अनुभव अलग है, और युवाओं के साथ उम्र का बहुत बड़ा अंतर है। आपमें से अधिकांश मुझसे 60 वर्ष से अधिक छोटे हैं, इसलिए मैं थोड़ा असमंजस में था कि आऊं या नहीं। मेरा जन्म स्वतंत्र भारत में नहीं, बल्कि स्वतंत्रता-पूर्व भारत में हुआ था। मेरी जवानी तो कब की बीत चुकी है।'

भारत विकसित होगा, यह निश्चित है-जोभाल

अजीत डोभाल ने कहा, 'आज इतना कुछ बदल गया है कि मुझे सब कुछ पता नहीं है। लेकिन एक बात समान है, चाहे आप इसे महसूस करें या न करें - एक छोटी सी बात जो आपके जीवन की दिशा तय करती है: निर्णय लेने की क्षमता। आप सभी हर दिन छोटे-बड़े फैसले लेते हैं, और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी, आपको हर कदम पर फैसले लेने होंगे। भारत विकसित होगा, यह निश्चित है।'

युवाओं को इतिहास से प्रेरणा लेने की अपील

यंग लीडर्स डायलॉग में एनएसए ने कहा कि भारत को आजादी बहुत मुश्किल से मिली है। हमारे पूर्वजों ने बहुत कष्ट सहे, अपमान झेला और बहुत कुछ खोया। डोभाल ने युवाओं से कहा कि वे इतिहास से प्रेरणा लें और अपने देश को फिर से मजबूत बनाएं। यह भारत अपने मूल्यों, अधिकारों और विश्वासों पर आधारित होना चाहिए।

‘बदला' एक शक्तिशाली ताकत- डोभाल

डोभाल ने कहा, 'यह इतिहास हमें चुनौती देता है कि हर युवा के भीतर आग होनी चाहिए। ‘बदला' शब्द आदर्श नहीं है, लेकिन ‘बदला' एक शक्तिशाली ताकत है। हमें अपने इतिहास का ‘बदला' लेना होगा और भारत को उसके अधिकारों, विचारों और विश्वासों के आधार पर फिर महान बनाना होगा।'

हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े- डोभाल

एनएसए ने कहा, हमारी सभ्यता बहुत विकसित थी। हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े। हम कहीं लूटने नहीं गए। हमने किसी दूसरे देश या लोगों पर हमला नहीं किया, जबकि बाकी दुनिया बहुत पिछड़ी हुई थी। लेकिन हम अपनी सुरक्षा और खुद को लेकर आने वाले खतरों को समझने में नाकाम रहे। इतिहास ने हमें सबक सिखाया जब हम इन खतरों के प्रति उदासीन रहे। क्या हमने वह सबक सीखा? क्या हम उस सबक को याद रखेंगे? अगर आने वाली पीढ़ियां उस सबक को भूल गईं, तो यह इस देश के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य होगा।

कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: सोनू कुमार प्रजापति ने भुइया टोली में 150 से अधिक कंबलों का किया वितरण

हजारीबाग जिले में लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए मानवता की मिसाल पेश की है। बाबू गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भुइया टोली में रहने वाले गरीब और असहाय परिवार ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हैं और उनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं।

हालात की गंभीरता को समझते हुए समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने बिना किसी देरी के तुरंत कंबल वितरण का निर्णय लिया। इसके बाद भुइया टोली में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ तौर पर देखने को मिला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू कुमार प्रजापति पिछले 5 सालों से सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय हैं। वे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं और समय-समय पर जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाते रहे हैं। ठंड, गर्मी या किसी भी आपात स्थिति में उनका सेवा भाव लगातार देखने को मिलता है।

कंबल वितरण के दौरान मौजूद लाभार्थियों और ग्रामीणों ने सोनू कुमार प्रजापति के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में यह मदद उनके लिए किसी सहारे से कम नहीं है। समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति का यह निस्वार्थ सेवा भाव समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहा है।

भारत में स्कोडा ऑटो का सिल्वर जुबली साल अब तक का सबसे शानदार साल बन गया है

अपनी 25वीं सालगिरह पर 72,665 कारें बेचकर सालाना 107% की ग्रोथ दर्ज की
2025 एक बेशकीमती साल रहा: स्पष्ट बिज़नेस ज़रूरतों के मार्गदर्शन और काम, अलग पहचान और भरोसे के स्तंभों पर टिका हुआ
प्रोडक्ट का धमाल: काइलैक को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, कोडियाक, कुशाक और स्लाविया की लगातार डिमांड और ऑक्टेविया आरएस को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
नेटवर्क ग्रोथ: 183 शहरों में 325 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स तक पहुँच
ग्राहक को प्राथमिकता: ग्राहक की खुशी पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए कई पहल शुरू की गईं

उदयपुर, जनवरी, 2026: स्कोडा ऑटो ने 2025 को अपनी भारत यात्रा में अब तक का सबसे अहम् साल बताया। इसने देश में अपनी 25वीं सालगिरह को अपनी अब तक की सबसे मज़बूत सेल्स परफॉर्मेंस के साथ मनाया। ब्रैंड ने 2025 को 72,665 कारों की बिक्री के साथ पूरा किया, जो 2024 में बेची गई 35,166 यूनिट्स की तुलना में सालाना 107% की बढ़ोतरी है। यह शानदार परफॉर्मेंस 2025 को स्कोडा ऑटो इंडिया का अब तक का सबसे शानदार साल बनाती है, जो प्रोडक्ट्स, मार्केट्स और कस्टमर टचपॉइंट्स में हुई तेज़ी को उजागर करती है।

इस खास साल पर टिप्पणी करते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, “साल 2025 हमारे लिए हमेशा खास रहेगा। यह भारत में हमारी 25वीं सालगिरह है और हमने यह साल अब तक के सबसे बेहतर और अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ देखा है और अब हम नेटवर्क और मार्केट में अपनी सबसे बड़ी मौजूदगी के मामले में सबसे आगे हैं। इस सबने, हमारे ग्राहकों के भरोसे और प्यार के साथ मिलकर, इसे भारत में अब तक का हमारा सबसे शानदार साल बनाया है। काइलैक को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, कोडियाक के लिए लगातार तारीफ और ऑक्टेविया आरएस की वापसी के लिए जोश, ब्रैंड के साथ ग्राहकों के मज़बूत इमोशनल जुड़ाव को और पक्का करता है। इसके साथ ही, जिन कारों, कुशाक और स्लाविया से हमारी इंडिया 2.0 जर्नी शुरू हुई, उनकी लगातार डिमांड बनी हुई है। जैसे ही हम 2026 में कदम रख रहे हैं, हम इस मोमेंटम को नए प्रोडक्ट अटैक, बेहतर सेल्स और आफ्टरसेल्स इनिशिएटिव्स और अपनी पहुँच बढ़ाने और अपने ग्राहकों के करीब आने पर और भी ज़्यादा फोकस के साथ आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।”

अपनी पकड़ बनाए रखना
2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया का परफॉर्मेंस एक आसान प्रोडक्ट और नेटवर्क स्ट्रेटेजी पर आधारित था। काइलैक एक मुख्य ग्रोथ ड्राइवर के तौर पर उभरा, जिसने ब्रैंड की एक्सेसिबिलिटी को काफी बढ़ाया, जबकि कुशाक और स्लाविया के लिमिटेड एडिशन ने पूरे लाइन-अप में वैल्यू और फ्रेशनेस के अहसास को बढ़ाया। कोडियाक ने प्रीमियम एसयूवी स्पेस में स्कोडा की उपस्थिति को मजबूत किया और ऑक्टेविया आरएस की वापसी ने ब्रैंड की परफॉर्मेंस लेगेसी को फिर से रोशन कर दिया। साल के दौरान, स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2021 से 200,000 से ज़्यादा लोकल तौर पर बनी कारों की बिक्री की उपलब्धि भी पार की, साथ ही 183 शहरों में 325 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट तक अपनी पहुँच बढ़ाई, जिससे पूरे भारत में यूरोपियन इंजीनियरिंग को पहुँचाने की उसकी प्रतिबद्धता और भी मज़बूत हुई। नेटवर्क विस्तार का एक बड़ा हिस्सा भारत में स्कोडा ऑटो के लंबे समय के डीलर पार्टनर्स के साथ किया गया है, साथ ही ग्राहक को महत्व देने के प्रूवन ट्रैक रिकॉर्ड वाले नए पार्टनर्स को भी शामिल किया गया है।

अलग पहचान बनाना
प्रोडक्ट्स के अलावा, 2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने सही विचारों वाली स्टोरी, सांस्कृतिक महत्व और ग्राहक को महत्व देने वाले अनुभवों के ज़रिए अपने ब्रैंड की आवाज़ को बेहतर बनाया। भारत दुनिया का पहला बड़ा स्कोडा मार्केट बन गया, जिसने अपडेटेड कॉर्पोरेट आइडेंटिटी और डिज़ाइन के साथ अपने नेटवर्क की 100% रीब्रांडिंग पूरी की, जिससे ग्राहकों के लिए एक जैसा और मॉडर्न ब्रैंड अनुभव मज़बूत हुआ। रणवीर सिंह के स्कोडा ऑटो इंडिया के पहले ब्रैंड सुपरस्टार बनने से कस्टमर कम्युनिकेशन में एक बड़ी छलांग लगी, जिससे ब्रैंड में युवा एनर्जी और सांस्कृतिक जुड़ाव आया। साल के आखिर में, इस रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए, ‘फैन्स, नॉट ओनर्स’ कैंपेन ने स्कोडा के साथ लोगों के गहरे इमोशनल जुड़ाव का जश्न मनाया जो ओनरशिप से कहीं ज़्यादा है। ब्रैंड ने ऑक्टेविया आरएस कैंपेन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक ऋषभ शर्मा के साथ भी मिलकर काम किया, जिससे परफॉर्मेंस स्टोरीटेलिंग में एक मॉडर्न और भावपूर्ण नज़रिया आया और नए ऑडियंस से जुड़ने में मदद मिली।

भरोसे में मज़बूती
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने डीलरशिप पर कुल सेल्स और आफ्टरसेल्स वर्कफोर्स को 7,500 से ज़्यादा प्रोफेशनल्स तक बढ़ाकर अपने सर्विस इकोसिस्टम को मज़बूत किया, जिन्हें साल भर के दौरान 25,000 से ज़्यादा ट्रेनिंग दिनों से सपोर्ट मिला। ब्रैंड ने बेहतर ओनरशिप फायदे भी पेश किए, जिसमें पूरी रेंज में एक्सटेंडेड स्टैंडर्ड वारंटी, साथ ही फीचर-लेड वैल्यू अपग्रेड शामिल हैं, जिनका मकसद ओनरशिप कॉस्ट कम करना और ओवरऑल सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। कई कोशिशों से ब्रैंड की इंजीनियरिंग और काबिलियत पर भरोसा और मज़बूत हुआ। उनमें से कुछ में स्कोडा लेह एक्सपीडिशन के फैन्स शामिल थे। इसे उमलिंग ला तक पहुँचने वाले सबसे बड़े काफिले के तौर पर इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पहचान मिली, जो उस समय दुनिया की सबसे ऊँची रोड थी, जिस पर गाड़ी चलाना मुमकिन था। ऐसी ही एक और पहल में कोडियाक माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ फेस बेस कैंप तक पहुँचने वाली पहली पेट्रोल-पॉवर्ड एसयूवी बन गई।

जैसे ही स्कोडा ऑटो इंडिया 2026 में कदम रख रहा है, ब्रैंड अपने सिल्वर जुबली साल में रखी गई मजबूत नींव को और मजबूत बनाने पर फोकस कर रहा है, जिसमें नए प्रोडक्ट लाना, सेल्स और आफ्टरसेल्स की पहल को बढ़ाना, मार्केट में गहरी पैठ बनाना और अपने ग्राहकों की बात सुनने और उनके साथ आगे बढ़ने पर लगातार जोर देना शामिल है।
रिलेक्सो फुटवियर ने अपने स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन में किया बोल्ड एवं आकर्षक रेंज का अनावरण

मुंबई, जनवरी 2026: भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद फुटवियर निर्माता रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने आज डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट के दौरान अपने स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन का अनावरण किया। यह नई रेंज बदलती जीवनशैली को लेकर ब्राण्ड की बेहतरीन समझ को दर्शाती है। भारत किस तरह चलता है, काम करता है और स्टाइल की अभिव्यक्ति करता है, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नई रेंज में आराम, फंक्शनेलिटी एवं आधुनिक डिज़ाइनों का संयोजन पेश किया गया है।
विभिन्न ब्राण्ड्स-रिलेक्सो, बहामास, फ्लाईट और स्पार्क्स-में उपलब्ध यह कलेक्शन आराम, मज़बूती और स्टाइल के बीच संतुलन बनाते हुए नई एवं आधुनिक पेशकश के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाता है। विभिन्न मौकों एवं फैशन के अनुरूप डिज़ाइन की गई यह रेंज-बहुमुखी प्रतिभा, रोज़ाना पहनने की क्षमता और लम्बे चलने वाले परफोर्मेन्स पर रिलेक्सो के फोकस को और मजबूत करती है।
सीज़न के जीवंत रंगों, अपडेटेड सिलहूट एवं बहुमुखी स्टाइल्स में डिज़ाइन किया गया स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन सही मायनों में उपभोक्ताओं की वार्डरोब को अपग्रेड कर देगा। रोज़मर्रा के कैज़ुअल वियर से लेकर काम, छुट्टी मनाने एवं युवाओं के पसंदीदा स्टाइल्स तक- इस कलेक्शन में हर मूड, हर मौके एवं हर उम्र के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। लाईटवेट, ब्रीदेबल मटीरियल में आसानी से स्टाइल किए जा सकने वाले डिज़ाइन सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ता इसे सुबह से शाम तक आसानी से पहन सकें, ऐसे में यह रेंज व्यवहारिक होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है।
इस कलेक्शन पर बात करते हुए श्री गौरव कुमार दुआ, होल टाईम डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस कलेक्शन का हर प्रोडक्ट वास्तविक दुनिया के रूझानों एवं उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। हम ऐसे फुटवियर डिज़ाइन करते हैं जो उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करें- जो आरामदायक, स्टाइलिश और टिकाऊ हों- और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। हमें विश्वास है कि इस रेंज को विभिन्न बाज़ारों से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा।“
रिलेक्सो आराम, स्टाइल एवं बेजोड़ मूल्य के साथ देश भर के उपभोक्ताओं को सोच-समझ कर इनसाईट-उन्मुख इनोवेशन्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का उत्तर प्रदेश में विस्तार, पाँच नई शाखाओं के साथ मजबूत कर रहा उपस्थिति

उत्तर प्रदेश में पाँच नई शाखाएँ खोलकर अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्रयागराज, जनवरी 2026: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने आज उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए सालारपुर, धलेरी, धामपुर, भरवारी और मुंगरा बादशाहपुर में पाँच नई शाखाएँ शुरू कीं। यह कदम राज्य की विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि मोहल्ले के छोटे कारोबारियों से लेकर नए घर खरीदने वालों तक को आसानी से बैंकिंग सुविधाएँ मिल सकें।
इन नई शाखाओं के साथ उज्जीवन एसएफबी ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी पकड़ और मजबूत की है। फिलहाल बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 98.8 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएँ दे रहा है। ये पाँचों माइक्रोबैंकिंग (एमबी) आधारित शाखाएँ ग्रुप लोन (जीएल) और इंडिविजुअल लोन (आईएल) की सुविधा देंगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में बैंक की पहुँच और सेवाएँ दोनों बढ़ेंगी।
इस विस्तार पर बात करते हुए, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माइक्रोबैंकिंग और गोल्ड लोन प्रमुख विभास चंद्रा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इन पाँच नई शाखाओं की शुरुआत उन बाजारों में मौजूदगी बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा है, जहाँ मजबूत आधार और ग्राहकों की माँग काफी अधिक है। राज्य में छोटे कारोबारियों, स्वरोज़गार करने वालों और माइक्रो एंटरप्राइजेज़ की संख्या काफी अधिक है, जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बैंक की प्राथमिकता से पूरी तरह मेल खाती है। ज़मीनी स्तर पर मजबूत मौजूदगी के जरिए बैंक का लक्ष्य ग्राहकों तक और करीब से पहुँचना, साथ ही स्थानीय आर्थिक विकास में भी सहयोग करना है। यह कदम उत्तर भारत के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र पर उसके रणनीतिक फोकस को और मजबूत करता है।
उज्जीवन एसएफबी के 98.8 लाख ग्राहकों में 3.5 लाख सिर्फ एसेट वाले ग्राहक, 50.2 लाख सिर्फ लायबिलिटी वाले ग्राहक और 45.1 लाख ऐसे ग्राहक शामिल हैं, जिनके पास एसेट और लायबिलिटी दोनों तरह के संबंध हैं। यह बैंक की संतुलित और समावेशी विकास रणनीति को दर्शाता है। बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स और करंट अकाउंट, फिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिट, डीमैट और इंश्योरेंस सेवाओं के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, एमएसएमई, कृषि, वाहन और गोल्ड लोन जैसी कई तरह की वित्तीय सुविधाएँ लगातार उपलब्ध करा रहा है।
विभिन्न क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए उज्जीवन एसएफबी बिज़नेस लोन के तहत 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन देता है। वहीं, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन 5 लाख से 75 लाख रुपए तक, माइक्रो मॉर्गेज लोन 3 लाख से 15 लाख रुपए तक, गोल्ड लोन 25,001 रुपए से 25 लाख रुपए तक और वाहन लोन 26,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक उपलब्ध हैं। जमा के मामले में भी बैंक आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है, जहाँ सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 7.25% तक और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक ब्याज मिलता है।
डिजिटल सुविधाओं के मोर्चे पर भी बैंक लगातार अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के लिए उज्जीवन ईज़ी और आसान इस्तेमाल के लिए स्थानीय भाषा, विज़ुअल और वॉइस आधारित ऐप 'हैलो उज्जीवन' ग्राहकों को बेहतर अनुभव देता है। इसके अलावा वीडियो बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, ताकि हर तरह के ग्राहक सुरक्षित और बिना रुकावट लेन-देन कर सकें।
सितंबर 2025 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा। बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15% बढ़त दर्ज की गई, जबकि कासा डिपॉजिट 22% की बढ़त के साथ 10,783 करोड़ रुपए तक पहुँच गया और 10,000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर गया। वहीं, बैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो 14% बढ़कर 34,588 करोड़ रुपए हो गया। रणनीतिक तौर पर किए गए विविधीकरण की वजह से सुरक्षित लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 47% हो गई।
इस तिमाही में बैंक ने अब तक का सबसे ज्यादा 7,932 करोड़ रुपए का डिस्बर्समेंट किया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला, जहाँ पीएआर घटकर 4.45% हो गया और जीएनपीए 2.5% पर स्थिर रहा। वित्त वर्ष 2026 की योजना के तहत बैंक ने इस तिमाही में 14 नई शाखाएँ भी खोलीं। साथ ही, उज्जीवन एसएफबी ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया है, जिस पर फिलहाल निर्णय का इंतज़ार है।
*आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च*
* ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान*

*दिल्ली+एनसीआर, जनवरी 2026* : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज अपना नया प्रीमियम कार्ड, ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिजर्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। इस कार्ड में ज़ीरो फॉरेक्स मार्क-अप, ट्रैवल लाउंज की सुविधा, त्वरित ट्रैवल रिवॉर्ड्स और कई लाइफस्टाइल सुविधाएँ मिलती हैं, ताकि देश और विदेश दोनों जगह बिना झंझट खर्च किया जा सके।

*डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड की खास ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ:*

सभी अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप
ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 60 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 15 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि होटल स्टे पर लगभग 10% का वैल्यू बैक है
ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इसका मतलब है कि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 10 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि फ्लाइट बुकिंग पर लगभग 6.6% का वैल्यू बैक है
महीने के अन्य खर्चों के दौरान हर 150 रुपए खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 2.5 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि लगभग 1.66% का वैल्यू बैक है।
प्रति तिमाही 2 घरेलू लाउंज विज़िट और 2 अंतर्राष्ट्रीय लाउंज विज़िट मुफ्त।
हर महीने 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन
वार्षिक खर्च 1,000 यूएसडी (USD) तक पर एक मुफ्त एयरपोर्ट मीट एंड ग्रीट सर्विस
हर महीने एक बाय-वन-गेट-वन मूवी टिकट
आईटीसी होटल्स में 2 रात बुक करने पर तीसरी रात मुफ्त
मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर 25,000 रुपए तक
खोए हुए सामान, उड़ान में देरी, एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ रुपए और पर्सनल एक्सीडेंट कवर 10 लाख रुपए तक

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड्स की अन्य खास और यूनिक सुविधाएँ भी लागू रहेंगी, जो इस प्रकार हैं:
डायनामिक ब्याज दरें सालाना 8.5% से शुरू, जो इस कैटेगरी में सबसे कम दरों में से एक हैं
दुनिया भर में एटीएम से कैश निकालने पर पेमेंट की आखिरी तारीख तक 0% ब्याज। हर बार कैश निकालने पर सिर्फ 199 रुपए का मामूली शुल्क
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं। ये पॉइंट्स जीवनभर के लिए वैध रहते हैं
रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी पर इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी
रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की कोई लिमिट नहीं, न कोई कैप और न ही कोई आर्टिफिशल लिमिट्स
हर बिलिंग साइकिल में 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
चुनिंदा फ्यूल स्टेशंस पर फ्यूल सरचार्ज माफ
3,000 रुपए + जीएसटी कीमत वाला डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक शानदार प्रीमियम ऑफर देता है, जिसमें 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है, यानि दूसरे साल से यह प्रभावी रूप से मुफ्त हो जाता है।

शिरीष भंडारी, हेड- क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग एंड लॉयल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, "डायमंड रिज़र्व उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं और एक ऐसा प्रीमियम कार्ड चाहते हैं, जो भारत और विदेश दोनों में आसानी से काम करे। ज़ीरो फॉरेक्स मार्कअप, ट्रैवल-फोकस्ड रिवॉर्ड्स और 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफी इसे ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए आदर्श कार्ड बनाता है।"

कैसे अप्लाई करें: डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड अब योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

पूरी जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.idfcfirst.bank.in/credit-card/diamond-reserve-credit-card
देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 8 एनसीआर के, हर दूसरे शहर में गंभीर वायु प्रदूषण

#creaanalysiseveryothercityinthecountryhassevereair_pollution

हर साल दिवाली के आसपास और उसके बाद दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ जाता है। हवा की खराब क्वॉलिटी बिगड़ती जाती है। दम घोंटू हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप सोचते हैं कि दिल्ली-एनसीआर देश के सबसे प्रदूषित शहर हैं तो आप गलत हैं। दरअसल, देश के 44 प्रतिशत यानी तकरीबन हर दूसरा शहर गंभीर वायु प्रदूषण से ग्रस्त है।

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के एक नए विश्लेषण के अनुसार दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीएम 2.5 हो या पीएम 10 दोनों का स्तर यहां के शहरों में मानक से बहुत अधिक है।

दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

वर्ष 2025 में पीएम2.5 के आकलन के अनुसार दिल्ली देश का दूसरा और गाजियाबाद तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है। 10 प्रदूषित शहरों में आठ एनसीआर के हैं। वहीं, दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएम 10 का स्तर सबसे अधिक मिला है।

एनसीआर के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

एनसीआर के 10 प्रदूषित शहरों में नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, हाजीपुर, मुज़फ्फरनगर और हापुड़ शामिल हैं। पीएम10 के मामले में, दिल्ली 197 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर वार्षिक औसत के साथ सबसे ऊपर है। यह राष्ट्रीय मानक से तीन गुना है। गाजियाबाद (190 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) और ग्रेटर नोएडा (188 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

बॉर्डर पर बसा ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने सैटेलाइट डेटा की मदद से देश के 4,041 शहरों में पीएम 2.5 प्रदूषण को लेकर रिसर्च की है। इस रिसर्च के मुताबिक, देश के करीब 44% शहर लंबे समय से वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। इन शहरों में से सिर्फ 4% हिस्सा ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के दायरे में शामिल हैं। असम-मेघालय बॉर्डर के पास स्थित बर्नीहाट शहर देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है।

2019 से 2025 के बीच के पॉल्यूशन डेटा का हुआ एनालिसिस

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर की रिसर्च रिपोर्ट में 2019 से 2025 के बीच के प्रदूषण के डेटा का एनालिसिस किया गया। इसमें सामने आया कि लिस्ट में शामिल 10 शहरों में हर साल कम से कम 1,787 शहरों में पीएम2.5 का स्तर तय सीमा से ज्यादा रहा। इस रिसर्च में हालांकि, कोविड से प्रभावित साल 2020 का डेटा शामिल नहीं किया गया।

आजमगढ़ : प्यार में बदली गहरी दोस्ती,  समलैंगिक शादी पर अड़ी दोनो युवतियां
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों के आपसी प्रेम संबंध का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनो युवतियां अलग-अलग गांवों की रहने वाली है । पड़ोसी गांव की दोनो युवतियों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से संपर्क था। बताया जा रहा है कि यह संपर्क धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदला और कब यह रिश्ता प्रेम संबंध में तब्दील हो गया, इसका अंदाजा तब हुआ जब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और दोनो युवतियां एक-दूसरे से विवाह कर साथ रहने की जिद पर अड़ गईं।
मामला उस समय विवाद का रूप ले लिया जब दोनों पक्षों के परिजन आमने-सामने आ गए। परिजनों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों तथा उनके परिजनों को फूलपुर कोतवाली ले आई। यहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों और परिजनों ने युवतियों को स्थिति की गंभीरता समझाने की कोशिश किया ,लेकिन समलैंगिक प्रेम संबंध में बंधी दोनों युवतियों ने किसी की भी बात सुनने से साफ इनकार कर दिया। दोनों का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं और विवाह करने के फैसले पर अडिग हैं।
इस दौरान फूलपुर कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करते रहे। हालांकि, काफी देर तक चली बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका। अंततः शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और मामले पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में यह घटना अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
ड्राइवर-कंडक्टर ने ट्रक से लाखों का सामान चुराया रायपुर में खड़ा कर फरार,पुलिस तलाश में जुटी*
सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने मालिक का भरोसा तोड़ते हुए ट्रक से लाखों का कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सीकर (राजस्थान) के ग्राम पैरूपरा निवासी योगेश कुमार पुत्र किशोर सिंह ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी ट्रक संख्या NL 01 AC 3215 चलाने के लिए सुलतानपुर के ग्राम ढेमा निवासी सैफुल्लाह पुत्र जैनुल्लाह को ड्राइवर और मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद नसीम को कंडक्टर रखा था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर रायपुर (छत्तीसगढ़) में ट्रक खड़ा किया और उससे दो टायर जोड़ा, रिंच-पाना, जैक, स्टेपनी और दो बैटरियाँ सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी के बाद वे बिना किसी सूचना के फरार हो गए। ट्रक मालिक योगेश कुमार ने जब ड्राइवर और कंडक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप को हर हाल में क्यों चाहिए ग्रीनलैंड?

#whydoesdonaldtrumpwant_greenland

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं। वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान कई बार डेनमार्क के नियंत्रण वाले इस द्वीप पर कब्जे की धमकी दे चुके हैं। वेनेजुएला में डोनाल्ड ट्रंप खेल कर चुके हैं। निकोलस मादुरो को उठवाकर अमेरिका वेनेजुएला के तेल भंडार पर अपना कब्जा जमा चुका है। अब अमेरिका की नजर ग्रीनलैंड पर है।

रूस या चीन को अपना पड़ोसी नहीं बनने देंगे-ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात फिर ग्रीनलैंड पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका को 'कुछ करना ही होगा', वरना रूस और चीन इस आर्कटिक क्षेत्र पर कब्जा कर लेंगे। ट्रंप ने साफ कहा, 'हम रूस या चीन को अपना पड़ोसी नहीं बनने देंगे।'

डेनमार्क के दावे पर उठाया सवाल

तेल और गैस कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने डेनमार्क के दावे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, '500 साल पहले वहां नाव उतारने से जमीन की मालिकाना हक नहीं मिलता। हमने भी कई नावें भेजी थीं। लेकिन हमें यह जमीन चाहिए क्योंकि ग्रीनलैंड के आसपास आज रूसी और चीनी जहाज और पनडुब्बियां मौजूद हैं।'

ट्रंप को किस बात का सता रहा डर

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो चीन या रूस वहां अपनी मजबूत मौजूदगी बना सकते हैं, जो अमेरिकी सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगा। रिपोर्टरों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। मौजूदा सैन्य समझौते अमेरिका के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

*इतिहास का बदला लेना होगा...', ऐसा क्यों बोले अजीत डोभाल

#wemustavengehistorythiscountrysaysajitdoval

दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने युवाओं को संबोधित का। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने युवाओं से खास अपील की है। उन्होंने युवाओं को इतिहास से सीखने और एक मजबूत भारत के निर्माण का आग्रह किया है।

डोभाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरा कार्यक्षेत्र अलग है, मेरा अनुभव अलग है, और युवाओं के साथ उम्र का बहुत बड़ा अंतर है। आपमें से अधिकांश मुझसे 60 वर्ष से अधिक छोटे हैं, इसलिए मैं थोड़ा असमंजस में था कि आऊं या नहीं। मेरा जन्म स्वतंत्र भारत में नहीं, बल्कि स्वतंत्रता-पूर्व भारत में हुआ था। मेरी जवानी तो कब की बीत चुकी है।'

भारत विकसित होगा, यह निश्चित है-जोभाल

अजीत डोभाल ने कहा, 'आज इतना कुछ बदल गया है कि मुझे सब कुछ पता नहीं है। लेकिन एक बात समान है, चाहे आप इसे महसूस करें या न करें - एक छोटी सी बात जो आपके जीवन की दिशा तय करती है: निर्णय लेने की क्षमता। आप सभी हर दिन छोटे-बड़े फैसले लेते हैं, और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी, आपको हर कदम पर फैसले लेने होंगे। भारत विकसित होगा, यह निश्चित है।'

युवाओं को इतिहास से प्रेरणा लेने की अपील

यंग लीडर्स डायलॉग में एनएसए ने कहा कि भारत को आजादी बहुत मुश्किल से मिली है। हमारे पूर्वजों ने बहुत कष्ट सहे, अपमान झेला और बहुत कुछ खोया। डोभाल ने युवाओं से कहा कि वे इतिहास से प्रेरणा लें और अपने देश को फिर से मजबूत बनाएं। यह भारत अपने मूल्यों, अधिकारों और विश्वासों पर आधारित होना चाहिए।

‘बदला' एक शक्तिशाली ताकत- डोभाल

डोभाल ने कहा, 'यह इतिहास हमें चुनौती देता है कि हर युवा के भीतर आग होनी चाहिए। ‘बदला' शब्द आदर्श नहीं है, लेकिन ‘बदला' एक शक्तिशाली ताकत है। हमें अपने इतिहास का ‘बदला' लेना होगा और भारत को उसके अधिकारों, विचारों और विश्वासों के आधार पर फिर महान बनाना होगा।'

हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े- डोभाल

एनएसए ने कहा, हमारी सभ्यता बहुत विकसित थी। हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े। हम कहीं लूटने नहीं गए। हमने किसी दूसरे देश या लोगों पर हमला नहीं किया, जबकि बाकी दुनिया बहुत पिछड़ी हुई थी। लेकिन हम अपनी सुरक्षा और खुद को लेकर आने वाले खतरों को समझने में नाकाम रहे। इतिहास ने हमें सबक सिखाया जब हम इन खतरों के प्रति उदासीन रहे। क्या हमने वह सबक सीखा? क्या हम उस सबक को याद रखेंगे? अगर आने वाली पीढ़ियां उस सबक को भूल गईं, तो यह इस देश के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य होगा।

कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: सोनू कुमार प्रजापति ने भुइया टोली में 150 से अधिक कंबलों का किया वितरण

हजारीबाग जिले में लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर जरूरतमंदों के लिए मानवता की मिसाल पेश की है। बाबू गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भुइया टोली में रहने वाले गरीब और असहाय परिवार ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हैं और उनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं।

हालात की गंभीरता को समझते हुए समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने बिना किसी देरी के तुरंत कंबल वितरण का निर्णय लिया। इसके बाद भुइया टोली में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ तौर पर देखने को मिला।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू कुमार प्रजापति पिछले 5 सालों से सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय हैं। वे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं और समय-समय पर जरूरत के अनुसार मदद पहुंचाते रहे हैं। ठंड, गर्मी या किसी भी आपात स्थिति में उनका सेवा भाव लगातार देखने को मिलता है।

कंबल वितरण के दौरान मौजूद लाभार्थियों और ग्रामीणों ने सोनू कुमार प्रजापति के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में यह मदद उनके लिए किसी सहारे से कम नहीं है। समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति का यह निस्वार्थ सेवा भाव समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहा है।

भारत में स्कोडा ऑटो का सिल्वर जुबली साल अब तक का सबसे शानदार साल बन गया है

अपनी 25वीं सालगिरह पर 72,665 कारें बेचकर सालाना 107% की ग्रोथ दर्ज की
2025 एक बेशकीमती साल रहा: स्पष्ट बिज़नेस ज़रूरतों के मार्गदर्शन और काम, अलग पहचान और भरोसे के स्तंभों पर टिका हुआ
प्रोडक्ट का धमाल: काइलैक को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, कोडियाक, कुशाक और स्लाविया की लगातार डिमांड और ऑक्टेविया आरएस को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
नेटवर्क ग्रोथ: 183 शहरों में 325 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स तक पहुँच
ग्राहक को प्राथमिकता: ग्राहक की खुशी पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए कई पहल शुरू की गईं

उदयपुर, जनवरी, 2026: स्कोडा ऑटो ने 2025 को अपनी भारत यात्रा में अब तक का सबसे अहम् साल बताया। इसने देश में अपनी 25वीं सालगिरह को अपनी अब तक की सबसे मज़बूत सेल्स परफॉर्मेंस के साथ मनाया। ब्रैंड ने 2025 को 72,665 कारों की बिक्री के साथ पूरा किया, जो 2024 में बेची गई 35,166 यूनिट्स की तुलना में सालाना 107% की बढ़ोतरी है। यह शानदार परफॉर्मेंस 2025 को स्कोडा ऑटो इंडिया का अब तक का सबसे शानदार साल बनाती है, जो प्रोडक्ट्स, मार्केट्स और कस्टमर टचपॉइंट्स में हुई तेज़ी को उजागर करती है।

इस खास साल पर टिप्पणी करते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, “साल 2025 हमारे लिए हमेशा खास रहेगा। यह भारत में हमारी 25वीं सालगिरह है और हमने यह साल अब तक के सबसे बेहतर और अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ देखा है और अब हम नेटवर्क और मार्केट में अपनी सबसे बड़ी मौजूदगी के मामले में सबसे आगे हैं। इस सबने, हमारे ग्राहकों के भरोसे और प्यार के साथ मिलकर, इसे भारत में अब तक का हमारा सबसे शानदार साल बनाया है। काइलैक को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, कोडियाक के लिए लगातार तारीफ और ऑक्टेविया आरएस की वापसी के लिए जोश, ब्रैंड के साथ ग्राहकों के मज़बूत इमोशनल जुड़ाव को और पक्का करता है। इसके साथ ही, जिन कारों, कुशाक और स्लाविया से हमारी इंडिया 2.0 जर्नी शुरू हुई, उनकी लगातार डिमांड बनी हुई है। जैसे ही हम 2026 में कदम रख रहे हैं, हम इस मोमेंटम को नए प्रोडक्ट अटैक, बेहतर सेल्स और आफ्टरसेल्स इनिशिएटिव्स और अपनी पहुँच बढ़ाने और अपने ग्राहकों के करीब आने पर और भी ज़्यादा फोकस के साथ आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।”

अपनी पकड़ बनाए रखना
2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया का परफॉर्मेंस एक आसान प्रोडक्ट और नेटवर्क स्ट्रेटेजी पर आधारित था। काइलैक एक मुख्य ग्रोथ ड्राइवर के तौर पर उभरा, जिसने ब्रैंड की एक्सेसिबिलिटी को काफी बढ़ाया, जबकि कुशाक और स्लाविया के लिमिटेड एडिशन ने पूरे लाइन-अप में वैल्यू और फ्रेशनेस के अहसास को बढ़ाया। कोडियाक ने प्रीमियम एसयूवी स्पेस में स्कोडा की उपस्थिति को मजबूत किया और ऑक्टेविया आरएस की वापसी ने ब्रैंड की परफॉर्मेंस लेगेसी को फिर से रोशन कर दिया। साल के दौरान, स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2021 से 200,000 से ज़्यादा लोकल तौर पर बनी कारों की बिक्री की उपलब्धि भी पार की, साथ ही 183 शहरों में 325 से ज़्यादा कस्टमर टचपॉइंट तक अपनी पहुँच बढ़ाई, जिससे पूरे भारत में यूरोपियन इंजीनियरिंग को पहुँचाने की उसकी प्रतिबद्धता और भी मज़बूत हुई। नेटवर्क विस्तार का एक बड़ा हिस्सा भारत में स्कोडा ऑटो के लंबे समय के डीलर पार्टनर्स के साथ किया गया है, साथ ही ग्राहक को महत्व देने के प्रूवन ट्रैक रिकॉर्ड वाले नए पार्टनर्स को भी शामिल किया गया है।

अलग पहचान बनाना
प्रोडक्ट्स के अलावा, 2025 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने सही विचारों वाली स्टोरी, सांस्कृतिक महत्व और ग्राहक को महत्व देने वाले अनुभवों के ज़रिए अपने ब्रैंड की आवाज़ को बेहतर बनाया। भारत दुनिया का पहला बड़ा स्कोडा मार्केट बन गया, जिसने अपडेटेड कॉर्पोरेट आइडेंटिटी और डिज़ाइन के साथ अपने नेटवर्क की 100% रीब्रांडिंग पूरी की, जिससे ग्राहकों के लिए एक जैसा और मॉडर्न ब्रैंड अनुभव मज़बूत हुआ। रणवीर सिंह के स्कोडा ऑटो इंडिया के पहले ब्रैंड सुपरस्टार बनने से कस्टमर कम्युनिकेशन में एक बड़ी छलांग लगी, जिससे ब्रैंड में युवा एनर्जी और सांस्कृतिक जुड़ाव आया। साल के आखिर में, इस रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए, ‘फैन्स, नॉट ओनर्स’ कैंपेन ने स्कोडा के साथ लोगों के गहरे इमोशनल जुड़ाव का जश्न मनाया जो ओनरशिप से कहीं ज़्यादा है। ब्रैंड ने ऑक्टेविया आरएस कैंपेन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सितार वादक ऋषभ शर्मा के साथ भी मिलकर काम किया, जिससे परफॉर्मेंस स्टोरीटेलिंग में एक मॉडर्न और भावपूर्ण नज़रिया आया और नए ऑडियंस से जुड़ने में मदद मिली।

भरोसे में मज़बूती
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने डीलरशिप पर कुल सेल्स और आफ्टरसेल्स वर्कफोर्स को 7,500 से ज़्यादा प्रोफेशनल्स तक बढ़ाकर अपने सर्विस इकोसिस्टम को मज़बूत किया, जिन्हें साल भर के दौरान 25,000 से ज़्यादा ट्रेनिंग दिनों से सपोर्ट मिला। ब्रैंड ने बेहतर ओनरशिप फायदे भी पेश किए, जिसमें पूरी रेंज में एक्सटेंडेड स्टैंडर्ड वारंटी, साथ ही फीचर-लेड वैल्यू अपग्रेड शामिल हैं, जिनका मकसद ओनरशिप कॉस्ट कम करना और ओवरऑल सर्विस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। कई कोशिशों से ब्रैंड की इंजीनियरिंग और काबिलियत पर भरोसा और मज़बूत हुआ। उनमें से कुछ में स्कोडा लेह एक्सपीडिशन के फैन्स शामिल थे। इसे उमलिंग ला तक पहुँचने वाले सबसे बड़े काफिले के तौर पर इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पहचान मिली, जो उस समय दुनिया की सबसे ऊँची रोड थी, जिस पर गाड़ी चलाना मुमकिन था। ऐसी ही एक और पहल में कोडियाक माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ फेस बेस कैंप तक पहुँचने वाली पहली पेट्रोल-पॉवर्ड एसयूवी बन गई।

जैसे ही स्कोडा ऑटो इंडिया 2026 में कदम रख रहा है, ब्रैंड अपने सिल्वर जुबली साल में रखी गई मजबूत नींव को और मजबूत बनाने पर फोकस कर रहा है, जिसमें नए प्रोडक्ट लाना, सेल्स और आफ्टरसेल्स की पहल को बढ़ाना, मार्केट में गहरी पैठ बनाना और अपने ग्राहकों की बात सुनने और उनके साथ आगे बढ़ने पर लगातार जोर देना शामिल है।
रिलेक्सो फुटवियर ने अपने स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन में किया बोल्ड एवं आकर्षक रेंज का अनावरण

मुंबई, जनवरी 2026: भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद फुटवियर निर्माता रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने आज डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट के दौरान अपने स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन का अनावरण किया। यह नई रेंज बदलती जीवनशैली को लेकर ब्राण्ड की बेहतरीन समझ को दर्शाती है। भारत किस तरह चलता है, काम करता है और स्टाइल की अभिव्यक्ति करता है, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नई रेंज में आराम, फंक्शनेलिटी एवं आधुनिक डिज़ाइनों का संयोजन पेश किया गया है।
विभिन्न ब्राण्ड्स-रिलेक्सो, बहामास, फ्लाईट और स्पार्क्स-में उपलब्ध यह कलेक्शन आराम, मज़बूती और स्टाइल के बीच संतुलन बनाते हुए नई एवं आधुनिक पेशकश के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाता है। विभिन्न मौकों एवं फैशन के अनुरूप डिज़ाइन की गई यह रेंज-बहुमुखी प्रतिभा, रोज़ाना पहनने की क्षमता और लम्बे चलने वाले परफोर्मेन्स पर रिलेक्सो के फोकस को और मजबूत करती है।
सीज़न के जीवंत रंगों, अपडेटेड सिलहूट एवं बहुमुखी स्टाइल्स में डिज़ाइन किया गया स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन सही मायनों में उपभोक्ताओं की वार्डरोब को अपग्रेड कर देगा। रोज़मर्रा के कैज़ुअल वियर से लेकर काम, छुट्टी मनाने एवं युवाओं के पसंदीदा स्टाइल्स तक- इस कलेक्शन में हर मूड, हर मौके एवं हर उम्र के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। लाईटवेट, ब्रीदेबल मटीरियल में आसानी से स्टाइल किए जा सकने वाले डिज़ाइन सुनिश्चित करते हैं कि उपभोक्ता इसे सुबह से शाम तक आसानी से पहन सकें, ऐसे में यह रेंज व्यवहारिक होने के साथ-साथ फैशनेबल भी है।
इस कलेक्शन पर बात करते हुए श्री गौरव कुमार दुआ, होल टाईम डायरेक्टर, रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘इस कलेक्शन का हर प्रोडक्ट वास्तविक दुनिया के रूझानों एवं उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। हम ऐसे फुटवियर डिज़ाइन करते हैं जो उपभोक्ताओं की हर ज़रूरत को पूरा करें- जो आरामदायक, स्टाइलिश और टिकाऊ हों- और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। हमें विश्वास है कि इस रेंज को विभिन्न बाज़ारों से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा।“
रिलेक्सो आराम, स्टाइल एवं बेजोड़ मूल्य के साथ देश भर के उपभोक्ताओं को सोच-समझ कर इनसाईट-उन्मुख इनोवेशन्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का उत्तर प्रदेश में विस्तार, पाँच नई शाखाओं के साथ मजबूत कर रहा उपस्थिति

उत्तर प्रदेश में पाँच नई शाखाएँ खोलकर अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्रयागराज, जनवरी 2026: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने आज उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए सालारपुर, धलेरी, धामपुर, भरवारी और मुंगरा बादशाहपुर में पाँच नई शाखाएँ शुरू कीं। यह कदम राज्य की विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि मोहल्ले के छोटे कारोबारियों से लेकर नए घर खरीदने वालों तक को आसानी से बैंकिंग सुविधाएँ मिल सकें।
इन नई शाखाओं के साथ उज्जीवन एसएफबी ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी पकड़ और मजबूत की है। फिलहाल बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 98.8 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएँ दे रहा है। ये पाँचों माइक्रोबैंकिंग (एमबी) आधारित शाखाएँ ग्रुप लोन (जीएल) और इंडिविजुअल लोन (आईएल) की सुविधा देंगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों में बैंक की पहुँच और सेवाएँ दोनों बढ़ेंगी।
इस विस्तार पर बात करते हुए, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माइक्रोबैंकिंग और गोल्ड लोन प्रमुख विभास चंद्रा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इन पाँच नई शाखाओं की शुरुआत उन बाजारों में मौजूदगी बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा है, जहाँ मजबूत आधार और ग्राहकों की माँग काफी अधिक है। राज्य में छोटे कारोबारियों, स्वरोज़गार करने वालों और माइक्रो एंटरप्राइजेज़ की संख्या काफी अधिक है, जो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बैंक की प्राथमिकता से पूरी तरह मेल खाती है। ज़मीनी स्तर पर मजबूत मौजूदगी के जरिए बैंक का लक्ष्य ग्राहकों तक और करीब से पहुँचना, साथ ही स्थानीय आर्थिक विकास में भी सहयोग करना है। यह कदम उत्तर भारत के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र पर उसके रणनीतिक फोकस को और मजबूत करता है।
उज्जीवन एसएफबी के 98.8 लाख ग्राहकों में 3.5 लाख सिर्फ एसेट वाले ग्राहक, 50.2 लाख सिर्फ लायबिलिटी वाले ग्राहक और 45.1 लाख ऐसे ग्राहक शामिल हैं, जिनके पास एसेट और लायबिलिटी दोनों तरह के संबंध हैं। यह बैंक की संतुलित और समावेशी विकास रणनीति को दर्शाता है। बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स और करंट अकाउंट, फिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिट, डीमैट और इंश्योरेंस सेवाओं के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग, एमएसएमई, कृषि, वाहन और गोल्ड लोन जैसी कई तरह की वित्तीय सुविधाएँ लगातार उपलब्ध करा रहा है।
विभिन्न क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए उज्जीवन एसएफबी बिज़नेस लोन के तहत 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन देता है। वहीं, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन 5 लाख से 75 लाख रुपए तक, माइक्रो मॉर्गेज लोन 3 लाख से 15 लाख रुपए तक, गोल्ड लोन 25,001 रुपए से 25 लाख रुपए तक और वाहन लोन 26,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक उपलब्ध हैं। जमा के मामले में भी बैंक आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है, जहाँ सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 7.25% तक और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक ब्याज मिलता है।
डिजिटल सुविधाओं के मोर्चे पर भी बैंक लगातार अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के लिए उज्जीवन ईज़ी और आसान इस्तेमाल के लिए स्थानीय भाषा, विज़ुअल और वॉइस आधारित ऐप 'हैलो उज्जीवन' ग्राहकों को बेहतर अनुभव देता है। इसके अलावा वीडियो बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, ताकि हर तरह के ग्राहक सुरक्षित और बिना रुकावट लेन-देन कर सकें।
सितंबर 2025 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा। बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15% बढ़त दर्ज की गई, जबकि कासा डिपॉजिट 22% की बढ़त के साथ 10,783 करोड़ रुपए तक पहुँच गया और 10,000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर गया। वहीं, बैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो 14% बढ़कर 34,588 करोड़ रुपए हो गया। रणनीतिक तौर पर किए गए विविधीकरण की वजह से सुरक्षित लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 47% हो गई।
इस तिमाही में बैंक ने अब तक का सबसे ज्यादा 7,932 करोड़ रुपए का डिस्बर्समेंट किया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला, जहाँ पीएआर घटकर 4.45% हो गया और जीएनपीए 2.5% पर स्थिर रहा। वित्त वर्ष 2026 की योजना के तहत बैंक ने इस तिमाही में 14 नई शाखाएँ भी खोलीं। साथ ही, उज्जीवन एसएफबी ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया है, जिस पर फिलहाल निर्णय का इंतज़ार है।
*आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च*
* ज़ीरो फॉरेक्स चार्ज के साथ प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ, अब लग्ज़री और भी आसान*

*दिल्ली+एनसीआर, जनवरी 2026* : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज अपना नया प्रीमियम कार्ड, ज़ीरो-फॉरेक्स डायमंड रिजर्व क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम ट्रैवल और लाइफस्टाइल कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं। इस कार्ड में ज़ीरो फॉरेक्स मार्क-अप, ट्रैवल लाउंज की सुविधा, त्वरित ट्रैवल रिवॉर्ड्स और कई लाइफस्टाइल सुविधाएँ मिलती हैं, ताकि देश और विदेश दोनों जगह बिना झंझट खर्च किया जा सके।

*डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड की खास ट्रैवल और लाइफस्टाइल सुविधाएँ:*

सभी अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 0% फॉरेक्स मार्कअप
ऐप के जरिए होटल बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 60 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 15 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि होटल स्टे पर लगभग 10% का वैल्यू बैक है
ऐप के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर हर 150 रुपए खर्च पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इसका मतलब है कि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 10 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि फ्लाइट बुकिंग पर लगभग 6.6% का वैल्यू बैक है
महीने के अन्य खर्चों के दौरान हर 150 रुपए खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स। हर पॉइंट की वैल्यू 0.25 रुपए है, यानि हर 150 रुपए खर्च पर आपको 2.5 रुपए वापस मिलते हैं, जो कि लगभग 1.66% का वैल्यू बैक है।
प्रति तिमाही 2 घरेलू लाउंज विज़िट और 2 अंतर्राष्ट्रीय लाउंज विज़िट मुफ्त।
हर महीने 2 मुफ्त गोल्फ राउंड या लेसन
वार्षिक खर्च 1,000 यूएसडी (USD) तक पर एक मुफ्त एयरपोर्ट मीट एंड ग्रीट सर्विस
हर महीने एक बाय-वन-गेट-वन मूवी टिकट
आईटीसी होटल्स में 2 रात बुक करने पर तीसरी रात मुफ्त
मुफ्त ट्रिप कैंसलेशन कवर 25,000 रुपए तक
खोए हुए सामान, उड़ान में देरी, एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ रुपए और पर्सनल एक्सीडेंट कवर 10 लाख रुपए तक

आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड्स की अन्य खास और यूनिक सुविधाएँ भी लागू रहेंगी, जो इस प्रकार हैं:
डायनामिक ब्याज दरें सालाना 8.5% से शुरू, जो इस कैटेगरी में सबसे कम दरों में से एक हैं
दुनिया भर में एटीएम से कैश निकालने पर पेमेंट की आखिरी तारीख तक 0% ब्याज। हर बार कैश निकालने पर सिर्फ 199 रुपए का मामूली शुल्क
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कोई एक्सपायरी नहीं। ये पॉइंट्स जीवनभर के लिए वैध रहते हैं
रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी भी ई-कॉमर्स या ऑनलाइन खरीदारी पर इस्तेमाल करने की पूरी आज़ादी
रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की कोई लिमिट नहीं, न कोई कैप और न ही कोई आर्टिफिशल लिमिट्स
हर बिलिंग साइकिल में 20,000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स
चुनिंदा फ्यूल स्टेशंस पर फ्यूल सरचार्ज माफ
3,000 रुपए + जीएसटी कीमत वाला डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड एक शानदार प्रीमियम ऑफर देता है, जिसमें 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ हो जाता है, यानि दूसरे साल से यह प्रभावी रूप से मुफ्त हो जाता है।

शिरीष भंडारी, हेड- क्रेडिट कार्ड्स, फास्टैग एंड लॉयल्टी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा, "डायमंड रिज़र्व उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद विकल्प है, जो अक्सर विदेशी यात्रा करते हैं और एक ऐसा प्रीमियम कार्ड चाहते हैं, जो भारत और विदेश दोनों में आसानी से काम करे। ज़ीरो फॉरेक्स मार्कअप, ट्रैवल-फोकस्ड रिवॉर्ड्स और 6 लाख रुपए सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफी इसे ग्लोबल ट्रैवल और लाइफस्टाइल के लिए आदर्श कार्ड बनाता है।"

कैसे अप्लाई करें: डायमंड रिज़र्व क्रेडिट कार्ड अब योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके लिए आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

पूरी जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://www.idfcfirst.bank.in/credit-card/diamond-reserve-credit-card
देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 8 एनसीआर के, हर दूसरे शहर में गंभीर वायु प्रदूषण

#creaanalysiseveryothercityinthecountryhassevereair_pollution

हर साल दिवाली के आसपास और उसके बाद दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ जाता है। हवा की खराब क्वॉलिटी बिगड़ती जाती है। दम घोंटू हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, अगर आप सोचते हैं कि दिल्ली-एनसीआर देश के सबसे प्रदूषित शहर हैं तो आप गलत हैं। दरअसल, देश के 44 प्रतिशत यानी तकरीबन हर दूसरा शहर गंभीर वायु प्रदूषण से ग्रस्त है।

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के एक नए विश्लेषण के अनुसार दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीएम 2.5 हो या पीएम 10 दोनों का स्तर यहां के शहरों में मानक से बहुत अधिक है।

दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

वर्ष 2025 में पीएम2.5 के आकलन के अनुसार दिल्ली देश का दूसरा और गाजियाबाद तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है। 10 प्रदूषित शहरों में आठ एनसीआर के हैं। वहीं, दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएम 10 का स्तर सबसे अधिक मिला है।

एनसीआर के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

एनसीआर के 10 प्रदूषित शहरों में नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, हाजीपुर, मुज़फ्फरनगर और हापुड़ शामिल हैं। पीएम10 के मामले में, दिल्ली 197 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर वार्षिक औसत के साथ सबसे ऊपर है। यह राष्ट्रीय मानक से तीन गुना है। गाजियाबाद (190 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) और ग्रेटर नोएडा (188 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

बॉर्डर पर बसा ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर ने सैटेलाइट डेटा की मदद से देश के 4,041 शहरों में पीएम 2.5 प्रदूषण को लेकर रिसर्च की है। इस रिसर्च के मुताबिक, देश के करीब 44% शहर लंबे समय से वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। इन शहरों में से सिर्फ 4% हिस्सा ही नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के दायरे में शामिल हैं। असम-मेघालय बॉर्डर के पास स्थित बर्नीहाट शहर देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है।

2019 से 2025 के बीच के पॉल्यूशन डेटा का हुआ एनालिसिस

सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर की रिसर्च रिपोर्ट में 2019 से 2025 के बीच के प्रदूषण के डेटा का एनालिसिस किया गया। इसमें सामने आया कि लिस्ट में शामिल 10 शहरों में हर साल कम से कम 1,787 शहरों में पीएम2.5 का स्तर तय सीमा से ज्यादा रहा। इस रिसर्च में हालांकि, कोविड से प्रभावित साल 2020 का डेटा शामिल नहीं किया गया।

आजमगढ़ : प्यार में बदली गहरी दोस्ती,  समलैंगिक शादी पर अड़ी दोनो युवतियां
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यरो चीफ
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों के आपसी प्रेम संबंध का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनो युवतियां अलग-अलग गांवों की रहने वाली है । पड़ोसी गांव की दोनो युवतियों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से संपर्क था। बताया जा रहा है कि यह संपर्क धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदला और कब यह रिश्ता प्रेम संबंध में तब्दील हो गया, इसका अंदाजा तब हुआ जब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और दोनो युवतियां एक-दूसरे से विवाह कर साथ रहने की जिद पर अड़ गईं।
मामला उस समय विवाद का रूप ले लिया जब दोनों पक्षों के परिजन आमने-सामने आ गए। परिजनों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों तथा उनके परिजनों को फूलपुर कोतवाली ले आई। यहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों और परिजनों ने युवतियों को स्थिति की गंभीरता समझाने की कोशिश किया ,लेकिन समलैंगिक प्रेम संबंध में बंधी दोनों युवतियों ने किसी की भी बात सुनने से साफ इनकार कर दिया। दोनों का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं और विवाह करने के फैसले पर अडिग हैं।
इस दौरान फूलपुर कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करते रहे। हालांकि, काफी देर तक चली बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका। अंततः शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और मामले पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में यह घटना अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
ड्राइवर-कंडक्टर ने ट्रक से लाखों का सामान चुराया रायपुर में खड़ा कर फरार,पुलिस तलाश में जुटी*
सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने मालिक का भरोसा तोड़ते हुए ट्रक से लाखों का कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सीकर (राजस्थान) के ग्राम पैरूपरा निवासी योगेश कुमार पुत्र किशोर सिंह ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी ट्रक संख्या NL 01 AC 3215 चलाने के लिए सुलतानपुर के ग्राम ढेमा निवासी सैफुल्लाह पुत्र जैनुल्लाह को ड्राइवर और मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद नसीम को कंडक्टर रखा था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर रायपुर (छत्तीसगढ़) में ट्रक खड़ा किया और उससे दो टायर जोड़ा, रिंच-पाना, जैक, स्टेपनी और दो बैटरियाँ सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी के बाद वे बिना किसी सूचना के फरार हो गए। ट्रक मालिक योगेश कुमार ने जब ड्राइवर और कंडक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।