Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
रामनाम संकीर्तन से खमरौनी यज्ञशाला में शतचंडी महायज्ञ का हुआ आगाज - महायज्ञ का शुभारंभ 26 से - 25 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश-यात्रा -
गोण्डा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को जवालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्या धाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से प्रातः दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित वाराही देवी की मंदिर व सूकर खेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 04 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन

हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

युवा प्रतिष्ठान सुंदरबागचा राजा के माघी गणपति का भव्य आगमन
मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित युवा प्रतिष्ठान, सुंदरबाग की ओर से माघी गणपति के भव्य आगमन का समारोह अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण में ढोल-ताशों की गूंज और जयघोष के बीच श्री गणराय का भव्य स्वागत किया गया। इस पावन अवसर का शुभारंभ मंडल के प्रमुख सलाहकार एवं सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रियाज़ मुल्ला, रत्नाकर शेट्टी और अज़ीज़ खान की विशेष उपस्थिति रही। मंडल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष शुभम कांबले, कोषाध्यक्ष दीपक गायकवाड़, सचिव समीर नाजरकर, उपाध्यक्ष अक्षय व्हटकर, उप-कोषाध्यक्ष महेश कचवे, तथा उप-सचिव अनिरुद्ध पुजारी और रमेश कुरिल शामिल हैं। युवा प्रतिष्ठान की ओर से सामाजिक उपक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तों के लिए विभिन्न सेवाओं का आयोजन किया जाएगा। माघी गणपति उत्सव को शांति, भक्ति और एकता के वातावरण में मनाया जा रहा है।
ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित मैदान में 10 दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया है। भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी तथा समाज सेवी धीरज मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  उद्घाटन किया। इस क्रिकेट मैदान पर प्रति वर्ष होने वाले टूर्नामेंट में इस बार भी अंतर्जनपदीय बड़ी टीमें इसमें प्रति भाग करती हैं। तथा इसमें मोटे ईनाम भी दिये जाते हैं। उद्घाटन मैच प्रयागराज के मड़फ़ा क्रिकेट क्लब व हलिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, टास जीतकर मड़फा क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की।कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह ने किया।इस दौरान आयोजक इम्तियाज खान, ग्राम प्रधान बैजनाथ बिंद, बीडीसी राजू शुक्ला, इंदु पटेल, पंकज सोनी, रामलाल सरोज, गुड्डू खान, सेराज खान आदि मौजूद रहे।
पूजा को मिलने के जबरन बुलाया और गला दबाकर की हत्या
*संबंध बनाने से मना करने पर दिया हत्याकांड को अंजाम

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई पूजा कश्यप (21) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी मृतका के पूर्व प्रेमी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को राजकुमार ने पूजा को ससुराल से मायके आने पर मिलने के लिए बुलाया था।मुलाकात के दौरान राजकुमार ने पूजा पर संबंध बनाने और पति को छोड़ने का दबाव डाला।जब पूजा ने इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया और इसी नाराजगी में राजकुमार ने अपने जेब में रखी  प्लास्टिक की रस्सी से पूजा का गला घोंट दिया था।हत्या से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें पूजा के हाथ की चूड़ियां टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई थीं।हत्या को अंजाम देने के बाद राजकुमार सोनकर शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया।मृतका पूजा कश्यप की माता अनीता ने नवाबगंज थाने में राजकुमार सोनकर के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।दरअसल पूजा की शादी से पहले टपरा कालोनी गांव निवासी राजकुमार सोनकर से प्रेम संबंध थे और दोनों आपस में बातचीत करते थे।जब पूजा के परिजनों ने उसकी शादी कुंजालपुर निवासी सुभाष से तय किया तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था।हालांकि पूजा ने राजकुमार की बात नहीं मानी और सुभाष से शादी कर ली।शादी के बाद से राजकुमार लगातार पूजा को परेशान कर रहा था।14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए पूजा मायके आई थी।राजकुमार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने 15 जनवरी को फोन करके जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया था।फिलहाल नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पूजा कश्यप की शादी होने से पहले राजकुमार सोनकर और यह दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।राजकुमार ने कई बार उसको शादी न करने को लेकर कहा लेकिन उसने शादी कर लिया।उसके बाद पति को छोड़ने के लिए कहा परन्तु उसने पति को नहीं छोड़ा फिर जब 14 जनवरी को वह अपने मायके मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई तो उसने फोन करके उसको जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और 15 जनवरी को उसकी गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
आजमगढ़:-फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ ने बूथों पर पढ़कर सुनाई मतदाता सूची

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करने का कार्य किया गया। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा संबंधित बूथों पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा नाम जोड़ने, हटाने एवं त्रुटि सुधार का कार्य किया गया।

इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले संभावित प्रत्याशी, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया में सहभागिता निभाई। तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार, नायब तहसीलदार राजाराम, खंड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमिल, उपजिलाधिकारी एवं अशोक कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य की निगरानी की। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने जनता इंटर कॉलेज माहुल के बूथ संख्या 228, 229, 230 व 231 पर ग्रामीणों के समक्ष मतदाता सूची को पढ़वाकर सही एवं गलत नामों को चिन्हित कराया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय शमसाबाद के बूथ संख्या 280, 281, 282 व 283 पर एक-एक नाम पढ़कर नाम संशोधन, नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने का कार्य कराया गया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि कोई भी गलत नाम सूची में न रहे और पात्र मतदाता का नाम अवश्य शामिल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि बीएलओ किसी दबाव में आकर कोई गलत कार्य न करें। बूथ पर रहकर प्रत्येक बिंदु की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कहीं किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सुपरवाइजर सहित उन्हें सीधे शिकायत की जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 200 किलो महुआ लहन नष्ट

रमेश कुमार

संत कबीर नगर।जिलाधिकारी संत कबीर नगर के आदेशानुसार चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशन में आज  आबकारी निरीक्षक धनघटा राज किशोर मय आबकारी स्टाफ एवं पुलिस चौकी लोहरैया इंचार्ज आशुतोष मणि त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से घौराग गांव में दबिस दी गई। दौरान दबिश 200 किलो महुआ लहान मौके पर विनष्ट किया गया।


मौके से कच्ची शराब कारोबारी पुलिस के आने की सूचना लगते ही भाग निकले लगातार आबकारी विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है जिससे कच्ची कारोबारी में दहशत मची हुई है।
Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
रामनाम संकीर्तन से खमरौनी यज्ञशाला में शतचंडी महायज्ञ का हुआ आगाज - महायज्ञ का शुभारंभ 26 से - 25 जनवरी को निकलेगी विशाल कलश-यात्रा -
गोण्डा। बेलसर ब्लाक के रगड़गंज परसपुर मार्ग पर खमरौनी स्थित जवालामाई मंदिर में राम नाम संकीर्तन से 26वां शतचंडी महायज्ञ का आगाज हो गया। महायज्ञ का मुख्य आयोजन 26 जनवरी को प्रातः से शुरू होगा। रविवार को जवालामाई आश्रम से यज्ञ आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी रामसेवक दास त्यागी बापू ने भक्तों से वार्ता करते हुए बताया कि मकर संक्रांति को अयोध्या धाम के पवित्र सरयू में स्नान-ध्यान कर 26वें शतचंडी महायज्ञ का संकल्प लिया और खमरौनी यज्ञशाला पर साधू-संतों द्वारा 21 दिवसीय अखंड सीताराम नाम जप शुरू कराया जा चुका है। 25 जनवरी को क्षेत्रीय भक्त और यज्ञ यजमानों के सहयोग से यज्ञ-स्थल से प्रातः दस बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उमरी बेगमगंज स्थित वाराही देवी की मंदिर व सूकर खेत स्थित त्रिवेणी में संकल्प के साथ सम्पन्न होगी। 26 जनवरी से अयोध्या के वैदिक विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से प्रज्जवलित पवित्र अग्नि से शुरू हुए यज्ञ का समापन 04 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे से होगा। इस वर्ष मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध श्री बांके बिहारी रासलीला मंडल द्वारा 26 जनवरी से पूर्णाहुति तक दोपहर में रामलीला व रात्रि में रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ समिति के संरक्षक त्यागी बापू व सेवादार इंद्र बहादुर तिवारी, रमाकांत पांडेय, रवि सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी व प्रदीप ने सभी देवी भक्तों से यज्ञ व लीला में तन- मन- धन से शामिल होकर सहयोग करने का आह्वान किया है।

हजारीबाग में खेल प्रतिभाओं को मिला नया मंच, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया DPL T20 लीग का उद्घाटन

हजारीबाग के ऐतिहासिक गांधी मैदान में डॉल्फ़िनोस प्रीमियर लीग (DPL) T20 क्रिकेट लीग – सीजन 2 का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली। पूरा वातावरण खेल भावना और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को निखारता है, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘Sports over Drugs’ जैसे प्रेरणादायक संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं।

विधायक श्री प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने विधायक प्रदीप प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए खेलों के प्रति उनके निरंतर समर्थन की सराहना की।

युवा प्रतिष्ठान सुंदरबागचा राजा के माघी गणपति का भव्य आगमन
मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित युवा प्रतिष्ठान, सुंदरबाग की ओर से माघी गणपति के भव्य आगमन का समारोह अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण में ढोल-ताशों की गूंज और जयघोष के बीच श्री गणराय का भव्य स्वागत किया गया। इस पावन अवसर का शुभारंभ मंडल के प्रमुख सलाहकार एवं सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रियाज़ मुल्ला, रत्नाकर शेट्टी और अज़ीज़ खान की विशेष उपस्थिति रही। मंडल की कार्यकारिणी में अध्यक्ष शुभम कांबले, कोषाध्यक्ष दीपक गायकवाड़, सचिव समीर नाजरकर, उपाध्यक्ष अक्षय व्हटकर, उप-कोषाध्यक्ष महेश कचवे, तथा उप-सचिव अनिरुद्ध पुजारी और रमेश कुरिल शामिल हैं। युवा प्रतिष्ठान की ओर से सामाजिक उपक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तों के लिए विभिन्न सेवाओं का आयोजन किया जाएगा। माघी गणपति उत्सव को शांति, भक्ति और एकता के वातावरण में मनाया जा रहा है।
ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित मैदान में 10 दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया है। भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी तथा समाज सेवी धीरज मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  उद्घाटन किया। इस क्रिकेट मैदान पर प्रति वर्ष होने वाले टूर्नामेंट में इस बार भी अंतर्जनपदीय बड़ी टीमें इसमें प्रति भाग करती हैं। तथा इसमें मोटे ईनाम भी दिये जाते हैं। उद्घाटन मैच प्रयागराज के मड़फ़ा क्रिकेट क्लब व हलिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, टास जीतकर मड़फा क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की।कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह ने किया।इस दौरान आयोजक इम्तियाज खान, ग्राम प्रधान बैजनाथ बिंद, बीडीसी राजू शुक्ला, इंदु पटेल, पंकज सोनी, रामलाल सरोज, गुड्डू खान, सेराज खान आदि मौजूद रहे।
पूजा को मिलने के जबरन बुलाया और गला दबाकर की हत्या
*संबंध बनाने से मना करने पर दिया हत्याकांड को अंजाम

गोंडा।जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गत दिवस हुई पूजा कश्यप (21) हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी मृतका के पूर्व प्रेमी को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को राजकुमार ने पूजा को ससुराल से मायके आने पर मिलने के लिए बुलाया था।मुलाकात के दौरान राजकुमार ने पूजा पर संबंध बनाने और पति को छोड़ने का दबाव डाला।जब पूजा ने इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया और इसी नाराजगी में राजकुमार ने अपने जेब में रखी  प्लास्टिक की रस्सी से पूजा का गला घोंट दिया था।हत्या से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें पूजा के हाथ की चूड़ियां टूटकर गन्ने के खेत में गिर गई थीं।हत्या को अंजाम देने के बाद राजकुमार सोनकर शव गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया।मृतका पूजा कश्यप की माता अनीता ने नवाबगंज थाने में राजकुमार सोनकर के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।दरअसल पूजा की शादी से पहले टपरा कालोनी गांव निवासी राजकुमार सोनकर से प्रेम संबंध थे और दोनों आपस में बातचीत करते थे।जब पूजा के परिजनों ने उसकी शादी कुंजालपुर निवासी सुभाष से तय किया तो राजकुमार ने इसका विरोध किया था।हालांकि पूजा ने राजकुमार की बात नहीं मानी और सुभाष से शादी कर ली।शादी के बाद से राजकुमार लगातार पूजा को परेशान कर रहा था।14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए पूजा मायके आई थी।राजकुमार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने 15 जनवरी को फोन करके जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया था।फिलहाल नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पूजा कश्यप की शादी होने से पहले राजकुमार सोनकर और यह दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।राजकुमार ने कई बार उसको शादी न करने को लेकर कहा लेकिन उसने शादी कर लिया।उसके बाद पति को छोड़ने के लिए कहा परन्तु उसने पति को नहीं छोड़ा फिर जब 14 जनवरी को वह अपने मायके मकर संक्रांति का त्योहार मनाने आई तो उसने फोन करके उसको जबरदस्ती मिलने के लिए बुलाया और 15 जनवरी को उसकी गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
आजमगढ़:-फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ ने बूथों पर पढ़कर सुनाई मतदाता सूची

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करने का कार्य किया गया। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा संबंधित बूथों पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा नाम जोड़ने, हटाने एवं त्रुटि सुधार का कार्य किया गया।

इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले संभावित प्रत्याशी, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया में सहभागिता निभाई। तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार, नायब तहसीलदार राजाराम, खंड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमिल, उपजिलाधिकारी एवं अशोक कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य की निगरानी की। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने जनता इंटर कॉलेज माहुल के बूथ संख्या 228, 229, 230 व 231 पर ग्रामीणों के समक्ष मतदाता सूची को पढ़वाकर सही एवं गलत नामों को चिन्हित कराया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय शमसाबाद के बूथ संख्या 280, 281, 282 व 283 पर एक-एक नाम पढ़कर नाम संशोधन, नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने का कार्य कराया गया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि कोई भी गलत नाम सूची में न रहे और पात्र मतदाता का नाम अवश्य शामिल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि बीएलओ किसी दबाव में आकर कोई गलत कार्य न करें। बूथ पर रहकर प्रत्येक बिंदु की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कहीं किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सुपरवाइजर सहित उन्हें सीधे शिकायत की जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 200 किलो महुआ लहन नष्ट

रमेश कुमार

संत कबीर नगर।जिलाधिकारी संत कबीर नगर के आदेशानुसार चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशन में आज  आबकारी निरीक्षक धनघटा राज किशोर मय आबकारी स्टाफ एवं पुलिस चौकी लोहरैया इंचार्ज आशुतोष मणि त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से घौराग गांव में दबिस दी गई। दौरान दबिश 200 किलो महुआ लहान मौके पर विनष्ट किया गया।


मौके से कच्ची शराब कारोबारी पुलिस के आने की सूचना लगते ही भाग निकले लगातार आबकारी विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है जिससे कच्ची कारोबारी में दहशत मची हुई है।