सीएम डैशबोर्ड में जनपद का 18 वा स्थान,विद्युत विभाग सहित एक दर्जन विभागों की रैंक खराब, मुख्य विकास अधिकारी ने दी सभी को चेतावनी

फर्रूखाबाद l सी0एम0 डैऊशबोर्ड के विकास कार्यो की नवंबर माह की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  आयोजित किया गया जिसमे विकास कार्यों में जनपद ने 18वां स्थान प्राप्त किया है।

बैठक  में 29 विभागों की 77 योजनाओं की समीक्षा की गई,समीक्षा में सबसे खराब डी0 श्रेणी में  उद्योग विभाग की ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  में आई,समाज कल्याण विभाग  की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 24 रैंक आई,सामान्य वर्ग दशमोत्तर  छात्रवृत्ति योजना में 38रैंक आई,अनुसूचित जाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 59 रैंक आई,  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 40 रैंक आई,पूर्व दशम छात्रवृतियोजना में 63 रैंक आई, जल निगम ग्रामीण विभाग का कार्यक्रम जल जीवन मिशन की रैंक 60 प्राप्त हुई है ।

ग्राम्य विकास विभाग का कार्यक्रम डे एन आर एल एम आरएफ सी आई एफ में रैंक में सुधार हुआ और 12 रैंक आई है,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्यक्रम दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ती योजना में 35,पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 48  रैंक प्राप्त हुई है, उद्योग विभाग  ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना में 67 रैंक आई,  चिकित्सा विभाग का कार्यक्रम एम्बुलेंस 102 में 23 एवं एम्बुलेंस 108 में 12 रैंक आई है,विद्युत विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों में 75 रैंक व विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में 52 रैंक आई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई व अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये।इस मौके पर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
“खूबसूरत लड़की देख मन भटक सकता है…” कांग्रेस MLA का घिनौना बयान
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के एक बयान ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर उनकी टिप्पणी सामने आते ही विपक्षी दल भाजपा ने इसे “घिनौनी और विकृत मानसिकता” करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

वायरल वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि कोई पुरुष अगर सड़क पर चलते हुए किसी बेहद खूबसूरत लड़की को देख ले, तो उसका मन भटक सकता है और बलात्कार हो सकता है। इस बयान को लेकर लोगों का कहना है कि यह अपराध को सही ठहराने जैसा है और महिलाओं के खिलाफ खतरनाक सोच को बढ़ावा देता है।

बरैया ने आगे अपने बयान में जातिगत संदर्भ जोड़ते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी समुदायों की महिलाएं खूबसूरत मानी जाती हैं और इसी वजह से उनके साथ ज्यादा अपराध होते हैं। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों की विकृत व्याख्याओं का जिक्र करते हुए यह दावा भी किया कि कुछ लोग यौन हिंसा को आध्यात्मिक पुण्य से जोड़ते हैं।

भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस नेतृत्व को घेर लिया है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक विधायक की सोच नहीं, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाया कि महिलाओं और कमजोर वर्गों के प्रति कांग्रेस की सोच संवेदनहीन रही है।

वहीं, कांग्रेस विधायक ने अपने बचाव में कहा कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर निकालकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के पक्षधर हैं और उनका उद्देश्य समाज में फैली विकृत मान्यताओं को उजागर करना था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके विचार लंबे अध्ययन और अवलोकन पर आधारित हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस सफाई से संतुष्ट नजर नहीं आए। कई यूजर्स ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बोलना चाहिए। महिला संगठनों ने भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है। ऐसे बयान न केवल राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस को भी प्रभावित करते हैं।
करनैलगंज में अलाव जलवाने के नाम पर खानापूर्ति,रेलवे स्टेशन के पास नहीं जला अलाव
ठंड से ठिठुरते रहे लोग, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

गोंडा(करनैलगंज)। भीषण ठंड के बीच नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की अलाव व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है। शासन व उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नगर क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन करनैलगंज के पास शुक्रवार रात अलाव नहीं जलाया गया।

रात लगभग 8:06 बजे की स्थिति ने प्रशासन के दावों को पूरी तरह झुंठला दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार स्टेशन परिसर व आसपास देर रात तक कोई अलाव नहीं जलाया गया, जिससे यात्रियों, राहगीरों व ठेला-पटरी लगाने वालों को ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग ठिठुरते रहे और जिम्मेदार अधिकारी नदारद दिखाई दिए। नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन नियमित अलाव जलाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आई। सूत्रों का कहना है कि कई स्थानों पर अलाव केवल कागजों और रजिस्टरों में जल रहे हैं, जबकि मौके पर व्यवस्था पूरी तरह फेल है।

अलाव जलवाने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका भी सामने आ रही है। ठंड से राहत के लिए स्वीकृत बजट आखिर कहां खर्च हो रहा है, यह बड़ा सवाल बन गया है। नाम न छापने की शर्त पर नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चुनिंदा जगहों पर ही अलाव जलवाया जाता है। कई स्थानों पर लकड़ी, पेट्रोल या केरोसिन जैसी आवश्यक सामग्री तक उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे अलाव जलाना संभव नहीं हो पाता है।

उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर कोई असर नहीं दिख रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो ठंड के चलते किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए एसडीएम करनैलगंज के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया गया। अब देखना यह है कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है और ठंड से जूझ रही जनता को कब राहत मिलती है।
मा. न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया वन्दे मातरम् चित्रकला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन

संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा तथा मेंटोर डॉ सचिन सैनी के निर्देशन में शुरू हुई कला कार्यशाला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम पर आधारित चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय वंदे मातरम कला कार्यशाला का उद्घाटन माघ मेले के संस्कार भारती शिविर में फीता काटकर एवं कैनवस पर चित्रण करके भव्य उद्घाटन किया और कहां कि वंदे मातरम बोलने मात्र से ही शरीर में देशभक्ति की भावना की लहर दौड़ जाती है।

कार्यशाला के संयोजक सुविख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति मिश्रा का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्पदान से किया।महामंत्री विभव शंकर मिश्रा ने कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।कार्यशाला के मेंटोर असिस्टेंट प्रो.डॉ.सचिन सैनी के निर्देशन में चित्रकार शुभम कुशवाहा सौरभ सोनी सर्वेश पटेल प्रिया सिंह एवं युग सिंह वन्दे मातरम थीम पर स्केचिंग की शानदार शुरुआत की उत्तर प्रदेश सरकार राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र व निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री ने संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा को बधाई दी।उद्घाटन।

अवसर पर संस्कार भारतीय प्रयागराज के पदाधिकारी दीपक शर्मा सुशील राय योगेन्द्र मिश्र विश्वबन्धु ज्योति मिश्रा विभव मिश्रा ने कलाकारों के ड्राइंग की तारीफ की।

राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज बारा में लगा रोजगार मेला

संजय द्विवेदी, यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड जसरा में शनिवार को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज व राजकीय पालीटेक्निक जसरा बारा की तरफ से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की सुरुवात विधायक बारा डॉ वाचस्पति नें फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर के की विधायक बारा ने इस प्रकार के आयोजन के लिये संस्था परिवार को शुभकामनाएं दी।रोजगार मेले में बारा विधान सभा क्षेत्र के लगभग 428 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।

रोजगार मेले में 11 कम्पनियों नें प्रतिभाग किया जिसमें टाटा मोटर्स कृष्णा मारुती मदरसन सूमी फ्लिपकार्ट हैवेल्स श्रीराम प्रिस्टन आदि नें भाग लिया इस रोजगार मेले में 286अभ्यर्थियो का चयन विभिन्न कम्पनियो में हुआ इसके बाद चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया जिससे सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम के आयोजक संस्था के प्रबन्ध निदेशक शिवम् मिश्र नें विधायक बारा डॉ वाचस्पति एवंम आयी हुयी कम्पनियो के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे मारूफ प्रसून मिश्रा सुधांशु मिश्र अभिषेक मांशी शर्मा, जगत नारायण शुक्ला विधायक प्रतिनिधि श्यामूनिषाद फूलचन्द पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आप इण्डिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने दी जानकारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव और प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर अब्बास ने उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार की हनन को रोकने हेतु ।

उत्तर प्रदेश में कमेटी गठन करने का कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है जिसमें मोहम्मद आलम अंसारी को मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सैनी को वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सैनी को मंडल उपाध्यक्ष शाबान को मंडल महासचिव वसीम अंसारी को मण्डल सचिव राजीव सैनी को जनपद बिजनौर जिला अध्यक्ष तौफिक को बिजनौर जिला उपाध्यक्ष ज़ुबैर को जिला महासचिव जनपद बिजनौर अजीम जिला सचिव सबीब जिला मीडिया प्रभारी हारुन को जिला सह संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।

संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष क़ृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राची गणेश जगताप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फातिमा अर्शी खान सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियो ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया में नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

दादी-पोते की एक साथ उठी अर्थी
* पोते की मौत के सदमे से दादी ने तोड़ा दम,दो दिन पूर्व सूखे तालाब में मिला था शव

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में पोते की मौत के सदमे से दादी की भी जान चली गई। शनिवार दोपहर को दादी और पोते की अर्थी एक साथ उठी, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
दोस्तपुर के बभनझ्या पश्चिम निवासी 39 वर्षीय गुड्डू गौतम 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
गुरुवार को गुड्डू का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक सूखे तालाब में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद गुड्डू का शव घर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण परिजनों ने शनिवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। रात भर परिजन शव के पास बैठे रहे। इसी दौरान, मृतक की 75 वर्षीय दादी द्रोपदी देवी रात को सोईं और सुबह नहीं उठ पाईं। परिजनों का मानना है कि पोते की मौत के सदमे से ही उनकी जान गई है।
विधायक राजेश गौतम ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर में दोनों शवों को ऊष्मा घाट ले जाया गया, जहां मृतक गुड्डू के भतीजे राम कुमार ने दादी और पोते दोनों को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत सभासद राजेश त्रिपाठी, नगर सपा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाशंकर पाठक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रमेश सोनकर, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम और कांस्टेबल आनंद सिंह व योगेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
मृतक गुड्डू कस्बे में ठेले पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से उनकी पत्नी किरण, बेटियों खुशी, दीपांशी, तान्या और बेटे आकृत का बुरा हाल है।
आजमगढ़ : एसडीएम के देखरेख में आयोजित हुआ तहसील दिवस तहसील दिवस में 18मामलों में 2 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 18 मामले आये जिसमे 2 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । तहसील दिवस में रसूलाबाद जर्जर सड़क और हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या मामला आया । एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । तहसील दिवस में अधिवक्ता बी के यादव ने लोक निर्माण के द्वारा रसूलाबाद की जर्जर सड़क को न बनवाये जाने की शिकायत तहसील दिवस में किया है । हवलदार यादव ने हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या के बारे प्रार्थना देकर जांच कराने कर कार्यवाही की मांग किया है । वही सदरपुर बरौली के फसी आलम और शेखवलिया की श्याम दुलारी ने खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया है । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 13,पुलिस से संबंधित 1 ,खाद्य सप्लाई से सम्बंधित 2 , लोक निर्माण से सम्बंधित 1 और ब्लाक से सम्बंधित 1 को लेकर प्रार्थना पत्र पड़े । कुल 18 मामलो में 2 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया । इस अवसर पर माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा , नायब तहसीलदार राजाराम ,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,कृष्ण कुमार यादव ,वासुदेव आदि लोग रहे ।
एनएच-33 पर 'महाजाम': बुंडू टोल प्लाजा पर 5 घंटे तक फंसी रहीं हजारों गाड़ियां, पानी-भोजन को तरसे यात्री।

रांची: आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. खूंटी और चाईबासा में सुबह होते ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गये और ट्रैफिक सिस्टम को ठप कर दिया. वहीं दिन चढ़ते ही कई अन्य जिलों में भी बंद समर्थक सड़कों पर आ गये. इसकी वजह से आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जमशेदपुर-रांची एनएच पर दिखी. इसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों ओर एनएच पर हजारों गाड़ियां जाम में फंस गई. एनएच पर जाम का सिलसिला करीब 5 घंटे तक चला. सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा पहुंचे और प्रदर्शन कर लगे. इसकी वजह से जाम लग गया.

बुंडू टोल प्लाजा की घेराबंदी से यात्री रहे परेशान

इस दौरान बुंडू के एसडीएम, डीएसपी, सीओ और थाना प्रभारी लोगों को समझाते रहे. अंत में करीब 5 घंटे बाद 3 बजकर 20 मिनट के करीब प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा से हट गये. अब एनएच पर गाड़ियों का आवाजाही शुरु हो गई है. लेकिन पांच घंटे तक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आम यात्री पानी और भोजन के लिए तरसते रहे. क्योंकि बुंडू नगर पंचायत की दुकानें बंद थीं. हालांकि इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस और सेना की गाड़ी को जाने दिया जा रहा था.

एक महिला यह कहकर जाने देने की दरख्वास्त करती रहीं कि उनके ससुर की मृत्यु हो गई है. उनको घर पहुंचना बेहद जरूरी है. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान एक महिला सड़क पर ही रोने लगीं. उनको रांची में फ्लाइट पकड़ना था. काफी मनुहार के बाद उन्हें जाने दिया गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उनके पड़हा राजा की दिनदहाड़े हत्या हुई है. आदिवासी अस्मिता खतरे में है. अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है. इसलिए यात्रियों की परेशानी से वाकिफ होने के बावजूद ऐसा करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना रोड जाम किए हमारी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचेगी.

प्रशासन जाम हटाने के लिए करता रहा आग्रह

बुंडू टोल प्लाजा पर जाम लगते ही बुंडू के एसडीएम क्रिस्टोफर कुमार बेसरा, बुंडू के डीएसपी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गये थे. इस दौरान बंद समर्थकों को लगातार समझाने की कोशिश की जाती रही. लोगों को समझाने में करीब 5 घंटे लग गये. तबतक यात्री जाम में फंसे रहे. एसडीएन ने बताया कि ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया है. सोमा मुंडा के परिवार को सरकारी नौकरी देने, फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अपराधियों को सजा दिलाने, पांच करोड़ रु. बतौर मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा.

दरअसल, 7 जनवरी को खूंटी में जमुवादाग के पास आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 8 जनवरी को खूंटी बंद किया था, जिसका व्यापक असर दिखा था. खूंटी पुलिस इस मामले सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया था. लेकिन आदिवासी संगठनों का कहना है कि अबतक शूटर और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है.

अग्निकांड पीड़ितों को प्रशासन की त्वरित राहत—राशन उपलब्ध, पीएम आवास सर्वे शुरू
बलरामपुर । तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन एसडीएम राकेश कुमार जयंत, चीनी मिल के यूनिट तुलसीपुर द्वारा सहायता के रूप में कंबल एवं खाद्य सामग्री चीनी मिल के इकाई प्रमुख आर एस प्रसाद सुरक्षा हेड बृजेंद्र सिंह चौहान प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक एवं प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह द्वारा
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
सीएम डैशबोर्ड में जनपद का 18 वा स्थान,विद्युत विभाग सहित एक दर्जन विभागों की रैंक खराब, मुख्य विकास अधिकारी ने दी सभी को चेतावनी

फर्रूखाबाद l सी0एम0 डैऊशबोर्ड के विकास कार्यो की नवंबर माह की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  आयोजित किया गया जिसमे विकास कार्यों में जनपद ने 18वां स्थान प्राप्त किया है।

बैठक  में 29 विभागों की 77 योजनाओं की समीक्षा की गई,समीक्षा में सबसे खराब डी0 श्रेणी में  उद्योग विभाग की ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  में आई,समाज कल्याण विभाग  की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 24 रैंक आई,सामान्य वर्ग दशमोत्तर  छात्रवृत्ति योजना में 38रैंक आई,अनुसूचित जाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 59 रैंक आई,  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 40 रैंक आई,पूर्व दशम छात्रवृतियोजना में 63 रैंक आई, जल निगम ग्रामीण विभाग का कार्यक्रम जल जीवन मिशन की रैंक 60 प्राप्त हुई है ।

ग्राम्य विकास विभाग का कार्यक्रम डे एन आर एल एम आरएफ सी आई एफ में रैंक में सुधार हुआ और 12 रैंक आई है,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्यक्रम दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ती योजना में 35,पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 48  रैंक प्राप्त हुई है, उद्योग विभाग  ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना में 67 रैंक आई,  चिकित्सा विभाग का कार्यक्रम एम्बुलेंस 102 में 23 एवं एम्बुलेंस 108 में 12 रैंक आई है,विद्युत विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों में 75 रैंक व विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में 52 रैंक आई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई व अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये।इस मौके पर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
“खूबसूरत लड़की देख मन भटक सकता है…” कांग्रेस MLA का घिनौना बयान
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के एक बयान ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर उनकी टिप्पणी सामने आते ही विपक्षी दल भाजपा ने इसे “घिनौनी और विकृत मानसिकता” करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

वायरल वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि कोई पुरुष अगर सड़क पर चलते हुए किसी बेहद खूबसूरत लड़की को देख ले, तो उसका मन भटक सकता है और बलात्कार हो सकता है। इस बयान को लेकर लोगों का कहना है कि यह अपराध को सही ठहराने जैसा है और महिलाओं के खिलाफ खतरनाक सोच को बढ़ावा देता है।

बरैया ने आगे अपने बयान में जातिगत संदर्भ जोड़ते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी समुदायों की महिलाएं खूबसूरत मानी जाती हैं और इसी वजह से उनके साथ ज्यादा अपराध होते हैं। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों की विकृत व्याख्याओं का जिक्र करते हुए यह दावा भी किया कि कुछ लोग यौन हिंसा को आध्यात्मिक पुण्य से जोड़ते हैं।

भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस नेतृत्व को घेर लिया है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक विधायक की सोच नहीं, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाया कि महिलाओं और कमजोर वर्गों के प्रति कांग्रेस की सोच संवेदनहीन रही है।

वहीं, कांग्रेस विधायक ने अपने बचाव में कहा कि उनकी टिप्पणियों को संदर्भ से बाहर निकालकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के पक्षधर हैं और उनका उद्देश्य समाज में फैली विकृत मान्यताओं को उजागर करना था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके विचार लंबे अध्ययन और अवलोकन पर आधारित हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस सफाई से संतुष्ट नजर नहीं आए। कई यूजर्स ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बोलना चाहिए। महिला संगठनों ने भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है। ऐसे बयान न केवल राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस को भी प्रभावित करते हैं।
करनैलगंज में अलाव जलवाने के नाम पर खानापूर्ति,रेलवे स्टेशन के पास नहीं जला अलाव
ठंड से ठिठुरते रहे लोग, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

गोंडा(करनैलगंज)। भीषण ठंड के बीच नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की अलाव व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है। शासन व उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नगर क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन करनैलगंज के पास शुक्रवार रात अलाव नहीं जलाया गया।

रात लगभग 8:06 बजे की स्थिति ने प्रशासन के दावों को पूरी तरह झुंठला दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार स्टेशन परिसर व आसपास देर रात तक कोई अलाव नहीं जलाया गया, जिससे यात्रियों, राहगीरों व ठेला-पटरी लगाने वालों को ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग ठिठुरते रहे और जिम्मेदार अधिकारी नदारद दिखाई दिए। नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन नियमित अलाव जलाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आई। सूत्रों का कहना है कि कई स्थानों पर अलाव केवल कागजों और रजिस्टरों में जल रहे हैं, जबकि मौके पर व्यवस्था पूरी तरह फेल है।

अलाव जलवाने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका भी सामने आ रही है। ठंड से राहत के लिए स्वीकृत बजट आखिर कहां खर्च हो रहा है, यह बड़ा सवाल बन गया है। नाम न छापने की शर्त पर नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर चुनिंदा जगहों पर ही अलाव जलवाया जाता है। कई स्थानों पर लकड़ी, पेट्रोल या केरोसिन जैसी आवश्यक सामग्री तक उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे अलाव जलाना संभव नहीं हो पाता है।

उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर कोई असर नहीं दिख रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो ठंड के चलते किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए एसडीएम करनैलगंज के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया गया। अब देखना यह है कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है और ठंड से जूझ रही जनता को कब राहत मिलती है।
मा. न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया वन्दे मातरम् चित्रकला कार्यशाला का भव्य उद्घाटन

संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा तथा मेंटोर डॉ सचिन सैनी के निर्देशन में शुरू हुई कला कार्यशाला

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वंदे मातरम पर आधारित चित्रांकन हेतु तीन दिवसीय वंदे मातरम कला कार्यशाला का उद्घाटन माघ मेले के संस्कार भारती शिविर में फीता काटकर एवं कैनवस पर चित्रण करके भव्य उद्घाटन किया और कहां कि वंदे मातरम बोलने मात्र से ही शरीर में देशभक्ति की भावना की लहर दौड़ जाती है।

कार्यशाला के संयोजक सुविख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति मिश्रा का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्पदान से किया।महामंत्री विभव शंकर मिश्रा ने कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।कार्यशाला के मेंटोर असिस्टेंट प्रो.डॉ.सचिन सैनी के निर्देशन में चित्रकार शुभम कुशवाहा सौरभ सोनी सर्वेश पटेल प्रिया सिंह एवं युग सिंह वन्दे मातरम थीम पर स्केचिंग की शानदार शुरुआत की उत्तर प्रदेश सरकार राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र व निदेशक अमित कुमार अग्निहोत्री ने संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा को बधाई दी।उद्घाटन।

अवसर पर संस्कार भारतीय प्रयागराज के पदाधिकारी दीपक शर्मा सुशील राय योगेन्द्र मिश्र विश्वबन्धु ज्योति मिश्रा विभव मिश्रा ने कलाकारों के ड्राइंग की तारीफ की।

राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज बारा में लगा रोजगार मेला

संजय द्विवेदी, यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड जसरा में शनिवार को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज व राजकीय पालीटेक्निक जसरा बारा की तरफ से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की सुरुवात विधायक बारा डॉ वाचस्पति नें फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर के की विधायक बारा ने इस प्रकार के आयोजन के लिये संस्था परिवार को शुभकामनाएं दी।रोजगार मेले में बारा विधान सभा क्षेत्र के लगभग 428 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।

रोजगार मेले में 11 कम्पनियों नें प्रतिभाग किया जिसमें टाटा मोटर्स कृष्णा मारुती मदरसन सूमी फ्लिपकार्ट हैवेल्स श्रीराम प्रिस्टन आदि नें भाग लिया इस रोजगार मेले में 286अभ्यर्थियो का चयन विभिन्न कम्पनियो में हुआ इसके बाद चयनित सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया जिससे सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम के आयोजक संस्था के प्रबन्ध निदेशक शिवम् मिश्र नें विधायक बारा डॉ वाचस्पति एवंम आयी हुयी कम्पनियो के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे मारूफ प्रसून मिश्रा सुधांशु मिश्र अभिषेक मांशी शर्मा, जगत नारायण शुक्ला विधायक प्रतिनिधि श्यामूनिषाद फूलचन्द पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आप इण्डिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने दी जानकारी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव और प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर अब्बास ने उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार की हनन को रोकने हेतु ।

उत्तर प्रदेश में कमेटी गठन करने का कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है जिसमें मोहम्मद आलम अंसारी को मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सैनी को वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सैनी को मंडल उपाध्यक्ष शाबान को मंडल महासचिव वसीम अंसारी को मण्डल सचिव राजीव सैनी को जनपद बिजनौर जिला अध्यक्ष तौफिक को बिजनौर जिला उपाध्यक्ष ज़ुबैर को जिला महासचिव जनपद बिजनौर अजीम जिला सचिव सबीब जिला मीडिया प्रभारी हारुन को जिला सह संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।

संस्थापक चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष क़ृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राची गणेश जगताप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फातिमा अर्शी खान सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियो ने अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया में नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

दादी-पोते की एक साथ उठी अर्थी
* पोते की मौत के सदमे से दादी ने तोड़ा दम,दो दिन पूर्व सूखे तालाब में मिला था शव

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में पोते की मौत के सदमे से दादी की भी जान चली गई। शनिवार दोपहर को दादी और पोते की अर्थी एक साथ उठी, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
दोस्तपुर के बभनझ्या पश्चिम निवासी 39 वर्षीय गुड्डू गौतम 2 जनवरी की सुबह 7 बजे से लापता थे। परिजनों ने दोस्तपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुड्डू की तलाश में पोस्टर भी जारी किए थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
गुरुवार को गुड्डू का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक सूखे तालाब में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद गुड्डू का शव घर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण परिजनों ने शनिवार को अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। रात भर परिजन शव के पास बैठे रहे। इसी दौरान, मृतक की 75 वर्षीय दादी द्रोपदी देवी रात को सोईं और सुबह नहीं उठ पाईं। परिजनों का मानना है कि पोते की मौत के सदमे से ही उनकी जान गई है।
विधायक राजेश गौतम ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। दोपहर में दोनों शवों को ऊष्मा घाट ले जाया गया, जहां मृतक गुड्डू के भतीजे राम कुमार ने दादी और पोते दोनों को मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत सभासद राजेश त्रिपाठी, नगर सपा पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाशंकर पाठक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रमेश सोनकर, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, सब इंस्पेक्टर सियाराम और कांस्टेबल आनंद सिंह व योगेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
मृतक गुड्डू कस्बे में ठेले पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से उनकी पत्नी किरण, बेटियों खुशी, दीपांशी, तान्या और बेटे आकृत का बुरा हाल है।
आजमगढ़ : एसडीएम के देखरेख में आयोजित हुआ तहसील दिवस तहसील दिवस में 18मामलों में 2 का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 18 मामले आये जिसमे 2 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । तहसील दिवस में रसूलाबाद जर्जर सड़क और हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या मामला आया । एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । तहसील दिवस में अधिवक्ता बी के यादव ने लोक निर्माण के द्वारा रसूलाबाद की जर्जर सड़क को न बनवाये जाने की शिकायत तहसील दिवस में किया है । हवलदार यादव ने हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या के बारे प्रार्थना देकर जांच कराने कर कार्यवाही की मांग किया है । वही सदरपुर बरौली के फसी आलम और शेखवलिया की श्याम दुलारी ने खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया है । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 13,पुलिस से संबंधित 1 ,खाद्य सप्लाई से सम्बंधित 2 , लोक निर्माण से सम्बंधित 1 और ब्लाक से सम्बंधित 1 को लेकर प्रार्थना पत्र पड़े । कुल 18 मामलो में 2 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया । इस अवसर पर माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा , नायब तहसीलदार राजाराम ,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,कृष्ण कुमार यादव ,वासुदेव आदि लोग रहे ।
एनएच-33 पर 'महाजाम': बुंडू टोल प्लाजा पर 5 घंटे तक फंसी रहीं हजारों गाड़ियां, पानी-भोजन को तरसे यात्री।

रांची: आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है. खूंटी और चाईबासा में सुबह होते ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर गये और ट्रैफिक सिस्टम को ठप कर दिया. वहीं दिन चढ़ते ही कई अन्य जिलों में भी बंद समर्थक सड़कों पर आ गये. इसकी वजह से आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जमशेदपुर-रांची एनएच पर दिखी. इसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों ओर एनएच पर हजारों गाड़ियां जाम में फंस गई. एनएच पर जाम का सिलसिला करीब 5 घंटे तक चला. सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा पहुंचे और प्रदर्शन कर लगे. इसकी वजह से जाम लग गया.

बुंडू टोल प्लाजा की घेराबंदी से यात्री रहे परेशान

इस दौरान बुंडू के एसडीएम, डीएसपी, सीओ और थाना प्रभारी लोगों को समझाते रहे. अंत में करीब 5 घंटे बाद 3 बजकर 20 मिनट के करीब प्रदर्शनकारी टोल प्लाजा से हट गये. अब एनएच पर गाड़ियों का आवाजाही शुरु हो गई है. लेकिन पांच घंटे तक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आम यात्री पानी और भोजन के लिए तरसते रहे. क्योंकि बुंडू नगर पंचायत की दुकानें बंद थीं. हालांकि इस दौरान सिर्फ एंबुलेंस और सेना की गाड़ी को जाने दिया जा रहा था.

एक महिला यह कहकर जाने देने की दरख्वास्त करती रहीं कि उनके ससुर की मृत्यु हो गई है. उनको घर पहुंचना बेहद जरूरी है. लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान एक महिला सड़क पर ही रोने लगीं. उनको रांची में फ्लाइट पकड़ना था. काफी मनुहार के बाद उन्हें जाने दिया गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि उनके पड़हा राजा की दिनदहाड़े हत्या हुई है. आदिवासी अस्मिता खतरे में है. अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है. इसलिए यात्रियों की परेशानी से वाकिफ होने के बावजूद ऐसा करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना रोड जाम किए हमारी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचेगी.

प्रशासन जाम हटाने के लिए करता रहा आग्रह

बुंडू टोल प्लाजा पर जाम लगते ही बुंडू के एसडीएम क्रिस्टोफर कुमार बेसरा, बुंडू के डीएसपी ओमप्रकाश, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, अंचल अधिकारी हंस हेंब्रम पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गये थे. इस दौरान बंद समर्थकों को लगातार समझाने की कोशिश की जाती रही. लोगों को समझाने में करीब 5 घंटे लग गये. तबतक यात्री जाम में फंसे रहे. एसडीएन ने बताया कि ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया है. सोमा मुंडा के परिवार को सरकारी नौकरी देने, फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अपराधियों को सजा दिलाने, पांच करोड़ रु. बतौर मुआवजा देने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि मांगों से सरकार को अवगत कराया जाएगा.

दरअसल, 7 जनवरी को खूंटी में जमुवादाग के पास आदिवासी नेता सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 8 जनवरी को खूंटी बंद किया था, जिसका व्यापक असर दिखा था. खूंटी पुलिस इस मामले सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया था. लेकिन आदिवासी संगठनों का कहना है कि अबतक शूटर और मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है.

अग्निकांड पीड़ितों को प्रशासन की त्वरित राहत—राशन उपलब्ध, पीएम आवास सर्वे शुरू
बलरामपुर । तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन एसडीएम राकेश कुमार जयंत, चीनी मिल के यूनिट तुलसीपुर द्वारा सहायता के रूप में कंबल एवं खाद्य सामग्री चीनी मिल के इकाई प्रमुख आर एस प्रसाद सुरक्षा हेड बृजेंद्र सिंह चौहान प्रवीण शर्मा उप प्रबंधक एवं प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह द्वारा
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।