गया में जिला परिषद की एक सामान्य महत्वपूर्ण बैठक आयोजित: बेलागंज विधायक मनोरमा देवी की उपस्थिति रही, अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की मां

गया। गया जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की एक सामान्य महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले के सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे। इस सामान्य महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त एवं बेलागंज विधायक मनोरमा देवी की उपस्थिति रही, जिससे बैठक की गरिमा और बढ़ गई।

सामान्य बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला परिषद सदस्यों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना और विकास योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से लागू करना रहा।

जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर सभी विभागों की समीक्षा बैठक की जा रही है। उन्होंने चिंता जताई कि कई विभागों के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, जो बेहद गंभीर मामला है। उपाध्यक्ष ने मांग की कि ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला परिषद सदस्य सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों से आते हैं, लेकिन वहां की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है। सड़क, नाली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई योजनाएं फाइलों में ही सीमित रह जाती हैं।

इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है, जिससे जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने भी अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी विभागों के पदाधिकारी जिम्मेदारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे और कार्यों की नियमित समीक्षा नहीं होगी, तब तक विकास योजनाओं को पूरी तरह से धरातल पर उतारना संभव नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन अधिकारियों की वजह से जिला परिषद की छवि धूमिल हो रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक में मौजूद बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने भी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अंत में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी बैठकों में सभी विभागों के अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी और विकास कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि जिले का समुचित विकास हो सके।

औरंगाबाद में जदयू का संगठनात्मक विस्तार, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता

नवीनगर व रफीगंज विधायक के नेतृत्व में बढ़ा जनविश्वास

 ,औरंगाबाद। जिले में जनता दल (यूनाइटेड) के संगठनात्मक विस्तार को लेकर शनिवार को शहर के अशोक सम्राट भवन में अभिनंदन समारोह सह सदस्यता अभियान का भव्य आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह एवं नवीनगर विधायक चेतन आनंद के सशक्त, जनप्रिय और विकासोन्मुख नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वर्गों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जिससे जिले में पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन और भरोसे का स्पष्ट संकेत मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की राजनीति का मजबूत आधार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यही कारण है कि आम जनता का भरोसा लगातार जदयू पर मजबूत हो रहा है।

विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने पार्टी में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की निष्ठा और सक्रियता पर निर्भर करती है। उन्होंने युवाओं से विकास और सकारात्मक राजनीति से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि जदयू हर कार्यकर्ता को सम्मान और जिम्मेदारी देने वाली पार्टी है। नवीनगर विधायक चेतन आनंद ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल शासन में बिहार ने नई पहचान बनाई है। औरंगाबाद जिले में हो रहे निरंतर विकास कार्य जनता के विश्वास का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और संगठन का विस्तार इसी समावेशी सोच का परिणाम है।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, वरिष्ठ नेता प्रो. संतोष कुमार सिंह, सुधीर शर्मा, अजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि बिपिन सिंह, जदयू नेत्री मंजरी देवी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को और मजबूत करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और यह आयोजन रफीगंज व नवीनगर सहित औरंगाबाद जिले के क्षेत्र में जदयू की बढ़ती ताकत को दर्शाने वाला साबित हुआ।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

आजमगढ़ : सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए भावविभोर, राजकीय बालिका इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण एवं पूरा छात्र -समागम समारोह का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव में छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री और सर्वेश्वर पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वार्षिकोत्सव में स्वागत गीत ,लोक गीत , डांस ,डांडिया नृत्य ,योग पर आधारित योग और नाटक आदि की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । डांडिया नृत्य और योग पर आधारित योग की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए । इसके बाद मुख्यातिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने छात्राओं को सम्मानित किया । संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने कहा कि शिक्षा एवं खेल से बच्चों के विकास के लिए जरूरी है । शिक्षा से ही संस्कार और नैतिकता का विकास होता है । अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ गायत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर सर्वेश्वर पाण्डेय ,निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि लोग रहे ।
डीएम के निरीक्षण में सीएचसी में मिली कमियां, अधीक्षक, स्टाफ नर्सों व फेमिली काउंसलर पर हुई कार्यवाही

सीके सिंह,(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, लेबर रूम, एचआरपी रजिस्टर, कोल्ड चेन कक्ष, टीकाकरण काउंटर, एनबीएसयू वार्ड, केएमसी वार्ड आदि को देखा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, सफाई कर्मी की जानकारी ली। साफ-सफाई न होने, बेडशीट गंदी एवं बेडशीट कलर कोडिंग के अनुसार बिछी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। गोल्डेन चेन कक्ष पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किया।

टीकाकरण काउंटर देखते हुये टीकाकरण हेतु आयी महिला का टीकाकरण बुक देखी एवं महिला को दी गयी दवाओं को देखा।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर बनाया जाये। हाई प्रेग्नेंसी रजिस्टर (एचआरपी) रजिस्टर में कमी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जल्द से जल्द सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

फैमिली काउंसलर ज्ञान देवी से वार्ता करते हुये रजिस्टर में कमी मिलने पर नोटिस जारी करने, स्टॉफ नर्स आकाशिता को चेतावनी पत्र, रजिस्टर में कमी होने पर स्टॉफ नर्स सीमा का 15 दिन का वेतन रोकने, रजिस्टर एवं अन्य कमियां मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने एनबीएसयू वार्ड के रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं रेफर किये गये मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते उनका हाल जाना। जेएसवाई वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता करते हुये उन्हें दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौपा ज्ञापन एमएलसी राम सूरत राजभर को सौपा
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई फूलपुर के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर को ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह कहा गया कि संगठन के तहसील स्तर के सदस्यों को मान्यताप्राप्त करने के साथ ही स्थाई समिति में जगह दिया जाय।सभी सदस्यों को स्वास्थ बीमा का लाभ आयुष्मान कार्ड के साथ ही साथ उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुनिश्चित किया जाए।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण स्तर की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन के साथ ही साथ प्रदेश मुख्यालय पर दारुलशिफा में कमरा आवंटित किया जाय।
  ज्ञापन प्राप्त करने के बाद रामसूरत राजभर ने भरोसा दिलाया कि मांग जायज है हम मुख्यमंत्री से मिलकर संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र को उन्हें सौंपने के साथ ही साथ अपनी तरफ से समस्या निस्तारण हेतु मांग करेंगे। इस अवसर पर संगठन के तहसील महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,सिद्धेश्वर पांडेय कमलापति शुक्ल, नज़्मुसहर,वीरेंद्र यादव,अवनीश सिंह आदि रहे।
रणक्षेत्र कोलकाता का युवा भारती स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
डेस्क: लियोनेल मेसी, रोड्रिगो डी पॉल, लुइस सुआरेज़ शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचे। कोलकाता के खेल प्रेमियों का जोश साफ दिख रहा था। लेकिन मेसी को एक मिनट के लिए भी न देख पाने के बाद युवा भारती स्पोर्ट्स एरिना लगभग बैटलफील्ड में बदल गया। मेसी को लाने की मुख्य पहल सतुद्रु दत्ता ने की थी। लेकिन बहुत ज़्यादा मिसमैनेजमेंट के कारण युवा भारती पूरी तरह से थक गया था। और इसी मिसमैनेजमेंट के कारण सतुद्रु को गिरफ्तार कर लिया गया। लियोनेल मेसी को शहर छोड़ते ही गिरफ्तार कर लिया गया। सतुद्रु एयरपोर्ट पर मेसी को छोड़ने गए थे। उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य पुलिस के DG राजीव कुमार ने भी भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जताया। ममता बनर्जी ने अपने X हैंडल पर लिखा, "साल्ट लेक स्टेडियम में बहुत ज़्यादा गड़बड़ी देखी गई है। मैं बहुत सदमे में हूँ और हैरान हूँ। मैं भी हज़ारों खेल प्रेमियों और सपोर्टर्स के साथ अपने प्यारे फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने की उम्मीद में स्टेडियम के लिए निकली थी। मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी समेत सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूँ।" राज्य सरकार ने इस घटना में कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज असीम रॉय की अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में राज्य के चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी शामिल हैं। ोटो कर्टसी: गौतम घोष और संजय हाजरा।
लेबर कोड कानूनों पर PVUNL के कर्मियों एवं श्रमिकों के बीच जागरूकता अभियान आयोजित

हजारीबाग।

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) में कार्यरत कर्मियों एवं श्रमिकों के बीच चार लेबर कोड कानूनों को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को नए श्रम कानूनों की विस्तृत जानकारी देना तथा उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों को स्पष्ट करना था।

कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, हजारीबाग श्री रामकृष्ण भुइयां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने लेबर कोड के विभिन्न प्रावधानों, उनके प्रभावों तथा व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बताया कि नए श्रम कानून किस प्रकार श्रमिकों के हितों की रक्षा करते हैं और कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी एवं सुगम बनाने में सहायक हैं।

जागरूकता सत्र के दौरान PVUNL के कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। इस अवसर पर , श्री मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) तथा सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को श्रमिक कल्याण एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों में श्रम कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा संगठन में बेहतर कार्य वातावरण एवं सहयोग को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।

मा. विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ समापन
बूढ़नपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद आजमगढ़ द्वारा आयोजित मा. विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत अतरौलिया विधानसभा के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय खेल स्पर्धा का आज शनिवार को समापन हुआ। शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर किया गया था जिसका समापन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि खेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे कन्हैया गौड़ ने कहा कि खेल की बदौलत खिलाड़ी अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी एक अवसर प्रदान मिलता है। इसकी बदौलत वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग कर सकते हैं। खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालक वर्ग सीनियर में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग राममिलन निषाद ने प्रथम व विनोद प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से सौरभ यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान वीरेंद्र गिरी ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम स्थान हासिल की वहीं रिशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव ने आए हुए सभी अतिथियों एवं खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीआरडी के जवान मुनीर अहमद, प्रेमचंद यादव, अखिलेश चंद्र वर्मा, श्याम राज वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
झामुमो में शामिल हुए आप और भाजपा के सैकड़ों सदस्य

सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए लातेहार जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

रांची: आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को रांची के हरमू स्थित झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में एक महत्वपूर्ण सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए लातेहार जिले के आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के सैकड़ों सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी को संगठन के नीति और सिद्धांतों से अवगत कराया।

संकल्प: नए सदस्यों को पार्टी को मजबूत करने एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।

मुख्य रूप से शामिल होने वाले सदस्य

यह सदस्यता ग्रहण लातेहार जिलाध्यक्ष श्री मोतीलाल नाथ सहदेव जी के नेतृत्व और जिला सचिव बुदेश्वर उराँव की उपस्थिति में हुआ। सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता: श्री सौरव श्रीवास्तव

अन्य प्रमुख सदस्य: अश्विनी मिश्रा, रोहित अग्रवाल उर्फ जोनी, करण कुमार, दुर्गा कुमारी, बुधन गंझू, कमलेश उरांव, लीलामणि देवी, अनुरोध कुजूर, अशोक भुइंया, बल्कु मुंडा, नीलम देवी, रिंकी देवी, सुशीला देवी, सुजीत सिंह, डॉ शम्स रजा, डॉ संशोष राणा, मनीष गुप्ता, चांद खान, मुबारक अंसारी, प्रशांत सिंह, सौरव साहू, रोशन गुप्ता, देव ओझा, प्रमोद गिरि, रोशन कुमार, अभिषेक सिंह, कृपाचार्य सिंह, अनीता देवी, संगीता देवी, मनोहर भगत, सुशीला टोपनो, आश्रम यादव, दुर्गा सिंह, नागेशर गंझू सहित सैकड़ों लोग।

धनबाद के केंदुआडीह गैस रिसाव क्षेत्र में मुख्य सचिव का दौरा

मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने समस्या को बताया 'बड़ी चुनौती', प्रभावितों को सुरक्षा का दिया भरोसा

धनबाद: केंदुआडीह क्षेत्र में हो रहे गैस रिसाव वाले संवेदनशील इलाके का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने दौरा किया। उनके साथ प्रभारी डीजीपी तदास मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी, डीसी, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना।

मुख्य सचिव की प्रतिक्रिया और आश्वासन

चुनौती: मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने स्वीकार किया कि गैस रिसाव की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारणों से ऐसी घटनाएं घटती हैं, और विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर विचार विमर्श जारी है।

ग्रामीणों की सहभागिता: उन्होंने ज़ोर दिया कि स्थिति का पल-पल का अध्ययन किया जा रहा है, और समाधान निकालने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है, क्योंकि वे सालों से यहां रहते हैं और बेहतर परिस्थिति वही समझते हैं।

सुरक्षा का भरोसा: मुख्य सचिव ने माइक के जरिए लोगों के बीच बातचीत की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाने और गैस रोकने की दिशा में आकलन करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर तालमेल बैठाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

प्राथमिकता: उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सजग है।

बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण

मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अधिकारियों ने बेलगड़िया टाउनशिप का भी निरीक्षण किया, जहाँ प्रभावित परिवारों को बसाया जाना है। उन्होंने वहां वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

स्थानीय विधायक का पक्ष

मौके पर मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने इस घटना को विधानसभा में उठाया है और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन भी दिया है। विधायक ने यह भी कहा कि हालांकि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन राज्य सरकार को भी लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचने की तत्काल जरूरत है।

गया में जिला परिषद की एक सामान्य महत्वपूर्ण बैठक आयोजित: बेलागंज विधायक मनोरमा देवी की उपस्थिति रही, अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की मां

गया। गया जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की एक सामान्य महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले के सभी जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे। इस सामान्य महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त एवं बेलागंज विधायक मनोरमा देवी की उपस्थिति रही, जिससे बैठक की गरिमा और बढ़ गई।

सामान्य बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला परिषद सदस्यों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना और विकास योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से लागू करना रहा।

जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर सभी विभागों की समीक्षा बैठक की जा रही है। उन्होंने चिंता जताई कि कई विभागों के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, जो बेहद गंभीर मामला है। उपाध्यक्ष ने मांग की कि ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला परिषद सदस्य सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों से आते हैं, लेकिन वहां की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है। सड़क, नाली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई योजनाएं फाइलों में ही सीमित रह जाती हैं।

इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है, जिससे जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने भी अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी विभागों के पदाधिकारी जिम्मेदारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे और कार्यों की नियमित समीक्षा नहीं होगी, तब तक विकास योजनाओं को पूरी तरह से धरातल पर उतारना संभव नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन अधिकारियों की वजह से जिला परिषद की छवि धूमिल हो रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। बैठक में मौजूद बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने भी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। अंत में बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी बैठकों में सभी विभागों के अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी और विकास कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि जिले का समुचित विकास हो सके।

औरंगाबाद में जदयू का संगठनात्मक विस्तार, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता

नवीनगर व रफीगंज विधायक के नेतृत्व में बढ़ा जनविश्वास

 ,औरंगाबाद। जिले में जनता दल (यूनाइटेड) के संगठनात्मक विस्तार को लेकर शनिवार को शहर के अशोक सम्राट भवन में अभिनंदन समारोह सह सदस्यता अभियान का भव्य आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह एवं नवीनगर विधायक चेतन आनंद के सशक्त, जनप्रिय और विकासोन्मुख नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वर्गों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जिससे जिले में पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन और भरोसे का स्पष्ट संकेत मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय की राजनीति का मजबूत आधार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यही कारण है कि आम जनता का भरोसा लगातार जदयू पर मजबूत हो रहा है।

विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने पार्टी में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की निष्ठा और सक्रियता पर निर्भर करती है। उन्होंने युवाओं से विकास और सकारात्मक राजनीति से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि जदयू हर कार्यकर्ता को सम्मान और जिम्मेदारी देने वाली पार्टी है। नवीनगर विधायक चेतन आनंद ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल शासन में बिहार ने नई पहचान बनाई है। औरंगाबाद जिले में हो रहे निरंतर विकास कार्य जनता के विश्वास का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और संगठन का विस्तार इसी समावेशी सोच का परिणाम है।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, वरिष्ठ नेता प्रो. संतोष कुमार सिंह, सुधीर शर्मा, अजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि बिपिन सिंह, जदयू नेत्री मंजरी देवी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को और मजबूत करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और यह आयोजन रफीगंज व नवीनगर सहित औरंगाबाद जिले के क्षेत्र में जदयू की बढ़ती ताकत को दर्शाने वाला साबित हुआ।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

आजमगढ़ : सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हुए भावविभोर, राजकीय बालिका इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित श्रीमती भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव ,पुरस्कार वितरण एवं पूरा छात्र -समागम समारोह का आयोजन किया गया । वार्षिकोत्सव में छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो के लोगों के मन को मोह लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ,प्रिंसिपल डॉ गायत्री और सर्वेश्वर पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वार्षिकोत्सव में स्वागत गीत ,लोक गीत , डांस ,डांडिया नृत्य ,योग पर आधारित योग और नाटक आदि की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया । डांडिया नृत्य और योग पर आधारित योग की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए । इसके बाद मुख्यातिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने छात्राओं को सम्मानित किया । संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर ने कहा कि शिक्षा एवं खेल से बच्चों के विकास के लिए जरूरी है । शिक्षा से ही संस्कार और नैतिकता का विकास होता है । अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल डॉ गायत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालन जीनत अमान ने किया । इस अवसर पर सर्वेश्वर पाण्डेय ,निशा रानी ,दीपिका पाल ,संगीता यादव,खुशबू , अल्पना ,सन्तोष प्रजापति ,अमीरुल्लाह ,श्रद्धा सिंह , बबिता यादव , आदि लोग रहे ।
डीएम के निरीक्षण में सीएचसी में मिली कमियां, अधीक्षक, स्टाफ नर्सों व फेमिली काउंसलर पर हुई कार्यवाही

सीके सिंह,(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, लेबर रूम, एचआरपी रजिस्टर, कोल्ड चेन कक्ष, टीकाकरण काउंटर, एनबीएसयू वार्ड, केएमसी वार्ड आदि को देखा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, सफाई कर्मी की जानकारी ली। साफ-सफाई न होने, बेडशीट गंदी एवं बेडशीट कलर कोडिंग के अनुसार बिछी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। गोल्डेन चेन कक्ष पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किया।

टीकाकरण काउंटर देखते हुये टीकाकरण हेतु आयी महिला का टीकाकरण बुक देखी एवं महिला को दी गयी दवाओं को देखा।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर बनाया जाये। हाई प्रेग्नेंसी रजिस्टर (एचआरपी) रजिस्टर में कमी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जल्द से जल्द सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

फैमिली काउंसलर ज्ञान देवी से वार्ता करते हुये रजिस्टर में कमी मिलने पर नोटिस जारी करने, स्टॉफ नर्स आकाशिता को चेतावनी पत्र, रजिस्टर में कमी होने पर स्टॉफ नर्स सीमा का 15 दिन का वेतन रोकने, रजिस्टर एवं अन्य कमियां मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने एनबीएसयू वार्ड के रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं रेफर किये गये मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते उनका हाल जाना। जेएसवाई वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता करते हुये उन्हें दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित सौपा ज्ञापन एमएलसी राम सूरत राजभर को सौपा
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई फूलपुर के अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर को ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह कहा गया कि संगठन के तहसील स्तर के सदस्यों को मान्यताप्राप्त करने के साथ ही स्थाई समिति में जगह दिया जाय।सभी सदस्यों को स्वास्थ बीमा का लाभ आयुष्मान कार्ड के साथ ही साथ उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुनिश्चित किया जाए।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण स्तर की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन के साथ ही साथ प्रदेश मुख्यालय पर दारुलशिफा में कमरा आवंटित किया जाय।
  ज्ञापन प्राप्त करने के बाद रामसूरत राजभर ने भरोसा दिलाया कि मांग जायज है हम मुख्यमंत्री से मिलकर संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र को उन्हें सौंपने के साथ ही साथ अपनी तरफ से समस्या निस्तारण हेतु मांग करेंगे। इस अवसर पर संगठन के तहसील महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा,श्याम सिंह,सिद्धेश्वर पांडेय कमलापति शुक्ल, नज़्मुसहर,वीरेंद्र यादव,अवनीश सिंह आदि रहे।
रणक्षेत्र कोलकाता का युवा भारती स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
डेस्क: लियोनेल मेसी, रोड्रिगो डी पॉल, लुइस सुआरेज़ शनिवार सुबह कोलकाता पहुंचे। कोलकाता के खेल प्रेमियों का जोश साफ दिख रहा था। लेकिन मेसी को एक मिनट के लिए भी न देख पाने के बाद युवा भारती स्पोर्ट्स एरिना लगभग बैटलफील्ड में बदल गया। मेसी को लाने की मुख्य पहल सतुद्रु दत्ता ने की थी। लेकिन बहुत ज़्यादा मिसमैनेजमेंट के कारण युवा भारती पूरी तरह से थक गया था। और इसी मिसमैनेजमेंट के कारण सतुद्रु को गिरफ्तार कर लिया गया। लियोनेल मेसी को शहर छोड़ते ही गिरफ्तार कर लिया गया। सतुद्रु एयरपोर्ट पर मेसी को छोड़ने गए थे। उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य पुलिस के DG राजीव कुमार ने भी भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख जताया। ममता बनर्जी ने अपने X हैंडल पर लिखा, "साल्ट लेक स्टेडियम में बहुत ज़्यादा गड़बड़ी देखी गई है। मैं बहुत सदमे में हूँ और हैरान हूँ। मैं भी हज़ारों खेल प्रेमियों और सपोर्टर्स के साथ अपने प्यारे फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने की उम्मीद में स्टेडियम के लिए निकली थी। मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी समेत सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूँ।" राज्य सरकार ने इस घटना में कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज असीम रॉय की अगुवाई में एक जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में राज्य के चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी शामिल हैं। ोटो कर्टसी: गौतम घोष और संजय हाजरा।
लेबर कोड कानूनों पर PVUNL के कर्मियों एवं श्रमिकों के बीच जागरूकता अभियान आयोजित

हजारीबाग।

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) में कार्यरत कर्मियों एवं श्रमिकों के बीच चार लेबर कोड कानूनों को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को नए श्रम कानूनों की विस्तृत जानकारी देना तथा उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों को स्पष्ट करना था।

कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, हजारीबाग श्री रामकृष्ण भुइयां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने लेबर कोड के विभिन्न प्रावधानों, उनके प्रभावों तथा व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने बताया कि नए श्रम कानून किस प्रकार श्रमिकों के हितों की रक्षा करते हैं और कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी एवं सुगम बनाने में सहायक हैं।

जागरूकता सत्र के दौरान PVUNL के कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने सक्रिय भागीदारी की और अपने प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। इस अवसर पर , श्री मनीष खेतरपाल, महाप्रबंधक (ओएंडएम) श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) तथा सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को श्रमिक कल्याण एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों में श्रम कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा संगठन में बेहतर कार्य वातावरण एवं सहयोग को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।

मा. विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ समापन
बूढ़नपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग जनपद आजमगढ़ द्वारा आयोजित मा. विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत अतरौलिया विधानसभा के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय खेल स्पर्धा का आज शनिवार को समापन हुआ। शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर किया गया था जिसका समापन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि खेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे कन्हैया गौड़ ने कहा कि खेल की बदौलत खिलाड़ी अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी एक अवसर प्रदान मिलता है। इसकी बदौलत वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग कर सकते हैं। खेल प्रतियोगिता में 400 मीटर बालक वर्ग सीनियर में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग राममिलन निषाद ने प्रथम व विनोद प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से सौरभ यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान वीरेंद्र गिरी ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम स्थान हासिल की वहीं रिशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव ने आए हुए सभी अतिथियों एवं खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पीआरडी के जवान मुनीर अहमद, प्रेमचंद यादव, अखिलेश चंद्र वर्मा, श्याम राज वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
झामुमो में शामिल हुए आप और भाजपा के सैकड़ों सदस्य

सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए लातेहार जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

रांची: आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को रांची के हरमू स्थित झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) केंद्रीय कार्यालय (कैंप) में एक महत्वपूर्ण सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए लातेहार जिले के आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के सैकड़ों सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी को संगठन के नीति और सिद्धांतों से अवगत कराया।

संकल्प: नए सदस्यों को पार्टी को मजबूत करने एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।

मुख्य रूप से शामिल होने वाले सदस्य

यह सदस्यता ग्रहण लातेहार जिलाध्यक्ष श्री मोतीलाल नाथ सहदेव जी के नेतृत्व और जिला सचिव बुदेश्वर उराँव की उपस्थिति में हुआ। सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता: श्री सौरव श्रीवास्तव

अन्य प्रमुख सदस्य: अश्विनी मिश्रा, रोहित अग्रवाल उर्फ जोनी, करण कुमार, दुर्गा कुमारी, बुधन गंझू, कमलेश उरांव, लीलामणि देवी, अनुरोध कुजूर, अशोक भुइंया, बल्कु मुंडा, नीलम देवी, रिंकी देवी, सुशीला देवी, सुजीत सिंह, डॉ शम्स रजा, डॉ संशोष राणा, मनीष गुप्ता, चांद खान, मुबारक अंसारी, प्रशांत सिंह, सौरव साहू, रोशन गुप्ता, देव ओझा, प्रमोद गिरि, रोशन कुमार, अभिषेक सिंह, कृपाचार्य सिंह, अनीता देवी, संगीता देवी, मनोहर भगत, सुशीला टोपनो, आश्रम यादव, दुर्गा सिंह, नागेशर गंझू सहित सैकड़ों लोग।

धनबाद के केंदुआडीह गैस रिसाव क्षेत्र में मुख्य सचिव का दौरा

मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने समस्या को बताया 'बड़ी चुनौती', प्रभावितों को सुरक्षा का दिया भरोसा

धनबाद: केंदुआडीह क्षेत्र में हो रहे गैस रिसाव वाले संवेदनशील इलाके का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने दौरा किया। उनके साथ प्रभारी डीजीपी तदास मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी, डीसी, एसएसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना।

मुख्य सचिव की प्रतिक्रिया और आश्वासन

चुनौती: मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने स्वीकार किया कि गैस रिसाव की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारणों से ऐसी घटनाएं घटती हैं, और विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर विचार विमर्श जारी है।

ग्रामीणों की सहभागिता: उन्होंने ज़ोर दिया कि स्थिति का पल-पल का अध्ययन किया जा रहा है, और समाधान निकालने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है, क्योंकि वे सालों से यहां रहते हैं और बेहतर परिस्थिति वही समझते हैं।

सुरक्षा का भरोसा: मुख्य सचिव ने माइक के जरिए लोगों के बीच बातचीत की और उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाने और गैस रोकने की दिशा में आकलन करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार, बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर तालमेल बैठाकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

प्राथमिकता: उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सजग है।

बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण

मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अधिकारियों ने बेलगड़िया टाउनशिप का भी निरीक्षण किया, जहाँ प्रभावित परिवारों को बसाया जाना है। उन्होंने वहां वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और लोगों से बातचीत कर सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

स्थानीय विधायक का पक्ष

मौके पर मौजूद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने इस घटना को विधानसभा में उठाया है और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन भी दिया है। विधायक ने यह भी कहा कि हालांकि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन राज्य सरकार को भी लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचने की तत्काल जरूरत है।