saraikela

3 min ago

सरायकेला :राजद नेता गजानंद साहु के उपर एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज


सरायकेला :  ईचागढ़ थाना अंतर्गत बॉकसाई निवासी दुधी कालिन्दी, पति श्री देवी कालिन्दी के लिखित बयान पर ईचागढ़ थाना के टीकर गांव निवासी गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु के उपर ईचागढ़ थाना में एस टी एस सी उत्पीड़न समेत ठगी का मामला दर्ज किया गया है। गजानंद साहु के उपर p.s case No-83/23 के तहत दिनांक 28/11/2023 को 4/5-385/387/406/420/467/468/471I.P.C &3(1)(r) SC/ST Act की धारा लगाया गया है।

पुलिस को दिया गया आवेदन में दुधी कालिन्दी ने लिखा है कि मैं ईचागढ़ थाना के बॉकसाई गांव की स्थाई निवासी हूँ तथा वर्तमान में गालुडीह ब्राज क्लोनी, थाना गालुडीह, जिला सरायकेला खरसावाँ में रह रही हूँ। यह कि मेरे पति श्री देवी कालिन्दी, पिता - स्व० गोविन्द कालिन्दी सिंचाई विभाग में गालुडीह में कार्यरत हैं जिन्हें कान से कम सुनाई देता है तथा सीधा साधा हैं। 

मेरे पति का वेतन का पैसा गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु, ग्राम टीकर, पो० टीकर, थाना- ईचागढ़, जिला - सरायकेला खरसावाँ, झारखण्ड के निवासी जो मेरे पति के साथ 1994 से लेकर 2023 तक का सारा नौकरी का वेतन को गलत तरीके से धोखाधड़ी एवं ठगी कर उठा लिये हैं। 

जब मेरे पति के साथ उनके पास गयी तो चेक बुक और ए० टी० एम० को मांगने पर मुझे जाति सूचक गाली गलौज जैसे डोमिन साली आदि भद्दी भद्दी गाली एवं मेरे पति को मार पिट कर एवं मेरे पुत्र अमर कालिन्दी को भी जान से मारने की धमकी देता है और अभद्र व्यवहार करते हुए कहता है कि डोमिन तेरा पति मुझसे 5,000/- रूपया उधारी लिया था इसलिए चैक बुक और ए० टी० एम० व खाली पेपर पर हस्ताक्षर मेरा पास है, तुम्हारे पति से और 15,00,000/- पन्द्रह लाख रूपया पायेंगे, अगर पैसा नहीं दिया तो तुम सभी को जान से मार देंगे। अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु, ग्राम टीकर, पो० टीकर, थाना- ईचागढ़, जिला - सरायकेला खरसावाँ के द्वारा मेरे पति का वेतन का पैसा धोखाधड़ी से उठाने एवं मुझे जाति सूचक शब्द कहने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

India

8 min ago

मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी गुट UNLF ने डाले हथियार, गृह मंत्री और सीएम बीरेन सिंह की कोशिशों से हुआ 'शांति समझौता

एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में, भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने 29 नवंबर को नई दिल्ली में मणिपुर के सबसे पुराने घाटी स्थित सशस्त्र समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि, UNLF का गठन 1964 में हुआ था और यह भारतीय क्षेत्र के भीतर और बाहर दोनों जगह काम कर रहा था।

समझौते पर नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता सामान्य रूप से उत्तर पूर्व और विशेष रूप से मणिपुर में शांति के एक नए युग की शुरूआत को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। UNLF को फिलहाल गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस महीने की शुरुआत में प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था। यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) संप्रभु मणिपुर के लिए गुरिल्ला युद्ध लड़ रहा था, क्योंकि वह आजादी के बाद मणिपुर के भारत में विलय को अवैध मानता है।

बता दें कि 1947 में ब्रिटिश शासन की समाप्ति के बाद, मणिपुर को अलग से स्वतंत्रता मिली और राज्य अपने स्वयं के संविधान के साथ महाराजा बोधचंद्र सिंह द्वारा शासित एक संप्रभु राष्ट्र बन गया था। हालाँकि, यह केवल 2 साल तक चला और 1949 में महाराजा बोधचंद्र सिंह ने 21 सितंबर 1949 को भारत संघ के साथ एक विलय समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। समझौते के अनुसार, मणिपुर एक भाग C राज्य के रूप में भारत में विलय हो गया, एक केंद्र शासित क्षेत्र बन गया, और सभा का समाधान किया गया। मणिपुर 1972 में पूर्ण राज्य बन गया। मणिपुर में कई समूह विलय समझौते की समीक्षा करने और उसे रद्द करने की मांग करते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस समझौते से एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। 'एक्स' पर अपने पोस्ट में, गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के सर्व-समावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में यूएनएलएफ का स्वागत करते हैं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार और केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत सरकार ने 2014 के बाद पूर्वी क्षेत्र में उग्रवाद को समाप्त करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर के कई सशस्त्र समूहों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।” बयान में कहा गया है कि भारत सरकार की संघर्ष समाधान पहल के हिस्से के रूप में उत्तर पूर्व के कई जातीय सशस्त्र समूहों के साथ राजनीतिक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है, यह पहली बार है कि घाटी स्थित मणिपुरी सशस्त्र समूह मुख्यधारा में लौटने हिंसा को त्यागने और भारत के संविधान और देश के कानूनों का सम्मान करने पर सहमत हुआ है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता न केवल UNLF और सुरक्षा बलों के बीच शत्रुता को समाप्त करेगा, जिसने पिछली आधी शताब्दी से अधिक समय में दोनों पक्षों के बहुमूल्य जीवन का दावा किया है, बल्कि समुदाय की दीर्घकालिक चिंताओं को दूर करने का अवसर भी प्रदान करेगा। आशा है कि UNLF की मुख्यधारा में वापसी से घाटी स्थित अन्य सशस्त्र समूहों को भी उचित समय पर शांति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। बयान में आगे कहा गया है कि इसके कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक शांति निगरानी समिति (PMC) का गठन किया जाएगा। यह विकास राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होने की संभावना है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में शांति लाने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। सीएम सिंह ने कहा कि, “शांति वार्ता के प्रयास वर्षों से किए जा रहे थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ये हस्ताक्षर आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं, जिन्होंने शांति लाने के लिए कड़ी मेहनत की।'' मुख्यमंत्री सिंह ने UNLF के सदस्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि राज्य में आतंकवादी शांति का रास्ता चुनेंगे।

उन्होंने कहा कि, 'UNLF के कैडर शांति के मार्ग पर चलने के लिए सहमत हुए, मैं इसके लिए सदस्यों की सराहना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि राज्य में उग्रवादी और हथियार उठाने वाले भी शांति का रास्ता चुनेंगे।' बीरेन सिंह ने कहा कि शांति समझौता पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए गए विश्वास का परिणाम था। यह पूर्वोत्तर में भाजपा द्वारा बनाए गए विश्वास और वहां दिखाई गई देखभाल का परिणाम है। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पूर्वोत्तर, खासकर मणिपुर में जो बदलाव आया, उसी आत्मविश्वास को देखते हुए यह सब हो रहा है।''

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'जैसा कि UNLF ने एक समझौते पर बातचीत की और हिंसा को त्याग दिया, मैंने "शांति वार्ता" में शामिल होने के उनके फैसले के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। मैं UNLF समूह का लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में स्वागत करता हूं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

India

10 min ago

हमारा राष्ट्र, हमारा तिरंगा, हमारे श्रीकृष्ण..', पढ़िए, RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलकर क्या-क्या बोले महाराज प्रेमानंद

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कल बुधवार (29 नवंबर) को प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत भी हुई। संवाद के दौरान मोहन भागवत ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि, बस आपके दर्शन करने थे, आपकी बात वीडियो में सुनी, तो लगा कि आपसे मुलाकात करना चाहिए। बातचीत के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि, 'आप लोगों से सुनते हैं, वही हम भी बोलते हैं। मगर चिंता ये होती है, हम लोग करते चले जा रहे हैं, आप लोग भी कर रहे हैं, इतनी बातें बढ़ भी रही हैं। कोशिशें तो करेंगे ही, निराश तो कभी होगे नहीं। क्योंकि जीना तो इसी के लिए है, मरना भी इसी के लिए है। लेकिन क्या होगा, ये चिंता मन में आती है। मेरे मन में भी और सबके मन में भी।

इस पर प्रेमानंद महाराज ने उनसे कहा कि, ''इसका उत्तर सीधा और स्पष्ट है कि क्या हम श्रीकृष्ण पर विश्वास नहीं करते। हमें जो खास बात पकड़नी है, क्या भगवान श्रीकृष्ण के प्रति हमारे विश्वास में कमी है। यदि विश्वास दृढ़ है, तो वही होगा, जिसे कहा जाता है परम मंगलमय। परम मंगल ही होगा। कदम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने अध्यात्म बल को जानते हैं। इसलिए कदम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने स्वरूप को जानते हैं, इसलिए हमें इस बात को लेकर डरना नहीं है कि क्या होगा? तीन प्रकार की लीलाएं भगवान की हो रहीं हैं- एक सृजन, एक पालन, एक संहार, जिस वक़्त जैसा (भगवान का) आदेश होगा, हम उनके दास हैं, वैसा ही करेंगे। क्या होगा। वही होगा जो मंगल रचा होगा। जो भगवान श्रीकृष्ण ने रचा होगा। हमें संशय नहीं करना है अब। जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपने लोगों को तैयार किया है। वैसा ही एक और तैयार हो जाएगा, जो काफी अच्छे से संभालेगा। आपको फ़िक्र नहीं करना है, क्या होगा। हमारे साथ भगवान श्रीकृष्ण हैं, वही होगा जो मंगल होगा।''

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'निराशा, हताशा, उदासी अब हमारे जीवन में अधिकार नहीं रखते, किसी भी स्थिति में। किसी भी प्रकार का शोक नहीं, भय नहीं। अविनाशी हूं, जो सेवा मिली है, दहाड़ता रहूंगा, जब तक सांस है। जब शरीर त्याग होगा, तो जो स्वरूप है, उसी को प्राप्त हो जाउंगा।'' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ''हमारा तिरंगा, हमारा राष्ट्र, हमारा भगवान है। आप तप के माध्यम से, भजन के माध्यम से लाखों की बुद्धि को शुद्ध कर सकते हैं। एक भजन लाखों लोगों का उद्धार कर सकता है। तुम भजन करो, इंद्रियों पर विजय प्राप्त करो और राष्ट्र सेवा में जुट जाओ। राष्ट्र की सेवा के लिए प्राण समर्पित कर दो। ये राष्ट्र सेवी हैं। लेकिन ये जितेन्द्रिय होकर, भोगी होकर नहीं, बल्कि योगी होकर करो।''

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, आचरण से, संकल्प से और वाणी से तीनों से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा करनी है। हम सदैव चाहेंगे, आप जैसे सतमार्ग में प्रेरित करने वाले स्वस्थ और सेहतमंद रहें, भगवान हमेशा रक्षा करें और आगे बढ़ते रहें। देशवासियों की बौद्धिक और वैचारिक स्तर का सुधार करते रहें। ऐसे लोग कम देखने को मिलते हैं। इससे पहले प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, अपने लोगों को जन्म जो भगवान ने दिया है, वो केवल मानव सेवा के लिए दिया है। व्यवहारिक सेवा और अध्यात्मिक सेवा करने के लिए दिया है। सिर्फ व्यवहारिक सेवा होती रहे, हम अपने देशवासियों को सुखी रखना चाहते हैं, तो केवल सुविधाओं और वस्तुओं से नहीं कर सकते। उनका बौद्धिक स्तर भी सुधारना होगा। आज हमारे समाज का बौद्धिक स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। ये फ़िक्र की बात है। हम सुविधाएं दे देंगे, हम भोग विलासिता की सामग्रियां दे देंगे। किन्तु उनके हृदय की मलीनता है, जो हिंसात्मक प्रवृत्ति है, अपवित्र बुद्धि है, ये सुद्ध नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि, हमारा देश धार्मिक देश है। यह धर्म प्रधानता वाला देश है। इसी बात को हम सबसे लगातार निवेदन करते रहते हैं, जो हमारी नई पीढ़ी है। इसी से हमारे राष्ट्र की सेवा करने वाले जन्म लेते हैं। इन्हीं में से कोई विधायक, सांसद बनता है, कोई प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनता है। उन्हीं में अपने लोग हैं। हमारी शिक्षा केवल आधुनिकता का रूप लेती जाए और हिंसात्मक प्रवृत्ति नई पीढ़ी में देखकर काफी दुख होता है। इसलिए शरीर में कितनी भी पीढ़ी हो, हम कोशिश करते हैं, जितने लोग हमारे सामने आते हैं, उनकी बुद्धि शुद्ध और पवित्र होनी चाहिए। 

 कहा कि, धर्म का क्या स्वरूप है, जीवन का लक्ष्य क्या है। हमें जितना राम और श्रीकृष्ण प्रिय हैं, उतना ही हमारा राष्ट्र प्रिय है। हमारे लिए देश का जन जन हमें प्रिय है। मगर जो भावनाएं बन रही हैं, वो हमारे देश और धर्म के लिए सही नहीं है। हिंसा का बढ़ता स्वरूप बेहद विपत्तिजनक है। यदि ये बढ़ता रहा, तो हम सुख सुविधाएं देने के बाद भी देश के लोगों को सुखी नहीं रख पाएंगे। क्योंकि सुख का स्वरूप विचार से होता है। हमारा विचार मलिन हो रहा है, हमारा उद्देश्य है, ये है कि हमारे देशवासियों का विचार शुद्ध और पवित्र होना चाहिए।

Patna

16 min ago

शिक्षा विभाग के नये आदेश पर बोले बीजेपी प्रवक्ता, तुगलकी राजा के सचिव का तुगलकी फरमान

पटना : पिछले दिनो बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024 का कर्मचारियो के अवकाश का कैलेंडर जारी किया गया। जिसमें कई छुट्टियों को कम कर दिया गया है। इस मामले पर अभी विवाद थमा ही नही था कि विभाग ने एक और आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक न तो मीडिया से बात करेंगे और न ही कोई संघ बनायेंगे।

इधर बिहार के शिक्षा सचिव केके पाठक के इस आदेश पर बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता श्री कुंतल कृष्ण ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

कृष्ण ने कहा कि तुगलगी राजा के तुगलगी सचिव का फरमान। आज 21वीं सदी में लोगों को अपने अभिव्यक्ति की भी आजादी नहीं है यही फरमान है बिहार के शिक्षा सचिव का और इसके पीछे बहुत बड़ा प्लान है।

कहा कि बिहार के जो वित्तीय स्थिति है उसको देखते हुए यह फरमान जारी किया गया है ताकि जब शिक्षकों को पैसा ना मिले तो किसी के सामने अपनी बातें ना कर सके। बिहार की वित्तीय स्थिति सबको पता है। बिहार सरकार ने तो नौकरी दे दी लेकिन जब वेतन नहीं मिलेगा तो शिक्षक अपनी बात किसी के सामने न कर सके यह उसी दिन की तैयारी है।

पटना से मनीष प्रसाद

India

22 min ago

तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी, हैट्रिक लगाने की कोशिश में KCR, कांग्रेस को अपनी जीत का भरोसा, भाजपा भी लगा रही जोर

तेलंगाना में सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में आज गुरुवार (30 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। प्रक्रिया शाम 6 बजे समाप्त होगी। राज्य के कुल 3.17 करोड़ मतदाता 109 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के 2,290 उम्मीदवारों (221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित) के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। सुबह 9 बजे तक 7.78 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपने परिवार सहित हैदराबाद में वोट डाला है। 

इन चुनावों में जहां, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) बीते 10 वर्षों में पार्टी के प्रदर्शन और वादों के आधार पर शासन का तीसरा कार्यकाल चाह रही है। कांग्रेस राज्य में अपनी पहली सरकार बनाने के लिए समर्थन की बात कर रही है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी BRS के "कुशासन और भ्रष्टाचार" को खत्म करने का वादा कर रही है। तेलंगाना में एक चरण में चुनाव हो रहा है और गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है। 106 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे तक होगा, जबकि 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित सीटों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त होगा।

राज्य में 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं, जिनमें 1,63,13,268 पुरुष मतदाता और 1,63,02,261 महिला मतदाता शामिल हैं। सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR), उनके मंत्री-पुत्र के टी रामाराव (KTR), राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार और डी.अरविंद उन 2,290 प्रतियोगियों में से हैं, जो मौजूदा चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्यमंत्री KCR दो सीटों - अपनी मूल सीट गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। जहां गजेवाल में उनका मुकाबला भाजपा नेता ईटेला राजेंदर से है, वहीं कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में उनका मुकाबला कर रहे हैं।

KCR से मुकाबला करने के अलावा, ईटेला और रेवंत रेड्डी दोनों दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें भाजपा नेता हुजूराबाद से और कांग्रेस के सबसे अच्छे दावेदार रेड्डी कोडंगल से चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में कोरुतला सीट है, जहां से भाजपा ने लोकसभा सदस्य अरविंद धर्मपुरी को BRS के कल्वाकुंतला संजय और कांग्रेस के नरसिंगा राव जुव्वाडी के खिलाफ मैदान में उतारा है। इसके अलावा, महेश्वरम से, BRS ने पटलोला सबिता इंद्रा रेड्डी को के लक्ष्मा रेड्डी (कांग्रेस) और एंडेला श्रीरामुलु यादव (भाजपा) के खिलाफ खड़ा किया है। 

गोशामहल से, भारतीय जनता पार्टी ने अपने हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह को मैदान में उतारा है, जिनका निलंबन पिछले महीने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बाद पार्टी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब के बाद रद्द कर दिया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगेंगे। 

चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत राज्य भर में लगभग 77,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें राज्य पुलिस और राज्य और पड़ोसी राज्यों से आए होम गार्ड के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 375 कंपनियां शामिल हैं। तेलंगाना में पहली बार विकलांग व्यक्तियों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता मल्लिकर्जन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, टीआरएस के केसीआर, केटी रामा राव और के कविता और AIMIM असदुद्दीन ओवैसी सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य में जोरदार प्रचार अभियान चलाया था। 2018 में, बीआरएस (तब तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने 119 में से 88 सीटें जीतीं और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

India

24 min ago

डिटेल में जानिए कौन हैं वीरा राणा? मधयप्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनाने पर जिनके नाम पर लगी अंतिम मुहर

मध्य प्रदेश की नई प्रशासनिक प्रमुख मतलब मुख्य सचिव वीरा राणा होंगी। बुधवार देर रात जारी आदेश में उनके नाम पर मुहर लग गई। बृहस्पतिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी अंतिम मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। इसमें वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को विदाई दी जाएगी। साथ ही, नए मुख्य सचिव का परिचय कराया जाएगा।

मुख्य सचिव इकबाल का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है। बुधवार तक उनके एक्सटेंशन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके कारण, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को होना है. कांग्रेस ने उनके एक्सटेंशन का जमकर विरोध किया था। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने राज्य में उपलब्ध सबसे व्रुष्ट IAS वीरा राणा के नाम पर इजाजत दी। वे राज्य के इतिहास में दूसरी महिला मुख्य सचिव होंगी. उनसे पहले निर्मला बुच मुख्य सचिव रह चुकी हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को शिवराज सरकार 2 बार एक्सटेंशन दे चुकी थी। इस बार भी एक्सटेंशन की बात चल रही थी। मगर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग में बैंस के होने का विरोध किया है। कांग्रेस का आरोप है कि बैंस बीजेपी के पक्ष में काउंटिंग को प्रभावित कर सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार को वरिष्ठ अधिकारियों की पैनल का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया, जिसमें से एक नाम चुनाव आयोग के अनुमोदन से तय हुआ।

 कौन है वीरा राणा

वीरा राणा भारतीय प्रशासनिक सेवा 1988 बैच की महिला अफसर है। राणा का जन्म 26 मार्च 1964 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एवं MBA की डिग्री राणा के पास है। राणा को मध्य प्रदेश के कठोर अनुशासन प्रिय प्रशासनिक अफसरों में गिना जाता है। राणा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य की मुख्य निर्वाचन अफसर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। विदिशा व जबलपुर जिलों की कलेक्टर रह चुकी हैं।

India

26 min ago

चीन में फैल रहे इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण बागेश्वर के दो बच्चों में मिले, जांच के लिए भेजे सैंपल, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

चीन में फैले माइक्रो प्लाज्मा, निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जिले में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण दिखे हैं। दोनों के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे गए हैं।

एसीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि बुधवार को जिला अस्पताल में दो बच्चों को लाया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण की आशंका को देखते हुए दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट चार-पांच दिन में मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

इस वायरस जनित बीमारी में पांचवीं स्टेज में ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जिला अस्पताल के सभी 68 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन से जुड़े हुए हैं। जिला अस्पताल में 650 एलपीएम के दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित हैं। कांडा और कपकोट सीएचसी में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। उसके बाद ही आईसोलेशन वार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

अल्मोड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चीन में फैले इन्फ्लूएंजा फ्लू और न्यूमोनिया के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य महकमे के दावा है कि इन्फ्लूएंजा फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जरूरत पड़ने पर अलग से आईसीयू वार्ड भी बनाया जाएगा। सीएमओ डॉ. आरसी पंत के अनुसार जिले में इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मरीज अब तक नहीं आया है। इसके निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है। आइसोलेशन बेड, वार्ड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त है। यदि जरूरत पड़ी तो अलग से आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा।

Raipur

43 min ago

अजय ने बघेल पर कसा तंज, हाईकमान को जादू की झप्पी देकर आ गये

रायपुर-  विधायक अजय ने सीएम बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के केयर टेकर मुख्यमंत्री दिल्ली गये और हाइकमान को जादू की झप्पी देकर आ गये… सरकार बन रही है… सपने देखने के लिए कोई पैसा तो लगता नहीं…!!! आप एक नेता प्रतिपक्ष के लिये कोई अदद नाम देकर आये हैं कि खुद बन रहे हैं?

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी बहुत गहरे अवसाद ग्रस्त में हैं… उनके लिए प्रशासन को स्पेशल डीटेंशन सेंटर बनवाना चाहिए ताकि उनके क्रिया-कलाप से समाज और उनका परिवार प्रभावित न हो।

बता दें कि बीते कल सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात किए। ट्विटर पर उन्होंने मुलाकात की फोटो भी पोस्ट किया है।

sultanpur

50 min ago

*गर्भवती महिला की मौत के बाद मेडिकल कालेज प्राचार्य ने की बड़ी कार्यवाही,डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ समेत 6 लोगों को किया निलंबित*
सुल्तानपुर,मीडिया के खबर का बड़ा असर। गर्भवती महिला की मौत का मामला। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने नही किया था कोई इलाज,की गई थी बड़ी लापरवाही। दर्द से रातभर कराहती और तड़पती रही गर्भवती महिला। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने डॉक्टर समेत समस्त पैरामेडिकल स्टाफ को किया निलंबित। इस कार्यवाही में अंजली और अक्षय कुमार चिकित्सक एवं सत्य प्रकाश सिंह,नेहा,शालिनी और वंदना पैरामेडिकल स्टॉफ कुल 6 लोगों पर गिरी गाज। विभागीय जांच के भी दिए गए आदेश। दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही। राजकीय मेडिकल कालेज के महिला वार्ड में बीती रात डिलेवरी के लिए गर्भवती महिला को कराया गया था भर्ती।

saraikela

1 hour and 15 min ago

पश्चिमी विछोभ के वजह से नमी वाले हवाओं का समागम के कारण झारखंड के कुछ भागों में हो सकती बारिश

रांची: राजधानी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विछोभ के वजह से नमी वाले हवाओं का समागम के कारण आर्द्रता झारखंड में अभी भी आ रहा है ,जिसका असर 2 दिन 30 नवंबर और 1 दिसंबर को झारखंड के उत्तरी पश्चिमी भाग में बेहद ही हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

 30 नवंबर को झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग से सटे हुए उत्तरी भाग के कुछ इलाकों में बहुत हल्के बारिश देखने को मिल सकती है वही 1 नवंबर को झारखंड के पूरे उत्तरी भाग में हल्के बारिश देखने को मिल सकती है अभी जो आद्रता आ रहा है ।

वह अरब सागर से आ रहा है और पश्चिमी विछोभ के असर से आ रहा है बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से सटे अंडमान सागर मे 29 नवंबर को well marked low pressure area के रूप में बना हुआ है और 30 नवंबर को उसके डिप्रेशन की बनने की संभावना है और 2 दिसंबर को उसके साइक्लोन बनने की संभावना जताई जा रही है इस सिस्टम का मूवमेंट भारत के दक्षिणी भाग की तरफ बढ़ रहा है विगत दिनों से बादल आने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वही दो तीन नवंबर से नमी वाले हवाएं बादल लेकर झारखंड में आने लगेगी।

saraikela

3 min ago

सरायकेला :राजद नेता गजानंद साहु के उपर एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज


सरायकेला :  ईचागढ़ थाना अंतर्गत बॉकसाई निवासी दुधी कालिन्दी, पति श्री देवी कालिन्दी के लिखित बयान पर ईचागढ़ थाना के टीकर गांव निवासी गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु के उपर ईचागढ़ थाना में एस टी एस सी उत्पीड़न समेत ठगी का मामला दर्ज किया गया है। गजानंद साहु के उपर p.s case No-83/23 के तहत दिनांक 28/11/2023 को 4/5-385/387/406/420/467/468/471I.P.C &3(1)(r) SC/ST Act की धारा लगाया गया है।

पुलिस को दिया गया आवेदन में दुधी कालिन्दी ने लिखा है कि मैं ईचागढ़ थाना के बॉकसाई गांव की स्थाई निवासी हूँ तथा वर्तमान में गालुडीह ब्राज क्लोनी, थाना गालुडीह, जिला सरायकेला खरसावाँ में रह रही हूँ। यह कि मेरे पति श्री देवी कालिन्दी, पिता - स्व० गोविन्द कालिन्दी सिंचाई विभाग में गालुडीह में कार्यरत हैं जिन्हें कान से कम सुनाई देता है तथा सीधा साधा हैं। 

मेरे पति का वेतन का पैसा गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु, ग्राम टीकर, पो० टीकर, थाना- ईचागढ़, जिला - सरायकेला खरसावाँ, झारखण्ड के निवासी जो मेरे पति के साथ 1994 से लेकर 2023 तक का सारा नौकरी का वेतन को गलत तरीके से धोखाधड़ी एवं ठगी कर उठा लिये हैं। 

जब मेरे पति के साथ उनके पास गयी तो चेक बुक और ए० टी० एम० को मांगने पर मुझे जाति सूचक गाली गलौज जैसे डोमिन साली आदि भद्दी भद्दी गाली एवं मेरे पति को मार पिट कर एवं मेरे पुत्र अमर कालिन्दी को भी जान से मारने की धमकी देता है और अभद्र व्यवहार करते हुए कहता है कि डोमिन तेरा पति मुझसे 5,000/- रूपया उधारी लिया था इसलिए चैक बुक और ए० टी० एम० व खाली पेपर पर हस्ताक्षर मेरा पास है, तुम्हारे पति से और 15,00,000/- पन्द्रह लाख रूपया पायेंगे, अगर पैसा नहीं दिया तो तुम सभी को जान से मार देंगे। अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु, ग्राम टीकर, पो० टीकर, थाना- ईचागढ़, जिला - सरायकेला खरसावाँ के द्वारा मेरे पति का वेतन का पैसा धोखाधड़ी से उठाने एवं मुझे जाति सूचक शब्द कहने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

India

8 min ago

मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी गुट UNLF ने डाले हथियार, गृह मंत्री और सीएम बीरेन सिंह की कोशिशों से हुआ 'शांति समझौता

एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में, भारत सरकार और मणिपुर सरकार ने 29 नवंबर को नई दिल्ली में मणिपुर के सबसे पुराने घाटी स्थित सशस्त्र समूह यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि, UNLF का गठन 1964 में हुआ था और यह भारतीय क्षेत्र के भीतर और बाहर दोनों जगह काम कर रहा था।

समझौते पर नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय और मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता सामान्य रूप से उत्तर पूर्व और विशेष रूप से मणिपुर में शांति के एक नए युग की शुरूआत को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। UNLF को फिलहाल गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस महीने की शुरुआत में प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था। यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) संप्रभु मणिपुर के लिए गुरिल्ला युद्ध लड़ रहा था, क्योंकि वह आजादी के बाद मणिपुर के भारत में विलय को अवैध मानता है।

बता दें कि 1947 में ब्रिटिश शासन की समाप्ति के बाद, मणिपुर को अलग से स्वतंत्रता मिली और राज्य अपने स्वयं के संविधान के साथ महाराजा बोधचंद्र सिंह द्वारा शासित एक संप्रभु राष्ट्र बन गया था। हालाँकि, यह केवल 2 साल तक चला और 1949 में महाराजा बोधचंद्र सिंह ने 21 सितंबर 1949 को भारत संघ के साथ एक विलय समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। समझौते के अनुसार, मणिपुर एक भाग C राज्य के रूप में भारत में विलय हो गया, एक केंद्र शासित क्षेत्र बन गया, और सभा का समाधान किया गया। मणिपुर 1972 में पूर्ण राज्य बन गया। मणिपुर में कई समूह विलय समझौते की समीक्षा करने और उसे रद्द करने की मांग करते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस समझौते से एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। 'एक्स' पर अपने पोस्ट में, गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के सर्व-समावेशी विकास के दृष्टिकोण को साकार करने और पूर्वोत्तर भारत में युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में यूएनएलएफ का स्वागत करते हैं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार और केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में भारत सरकार ने 2014 के बाद पूर्वी क्षेत्र में उग्रवाद को समाप्त करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर के कई सशस्त्र समूहों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।” बयान में कहा गया है कि भारत सरकार की संघर्ष समाधान पहल के हिस्से के रूप में उत्तर पूर्व के कई जातीय सशस्त्र समूहों के साथ राजनीतिक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है, यह पहली बार है कि घाटी स्थित मणिपुरी सशस्त्र समूह मुख्यधारा में लौटने हिंसा को त्यागने और भारत के संविधान और देश के कानूनों का सम्मान करने पर सहमत हुआ है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता न केवल UNLF और सुरक्षा बलों के बीच शत्रुता को समाप्त करेगा, जिसने पिछली आधी शताब्दी से अधिक समय में दोनों पक्षों के बहुमूल्य जीवन का दावा किया है, बल्कि समुदाय की दीर्घकालिक चिंताओं को दूर करने का अवसर भी प्रदान करेगा। आशा है कि UNLF की मुख्यधारा में वापसी से घाटी स्थित अन्य सशस्त्र समूहों को भी उचित समय पर शांति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। बयान में आगे कहा गया है कि इसके कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक शांति निगरानी समिति (PMC) का गठन किया जाएगा। यह विकास राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होने की संभावना है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में शांति लाने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। सीएम सिंह ने कहा कि, “शांति वार्ता के प्रयास वर्षों से किए जा रहे थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ये हस्ताक्षर आज पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं, जिन्होंने शांति लाने के लिए कड़ी मेहनत की।'' मुख्यमंत्री सिंह ने UNLF के सदस्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि राज्य में आतंकवादी शांति का रास्ता चुनेंगे।

उन्होंने कहा कि, 'UNLF के कैडर शांति के मार्ग पर चलने के लिए सहमत हुए, मैं इसके लिए सदस्यों की सराहना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि राज्य में उग्रवादी और हथियार उठाने वाले भी शांति का रास्ता चुनेंगे।' बीरेन सिंह ने कहा कि शांति समझौता पूर्वोत्तर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए गए विश्वास का परिणाम था। यह पूर्वोत्तर में भाजपा द्वारा बनाए गए विश्वास और वहां दिखाई गई देखभाल का परिणाम है। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पूर्वोत्तर, खासकर मणिपुर में जो बदलाव आया, उसी आत्मविश्वास को देखते हुए यह सब हो रहा है।''

मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'जैसा कि UNLF ने एक समझौते पर बातचीत की और हिंसा को त्याग दिया, मैंने "शांति वार्ता" में शामिल होने के उनके फैसले के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। मैं UNLF समूह का लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में स्वागत करता हूं और शांति और प्रगति के पथ पर उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

India

10 min ago

हमारा राष्ट्र, हमारा तिरंगा, हमारे श्रीकृष्ण..', पढ़िए, RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलकर क्या-क्या बोले महाराज प्रेमानंद

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कल बुधवार (29 नवंबर) को प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत भी हुई। संवाद के दौरान मोहन भागवत ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि, बस आपके दर्शन करने थे, आपकी बात वीडियो में सुनी, तो लगा कि आपसे मुलाकात करना चाहिए। बातचीत के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि, 'आप लोगों से सुनते हैं, वही हम भी बोलते हैं। मगर चिंता ये होती है, हम लोग करते चले जा रहे हैं, आप लोग भी कर रहे हैं, इतनी बातें बढ़ भी रही हैं। कोशिशें तो करेंगे ही, निराश तो कभी होगे नहीं। क्योंकि जीना तो इसी के लिए है, मरना भी इसी के लिए है। लेकिन क्या होगा, ये चिंता मन में आती है। मेरे मन में भी और सबके मन में भी।

इस पर प्रेमानंद महाराज ने उनसे कहा कि, ''इसका उत्तर सीधा और स्पष्ट है कि क्या हम श्रीकृष्ण पर विश्वास नहीं करते। हमें जो खास बात पकड़नी है, क्या भगवान श्रीकृष्ण के प्रति हमारे विश्वास में कमी है। यदि विश्वास दृढ़ है, तो वही होगा, जिसे कहा जाता है परम मंगलमय। परम मंगल ही होगा। कदम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने अध्यात्म बल को जानते हैं। इसलिए कदम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपने स्वरूप को जानते हैं, इसलिए हमें इस बात को लेकर डरना नहीं है कि क्या होगा? तीन प्रकार की लीलाएं भगवान की हो रहीं हैं- एक सृजन, एक पालन, एक संहार, जिस वक़्त जैसा (भगवान का) आदेश होगा, हम उनके दास हैं, वैसा ही करेंगे। क्या होगा। वही होगा जो मंगल रचा होगा। जो भगवान श्रीकृष्ण ने रचा होगा। हमें संशय नहीं करना है अब। जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपने लोगों को तैयार किया है। वैसा ही एक और तैयार हो जाएगा, जो काफी अच्छे से संभालेगा। आपको फ़िक्र नहीं करना है, क्या होगा। हमारे साथ भगवान श्रीकृष्ण हैं, वही होगा जो मंगल होगा।''

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, 'निराशा, हताशा, उदासी अब हमारे जीवन में अधिकार नहीं रखते, किसी भी स्थिति में। किसी भी प्रकार का शोक नहीं, भय नहीं। अविनाशी हूं, जो सेवा मिली है, दहाड़ता रहूंगा, जब तक सांस है। जब शरीर त्याग होगा, तो जो स्वरूप है, उसी को प्राप्त हो जाउंगा।'' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, ''हमारा तिरंगा, हमारा राष्ट्र, हमारा भगवान है। आप तप के माध्यम से, भजन के माध्यम से लाखों की बुद्धि को शुद्ध कर सकते हैं। एक भजन लाखों लोगों का उद्धार कर सकता है। तुम भजन करो, इंद्रियों पर विजय प्राप्त करो और राष्ट्र सेवा में जुट जाओ। राष्ट्र की सेवा के लिए प्राण समर्पित कर दो। ये राष्ट्र सेवी हैं। लेकिन ये जितेन्द्रिय होकर, भोगी होकर नहीं, बल्कि योगी होकर करो।''

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, आचरण से, संकल्प से और वाणी से तीनों से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा करनी है। हम सदैव चाहेंगे, आप जैसे सतमार्ग में प्रेरित करने वाले स्वस्थ और सेहतमंद रहें, भगवान हमेशा रक्षा करें और आगे बढ़ते रहें। देशवासियों की बौद्धिक और वैचारिक स्तर का सुधार करते रहें। ऐसे लोग कम देखने को मिलते हैं। इससे पहले प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, अपने लोगों को जन्म जो भगवान ने दिया है, वो केवल मानव सेवा के लिए दिया है। व्यवहारिक सेवा और अध्यात्मिक सेवा करने के लिए दिया है। सिर्फ व्यवहारिक सेवा होती रहे, हम अपने देशवासियों को सुखी रखना चाहते हैं, तो केवल सुविधाओं और वस्तुओं से नहीं कर सकते। उनका बौद्धिक स्तर भी सुधारना होगा। आज हमारे समाज का बौद्धिक स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। ये फ़िक्र की बात है। हम सुविधाएं दे देंगे, हम भोग विलासिता की सामग्रियां दे देंगे। किन्तु उनके हृदय की मलीनता है, जो हिंसात्मक प्रवृत्ति है, अपवित्र बुद्धि है, ये सुद्ध नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि, हमारा देश धार्मिक देश है। यह धर्म प्रधानता वाला देश है। इसी बात को हम सबसे लगातार निवेदन करते रहते हैं, जो हमारी नई पीढ़ी है। इसी से हमारे राष्ट्र की सेवा करने वाले जन्म लेते हैं। इन्हीं में से कोई विधायक, सांसद बनता है, कोई प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बनता है। उन्हीं में अपने लोग हैं। हमारी शिक्षा केवल आधुनिकता का रूप लेती जाए और हिंसात्मक प्रवृत्ति नई पीढ़ी में देखकर काफी दुख होता है। इसलिए शरीर में कितनी भी पीढ़ी हो, हम कोशिश करते हैं, जितने लोग हमारे सामने आते हैं, उनकी बुद्धि शुद्ध और पवित्र होनी चाहिए। 

 कहा कि, धर्म का क्या स्वरूप है, जीवन का लक्ष्य क्या है। हमें जितना राम और श्रीकृष्ण प्रिय हैं, उतना ही हमारा राष्ट्र प्रिय है। हमारे लिए देश का जन जन हमें प्रिय है। मगर जो भावनाएं बन रही हैं, वो हमारे देश और धर्म के लिए सही नहीं है। हिंसा का बढ़ता स्वरूप बेहद विपत्तिजनक है। यदि ये बढ़ता रहा, तो हम सुख सुविधाएं देने के बाद भी देश के लोगों को सुखी नहीं रख पाएंगे। क्योंकि सुख का स्वरूप विचार से होता है। हमारा विचार मलिन हो रहा है, हमारा उद्देश्य है, ये है कि हमारे देशवासियों का विचार शुद्ध और पवित्र होना चाहिए।

Patna

16 min ago

शिक्षा विभाग के नये आदेश पर बोले बीजेपी प्रवक्ता, तुगलकी राजा के सचिव का तुगलकी फरमान

पटना : पिछले दिनो बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024 का कर्मचारियो के अवकाश का कैलेंडर जारी किया गया। जिसमें कई छुट्टियों को कम कर दिया गया है। इस मामले पर अभी विवाद थमा ही नही था कि विभाग ने एक और आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक न तो मीडिया से बात करेंगे और न ही कोई संघ बनायेंगे।

इधर बिहार के शिक्षा सचिव केके पाठक के इस आदेश पर बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता श्री कुंतल कृष्ण ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

कृष्ण ने कहा कि तुगलगी राजा के तुगलगी सचिव का फरमान। आज 21वीं सदी में लोगों को अपने अभिव्यक्ति की भी आजादी नहीं है यही फरमान है बिहार के शिक्षा सचिव का और इसके पीछे बहुत बड़ा प्लान है।

कहा कि बिहार के जो वित्तीय स्थिति है उसको देखते हुए यह फरमान जारी किया गया है ताकि जब शिक्षकों को पैसा ना मिले तो किसी के सामने अपनी बातें ना कर सके। बिहार की वित्तीय स्थिति सबको पता है। बिहार सरकार ने तो नौकरी दे दी लेकिन जब वेतन नहीं मिलेगा तो शिक्षक अपनी बात किसी के सामने न कर सके यह उसी दिन की तैयारी है।

पटना से मनीष प्रसाद