हां मैं एक तानाशाह हूं, लेकिन…”, दावोस में ट्रंप का सनसनीखेज कबूलनामा
#americadonaldtrumpdavosdictator_remark
![]()
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और उनके आक्रामक अंदाज से वैश्विक स्तर पर हलचल मची हुई है। डोनाल्ड ट्रंप जबसे दोबारा सत्ता में आए हैं, उन्होंने अपने फैसलों और बयानों से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। वेनेजुएला और ग्रीनलैंड जैसे मुद्दों पर अमेरिका के रुख के बाद ट्रंप पर तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने खुद को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।
स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को ‘तानाशाह’ बताया है। हालांकि उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ दिया कि हर हाल में नहीं, लेकिन कभी-कभी तानाशाह होना जरूरी हो जाता है।
कभी-कभी एक तानाशाह की जरूरत होती है-ट्रंप
डब्ल्यूईएफ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने भाषण पर आई प्रतिक्रियाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके भाषण को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रंप ने कहा, “हमने एक अच्छा भाषण दिया, हमें बहुत अच्छे रिव्यू मिले। मुझे खुद इस पर भरोसा नहीं हो रहा है।” अपनी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, “आमतौर पर लोग कहते हैं कि वह एक भयानक तानाशाह जैसा व्यक्ति है। हां, मैं एक तानाशाह हूं, लेकिन कभी-कभी आपको एक तानाशाह की जरूरत होती है।”
अपने फैसलों को लेकर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने अपने फैसलों को लेकर कहा, “उनके फैसले किसी विचारधारा से नहीं, बल्कि सामान्य समझ से निकलते हैं। यह न तो कंजरवेटिव है, न लिबरल। यह करीब 95 फीसदी कॉमन सेंस पर आधारित है।”
उनके इरादों को गलत समझा जाता है-ट्रंप
इससे पहले भी ट्रंप ने माना कि उनकी भाषा कई बार तनाव पैदा करती है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके इरादों को गलत समझा जाता है। उन्होंने कहा, “लोगों को लगा कि मैं ताकत का इस्तेमाल करूंगा। लेकिन मुझे ताकत इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। मैं ताकत नहीं चाहता और न ही करूंगा।”




भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी द्वारा आज मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनाव में प्रभाग क्रमांक 18 से बीजेपी नगरसेविका रूप में निर्वाचित तरह श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की स्टूडेंट श्रीमती नीला सोंस का शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ मयूर दुबे, लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ श्वेता चतुर्वेदी, श्रीदेवी एमएन और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे। श्रीमती सोंस ने कहा कि एक स्टूडेंट के रूप में सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ वार्ड के चतुर्दिक विकास की दिशा में समर्पित भावना के साथ पूर्ववत काम करती रहेंगी। इसके पहले कल राहुल एजुकेशन से जुड़े डॉ आभा अमेय पाटिल, सुश्री मनस्वी प्रमोद पाटिल तथा तारेन वेंचर मेंडोसा का सम्मान किया गया था।







1 hour and 5 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k