नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे अवैध क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, संचालिका फरार — परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। नगरा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और निजी क्लिनिकों की मनमानी का एक और भयावह उदाहरण सामने आया है। नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे एक प्राइवेट क्लिनिक में प्रसव के दौरान हुई गंभीर लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान संगीता देवी पत्नी झगरू राम निवासी गांव कसेसर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नगरा अस्पताल के पास स्थित मंजू नाम की महिला द्वारा संचालित क्लिनिक में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने नाम “मंजू क्लिनिक” से यह अस्पताल चलाया था। परिवार का आरोप है कि मरीज की सामान्य डिलीवरी संभव थी, लेकिन अवैध रूप से पैसा कमाने के लालच में ₹15,000 लेकर ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। जब स्थिति गंभीर हुई तो क्लिनिक स्टाफ ने मरीज को रेफर कर दिया, लेकिन उसी समय क्लिनिक संचालिका, डॉक्टर और पूरा स्टाफ गायब हो गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का मायका देवढिया गांव में है। परिवार ने आरोप लगाया कि मंजू नामक महिला बिना किसी योग्य डॉक्टर के नाम से नगरा अस्पताल के बगल में अवैध रूप से क्लिनिक चला रही थी, जहां रोजाना कई गरीब महिलाएं प्रसव कराने आती थीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है कि सरकारी अस्पताल के बगल में एक फर्जी क्लिनिक इतने दिनों से चल रहा था और किसी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
*अयोध्या दीपोत्सव 2025 में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से बाँधा समां अयोध्या*
अयोध्या नगरी में दीपों की जगमगाहट और प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजते वातावरण में दीपोत्सव 2025 का आयोजन इस वर्ष और भी भव्य रूप में हुआ। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान,अयोध्या में हुई सांस्कृतिक संध्या में देश-विदेश से आए ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ भक्ति से ओतप्रोत भजनों की ऐसी श्रंखला प्रस्तुत की जिसने सम्पूर्ण परिसर को दिव्य भक्ति वातावरण से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीनबंधु सिंह ने प्रभु श्रीराम को समर्पित भजन “हम सब खड़े हैं राघव तेरे सहारे” से की, जिसने श्रद्धालुओं के मन को गहराई तक छू लिया। इसके पश्चात ऊर्जामय भजन “बोलो जयकारे मैया अंजनी के लाल की” गूंजते ही पूरा पंडाल जयकारों से प्रतिध्वनित हो उठा। जब उन्होंने भजन “आज मिथिला नगरियां निहाल सखिया, चारों दूल्हा में पड़कर कमाल सखियां” प्रस्तुत किया, तो उपस्थित जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु, संस्कृति प्रेमी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने दीनबंधु सिंह की गायकी और भक्ति रस से भरी प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में दीनबंधु सिंह ने संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं समस्त अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — > “संस्कृति विभाग कलाकारों को जो सम्मान और मंच प्रदान करता है, वह भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। अयोध्या दीपोत्सव जैसे पावन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। मैं विभाग के सभी अधिकारियों एवं आयोजन टीम को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।” अयोध्या दीपोत्सव 2025 की यह संध्या न केवल प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी में भक्ति और आस्था का संदेश लेकर आई, बल्कि भारतीय लोक संस्कृति की अमर ध्वनि को भी विश्व पटल पर स्थापित करने का माध्यम बनी।
धन्वंतरि जयंती पर प्रा. वि. त्रिलोकमंदा में रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
   संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकमंदा में धन्वंतरि जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों से सुसज्जित दिखाई दिया।कार्यक्रम में एसबीआई नगरा के शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने बच्चों को स्कूल बैग, टी-शर्ट एवं लोअर वितरित कर सम्मानित किया तथा उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने और पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित उपस्थिति और अनुशासन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नारायण पांडेय ने शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह का आभार प्रकट किया और कहा कि उनका यह सहयोग शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता और समाज में जागरूकता का संदेश देता है।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिवार ने इस सामुदायिक सहयोग को प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगाया वीबीपीएस मैदान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दीप पर्व के उपलक्ष्य में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का क्रिकेट मैदान शनिवार रात हजारों मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगा उठा। मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं और पूर्व क्रिकेटरों मोमबत्ती से मैदान के सभी क्षेत्रों को सजाया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक मनोज कुमार और शिक्षा निदेशालय के क्रिकेटर राहुल पांडेय ने पिच पर पूजन कार्यक्रम किया।मैदान का दृश्य कालेज के सबसे ऊपरी मंजिल से अत्यंत विहंगम लग रहा था। इस दौरान मैदान पर उपस्थित पूर्व क्रिकेटरो के साथ मुक्केबाजी ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को मिष्ठान वितरित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को दीप पर्व की बधाई दी।कालेज के प्रबंधक निदेशक अभिषेक तिवारी आरके सिंह ने प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओ को शुभकामना दी।कार्यक्रम में आलोक सिंह अनुराग सिंह अतुल सिद्धार्थ विपिन पाल कपिल ओझा संजीत पाल राजन पाल आदि मौजूद रहे।

एसीपी कुजलता ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ क्षेत्र में बारा एसीपी कुंज लता व थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।पुलिस अधिकारियो ने सदर बाजार सहित क्षेत्र में भ्रमण कर किया निरीक्षण।एसीपी कुंज लता ने दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई नही बरती जाएगी।बाजारो में पुलिस टीम तैनात सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी की जा रही है।क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली पर्व मनाने के लिए शंकरगढ़ पुलिस ने बजार वासियो व क्षेत्र के लोगो से की अपील‌।इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और संदिग्धो पर लोगो पर कड़ी नजर रखी जाएगी।इस दौरान पुलिस बल उपस्थित रहे।

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़:धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूब उछाल रहल - अनीता राज
धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूब उछाल रहल धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूबे उछाल रहल

सोना चानी पूछा मत भइया झडुओं क भूचाल रहल  
मंहगाई के बादो खरीदें वाले क भरमार रहल

मनई मेहरारू लइका छेहर भीड़ लगवले दुकानी प
लमहर झाड़ू सब बा खरीदत कमर दुखत झुकानी प

डेढ़-डेढ़ सौ क दुई गो झाड़ू कइसों हमहूँ लेहनी कीन
झार - झार दलिद्दर निकारब आई हमरों बढ़िया दिन

झारत झारत घरवा बहिनी हाल बड़ा बेहाल भइल  दलिद्दर मुवना निकरल की नाही गरदा से अँखियाँ लाल भइल

कइसे तेलवा क दियना बारब मंहगाई के कंगाली प ,
बत्ती बुझाइके दिवाली मनाइब खूब बजाके थाली प                  (अनीता राज)
जनता के आशीर्वाद से बांकीपुर फिर रचेगा जीत का इतिहास : नितिन नवीन
*

* आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नितिन नवीन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पटना के CDA बिल्डिंग से की। यह जनसंपर्क यात्रा काशीनाथ लेन होते हुए निशा देवी स्थान तक पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों से उन्होंने संवाद किया। इसके बाद यात्रा इनकम टैक्स गोलंबर, मंदिरी मेन गली, काली मंदिर बांसघाट, गोलघर चौराहा होते हुए पुलिस लाइन तक चली, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री नितिन नवीन ने नागरिकों, समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बांकीपुर में सड़क, जल निकासी, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं, जो जनता के सहयोग और विश्वास से संभव हुआ है। साथ ही माननीय नितिन नवीन ने यह भी कहा कि आने वाले समय में बांकीपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही उनका संकल्प है। जनता का जो उत्साह और आत्मीयता इस जनसंपर्क यात्रा में देखने को मिला, वह इस बात का प्रमाण है कि विकास की गूंज और विश्वास की पहचान के साथ बांकीपुर में एक बार फिर विजयी परंपरा दोहराई जाएगी।
कुकू कम्पनी स्कुटी शो रूम का भव्य उद्घाटन. किया गया



बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता एंव जुल्फिकार अफताब ने फित्ता काटकर उद्घाटन किया*
सुगौली धनतेरस एंव दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार को सुगौली के एस.पी.एन कालेज के समीप कुकू कम्पनी का इलेक्ट्रिक  स्कूटी शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता,जुल्फीकार आफताब,ब्रजकिशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से फित्ता काट कर किया।इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे और नए शोरूम के उद्घाटन पर उत्साह देखने को मिला।उद्घाटन समारोह में उपस्थित उद्घाटन मौके पर श्री गूप्त ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बेहद उपयोगी और आवश्यक साबित हो रहे हैं।कुकू जैसी कंपनियां प्रदूषण मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार भी ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है।जिससे ग्रामीण इलाकों तक इनका विस्तार हो सके।वहीं बाइक शोरूम खुलना एक सराहनीय पहल है।इससे न केवल युवाओं को आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी,बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य का परिवहन साधन बनेंगे,जो किफायती और पर्यावरण के अनुकूल हैं।इस मौके पर शोरूम संचालक राजकिशोर गुप्ता ने  बताया कि  कुकू कंपनी की  स्कुटी पूरी तरह चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं।समारोह में स्थानीय व्यापारी,सहित जनप्रतिनिधि व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।उद्घाटन के बाद अतिथियों ने शोरूम में प्रदर्शित नई मॉडल की स्कूटी का अवलोकन किया।*
आजमगढ़:-पल्थी के दंगल में नीबी के पहलवानों का दबदबा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्वांचल केसाथ साथ पूरे प्रदेश के पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया । फाइनल कुश्ती जौनपुर और अयोध्या के बीच खेली गयी । जिसमे इगम जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया । पल्थी बाजार में रविवार को मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ,जिसमे कुल 32 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ,मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ,जौनपुर ,प्रयागराज ,अयोध्या ,मऊ ,बलिया ,मिर्जापुर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । जिसमे अधिकांश कुश्ती में आज़मगढ़ के नीबी के पहलवानों ने विजयी हो कर अपना परचम लहराया। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । दर्शक ताली बजाते हुए पहलवानों का जोश बढ़ते रहे। केशती प्रतियोगिता के अंतिम जोड़ी जौनपुर और अयोध्या के बीच हुआ जौनपुर के निगम ने फाइनल कुश्ती जीत कर लोहा मनवाया। पल्थी बाजार का दो दिवसीय मेला दंगल प्रतियोगिता के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, राहुल यादव, दिनेश यादव, जे पी यादव प्रधान, अभिषेक यादव, पापु सोनकर, विनोद सोनकर प्रधान, जुड़ावन यादव,सहित हजारो दर्शक उपस्थित रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष नन्दलाल मौर्य, अभिषेक यादव ने इनाम देकर दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का उत्साह वर्धन किया । रेफरी सांवले प्रसाद यादव और तीजू सेठ रहे।
नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे अवैध क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, संचालिका फरार — परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। नगरा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और निजी क्लिनिकों की मनमानी का एक और भयावह उदाहरण सामने आया है। नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे एक प्राइवेट क्लिनिक में प्रसव के दौरान हुई गंभीर लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान संगीता देवी पत्नी झगरू राम निवासी गांव कसेसर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नगरा अस्पताल के पास स्थित मंजू नाम की महिला द्वारा संचालित क्लिनिक में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने नाम “मंजू क्लिनिक” से यह अस्पताल चलाया था। परिवार का आरोप है कि मरीज की सामान्य डिलीवरी संभव थी, लेकिन अवैध रूप से पैसा कमाने के लालच में ₹15,000 लेकर ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। जब स्थिति गंभीर हुई तो क्लिनिक स्टाफ ने मरीज को रेफर कर दिया, लेकिन उसी समय क्लिनिक संचालिका, डॉक्टर और पूरा स्टाफ गायब हो गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का मायका देवढिया गांव में है। परिवार ने आरोप लगाया कि मंजू नामक महिला बिना किसी योग्य डॉक्टर के नाम से नगरा अस्पताल के बगल में अवैध रूप से क्लिनिक चला रही थी, जहां रोजाना कई गरीब महिलाएं प्रसव कराने आती थीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है कि सरकारी अस्पताल के बगल में एक फर्जी क्लिनिक इतने दिनों से चल रहा था और किसी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
*अयोध्या दीपोत्सव 2025 में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से बाँधा समां अयोध्या*
अयोध्या नगरी में दीपों की जगमगाहट और प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजते वातावरण में दीपोत्सव 2025 का आयोजन इस वर्ष और भी भव्य रूप में हुआ। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान,अयोध्या में हुई सांस्कृतिक संध्या में देश-विदेश से आए ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय भजन एवं लोक गायक दीनबंधु सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ भक्ति से ओतप्रोत भजनों की ऐसी श्रंखला प्रस्तुत की जिसने सम्पूर्ण परिसर को दिव्य भक्ति वातावरण से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीनबंधु सिंह ने प्रभु श्रीराम को समर्पित भजन “हम सब खड़े हैं राघव तेरे सहारे” से की, जिसने श्रद्धालुओं के मन को गहराई तक छू लिया। इसके पश्चात ऊर्जामय भजन “बोलो जयकारे मैया अंजनी के लाल की” गूंजते ही पूरा पंडाल जयकारों से प्रतिध्वनित हो उठा। जब उन्होंने भजन “आज मिथिला नगरियां निहाल सखिया, चारों दूल्हा में पड़कर कमाल सखियां” प्रस्तुत किया, तो उपस्थित जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु, संस्कृति प्रेमी और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने दीनबंधु सिंह की गायकी और भक्ति रस से भरी प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में दीनबंधु सिंह ने संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक एवं समस्त अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — > “संस्कृति विभाग कलाकारों को जो सम्मान और मंच प्रदान करता है, वह भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। अयोध्या दीपोत्सव जैसे पावन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। मैं विभाग के सभी अधिकारियों एवं आयोजन टीम को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।” अयोध्या दीपोत्सव 2025 की यह संध्या न केवल प्रभु श्रीराम की अयोध्या नगरी में भक्ति और आस्था का संदेश लेकर आई, बल्कि भारतीय लोक संस्कृति की अमर ध्वनि को भी विश्व पटल पर स्थापित करने का माध्यम बनी।
धन्वंतरि जयंती पर प्रा. वि. त्रिलोकमंदा में रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
   संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकमंदा में धन्वंतरि जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों से सुसज्जित दिखाई दिया।कार्यक्रम में एसबीआई नगरा के शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने बच्चों को स्कूल बैग, टी-शर्ट एवं लोअर वितरित कर सम्मानित किया तथा उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने और पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित उपस्थिति और अनुशासन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नारायण पांडेय ने शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह का आभार प्रकट किया और कहा कि उनका यह सहयोग शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता और समाज में जागरूकता का संदेश देता है।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिवार ने इस सामुदायिक सहयोग को प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगाया वीबीपीएस मैदान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दीप पर्व के उपलक्ष्य में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का क्रिकेट मैदान शनिवार रात हजारों मोमबत्तियों की रोशनी में जगमगा उठा। मैदान पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं और पूर्व क्रिकेटरों मोमबत्ती से मैदान के सभी क्षेत्रों को सजाया।विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक मनोज कुमार और शिक्षा निदेशालय के क्रिकेटर राहुल पांडेय ने पिच पर पूजन कार्यक्रम किया।मैदान का दृश्य कालेज के सबसे ऊपरी मंजिल से अत्यंत विहंगम लग रहा था। इस दौरान मैदान पर उपस्थित पूर्व क्रिकेटरो के साथ मुक्केबाजी ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों को मिष्ठान वितरित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को दीप पर्व की बधाई दी।कालेज के प्रबंधक निदेशक अभिषेक तिवारी आरके सिंह ने प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओ को शुभकामना दी।कार्यक्रम में आलोक सिंह अनुराग सिंह अतुल सिद्धार्थ विपिन पाल कपिल ओझा संजीत पाल राजन पाल आदि मौजूद रहे।

एसीपी कुजलता ने पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ क्षेत्र में बारा एसीपी कुंज लता व थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।पुलिस अधिकारियो ने सदर बाजार सहित क्षेत्र में भ्रमण कर किया निरीक्षण।एसीपी कुंज लता ने दीपावली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई नही बरती जाएगी।बाजारो में पुलिस टीम तैनात सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी की जा रही है।क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से दिवाली पर्व मनाने के लिए शंकरगढ़ पुलिस ने बजार वासियो व क्षेत्र के लोगो से की अपील‌।इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और संदिग्धो पर लोगो पर कड़ी नजर रखी जाएगी।इस दौरान पुलिस बल उपस्थित रहे।

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़:धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूब उछाल रहल - अनीता राज
धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूब उछाल रहल धनतेरस के बजारी में मंहगाई क खूबे उछाल रहल

सोना चानी पूछा मत भइया झडुओं क भूचाल रहल  
मंहगाई के बादो खरीदें वाले क भरमार रहल

मनई मेहरारू लइका छेहर भीड़ लगवले दुकानी प
लमहर झाड़ू सब बा खरीदत कमर दुखत झुकानी प

डेढ़-डेढ़ सौ क दुई गो झाड़ू कइसों हमहूँ लेहनी कीन
झार - झार दलिद्दर निकारब आई हमरों बढ़िया दिन

झारत झारत घरवा बहिनी हाल बड़ा बेहाल भइल  दलिद्दर मुवना निकरल की नाही गरदा से अँखियाँ लाल भइल

कइसे तेलवा क दियना बारब मंहगाई के कंगाली प ,
बत्ती बुझाइके दिवाली मनाइब खूब बजाके थाली प                  (अनीता राज)
जनता के आशीर्वाद से बांकीपुर फिर रचेगा जीत का इतिहास : नितिन नवीन
*

* आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री नितिन नवीन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पटना के CDA बिल्डिंग से की। यह जनसंपर्क यात्रा काशीनाथ लेन होते हुए निशा देवी स्थान तक पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों से उन्होंने संवाद किया। इसके बाद यात्रा इनकम टैक्स गोलंबर, मंदिरी मेन गली, काली मंदिर बांसघाट, गोलघर चौराहा होते हुए पुलिस लाइन तक चली, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री नितिन नवीन ने नागरिकों, समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बांकीपुर में सड़क, जल निकासी, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं, जो जनता के सहयोग और विश्वास से संभव हुआ है। साथ ही माननीय नितिन नवीन ने यह भी कहा कि आने वाले समय में बांकीपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास ही उनका संकल्प है। जनता का जो उत्साह और आत्मीयता इस जनसंपर्क यात्रा में देखने को मिला, वह इस बात का प्रमाण है कि विकास की गूंज और विश्वास की पहचान के साथ बांकीपुर में एक बार फिर विजयी परंपरा दोहराई जाएगी।
कुकू कम्पनी स्कुटी शो रूम का भव्य उद्घाटन. किया गया



बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता एंव जुल्फिकार अफताब ने फित्ता काटकर उद्घाटन किया*
सुगौली धनतेरस एंव दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार को सुगौली के एस.पी.एन कालेज के समीप कुकू कम्पनी का इलेक्ट्रिक  स्कूटी शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता,जुल्फीकार आफताब,ब्रजकिशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से फित्ता काट कर किया।इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे और नए शोरूम के उद्घाटन पर उत्साह देखने को मिला।उद्घाटन समारोह में उपस्थित उद्घाटन मौके पर श्री गूप्त ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बेहद उपयोगी और आवश्यक साबित हो रहे हैं।कुकू जैसी कंपनियां प्रदूषण मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार भी ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है।जिससे ग्रामीण इलाकों तक इनका विस्तार हो सके।वहीं बाइक शोरूम खुलना एक सराहनीय पहल है।इससे न केवल युवाओं को आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी,बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य का परिवहन साधन बनेंगे,जो किफायती और पर्यावरण के अनुकूल हैं।इस मौके पर शोरूम संचालक राजकिशोर गुप्ता ने  बताया कि  कुकू कंपनी की  स्कुटी पूरी तरह चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं।समारोह में स्थानीय व्यापारी,सहित जनप्रतिनिधि व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।उद्घाटन के बाद अतिथियों ने शोरूम में प्रदर्शित नई मॉडल की स्कूटी का अवलोकन किया।*
आजमगढ़:-पल्थी के दंगल में नीबी के पहलवानों का दबदबा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्वांचल केसाथ साथ पूरे प्रदेश के पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया । फाइनल कुश्ती जौनपुर और अयोध्या के बीच खेली गयी । जिसमे इगम जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया । पल्थी बाजार में रविवार को मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ,जिसमे कुल 32 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार ,मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ,जौनपुर ,प्रयागराज ,अयोध्या ,मऊ ,बलिया ,मिर्जापुर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । जिसमे अधिकांश कुश्ती में आज़मगढ़ के नीबी के पहलवानों ने विजयी हो कर अपना परचम लहराया। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । दर्शक ताली बजाते हुए पहलवानों का जोश बढ़ते रहे। केशती प्रतियोगिता के अंतिम जोड़ी जौनपुर और अयोध्या के बीच हुआ जौनपुर के निगम ने फाइनल कुश्ती जीत कर लोहा मनवाया। पल्थी बाजार का दो दिवसीय मेला दंगल प्रतियोगिता के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, राहुल यादव, दिनेश यादव, जे पी यादव प्रधान, अभिषेक यादव, पापु सोनकर, विनोद सोनकर प्रधान, जुड़ावन यादव,सहित हजारो दर्शक उपस्थित रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष नन्दलाल मौर्य, अभिषेक यादव ने इनाम देकर दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का उत्साह वर्धन किया । रेफरी सांवले प्रसाद यादव और तीजू सेठ रहे।