डीएम,एसपी एवं स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया श्रावणी मेला का उद्घाटन
डीएम,एसपी एवं स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया श्रावणी मेला का उद्घाटन
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला बाबा धाम शिव और शक्ति की नगरी में सभी का स्वागत है।
देवघर:आज 10 जुलाई 2025 को माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, माननीय मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग, माननीय विधायक, देवघर सुरेश पासवान, माननीय विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, माननीय विधायक, जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर द्वारा संयुक्त रूप से श्रावणी मेला, 2025 का शुभ उद्घाटन किया गया।
इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ में श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है।
शिव और शक्ति के निवास स्थान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले मेले में कांवरियों की सेवा भगवान शिव की सेवा करने के समान है। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवतुल्य श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर जाएं इसके लिए सुविधाएं बेहतर करने की कोशिश सरकार और जिला प्रशासन ने की है। साथ ही मेला क्षेत्र को एआइ आधारित सिस्टम बनाया गया है। AI Chatbot, शिकायत निवारण हेतु क्यूआर कोड की सुविधा, बुजूर्ग, दिव्यांग व बच्चों के लिए RFID बैंड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल मेले को बेहतर करने की सरकार की योजना है। साथ ही कांवरिया पथ खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू काम्प्लेक्स तक फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है, ताकि सर्कुलर रोड को पार करने में भक्तों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके। इसके बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ हो जाएगा। इससे भक्तों के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग ने कहा कि सब मिलकर मेला को सफल बनाएंगे। बाबा की कृपा से बारिश हो रही है। इससे भक्तों के साथ साथ किसानों को भी फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। इसके अलावे माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम का किया है, जिससे कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे यह भरोसा है। इसके अलावे कार्यक्रम की शुरूआत में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के शुभ उद्घाटन के अवसर पर मंच पर उपस्थित माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार सर नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग, माननीय विधायक, देवघर सुरेश पासवान, माननीय विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, माननीय विधायक, जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर, माननीय पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मुन्नम संजय, संजय शर्मा, सभी मीडिया बंधु एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सुलभ, सुरक्षित जलार्पण की व्यवस्था के अलावा देवतुल्य श्रद्धालुओं ही हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर प्रस्थान करें। मेला में कृत प्रशासनिक एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को और भी बेहतर करने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और उनकी आवश्यकता पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। साथ ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप विभिन्न नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इस कड़ी में मेला क्षेत्र में AI CHATBOT के माध्यम से श्रद्धालु मेला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में असुविधा या कमी दिखने पर QR CODE को स्कैन कर तस्वीर के साथ समस्या को साझा कर सकते हैं, जिसके पश्चात 15 मिनट में समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ANPR, Face Recognition, Headcount कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा RFID तकनीक का उपयोग बच्चों, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं हेतु की जा रही है, ताकि उन्हें ट्रैक और ट्रेस आसानी से किया जा सके। श्रद्धालुओं को नई अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया गया है। वही श्रावणी मेले में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी आज संध्या 07ः30 बजे से किया जा रहा हैं। वहीं कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता जनप्रतिनिधि व कर्मी आदि उपस्थित थे।
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव शुरू, 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे व ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया। बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन मयूराक्षी कला मंच से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मौके पर मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का उदघाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं और इनमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। विधायक देवेंद्र कुँवर ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है, जिसके कारण प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। उन्होंने कहा कि इस आस्था के साथ सेवा की भावना भी आवश्यक है और सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सजग रहें। जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और यह सुनिश्चित करना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नये-नये कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कई नवाचार किये गए हैं। विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और हाईजेनिक वातावरण प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्य है कि यहां आने वाले श्रद्धालु राज्य की एक सकारात्मक और बेहतर छवि लेकर वापस जाएं। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उनकी आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएं। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वागत संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का आज उदघाटन है और अगले एक महीने तक आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो। जगह जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है।श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24x7 पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेगी। कहा कि टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है, जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24×7 उपलब्ध रहेंगे।कहा कि 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे, ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी ताकि विधि व्यवस्था संधारण में आसानी हो, किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। कहा कि एन्टी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। कहा कि 450 सफाई मित्र 24X7 मेला क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य करेगी। 100 वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है जो श्रद्धालुओं का ख्याल रखेगी।कहा कि मेला क्षेत्र में AI चैटबोट की व्यवस्था रहेगा, इसके लिए जगह जगह पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं, कोई भी श्रद्धालु क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि यह श्रावणी मेला केवल उत्सव नहीं, आस्था का प्रतीक है। बाबा बासुकीनाथ के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा इस मेले की आत्मा है। पूरे माह चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहे, उन्हें सभी जरूरी सुविधा मिले, उनकी आस्था का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वे सुगमता से जलार्पण करें एवं एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं इस संकल्प के साथ हम सभी को पूरे माह कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान "कंप्रेसिवे मेनुअल ऑफ झारखंड कॉपरेटिव सोसाइटी" पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने किया। अतिथियों ने जेटीडीसी द्वारा बनाये गए टेंट सिटी का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने टेंट सिटी में की गयी व्यवस्था का अवलोकन किया एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे मेला अवधि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा है। मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अपर समाहर्ता दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।(
दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
मीरजापुर: गुरु पूर्णिमा पर बाल योगियों को दिया गया गुरु संदेश
![]()
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित बाल योग शिविर में नन्हे नन्हे बाल योगियो को राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बच्चों को वैदिक एवं ऋषि परंपरा के संस्कारों का जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग के विविध प्रकार के आसन प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उन्हें शारीरिक मानसिक रूप के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का गुरु पूर्णिमा संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रितु भंडारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा जब भारतीय संस्कृति का सबसे प्राचीन पर्व है , जो पहले भी महर्षि वशिष्ठ विश्वामित्र की परंपरा रही है , इस परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य भी इन्हीं भारत के भविष्य के हाथों में है। इसलिए इन्हें गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु संदेश के माध्यम से जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी समावेश करने का गुरु मंत्र दिया गया।
यह गुरु ने बताया कि इस पावन पर्व के अवसर पर इन्हें जीवन में सत्य की मार्ग पर चलने एवं जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता और जीवन के आए हर गुरु का हमेशा आदर और सम्मान करना इनके व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए।
तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर वीना श्रीवास्तव तृप्ति श्रीवास्तव भारतीय अस्थाना रुचिका, के साथ साथ बालयोगियों में मानस, शिवाय, शान्वी, काव्या, युगांश, माही, सृजया संग आदि लोग उपस्थित रहे।
'सीखते हैं करके': योगी सरकार का स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी प्रयोग
* LBD कार्यक्रम से स्कूली शिक्षा को मिला व्यावसायिक आधार, 75 जिलों में LBD लैब्स की स्थापना
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक ऐतिहासिक बदलाव लाया जा रहा है। अब किताबों तक सीमित ज्ञान नहीं, बल्कि बच्चों को सीखते हुए करने और करते हुए सीखने पर बल दिया जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रारंभ किया गया ‘सीखते हैं करके’ कार्यक्रम राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की परिभाषा को पूरी तरह बदल रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर उतारते हुए कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को अब पारंपरिक विषयों के साथ-साथ काष्ठ कर्म, धातु कार्य, कृषि-बागवानी, स्वास्थ्य व पोषण, जैसे विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे बच्चों में न केवल रोजगार कौशल विकसित हो रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी कदम बढ़ा रहे हैं।
2024-25 में इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए प्रदेश के 75 जिलों के 2274 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में आधुनिक LBD लैब्स स्थापित की गई हैं। प्रत्येक लैब को 205 आधुनिक औजारों व उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। स्कूल प्रबंधन समितियों को उपभोज्य सामग्री व कच्चा माल भी उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले 15 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5,937 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
UNICEF और विज्ञान आश्रम के सहयोग से 60 स्किल आधारित गतिविधियों का टीचर मैनुअल विकसित किया गया है, जिसे SCERT से स्वीकृति मिली है। गणित व विज्ञान शिक्षकों को मल्टी स्किलिंग प्रशिक्षण भी दिया गया है। कार्यक्रम से लड़कियों की भागीदारी, श्रम की गरिमा, और लैंगिक समानता को भी नया आयाम मिला है। अगले चरण में इसे 3288 और विद्यालयों में लागू किया जाएगा।
* ‘सीखते हैं करके’ से शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव: संदीप सिंह
मुख्यमंत्री योगी की सोच पर आधारित ‘सीखते हैं करके’ कार्यक्रम शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर रोजगारपरक, व्यावहारिक और जीवनोपयोगी बना रहा है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह पहल बच्चों को हुनरमंद, स्वावलंबी और सक्षम नागरिक बना रही है। यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों के कौशल को निखार रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश को ‘स्किल इंडिया मिशन’ से मजबूती से जोड़कर आत्मनिर्भर राज्य की नींव भी रख रहा है। सरकारी विद्यालयों में इसे तेजी से लागू किया जा रहा है।
आजमगढ़ : बारिश न होने से बच्चों ने खेला काल कलौती, पुरानी परम्परा का खेल खेल कर भगवान इंद्र से बारिश के लिए लगाई गुहार
सिद्धेश्वर पांडेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले में इस वर्ष बारिश न होने से पूरे क्षेत्र में पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। वंही आषाढ़ माह समाप्त हो गया। सावन शुरू हो गया। इसके बाद भी वर्षा नहीं हुई। ऐसे में धान की खेती के लिए खेतों में डाली गई नर्सरी पीली पड़ रही है। किसानों के खेती का सारा खेल बिगड़ रहा है। वही नहर विभाग भी उदासीन बना हुआ है । नहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है । अब किसान तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए फूलपुर तहसील के जगदीशपुर में ग्रामीणों ने पुराना तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वृहस्पतिवार को बच्चों ने कालकलौती खेलकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने का प्रयास किया। जगदीशपुर गांव में शाम पांच बजे बच्चों ने सभी के दरवाजे पर पानी डाल कर लोटपोट करते हुए काली मेघा पानी दे... कहकर इंद्रदेव से बारिश के लिए याचना की। गांव के किसान राम वृक्ष विश्वकर्मा का कहना है कि बारिश न होने धान की रोपाई को लेकर किसान चिंतित हो गया है । किसानों के द्वारा लोगो के दरवाजे पर जाकर इंद्र देवता को मनाने के लिए काले मेघा पानी दे और काल कलौती की पुरानी कहावत के जरिये उच्चारण करके बच्चे यह खेल खेलकर इंद्रदेव को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। कीचड़ में लोट करके बच्चे इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी से पानी डालकर बच्चों को नहला रहे है ,इंद्र देवता से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं । इस मौके पर रामवृक्ष विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, अंकित, बृजपाल विश्वकर्मा, इश्तेयाक अंसारी, नन्हे अंसारी, छोटू अंसारी, सुरेंद्र चौरसिया, बेचन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
अवैध धर्मांतरण के खिलाफ योगी सरकार की सख्ती, 16 दोषियों को सजा, 12 को आजीवन कारावास
* 450 से अधिक अवैध प्रमाणपत्र और विदेशी फंडिंग के दस्तावेज भी बरामद
* पुलिस, एसटीएफ और एटीएस ने पिछले आठ वर्षों में दो दर्जन से अधिक अवैध धर्मांतरण के आकाओं और सहयोगियों को दबोचा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ निर्णायक अभियान छेड़ रखा है। बीते आठ वर्षों में पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक संगठित धर्मांतरण गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। इन गिरोहों के सरगनाओं और सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते 16 आरोपियों को सजा भी दिलाई गई है—जिनमें 12 को आजीवन कारावास और 4 को 10 वर्ष की कठोर सजा सुनाई गई है। साथ ही सभी दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि यह कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रही, बल्कि राज्य में अवैध धर्मांतरण के सुनियोजित नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी गई है। गिरफ्तार आरोपी सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं थे, बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और हरियाणा में भी सक्रिय थे। इनका उद्देश्य बहुसंख्यक आबादी में धार्मिक असंतुलन पैदा करना और देश की शांति व्यवस्था को बाधित करना था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इस्लामिक दावा सेंटर जैसे संगठनों की आड़ में गरीब, असहाय, दिव्यांग और बेरोजगार लोगों को नौकरी, इलाज, शादी और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराते थे। कुछ मामलों में इनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से भी सामने आया है। डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और ठोस पैरवी की बदौलत कोर्ट से सख्त सजा दिलवाई गई। यह प्रदेश सरकार के धार्मिक-सामाजिक एकता और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के संकल्प का प्रमाण है।
* अवैध धर्मांतरण के इन आरोपियों को दिलायी गयी सजा :
1. मोहम्मद उमर गौतम, 2. मौलाना कलीम सिद्दीकी, 3. काज़ी जहांगीर आलम कासमी, 4. इरफान शेख उर्फ इरफान खान, 5. सरफराज अली जाफरी
6. कौशर आलम, 7. फराज बाबुल्लाह शाह, 8. अब्दुल्ला उमर, 9. धीरज गोविंद राव जगताप, 10. सलाउद्दीन जैनुद्दीन शेख, 11. प्रसाद रामेश्वर कांवरे उर्फ आदम
12. अर्सलान मुस्तफा उर्फ भूप्रिय बंदो, 13. मोहम्मद सलीम, 14. राहुल भोला
15. मन्नू यादव, 16. कुणाल अशोक चौधरी
झारखंड: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह
रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को निर्वाचन सदन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के आगामी पुनरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और उसमें राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।
सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अनिवार्य
श्री के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे सभी मतदान केंद्रों पर अपने-अपने दल के बूथ लेवल एजेंट (BLA) अवश्य नियुक्त कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से जिला/विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल एजेंट-1 और सभी मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट-2 का चयन कर उनकी सूची संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) को उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।
BLA की नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
श्री रवि कुमार ने राजनीतिक दलों को BLA नियुक्त करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने को कहा:
संबंधित BLA उसी मतदान केंद्र का मतदाता होना चाहिए।
BLA की सूची संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को दिया जाएगा।
पारदर्शिता और समन्वय पर जोर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के क्रम में एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए उन्होंने BLA और BLO के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चयनित BLA को शर्तों के साथ मतदाताओं के फॉर्म जमा करने, मतदाता सूची के प्रारूप की कॉपी प्राप्त करने जैसे कई अधिकार भी दिए गए हैं।
श्री रवि कुमार ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने में BLO के साथ-साथ BLA की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टीबी उन्मूलन अभियान के तहतस्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
![]()
मीरजापुर। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत विभाग द्वारा 10 जुलाई 2025 को जनपद में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कछवा क्षेत्र के परमहंस स्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आश्रम में मौजूद श्रद्धालु को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया कि यह बिमारी हम सब के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है, इससे प्रभावित होने के पश्चात व्यक्ति आगे चलकर अपने को जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर सहज स्थिति में नहीं पाता है,अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम या खुन आने, वजन में कमीं होने, रात को अक्सर बुखार आने, सीने में दर्द बने रहने, भुख न लगने, थकान होने, गर्दन में सूजन होने या सांस के फूलने के स्थिति में पाते हैं तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर फ्री का जांच इलाज सुविधा लेने हेतु सुझाव दें, जिससे कि प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से और लोग संक्रमित होने से बचे रहें,
यादव द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे रोगीयों को सरकार द्वारा पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक प्रति माह एक हजार रुपया भी दिया जा रहा है।
यह समस्त जानकारी आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनहित में देने का सराहनीय कार्य करें, साथ ही आप सभी से आग्रह है कि आज के इस शुभ अवसर पर टीबी मरीजों के हित में नि: क्षय मित्र के रुप आगे आने का निर्णय भी करें।
कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग से प्रदीप कुमार एसटीएस, राकेश कुमार के अलावा संजय कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक मझवां, राजेन्द्र प्रसाद भारती राजस्व निरीक्षक महामलपुर, सुरेन्द्र कुमार लेखपाल कछवां मौजूद रहे।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ।
देवघर:राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग द्वारा संयुक्त रूप से बी.एड. कॉलेज प्रांगण में कल मेला उद्घाटन के पश्चात 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर रविवार और सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में श्रावणी मेला के कुल चार सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है।
साथ हीं पूरे ड्रेस कोड में अनुशासन में रहते हुए अपना कर्त्तव्यों का निर्वहन करें और अपने का स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आगे उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। आप सभी का यह ध्येय होना चाहिये कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें,
ताकि कतार लगातार आगे बढ़ते रहे। साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें; ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की एक अच्छी छवि लेकर यहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। इसके अलावे ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो जायें,
ताकि उन्हें भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सारे ओ0पी0 को श्रावणी मेला हेतु पहले से हीं तैयार रहने के निर्देश दे दिया गया है। साथ उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के ऑफिसर होंगे एवं उन सभी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
इसके अलावा बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं रुटलाइन व होल्डिंग पॉइंट में किए जाने वाले कार्यो और महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीएम,एसपी एवं स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया श्रावणी मेला का उद्घाटन
डीएम,एसपी एवं स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया श्रावणी मेला का उद्घाटन
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला बाबा धाम शिव और शक्ति की नगरी में सभी का स्वागत है।
देवघर:आज 10 जुलाई 2025 को माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, माननीय मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग, माननीय विधायक, देवघर सुरेश पासवान, माननीय विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, माननीय विधायक, जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर द्वारा संयुक्त रूप से श्रावणी मेला, 2025 का शुभ उद्घाटन किया गया।
इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ में श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है।
शिव और शक्ति के निवास स्थान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले मेले में कांवरियों की सेवा भगवान शिव की सेवा करने के समान है। आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवतुल्य श्रद्धालु अच्छी स्मृति लेकर जाएं इसके लिए सुविधाएं बेहतर करने की कोशिश सरकार और जिला प्रशासन ने की है। साथ ही मेला क्षेत्र को एआइ आधारित सिस्टम बनाया गया है। AI Chatbot, शिकायत निवारण हेतु क्यूआर कोड की सुविधा, बुजूर्ग, दिव्यांग व बच्चों के लिए RFID बैंड से ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल मेले को बेहतर करने की सरकार की योजना है। साथ ही कांवरिया पथ खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू काम्प्लेक्स तक फूट ओवरब्रिज बनाने की योजना है, ताकि सर्कुलर रोड को पार करने में भक्तों को आ रही परेशानी को दूर किया जा सके। इसके बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने का एक डेडिकेटेड कांवरिया पथ हो जाएगा। इससे भक्तों के साथ साथ शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन की परेशानी भी कम हो जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग ने कहा कि सब मिलकर मेला को सफल बनाएंगे। बाबा की कृपा से बारिश हो रही है। इससे भक्तों के साथ साथ किसानों को भी फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। इसके अलावे माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग ने अपने संबोधन में कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने बेहतर इंतजाम का किया है, जिससे कांवरिया सुखद अनुभव के साथ यहां से लौटेंगे यह भरोसा है। इसके अलावे कार्यक्रम की शुरूआत में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के शुभ उद्घाटन के अवसर पर मंच पर उपस्थित माननीय मंत्री, सुदिव्य कुमार सर नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, माननीय मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, माननीय मंत्री, संजय प्रसाद यादव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तया उद्योग विभाग, माननीय विधायक, देवघर सुरेश पासवान, माननीय विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, माननीय विधायक, जरमुण्डी देवेन्द्र कुंवर, माननीय पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मुन्नम संजय, संजय शर्मा, सभी मीडिया बंधु एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सुलभ, सुरक्षित जलार्पण की व्यवस्था के अलावा देवतुल्य श्रद्धालुओं ही हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु एक अच्छा अनुभव लेकर प्रस्थान करें। मेला में कृत प्रशासनिक एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को और भी बेहतर करने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और उनकी आवश्यकता पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। साथ ही मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप विभिन्न नई तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इस कड़ी में मेला क्षेत्र में AI CHATBOT के माध्यम से श्रद्धालु मेला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही श्रावणी मेला के दौरान मेला क्षेत्र में असुविधा या कमी दिखने पर QR CODE को स्कैन कर तस्वीर के साथ समस्या को साझा कर सकते हैं, जिसके पश्चात 15 मिनट में समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से ANPR, Face Recognition, Headcount कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा RFID तकनीक का उपयोग बच्चों, बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं हेतु की जा रही है, ताकि उन्हें ट्रैक और ट्रेस आसानी से किया जा सके। श्रद्धालुओं को नई अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच का निर्माण कराया गया है। वही श्रावणी मेले में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन भी आज संध्या 07ः30 बजे से किया जा रहा हैं। वहीं कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता जनप्रतिनिधि व कर्मी आदि उपस्थित थे।
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव शुरू, 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे व ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया। बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन मयूराक्षी कला मंच से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मौके पर मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का उदघाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं और इनमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। विधायक देवेंद्र कुँवर ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है, जिसके कारण प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। उन्होंने कहा कि इस आस्था के साथ सेवा की भावना भी आवश्यक है और सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सजग रहें। जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और यह सुनिश्चित करना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नये-नये कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कई नवाचार किये गए हैं। विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और हाईजेनिक वातावरण प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्य है कि यहां आने वाले श्रद्धालु राज्य की एक सकारात्मक और बेहतर छवि लेकर वापस जाएं। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उनकी आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएं। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वागत संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का आज उदघाटन है और अगले एक महीने तक आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो। जगह जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है।श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24x7 पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेगी। कहा कि टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है, जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24×7 उपलब्ध रहेंगे।कहा कि 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे, ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी ताकि विधि व्यवस्था संधारण में आसानी हो, किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। कहा कि एन्टी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। कहा कि 450 सफाई मित्र 24X7 मेला क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य करेगी। 100 वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है जो श्रद्धालुओं का ख्याल रखेगी।कहा कि मेला क्षेत्र में AI चैटबोट की व्यवस्था रहेगा, इसके लिए जगह जगह पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं, कोई भी श्रद्धालु क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि यह श्रावणी मेला केवल उत्सव नहीं, आस्था का प्रतीक है। बाबा बासुकीनाथ के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा इस मेले की आत्मा है। पूरे माह चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहे, उन्हें सभी जरूरी सुविधा मिले, उनकी आस्था का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वे सुगमता से जलार्पण करें एवं एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं इस संकल्प के साथ हम सभी को पूरे माह कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान "कंप्रेसिवे मेनुअल ऑफ झारखंड कॉपरेटिव सोसाइटी" पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने किया। अतिथियों ने जेटीडीसी द्वारा बनाये गए टेंट सिटी का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने टेंट सिटी में की गयी व्यवस्था का अवलोकन किया एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे मेला अवधि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा है। मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अपर समाहर्ता दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।(
दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
मीरजापुर: गुरु पूर्णिमा पर बाल योगियों को दिया गया गुरु संदेश
![]()
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित बाल योग शिविर में नन्हे नन्हे बाल योगियो को राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने योग के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बच्चों को वैदिक एवं ऋषि परंपरा के संस्कारों का जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग के विविध प्रकार के आसन प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उन्हें शारीरिक मानसिक रूप के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने का गुरु पूर्णिमा संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रितु भंडारी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा जब भारतीय संस्कृति का सबसे प्राचीन पर्व है , जो पहले भी महर्षि वशिष्ठ विश्वामित्र की परंपरा रही है , इस परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य भी इन्हीं भारत के भविष्य के हाथों में है। इसलिए इन्हें गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु संदेश के माध्यम से जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी समावेश करने का गुरु मंत्र दिया गया।
यह गुरु ने बताया कि इस पावन पर्व के अवसर पर इन्हें जीवन में सत्य की मार्ग पर चलने एवं जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता और जीवन के आए हर गुरु का हमेशा आदर और सम्मान करना इनके व्यवहार का हिस्सा होना चाहिए।
तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर वीना श्रीवास्तव तृप्ति श्रीवास्तव भारतीय अस्थाना रुचिका, के साथ साथ बालयोगियों में मानस, शिवाय, शान्वी, काव्या, युगांश, माही, सृजया संग आदि लोग उपस्थित रहे।
'सीखते हैं करके': योगी सरकार का स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी प्रयोग
* LBD कार्यक्रम से स्कूली शिक्षा को मिला व्यावसायिक आधार, 75 जिलों में LBD लैब्स की स्थापना
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक ऐतिहासिक बदलाव लाया जा रहा है। अब किताबों तक सीमित ज्ञान नहीं, बल्कि बच्चों को सीखते हुए करने और करते हुए सीखने पर बल दिया जा रहा है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रारंभ किया गया ‘सीखते हैं करके’ कार्यक्रम राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की परिभाषा को पूरी तरह बदल रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर उतारते हुए कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को अब पारंपरिक विषयों के साथ-साथ काष्ठ कर्म, धातु कार्य, कृषि-बागवानी, स्वास्थ्य व पोषण, जैसे विषयों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे बच्चों में न केवल रोजगार कौशल विकसित हो रहा है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी कदम बढ़ा रहे हैं।
2024-25 में इस कार्यक्रम का विस्तार करते हुए प्रदेश के 75 जिलों के 2274 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में आधुनिक LBD लैब्स स्थापित की गई हैं। प्रत्येक लैब को 205 आधुनिक औजारों व उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। स्कूल प्रबंधन समितियों को उपभोज्य सामग्री व कच्चा माल भी उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले 15 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5,937 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
UNICEF और विज्ञान आश्रम के सहयोग से 60 स्किल आधारित गतिविधियों का टीचर मैनुअल विकसित किया गया है, जिसे SCERT से स्वीकृति मिली है। गणित व विज्ञान शिक्षकों को मल्टी स्किलिंग प्रशिक्षण भी दिया गया है। कार्यक्रम से लड़कियों की भागीदारी, श्रम की गरिमा, और लैंगिक समानता को भी नया आयाम मिला है। अगले चरण में इसे 3288 और विद्यालयों में लागू किया जाएगा।
* ‘सीखते हैं करके’ से शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव: संदीप सिंह
मुख्यमंत्री योगी की सोच पर आधारित ‘सीखते हैं करके’ कार्यक्रम शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर रोजगारपरक, व्यावहारिक और जीवनोपयोगी बना रहा है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह पहल बच्चों को हुनरमंद, स्वावलंबी और सक्षम नागरिक बना रही है। यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्रों के कौशल को निखार रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश को ‘स्किल इंडिया मिशन’ से मजबूती से जोड़कर आत्मनिर्भर राज्य की नींव भी रख रहा है। सरकारी विद्यालयों में इसे तेजी से लागू किया जा रहा है।
आजमगढ़ : बारिश न होने से बच्चों ने खेला काल कलौती, पुरानी परम्परा का खेल खेल कर भगवान इंद्र से बारिश के लिए लगाई गुहार
सिद्धेश्वर पांडेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले में इस वर्ष बारिश न होने से पूरे क्षेत्र में पानी के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। वंही आषाढ़ माह समाप्त हो गया। सावन शुरू हो गया। इसके बाद भी वर्षा नहीं हुई। ऐसे में धान की खेती के लिए खेतों में डाली गई नर्सरी पीली पड़ रही है। किसानों के खेती का सारा खेल बिगड़ रहा है। वही नहर विभाग भी उदासीन बना हुआ है । नहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है । अब किसान तमाम तरह के जतन कर रहे हैं। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए फूलपुर तहसील के जगदीशपुर में ग्रामीणों ने पुराना तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। वृहस्पतिवार को बच्चों ने कालकलौती खेलकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने का प्रयास किया। जगदीशपुर गांव में शाम पांच बजे बच्चों ने सभी के दरवाजे पर पानी डाल कर लोटपोट करते हुए काली मेघा पानी दे... कहकर इंद्रदेव से बारिश के लिए याचना की। गांव के किसान राम वृक्ष विश्वकर्मा का कहना है कि बारिश न होने धान की रोपाई को लेकर किसान चिंतित हो गया है । किसानों के द्वारा लोगो के दरवाजे पर जाकर इंद्र देवता को मनाने के लिए काले मेघा पानी दे और काल कलौती की पुरानी कहावत के जरिये उच्चारण करके बच्चे यह खेल खेलकर इंद्रदेव को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। कीचड़ में लोट करके बच्चे इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग अपने घरों से बाल्टी से पानी डालकर बच्चों को नहला रहे है ,इंद्र देवता से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं । इस मौके पर रामवृक्ष विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, अंकित, बृजपाल विश्वकर्मा, इश्तेयाक अंसारी, नन्हे अंसारी, छोटू अंसारी, सुरेंद्र चौरसिया, बेचन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
अवैध धर्मांतरण के खिलाफ योगी सरकार की सख्ती, 16 दोषियों को सजा, 12 को आजीवन कारावास
* 450 से अधिक अवैध प्रमाणपत्र और विदेशी फंडिंग के दस्तावेज भी बरामद
* पुलिस, एसटीएफ और एटीएस ने पिछले आठ वर्षों में दो दर्जन से अधिक अवैध धर्मांतरण के आकाओं और सहयोगियों को दबोचा
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ निर्णायक अभियान छेड़ रखा है। बीते आठ वर्षों में पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक संगठित धर्मांतरण गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। इन गिरोहों के सरगनाओं और सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के चलते 16 आरोपियों को सजा भी दिलाई गई है—जिनमें 12 को आजीवन कारावास और 4 को 10 वर्ष की कठोर सजा सुनाई गई है। साथ ही सभी दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है।
डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि यह कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रही, बल्कि राज्य में अवैध धर्मांतरण के सुनियोजित नेटवर्क की रीढ़ तोड़ दी गई है। गिरफ्तार आरोपी सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं थे, बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात और हरियाणा में भी सक्रिय थे। इनका उद्देश्य बहुसंख्यक आबादी में धार्मिक असंतुलन पैदा करना और देश की शांति व्यवस्था को बाधित करना था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इस्लामिक दावा सेंटर जैसे संगठनों की आड़ में गरीब, असहाय, दिव्यांग और बेरोजगार लोगों को नौकरी, इलाज, शादी और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराते थे। कुछ मामलों में इनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से भी सामने आया है। डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्यों और ठोस पैरवी की बदौलत कोर्ट से सख्त सजा दिलवाई गई। यह प्रदेश सरकार के धार्मिक-सामाजिक एकता और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के संकल्प का प्रमाण है।
* अवैध धर्मांतरण के इन आरोपियों को दिलायी गयी सजा :
1. मोहम्मद उमर गौतम, 2. मौलाना कलीम सिद्दीकी, 3. काज़ी जहांगीर आलम कासमी, 4. इरफान शेख उर्फ इरफान खान, 5. सरफराज अली जाफरी
6. कौशर आलम, 7. फराज बाबुल्लाह शाह, 8. अब्दुल्ला उमर, 9. धीरज गोविंद राव जगताप, 10. सलाउद्दीन जैनुद्दीन शेख, 11. प्रसाद रामेश्वर कांवरे उर्फ आदम
12. अर्सलान मुस्तफा उर्फ भूप्रिय बंदो, 13. मोहम्मद सलीम, 14. राहुल भोला
15. मन्नू यादव, 16. कुणाल अशोक चौधरी
झारखंड: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से की बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह
रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को निर्वाचन सदन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के आगामी पुनरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और उसमें राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।
सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अनिवार्य
श्री के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे सभी मतदान केंद्रों पर अपने-अपने दल के बूथ लेवल एजेंट (BLA) अवश्य नियुक्त कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से जिला/विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल एजेंट-1 और सभी मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट-2 का चयन कर उनकी सूची संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) को उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।
BLA की नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
श्री रवि कुमार ने राजनीतिक दलों को BLA नियुक्त करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने को कहा:
संबंधित BLA उसी मतदान केंद्र का मतदाता होना चाहिए।
BLA की सूची संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को दिया जाएगा।
पारदर्शिता और समन्वय पर जोर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के क्रम में एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए उन्होंने BLA और BLO के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चयनित BLA को शर्तों के साथ मतदाताओं के फॉर्म जमा करने, मतदाता सूची के प्रारूप की कॉपी प्राप्त करने जैसे कई अधिकार भी दिए गए हैं।
श्री रवि कुमार ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने में BLO के साथ-साथ BLA की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री देव दास दत्ता सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
टीबी उन्मूलन अभियान के तहतस्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
![]()
मीरजापुर। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत विभाग द्वारा 10 जुलाई 2025 को जनपद में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कछवा क्षेत्र के परमहंस स्वामी जगतानंद आश्रम पर आए श्रद्धालुओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आश्रम में मौजूद श्रद्धालु को टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया कि यह बिमारी हम सब के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है, इससे प्रभावित होने के पश्चात व्यक्ति आगे चलकर अपने को जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर सहज स्थिति में नहीं पाता है,अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम या खुन आने, वजन में कमीं होने, रात को अक्सर बुखार आने, सीने में दर्द बने रहने, भुख न लगने, थकान होने, गर्दन में सूजन होने या सांस के फूलने के स्थिति में पाते हैं तो उन्हें तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर फ्री का जांच इलाज सुविधा लेने हेतु सुझाव दें, जिससे कि प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से और लोग संक्रमित होने से बचे रहें,
यादव द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे रोगीयों को सरकार द्वारा पोषण योजना के तहत पूरे इलाज अवधि तक प्रति माह एक हजार रुपया भी दिया जा रहा है।
यह समस्त जानकारी आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जनहित में देने का सराहनीय कार्य करें, साथ ही आप सभी से आग्रह है कि आज के इस शुभ अवसर पर टीबी मरीजों के हित में नि: क्षय मित्र के रुप आगे आने का निर्णय भी करें।
कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग से प्रदीप कुमार एसटीएस, राकेश कुमार के अलावा संजय कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक मझवां, राजेन्द्र प्रसाद भारती राजस्व निरीक्षक महामलपुर, सुरेन्द्र कुमार लेखपाल कछवां मौजूद रहे।
4 hours ago