एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब,टेका मत्था

पटना सिटी एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ मंगलवार की शाम तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा। यात्रा में शामिल लोग भारतीय टीम के साथ मत्था टेक प्रतियोगिता की सफलता के लिए अरदास किया।

तख्त साहिब की ओर से सम्मान स्वरूप सिरोपा प्रदान गिया गया।

‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ बिहार के सभी 38 जिलों में जाएगी।

विदित हो कि एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, राजगीर के खेल एकेडमी के नवनिर्मित नीले एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 11 से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा। जिसमें भारत, चीन, जापान, दशिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलेंड की टीम भाग लेगी।

ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह, उपाघ्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह समेत संगत स. सतनाम सिंह, सरदार अमनजीत सिंह रानू, सरदार दलजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार पपिन्दर सिंह, महाकान्त राय ने संयुक्त रूप से किया।

कोलकाता रेप मर्डर केस: सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की नई स्टेटस रिपोर्ट, चार्जशीट दाखिल

कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की नई स्टेटस रिपोर्ट पेश की. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की ओर से बताया गया कि सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट 7 अक्टूबर को दाखिल हो गई है. आरोपी संजय रॉय के खिलाफ रेप और हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई है.

निचली अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. आरोप तय करने को लेकर 4 नवंबर की तारीख तय की है. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में बाकी आरोपियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है. सीबीआई को इस केस में सुप्रीम कोर्ट में पक्षकारों की ओर से जांच को लेकर लीड मिली है. उनकी ओर से बताए पहलुओं को लेकर भी सीबीआई जांच कर रही है.

सीबीआई कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की भी जांच कर रही है. कोर्ट ने जांच के दोनों पहलुओं को लेकर सीबीआई को 3 हफ्ते में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.पीठ ने कहा, समय-समय पर एनटीएफ की बैठकें होनी चाहिए. इसके साथ ही अन्य समूहों को भी नियमित बैठकें करनी चाहिए.

इससे पहले कोर्ट ने सीसीटीवी लगाए जाने और मेडिकल कॉलेजों में टॉयलेट व अलग रेस्ट रूम के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया था. कोर्ट ने बंगाल सरकार को इस काम को 15 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को कहा था, वो रेप और हत्या मामला में सीबीआई की रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों से परेशान है.

कोर्ट ने डिटेल शेयर करने से इनकार करते हुए कहा था कि किसी भी खुलासे से जांच पर असर पड़ सकता है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए 10 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यबल का गठन किया था. रेप और हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी और अस्पताल में तोड़फोड़ पर कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी.

क्या है पूरा मामला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात को सेमिनार हॉल में रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. पीड़िता की बॉडी पर चोट के कई निशान मिले. पेल्विक और कॉलर बोन समेत शरीर की कई हड्डियां टूटी मिलीं.मामले में कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि इसी ने डॉक्टर के साथ हैवानियत की. इस वारदात को लेकर अभी भी पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

दुमका : दुमका में अंतिम चरण में होगा मतदान, चार विधानसभा सीटों के लिए 22 अक्टूबर से नाम निर्देशन की शुरू होगी प्रक्रिया


 

दुमका : झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। दुमका के चार विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 20 नवम्बर को मतदान होना है। 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 

विधानसभा आम चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि मंगलवार से निर्वाचन की घोषणा के बाद पूरे जिले में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे दुमका जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होना है।

 प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचनपदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि 22 अक्टूबर को नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 29 अक्टूबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है। 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि है जबकि एक नवंबर को नाम वापसी की तिथि है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना की तिथि है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दुमका जिला अन्तर्गत चार विधान सभा क्षेत्र में कुल नौ लाख 84 हजार 646 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें शिकारीपाड़ा के दो लाख 29 हजार 971 मतदाता, दुमका के दो लाख 59 हजार 79 मतदाता, जामा के दो लाख 24 हजार 553 मतदाता और जरमुंडी के दो लाख 71 हजार 43 मतदाता शामिल हैं। जिसमें पुरुष मतदाता चार लाख 85 हजार 951 एवं महिला वोटरों की संख्या चार लाख 98 हजार 688 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या सात है। कहा कि जिले में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। साथ हीं दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को पहले की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। आचार संहिता का उलंघन करनेवालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अगले 24 घंटे में सरकारी और 48 घंटे में सार्वजनिक प्रकार बैनर व पोस्टर और होर्डिंग को हटा दिए जाए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदाताओं से भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की।  

उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल ऐप आदि की जानकारी भी आमलोगों को दी जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी अधिसूचना के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का उचित अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के अलावे सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी। भ्रामक और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया गया है। ताकि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराया जा सकें। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने कठबारा गांव में पूर्व नक्सली के घर छापेमारी कर बरामद किया एक रायफल व जिंदा कारतूस, पूर्व नक्सली गिरफ्तार

गया। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में गुरुआ थाने की पुलिस के सहयोग से बीती रात कठबारा गांव के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने घर से एक रायफल व इक्कीस जिंदा कारतूस के साथ पूर्व नक्सली को धर दबोचा।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार की शाम 5 बजे बताया कि गया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुआ के कठबारा गांव के एक घर मे हथियार छिपा कर रखा गया है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में एसटीएफ के अलावे गुरुआ थानाध्यक्ष को रखा गया। गठित टीम ने गत रात्रि कठबारा गांव का रहने वाला पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एसटीएफ की टीम ने एक कमरे में स्थित बेड में छिपा कर रखे बीस जिंदा कारतूस व छज्जा के ऊपर छिपा कर रखे एक रायफल बरामद की।

उन्होंने बताया कि रायफल में एक जिंदा कारतूस लोड मिला। एसएसपी ने बताया कि बरामद रायफल को वर्ष 1997 में चंदौती थाना से नक्सलियों ने लूटा था। उन्होंने बताया एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के क्रम में पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूर्व नक्सली के ऊपर में चंदौती,गुरुआ,आमस थाना में पहले से एफआईआर दर्ज है। हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद को ले गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

किसानो ने छुटटा जानवरों को स्कूल मे किया बन्द

अमेठी। छुट्टा जानवरों से परेशान किसान परेशान है। खेती की हरियाली उजाड रहे है।धान की फसल पककर तैयार है। जानवर अनाज कच्चा चबा रहे है। जनता की खेती को छुटटा जानवर गटक रहे है।

 कितने किसानो फसल बर्बाद हो गयी सरकार के गौ संरक्षण एव सम्वर्द्धन की सोच मतदाताओ को भरी पड रही है। इस कानून के लागू होने के बाद सरकार ने गौ संरक्षण केंद्र की व्यवस्था नही कर पा रही है। जो बने हुए है। उनमे चारा,भूसा,दाना आदि कागजो पर खर्च हो रहा है। गाये तडप तडप कर जान अपनी दे रही है। 

प्रधान,सचिव ,पशु चिकित्सक और बीडीओ मिलकर सरकारी खजाना लूट रहे है। ऐसी हालत मे किसान धीरे धीरे उग्र हो रहे है। किसान प्रशासन और शासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। किसानो ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मे छुटटा जानवरो को स्कूल में बंद कर दिया।प्रधान प्रतिनिधि और किसानों के बीच हुई तीखी बहस भी हुई। जिले के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम बहोरखा का मामला है। खण्ड बिकास अधिकारी का कहना है कि छुटटा जानवर को पकडने की टीम गांव गांव जाकर पकड रही है। समस्या दूर करने की बात कही।

पाकिस्तान में दिखा एस जयशंकर का स्वैग, काला चश्मा और चेहरे पर दिखी आत्मविश्वास भरी मुस्कान

#sco_summit_pakistan_s_jaishankar_arrives_islamabad_in_swag

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी मौजूद था। उनके स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाई गई। इस दौरान जयशंकर के अंदाज ने भी लोगों का ध्यान खींचा। यहां एस. जयशंकर का स्वैग देखने को मिला। भारतीय विदेश मंत्री ने पहले तो पाकिस्तानी अधिकारियों ने हाथ मिलाया। उनका दिखा गुलदस्ता स्वीकार किया और फिर जेब से काला चश्मा निकालकर लगाया।जयशंकर इस दौरान आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए दिखे।

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री 9 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे हैं। भारतीय विदेश मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आखिरी बार दिवंगत नेता और तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिसंबर 2015 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। वो अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गई थीं।

पिछले कई वर्षों से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच भारत की ओर से पाकिस्तान की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। हालांकि, अपने हाव-भाव से विदेश मंत्री ने बता दिया कि वो पाकिस्तान को किस तरह से भाव देने वाले हैं। रावलपिंडी एयरबेस पर सबसे पहले वो विमान से उतरे तो बच्चों ने उनका बुके देकर स्वागत किया। फिर उन्होंने पाकिस्तान अधिकारी से हाथ मिलाया। इसके बाद चलते-चलते उन्होंने अपना रेगुलर चश्मा उतारा और ब्लैक कलर का सनग्लास पहन लिया।

एस जयशंकर पहले ही अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर साफ कर दिया है कि ‘किसी भी पड़ोसी की तरह, भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा। लेकिन ऐसा सीमा पार आतंकवाद को नजरअंदाज करके और कल्पना लोक में जीकर नहीं हो सकता।

बलरामपुर में घर के अंदर मां-बेटे के शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर - जनपद में नगर कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम सोनार में घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मां-बेटे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक ने पहुंच मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पुलिस टीम को घटना के अनावरण जल्द करने के निर्देश दिए।

सोनार गांव निवासी गोरखनाथ ने नगर कोतवाली में मंगलवार को दोपहर घटना की सूचना दी कि हमारे घर में उसके दामाद व उसकी मां की हत्या हो गई है। जिनके शव घर में पड़े हुए हैं। मृतक के ससुर के मुताबिक वह तीन दिन से बलरामपुर में काम कर रहा था। मंगलवार को जब घर पहुंचा तो उसका दामाद मन्नू और दामाद की वृद्ध मां लखराजी मृत अवस्था में कमरे में पड़े हैं। घर के अंदर का मंजर देख उसने थाना नगर कोतवाली को यह सूचना दी है।

गोरखनाथ ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसकी बेटी पूनम घटना के बाद से ही अपने बच्चों के साथ गायब है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक मन्नू अपने ससुराल में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसकी वृद्ध मां लखराजी भी उसके साथ रहने सोनार आई थी। मां-बेटे का शव आज मंगलवार कमरे में पाया गया। पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। जिनका कोई पता नहीं है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक की पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। जिनका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

चलती ट्रेन से गिरी 8 साल की बच्ची, 100 की स्पीड से चल रही थी ट्रेन, जान बची, पढ़े पूरी खबर को

मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद तिवारी नवरात्रि में अपने घर गए हुए थे. नवरात्रि की अष्टमी के बाद वापस ट्रेन से मथुरा लौट रहे थे, उसी दौरान इमरजेंसी विंडो के पास बैठी अरविंद तिवारी की बेटी चलती ट्रेन से नीच गिर गई. अरविंद तिवारी और उनकी पत्नी को इस बात की जानकारी करीब 10-15 किलो मीटर आगे निकल जाने के बाद मालूम पड़ा कि उनकी बेटी गायब है. जिसके बाद रात में ट्रेन को जंगल में ही रुकवाया गया.

एमपी के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले अरविंद तिवारी नवरात्रि में अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे. वापस लौटते वक्त उनकी बेटी चलती ट्रेन से नीचे गिर गई.

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन करीब 100 की स्पीड से चल रही थी. अरविंद तिवारी और उनकी पत्नी अंजली, 8 साल की बेटी गौरी, 5 साल के बेटे मुदुल ट्रेन में सफर कर रहे थे उसी दौरान ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में बच्ची की जान बच गई है. अरविंद गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से मथुरा आ रहे थे.

चलती ट्रेन से गिरी बच्ची

ट्रेन से बेटी के गिरने की जानकारी अरविंद को तब लगी जब ट्रेन घटना स्थल से करीब 10 से 15 किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. अरविंद ने इसकी जानकारी रेलवे को दी और ट्रेन को जंगल में ही रुकवाया गया. ट्रेन रुकने के बाद बच्ची को ढूंढना शुरू किया गया. ढूंढने के दौरान बच्ची को झाड़ियों में पाया गया.

अरविंद ने बताया कि वो ट्रेन के एस-3 कोच में सफर कर रहे थे. रात के करीब 10 बजे सभी ने खाना खाया. खाना खाने के बाद गौरी और मृदुल इमरजेंसी खिड़की के पास बैठे खेल रहे थे. हम अपने बेटे मृदुल को पत्नी के पास छोड़ने के लिए दूसरी सीट पर गए थे. वापस आया तो देखा की बेटी नहीं है. पूरी ट्रेन में ढूंढा लेकिन बेटी नहीं मिली. इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन को जंगल में ही रुकवाया.

15 किलोमीटर पीछे झाड़ियों में मिली

अरविंद की बेटी ने बताया कि वो इमरजेंसी विंडो के पास खड़ी थी, हवा झोंका आया और वो बाहर निकल गई. उसने कहा कि हमारे पैर में चोट लगी थी इसलिए हम खडे़ नहीं हो पाए. अंधेरा होने से डर लग रहा था. मैं करीब 2 घंटे झाड़ियों में पड़ी रोती रही. इसके बाद मम्मी-पापा और सब लोग आ गए.

100 की स्पीड से चल रही थी ट्रेन

वहीं रेलवे कर्मचारी ने बताया कि जैसी ही घटना की सूचना मिली तो ललितपुर रेलवे स्टेशन को जानकारी दी गई. जिसके बाद बच्ची को ढूंढने के लिए जीआरपी की चार टीमों को रेलवे ट्रैक पर लगाया गया. जहां ट्रेन को रोक गया था उससे काफी दूर बच्ची को झाड़ियों में रोता हुआ पाया गया. वहीं जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन 100 की स्पीड से चल रही थी.

दुष्कर्म पीड़िता से अस्पताल में मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

लखनऊ । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अविनाश पांडे लखनऊ के चिनहट में हुए दुष्कर्म की पीड़िता से मुलाकात करने के लिए झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे और मुलाकात की। यहां पीड़िता का इलाज चल रहा है।घटना बीते सोमवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई थी। मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अपराधी कानून से खेल रहे हैं। जब राजधानी में ही गैंगरेप हो रहा है तो क्या बच्चियां घरों से भी न निकलें।

एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी,अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अयोध्या। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एयर क्राफ्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

विमान में सवार 139 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उसके बाद बम की तलाशी ली गई। फिलहाल विमान में तलाशी के दौरान बम नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विमान में रखे सामानों की चेकिंग की जा रही है ।

हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। ये विमान जयपुर से आ रहा था। अभी लगेज की जांच हो रही है।

एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब,टेका मत्था

पटना सिटी एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ मंगलवार की शाम तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा। यात्रा में शामिल लोग भारतीय टीम के साथ मत्था टेक प्रतियोगिता की सफलता के लिए अरदास किया।

तख्त साहिब की ओर से सम्मान स्वरूप सिरोपा प्रदान गिया गया।

‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ बिहार के सभी 38 जिलों में जाएगी।

विदित हो कि एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, राजगीर के खेल एकेडमी के नवनिर्मित नीले एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 11 से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा। जिसमें भारत, चीन, जापान, दशिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलेंड की टीम भाग लेगी।

ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह, उपाघ्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह समेत संगत स. सतनाम सिंह, सरदार अमनजीत सिंह रानू, सरदार दलजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार पपिन्दर सिंह, महाकान्त राय ने संयुक्त रूप से किया।

कोलकाता रेप मर्डर केस: सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की नई स्टेटस रिपोर्ट, चार्जशीट दाखिल

कोलकाता रेप मर्डर केस में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की नई स्टेटस रिपोर्ट पेश की. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की ओर से बताया गया कि सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट 7 अक्टूबर को दाखिल हो गई है. आरोपी संजय रॉय के खिलाफ रेप और हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई है.

निचली अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. आरोप तय करने को लेकर 4 नवंबर की तारीख तय की है. सीबीआई ने कहा है कि इस मामले में बाकी आरोपियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है. सीबीआई को इस केस में सुप्रीम कोर्ट में पक्षकारों की ओर से जांच को लेकर लीड मिली है. उनकी ओर से बताए पहलुओं को लेकर भी सीबीआई जांच कर रही है.

सीबीआई कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की भी जांच कर रही है. कोर्ट ने जांच के दोनों पहलुओं को लेकर सीबीआई को 3 हफ्ते में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.पीठ ने कहा, समय-समय पर एनटीएफ की बैठकें होनी चाहिए. इसके साथ ही अन्य समूहों को भी नियमित बैठकें करनी चाहिए.

इससे पहले कोर्ट ने सीसीटीवी लगाए जाने और मेडिकल कॉलेजों में टॉयलेट व अलग रेस्ट रूम के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया था. कोर्ट ने बंगाल सरकार को इस काम को 15 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर को कहा था, वो रेप और हत्या मामला में सीबीआई की रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्षों से परेशान है.

कोर्ट ने डिटेल शेयर करने से इनकार करते हुए कहा था कि किसी भी खुलासे से जांच पर असर पड़ सकता है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए 10 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यबल का गठन किया था. रेप और हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में देरी और अस्पताल में तोड़फोड़ पर कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी.

क्या है पूरा मामला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात को सेमिनार हॉल में रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. पीड़िता की बॉडी पर चोट के कई निशान मिले. पेल्विक और कॉलर बोन समेत शरीर की कई हड्डियां टूटी मिलीं.मामले में कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि इसी ने डॉक्टर के साथ हैवानियत की. इस वारदात को लेकर अभी भी पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

दुमका : दुमका में अंतिम चरण में होगा मतदान, चार विधानसभा सीटों के लिए 22 अक्टूबर से नाम निर्देशन की शुरू होगी प्रक्रिया


 

दुमका : झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। दुमका के चार विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 20 नवम्बर को मतदान होना है। 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 

विधानसभा आम चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि मंगलवार से निर्वाचन की घोषणा के बाद पूरे जिले में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे दुमका जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होना है।

 प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचनपदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि 22 अक्टूबर को नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 29 अक्टूबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है। 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि है जबकि एक नवंबर को नाम वापसी की तिथि है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना की तिथि है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दुमका जिला अन्तर्गत चार विधान सभा क्षेत्र में कुल नौ लाख 84 हजार 646 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें शिकारीपाड़ा के दो लाख 29 हजार 971 मतदाता, दुमका के दो लाख 59 हजार 79 मतदाता, जामा के दो लाख 24 हजार 553 मतदाता और जरमुंडी के दो लाख 71 हजार 43 मतदाता शामिल हैं। जिसमें पुरुष मतदाता चार लाख 85 हजार 951 एवं महिला वोटरों की संख्या चार लाख 98 हजार 688 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या सात है। कहा कि जिले में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। साथ हीं दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को पहले की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। आचार संहिता का उलंघन करनेवालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अगले 24 घंटे में सरकारी और 48 घंटे में सार्वजनिक प्रकार बैनर व पोस्टर और होर्डिंग को हटा दिए जाए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदाताओं से भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की।  

उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल ऐप आदि की जानकारी भी आमलोगों को दी जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी अधिसूचना के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का उचित अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के अलावे सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी। भ्रामक और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया गया है। ताकि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराया जा सकें। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने कठबारा गांव में पूर्व नक्सली के घर छापेमारी कर बरामद किया एक रायफल व जिंदा कारतूस, पूर्व नक्सली गिरफ्तार

गया। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में गुरुआ थाने की पुलिस के सहयोग से बीती रात कठबारा गांव के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने घर से एक रायफल व इक्कीस जिंदा कारतूस के साथ पूर्व नक्सली को धर दबोचा।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार की शाम 5 बजे बताया कि गया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुआ के कठबारा गांव के एक घर मे हथियार छिपा कर रखा गया है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में एसटीएफ के अलावे गुरुआ थानाध्यक्ष को रखा गया। गठित टीम ने गत रात्रि कठबारा गांव का रहने वाला पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एसटीएफ की टीम ने एक कमरे में स्थित बेड में छिपा कर रखे बीस जिंदा कारतूस व छज्जा के ऊपर छिपा कर रखे एक रायफल बरामद की।

उन्होंने बताया कि रायफल में एक जिंदा कारतूस लोड मिला। एसएसपी ने बताया कि बरामद रायफल को वर्ष 1997 में चंदौती थाना से नक्सलियों ने लूटा था। उन्होंने बताया एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के क्रम में पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूर्व नक्सली के ऊपर में चंदौती,गुरुआ,आमस थाना में पहले से एफआईआर दर्ज है। हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद को ले गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

किसानो ने छुटटा जानवरों को स्कूल मे किया बन्द

अमेठी। छुट्टा जानवरों से परेशान किसान परेशान है। खेती की हरियाली उजाड रहे है।धान की फसल पककर तैयार है। जानवर अनाज कच्चा चबा रहे है। जनता की खेती को छुटटा जानवर गटक रहे है।

 कितने किसानो फसल बर्बाद हो गयी सरकार के गौ संरक्षण एव सम्वर्द्धन की सोच मतदाताओ को भरी पड रही है। इस कानून के लागू होने के बाद सरकार ने गौ संरक्षण केंद्र की व्यवस्था नही कर पा रही है। जो बने हुए है। उनमे चारा,भूसा,दाना आदि कागजो पर खर्च हो रहा है। गाये तडप तडप कर जान अपनी दे रही है। 

प्रधान,सचिव ,पशु चिकित्सक और बीडीओ मिलकर सरकारी खजाना लूट रहे है। ऐसी हालत मे किसान धीरे धीरे उग्र हो रहे है। किसान प्रशासन और शासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। किसानो ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मे छुटटा जानवरो को स्कूल में बंद कर दिया।प्रधान प्रतिनिधि और किसानों के बीच हुई तीखी बहस भी हुई। जिले के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम बहोरखा का मामला है। खण्ड बिकास अधिकारी का कहना है कि छुटटा जानवर को पकडने की टीम गांव गांव जाकर पकड रही है। समस्या दूर करने की बात कही।

पाकिस्तान में दिखा एस जयशंकर का स्वैग, काला चश्मा और चेहरे पर दिखी आत्मविश्वास भरी मुस्कान

#sco_summit_pakistan_s_jaishankar_arrives_islamabad_in_swag

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी मौजूद था। उनके स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाई गई। इस दौरान जयशंकर के अंदाज ने भी लोगों का ध्यान खींचा। यहां एस. जयशंकर का स्वैग देखने को मिला। भारतीय विदेश मंत्री ने पहले तो पाकिस्तानी अधिकारियों ने हाथ मिलाया। उनका दिखा गुलदस्ता स्वीकार किया और फिर जेब से काला चश्मा निकालकर लगाया।जयशंकर इस दौरान आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए दिखे।

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री 9 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे हैं। भारतीय विदेश मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आखिरी बार दिवंगत नेता और तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिसंबर 2015 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। वो अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद गई थीं।

पिछले कई वर्षों से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच भारत की ओर से पाकिस्तान की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। हालांकि, अपने हाव-भाव से विदेश मंत्री ने बता दिया कि वो पाकिस्तान को किस तरह से भाव देने वाले हैं। रावलपिंडी एयरबेस पर सबसे पहले वो विमान से उतरे तो बच्चों ने उनका बुके देकर स्वागत किया। फिर उन्होंने पाकिस्तान अधिकारी से हाथ मिलाया। इसके बाद चलते-चलते उन्होंने अपना रेगुलर चश्मा उतारा और ब्लैक कलर का सनग्लास पहन लिया।

एस जयशंकर पहले ही अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर साफ कर दिया है कि ‘किसी भी पड़ोसी की तरह, भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा। लेकिन ऐसा सीमा पार आतंकवाद को नजरअंदाज करके और कल्पना लोक में जीकर नहीं हो सकता।

बलरामपुर में घर के अंदर मां-बेटे के शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर - जनपद में नगर कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र के ग्राम सोनार में घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मां-बेटे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक ने पहुंच मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पुलिस टीम को घटना के अनावरण जल्द करने के निर्देश दिए।

सोनार गांव निवासी गोरखनाथ ने नगर कोतवाली में मंगलवार को दोपहर घटना की सूचना दी कि हमारे घर में उसके दामाद व उसकी मां की हत्या हो गई है। जिनके शव घर में पड़े हुए हैं। मृतक के ससुर के मुताबिक वह तीन दिन से बलरामपुर में काम कर रहा था। मंगलवार को जब घर पहुंचा तो उसका दामाद मन्नू और दामाद की वृद्ध मां लखराजी मृत अवस्था में कमरे में पड़े हैं। घर के अंदर का मंजर देख उसने थाना नगर कोतवाली को यह सूचना दी है।

गोरखनाथ ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसकी बेटी पूनम घटना के बाद से ही अपने बच्चों के साथ गायब है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक मन्नू अपने ससुराल में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसकी वृद्ध मां लखराजी भी उसके साथ रहने सोनार आई थी। मां-बेटे का शव आज मंगलवार कमरे में पाया गया। पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। जिनका कोई पता नहीं है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक की पत्नी और उसके बच्चे गायब हैं। जिनका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

चलती ट्रेन से गिरी 8 साल की बच्ची, 100 की स्पीड से चल रही थी ट्रेन, जान बची, पढ़े पूरी खबर को

मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद तिवारी नवरात्रि में अपने घर गए हुए थे. नवरात्रि की अष्टमी के बाद वापस ट्रेन से मथुरा लौट रहे थे, उसी दौरान इमरजेंसी विंडो के पास बैठी अरविंद तिवारी की बेटी चलती ट्रेन से नीच गिर गई. अरविंद तिवारी और उनकी पत्नी को इस बात की जानकारी करीब 10-15 किलो मीटर आगे निकल जाने के बाद मालूम पड़ा कि उनकी बेटी गायब है. जिसके बाद रात में ट्रेन को जंगल में ही रुकवाया गया.

एमपी के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले अरविंद तिवारी नवरात्रि में अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे. वापस लौटते वक्त उनकी बेटी चलती ट्रेन से नीचे गिर गई.

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन करीब 100 की स्पीड से चल रही थी. अरविंद तिवारी और उनकी पत्नी अंजली, 8 साल की बेटी गौरी, 5 साल के बेटे मुदुल ट्रेन में सफर कर रहे थे उसी दौरान ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में बच्ची की जान बच गई है. अरविंद गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से मथुरा आ रहे थे.

चलती ट्रेन से गिरी बच्ची

ट्रेन से बेटी के गिरने की जानकारी अरविंद को तब लगी जब ट्रेन घटना स्थल से करीब 10 से 15 किलोमीटर आगे निकल चुकी थी. अरविंद ने इसकी जानकारी रेलवे को दी और ट्रेन को जंगल में ही रुकवाया गया. ट्रेन रुकने के बाद बच्ची को ढूंढना शुरू किया गया. ढूंढने के दौरान बच्ची को झाड़ियों में पाया गया.

अरविंद ने बताया कि वो ट्रेन के एस-3 कोच में सफर कर रहे थे. रात के करीब 10 बजे सभी ने खाना खाया. खाना खाने के बाद गौरी और मृदुल इमरजेंसी खिड़की के पास बैठे खेल रहे थे. हम अपने बेटे मृदुल को पत्नी के पास छोड़ने के लिए दूसरी सीट पर गए थे. वापस आया तो देखा की बेटी नहीं है. पूरी ट्रेन में ढूंढा लेकिन बेटी नहीं मिली. इसके बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन को जंगल में ही रुकवाया.

15 किलोमीटर पीछे झाड़ियों में मिली

अरविंद की बेटी ने बताया कि वो इमरजेंसी विंडो के पास खड़ी थी, हवा झोंका आया और वो बाहर निकल गई. उसने कहा कि हमारे पैर में चोट लगी थी इसलिए हम खडे़ नहीं हो पाए. अंधेरा होने से डर लग रहा था. मैं करीब 2 घंटे झाड़ियों में पड़ी रोती रही. इसके बाद मम्मी-पापा और सब लोग आ गए.

100 की स्पीड से चल रही थी ट्रेन

वहीं रेलवे कर्मचारी ने बताया कि जैसी ही घटना की सूचना मिली तो ललितपुर रेलवे स्टेशन को जानकारी दी गई. जिसके बाद बच्ची को ढूंढने के लिए जीआरपी की चार टीमों को रेलवे ट्रैक पर लगाया गया. जहां ट्रेन को रोक गया था उससे काफी दूर बच्ची को झाड़ियों में रोता हुआ पाया गया. वहीं जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन 100 की स्पीड से चल रही थी.

दुष्कर्म पीड़िता से अस्पताल में मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

लखनऊ । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अविनाश पांडे लखनऊ के चिनहट में हुए दुष्कर्म की पीड़िता से मुलाकात करने के लिए झलकारी बाई अस्पताल पहुंचे और मुलाकात की। यहां पीड़िता का इलाज चल रहा है।घटना बीते सोमवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई थी। मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अपराधी कानून से खेल रहे हैं। जब राजधानी में ही गैंगरेप हो रहा है तो क्या बच्चियां घरों से भी न निकलें।

एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी,अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अयोध्या। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एयर क्राफ्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

विमान में सवार 139 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उसके बाद बम की तलाशी ली गई। फिलहाल विमान में तलाशी के दौरान बम नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विमान में रखे सामानों की चेकिंग की जा रही है ।

हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। ये विमान जयपुर से आ रहा था। अभी लगेज की जांच हो रही है।