डीएम-11 ने डीआरएम-11 को 7 रनों से हराकर जीता मैत्री क्रिकेट मैच
माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों एवं रेलवे अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु किया गया मैत्री मैच का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियो एवं रेलवे अधिकारियो के मध्य बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु डीएम-11व डीआरएम-11 के मध्य डीएसए ग्राउंड में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच में मण्डलायुक्त के द्वारा डीएम-11 एवं डीआरएम-11 के सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनांए दी।मैत्री क्रिकेट मैच में डीआरएम-11 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।15- 15 ओवरो के मैच में पहले बैटिंग करते हुए डीएम-11टीम के द्वारा निर्धारित 15 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 116 रन बनाये गये जिसमें मेलाधिकारी ऋषिराज के द्वारा 29 बाल में टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाये तथा उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।डीएम-11 टीम की ओर से मैच की शुरूआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व इमरान ने किया।मैच में नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा ने अपनी टीम के लिए 14 रनो का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीआरएम-11टीम निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन ही बना सकी। इस प्रकार डीएम- 11टीम कुल 7 रनो से मैच में विजयी रही।मैच में डीआरएम- 11 की टीम से आकाश श्रीनेत्र के द्वारा 27 बाल पर 48 रह बनाये गये जिसमें 8 चौके और 1छक्का लगाया।मैच में जिलाधिकारी के द्वारा 5 रनो के योगदान के साथ सबसे किफायती गेदबाजी करते हुए 2 ओवरो में मात्र 7 रन देकर अपनी टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।मैच के समापन पर खिलाड़ियो को विभिन्न श्रेणियो में पुरस्कार दिया गया।मैत्री मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेलाधिकारी ऋषिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मुकाबले के दौरान प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारियो में खासा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल प्रो0 अंकिता राज व प्रशासनिक एवं रेलवे के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।











Dec 29 2025, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k