पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ दुकानदारो का कर रहे उत्पीड़न
![]()
फाइलो तक सीमित वेंडिंग जोन.जिनके आजीविका की सुरक्षा के लिए बना केन्द्रीय पथ विक्रेता कानून 2014
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।2018 में टाऊन वेंडिंग कमेटी से पारित वेंडिंग जोन के फुटपाथ दुकानदारो को पुलिस व नगर निगम के कर्मचारी कर रहे उत्पीड़न।एमजी मार्ग विद्यावाहनी के बगल सिविल लाइन्स अस्थाई बस अड्डा बनाया गया सालो से फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वाले रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को नगर निगम अतिक्रमण टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा।स्थानीय दुकानदारो ने इसकी सूचना पार्षद व अपने युनियन को दी।पार्षद आकाश सोनकर टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य नगर निगम रवि शंकर द्विवेदी मौके पर पहुंच कर पुलिस से सम्पर्क कर वेंडिंग जोन की जानकारी दी नगर निगम में अधिकारी नहीं मिले।कल 30 दिसम्बर को आजाद स्ट्रीट वेडर युनियन के बैनर तले पीड़ित दुकानदार नगर आयुक्त को ज्ञापन देगे।
आज की बैठक में आकाश सोनकर रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर लव सोनकर अभिषेक सोनकर अनसुनी छोटू भोला रजत आदर्श सहित स्थानीय पीड़ित दुकानदार मौजूद रहे।











Dec 29 2025, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k