एस आई आर के अतिम दिन भी क्षेत्र में डटे रहे समाजवादी कार्यकर्ता
समाजवादीयो का संघर्ष ही बनायेगा 2027मे अखिलेश सरकार-राजेश पाण्डेय
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एसआईआर प्रक्रिया 26 दिसम्बर दिन शूक्रवार को अतिंम तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गई थी।जिसको देखते हुए बीएलओ के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता भी सक्रियता के साथ भूमिका निभा रहे है कि कोई मतदाता वंचित न रहने पाए।वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओ को लगातार आह्वान कर रहे है कि विधान सभा के हर बूथ पर डटे रहे।
इसी कड़ी में शूक्रवार को विधान सभा कोरांव में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल के नेतृत्व में कई दर्जन गावो का भ्रमण कर गांव घर मोहल्ला में जाकर एसआईआर कराने के लिए आम मतदाताओ को जागरूकता का सन्देश दिया तथा नुक्कड़ बैठक कर लोगो को जागरूक करने का काम किया गया।जिससे कोई मतदाता वंचित न रहने पाए।
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता/जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि आज अंतिम दिन चल रहा है आप सब तत्काल अपने अपने बूथ पर जाकर जो लोग अप्सेंट है उनका कागज देकर अपना मत बचा लिजिए जिससे आप लोग लोक तंत्र में अपनी भागीदारी निभा सके यही नही रुके उन्होंने विनय सोनकर ललन पटेल की सराहना करते हुए कहा कि लगातार कोराव विधान सभा में आप सब का संघर्ष ही 2027 मे समाजवादी सरकार बनायेगी वही नेतृत्व कर रहे जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह पटेल ने कहा कि अतिम दिन का प्रयास ही आप लोगो को लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान करेगा इस लिए वंचित लोग अपने बीएलओ से मिल कर अपना मत बचाये वरिष्ठ वरिष्ठ सपा नेता मजदूर सभा के प्रदेश सचिव राधे श्याम यादव ने कहा मौजूदा सरकार आम मतदाताओ का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
लेकिन हम समाजवादी एक एक मत बचाकर सरकार के मनसूबे को कामयाब नही होने देगे एस आई आर कराकर भारत के सबसे बड़े पैमाने पर लोकतंत्र में हिस्सा ले जिससे कि आप लोगो का अधिकार बचा रहे। वही जिला सचिव विनय सोनकर तथा वरिष्ठ सपा नेता पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी एडवोकेट शिवदानी पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मूखिया द्वारा पी डी ए का नारा दिया जिससे मौजूदा सरकार घबरा गई है आप सब अपना मत बचा कर मौजूदा सरकार को आने वाले समय में प्रदेश से उखाडकर फेंक दीजिए तभी किसान नौजवान मजदूरो के चेहरे पर मूस्कान आयेगी इस दौरान मंगला कोल विनय मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Dec 27 2025, 10:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k