एआरटीओ ने बिना जीएसटी प्रपत्र के सुपारी लद एक ट्रक को पकड़ा,बकाया कर में 05 ट्रक सीज
फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में आज 09/12/2025 को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 55.20 लाख रुपए मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ द्वारा दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है।
बिल के अनुसार वाहन में लदा माल दिल्ली से गुवाहटी (असम) जा रहा था तभी सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुए एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द किया गया,उनके द्वारा इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा इस ट्रक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और राज्य कर विभाग द्वारा 5.52 लाख रुपए का कर वसूल किया गया।
साथ ही 5 ट्रकों को 65 हजार रुपए के बकाया कर होने पर सीज किया गया ।
एक ओवरलोड ट्रक भी सीज किया गया। 02 ट्रक में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने पर सीज किए गए।परिवहन विभाग द्वारा 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई l साथ ही 1.23 लाख रुपए का जुर्माना और 65 हजार रुपए टैक्स लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।





Dec 09 2025, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k