बिना एचएसआरपी ओवरलोड खनन सामग्री ढोते एक ट्रक सीज, एक का चालान,
खनन विभाग पोर्टल पर नहीं था पंजीयन
फर्रुखाबाद lजिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा संजय प्रताप, खनन अधिकारी के साथ राजेपुर और रामगंगा क्षेत्र में खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग में एआरटीओ-प्रवर्तन शाहजहांपुर सर्वेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोने पर 2 ओवर लोड ट्रक पकड़ेे गये l साथ ही इन पर परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और खनन विभाग द्वारा 1.40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था इसलिये इन वाहनों की वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी सम्भव नहीं थी। साथ ही अतिरिक्त बिना खनन विभाग के रवन्ना के संचालित 2 ट्रकों का खनन विभाग द्वारा चालान के साथ ही साथ इन पर 91160 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, वाहनों में अन्डर लोड खनन सामग्री ले जायी जा रही थी। इस दौरान शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा 2.29 लाख रुपए तथा खनन विभाग द्वारा 2.31 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। यह अभियान जारी रहेगा।






Dec 06 2025, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k