Sambhal फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या पर सम्भल में उबाल, तहसील पर लेखपालों का धरना
सम्भल। में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में सभी लेखपालों ने तहसील परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन फतेहपुर जिले में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की आत्महत्या के खिलाफ आयोजित किया गया। लेखपालों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक दबाव और गैर-जिम्मेदाराना रवैये ने उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर किया है उन लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को प्रस्तावित थी। शादी की तैयारियों के लिए वह कई दिनों से अवकाश मांग रहे थे, लेकिन तहसील प्रशासन ने एसआईआर ड्यूटी का हवाला देकर उनकी छुट्टी नामंजूर कर दी। बताया गया कि 22 नवंबर को वह एसआईआर संबंधी बैठक में शामिल नहीं हो सके, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इसी क्रम में छुट्टी न मिलने और निलंबन की कार्रवाई ने उन्हें गहरे तनाव में डाल दिया। मानसिक दबाव बढ़ने पर सुधीर कुमार ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया, जिससे उनके परिवार और विभागीय साथियों में भारी आक्रोश है। धरने में शामिल लेखपालों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और मृतक को न्याय दिलाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के खिलाफ नाराजगी खुलकर सामने आई।





Dec 01 2025, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.7k