Sambhal कोतवाली रोड पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, वन-वे सिस्टम से मिलेगी जाम से राहत
संभल।शहर की सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सड़कों में शुमार कोतवाली रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने व्यापारियों से वार्ता कर नई ट्रैफिक प्रणाली लागू की है, जिसके तहत अब नगर पालिका से कोतवाली तक वन-वे ट्रैफिक चलेगा। वाहन वापसी के लिए चमन सराय मार्ग तय किया गया है, जिससे सड़क पर होने वाली अव्यवस्था पर रोक लग सकेगी।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के तहत टंडन तिराहा से पोस्ट ऑफिस तक ई-रिक्शा की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार बढ़ते ई-रिक्शा संचलन के कारण जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम जनता व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यापारियों पर चालान के साथ-साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नई व्यवस्था लागू करने के दौरान सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्तों का निरीक्षण किया और वन-वे सिस्टम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रशासन का मानना है कि इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से कोतवाली रोड पर जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं व्यापारियों ने भी ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन के इस प्रयास का समर्थन किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।









Nov 26 2025, 16:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k