वर्षिक आम सभा एवं नवीन कार्यकारणी का गठन
फर्रुखाबाद l एथलेटिक एशोसिएशन का चार वर्षिय कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सिद्धार्त मिश्रा के निर्देश का अनुपालन में सचिव योगेश शुक्ला द्वारा वार्षिक आम सभा एंव नई कार्यकारणी गठन हेतु रविवार को जिला ऐशेसिएशन की बैठक आहुत की गई। बैठक में सचिव द्वारा गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सर्व सम्मति एवं एक मत से जिला एथलेटिक एशोसिएशन की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।
जिला एथलेटिक एशोसिएशन की कार्यकारणी में चेयरमैन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी
वाइस चेरयमैनः- शिव रत्न सिंह, निशीत सक्सेना
अनुसुईया दीक्षित
रंजीत कटियार का चयन हुआ l
अध्यक्ष- सिद्धार्थ मिश्रा को चुना गया l
उपाध्यक्ष: के लिए राजीव बाजपेई ,अवनीन्द्र सक्सेना
संजीव कटियार ,शिवा गहरवार
लाल मियां को चुना गया l
सचिव :- योगेश शुक्ला का चयन किया गया l
सह सचिव- शिवम बाथम
लक्ष्मण टण्डन,अहमद, अमित सक्सेना
ज्योति कठेरिया चुना गया l
कोषाध्यक्षः- शैलेश मिश्रा का चयन किया गया l
चेयरमैन सिलेक्शन कमेटी में नन्दराम राठौर ,अनिकेत भारद्वाज,यदनाथ सिंह,अभिषेक मिश्रा चुना गया
चेयरमैन टेक्निकल कमेटी सुनील पाल, सुनील ,महेन्द्र मिश्र ,मनीष वर्मा, पुष्कर मिश्र चुना गया l
चीफ कोच जितेन्द्र कुमार,सदस्य प्रियंका कटियार, चिराग अग्रवाल को चुना गया l







Nov 23 2025, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k