धरतीपुत्र नेता के आदर्शो का पालन करे पीडीए प्रहरी - ननकेश बाबू।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम थरी में पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण नेता मुलायम सिंह यादव के 86वी जयन्ती के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से मनाई गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के यमुनापार के महासचिव इंजी०जगदीश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने नेता मुलायम सिंह यादव के द्वारा जनहित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।नेता के मुख्यमंत्री काल में किसानो नौजवानो मजदूर महिलाओ एवं अल्पसंख्यको के जीवन स्तर में बदलाव तथा समाजिक न्याय के हित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी०जगदीश यादव ने भाजपा सरकार की महंगाई तथा किसानों नौजवानो की उपेक्षा की कटु आलोचना की।विधान सभा अध्यक्ष नानकेश बाबू ने प्रदेश में हो रहे है एस आई आर के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पीडीए प्रहरी तथा बूथ प्रभारी से अनुरोध किया कि 4 नवम्बर से प्रारम्भ किए जा रहे एस आई आर में बूथ के मतदाताओं का फॉर्म भर कर शीघ्र से शीघ्र बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवाये तथा बीएलओ को भी सचेत किया कि एस आई आर निष्पक्ष और पारदर्शी हो विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथो पर फार्म उपलब्ध नही कराया गया है जबकि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है।कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल यादव मंजीत यादव आलोक यादव दीपक यादव अनिल यादव चन्द्र यादव मनोज यादव प्रदीप यादव लाल बहादुर यादव शिव प्रसाद यादव रणजीत यादव अखिलेश यादव,देवांग यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने नेता के जन्मदिन के अवसर पर संयोजक मंडल को सहयोग प्रदान किया।उपजिलाधिकारी करछना से अनुरोध किया गया कि समाजवादी पार्टी बीएलए को प्रत्येक बूथ के 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाए।संयोजक मण्डल के द्वारा नेताजी की जयन्ती के उपलक्ष में फल लड्डू आदि का वितरण किया गया।समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद नेता जी अमर रहे अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारो से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल।









Nov 23 2025, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k