रविकिशन को जान से मारने की धमकी, सांसद के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री को कॉल कर धमकाया
#lawrencebishnoigangthreatenstokillbjpmpravi_kishan
सांसद रविकिशन को दोबारा जान से मारने की धमकी मिली है। धमका भरा कॉल सांसद रविकिशन के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री को आया है। प्रवीन शास्त्री ने कहा कि धमकी देने वाले ने उन्हें खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़ा बताया और कॉल करके सांसद रविकिशन को मारने की धमकी दी है। उन्होंने इस रामगढ़ताल थाने पर सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
धमकी देने वाले ने बोला-मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे
रवि किशन जहां बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं तो वहीं वे लगातार बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रहे हैं। इस बीच गोरखपुर के रहने वाले रवि किशन के खास ज्योतिष व पुजारी प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर सांसद को मारने की धमकी दी गई है। ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर कॉल कर फोन करने वाले ने यहां तक कहा कि इस बार मोदी-योगी दोनों चले जाएंगे। उसने ज्योतिष प्रवीन शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रवि किशन को भी देख लेने की धमकी दी है।
रवि किशन-प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस भेजा
प्रवीण शास्त्री ने कहा, जब वह देवरिया में एक कथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। किसी ने बिहार नंबर से कॉल किया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा उसने कहा- 'अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।' कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और कहा गया- 'देख लेंगे तुम्हें।' धमकी देने वाले ने प्रवीण शास्त्री को वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा। इस मैसेज में सांसद रवि किशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण शास्त्री की तस्वीरों पर क्रॉस का निशान बनाकर भेजा गया था।
धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया
कथावाचक प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले ने खेसारी लाल को कुछ गलत कहने का जिक्र किया। उसने कहा- 'खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया, अब बच नहीं पाओगे। उनके साथ रहते हो, देखता हूं कौन बचाएगा।उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा, 'हम लोग बिहारी हैं, छोड़ेंगे नहीं तुमको।' धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बता रहा था।






Nov 08 2025, 14:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k