बिहार चुनावः पहले चरण में तेजस्वी-सम्राट की अग्निपरीक्षा, मैथिली से लेकर खेसारी की प्रतिष्ठा भी दावं पर
#biharelection2025phase1votingkey_candidates
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को है। पहले चरण में 18 जिले के 121 सीटों पर चुनाव होना है। इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने 71, कांग्रेस ने 25, भाकपा माले 13, वीआईपी और सीपीआई छह-छह, सीपीएम और आईआईपी ने दो प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं एनडीए से जदयू ने 57 उतारे हैं। भाजपा के 48, लोजपा (राम) के 14 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत तेजस्वी की अग्निपरीक्षा
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की महत्ता का पता इस बात चल जाता है कि हार-जीत किसी भी गठबंधन की हो, लेकिन सत्ता इसी इलाके के राजनेताओं के हाथों में केंद्रित रहेगी, क्योंकि दोनों गठबंधनों के सूत्रधारों का प्रभाव पहले चरण की सीटों पर सबसे अधिक रहा है। पहले चरण में एनडीए के दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत दर्जन भर मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की भी अग्निपरीक्षा होनी है।
पहले फेज में किस पार्टी से कितने प्रत्याशी मैदान में
पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ने पहले फेज में 57 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। 48 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, एलजेपी (रामविलास) के 14 सीटों पर उम्मीदवार उतरे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, राजद महागठबंधन में सबसे ज्यादा 69 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा सीपीआइ माले 14, वीआइपी छह, सीपीआइ पांच और सीपीएम तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। आइआइपी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इन दिग्गजों की किस्मत पहले चरण में दांव पर
पहले चरण में राजद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर और छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय, सम्राट चौधरी तारापुर से, मंत्री मंगल पांडेय सीवान से, जिवेश मिश्रा जाले से, संजय सरावगी दरभंगा सदर से, राजू सिंह राजू कुमार सिंह, नितिन नवीन बांकीपुर और लोकगायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा से चुनावी मैदान में हैं। वहीं जदयू से मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायगंज से, महेश्वर हजारी कल्याणपुर से चुनावी मैदान में हैं।






2 hours and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k