बिहार चुनाव में 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' के बाद 'अंजा-पंजा और गंजा' की एंट्री, गडकरी बोले- ऐसा तीर चलाइए सब उड़ जाएं
#nitingadkarianjapanjaganjaattacksiwan_rally
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जीरादेई प्रखंड के जेपी उच्च विद्यालय विजयीपुर के मैदान में सोमवार को एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां पप्पू-टप्पू के बाद एक नया राग छेड़ दिया।
![]()
एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोला। गडकरी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए। अंजा, पंजा, गंजा सब हवा में उड़ जाए।
बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनाने का वादा
एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप नीतीश कुमार को फिर से जीताएंगे, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी। पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं जो मैंने कहा और किया नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में वे करीब पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इससे प्रदेश का चेहरा बदल जाएगा। जब सड़कें अच्छी होंगी, तभी बिहार का विकास होगा। राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय को याद कीजिए, उस समय सड़कें बदहाल थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में सड़कें बदलीं।
इथेनॉल के उत्पादन पर दिया जोर
गडकरी ने इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में चार-चार चीनी मिलें हैं, जिनसे इथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में टोयोटा की एक ऐसी गाड़ी है जो इथेनॉल पर चलती है, और यह इथेनॉल किसानों के ही उत्पाद से तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान केवल अन्न नहीं, बल्कि हवाई ईंधन दाता भी बनेंगे।






Nov 04 2025, 16:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k