नज्र सरकार वारिस पाक मे दिया गया आपसी सौहार्द और मौहब्बत का पैगाम
संभल। सरकार वारिस पाक आलम पनाह के वार्षिक जश्न के उपलक्ष मे इस बार नज्र सरकार वारिस पाक का आयोजन परम्परागत तरीके से किया गया। अमन शांति और भाईचारे के लिए दुआ करते हुए आपसी सौहार्द का पैगाम दिया गया।
नगर के मौहल्ला कोट गर्बी स्थित वारसी हाउस मे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मशहूर सूफी संत दरगाह देवा शरीफ बाराबंकी, हजरत सैयद सरकार वारिस पाक आलम पनाह, आलम नवाज की शान मे हर वर्ष मनाये जाने वाले जश्ने वारिस पाक को इस बार देवा शरीफ दरगाह के हुक्म के मुताबिक नज्र सरकार वारिस पाक के तौर पर परम्परागत तरीके से आयोजित किया गया। जिसमे मुकद्दस किताब की तिलावत हुई और महफिले मिलाद पाक, नातो मनकबत और मौला ए कायनात की नज्र व रात बाद नमाज ईशा ज्रिके पंजतन पाक किया गया। इसके बाद महफिले समा का आगाज अकरम शान वारसी कव्वाल ने मन कुन्तो अली मौला के कॉल को पेश करते हुए सरकार पाक की शान मे सूफियाना कलाम पेश किए और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
अंत मे रंग पढ़ा गया और सरकार की नज्र पेश करते हुए मुल्क व शहर मे अमन शांति को दुआ की गई। आपसी सौहार्द कायम रखने पर बल देते हुए मौहब्बत का पैगाम दिया। परवेज वारसी ने बोलते हुए कहा कि आपसी भाईचारा और मौहब्बत का पैगाम जो सरकार आलम पनाह वारिसे पाक ने दिया था कि सुना सुना मौहब्बत करो, इस पैगाम को हमे लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। अंत मे सभी को तर्बरूक तकसीम किया गया और मेहमानों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन हाजी मौहम्मद नसीम वारसी ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे सूफी साबिर हुसैन, हुसैन शाह, नूर शाह, चौधरी मुदब्बिर, इस्लाम साबरी, अकरम पहलवान वारसी, मुशर्रफ अली कादरी, हकीम बुरहान सम्भली, सुल्तान वारसी, फरजन्द अली वारसी, मुदस्सिर वारसी, फुरकान वारसी, मोहसिन कादरी, रेहान वारसी, सुहैल वारसी, शकील अहमद वारसी, तंजीम वारसी, कामिल वारसी, ताहिर हुसैन, कारी जाकिर, सीधे भईये, आदि मौजूद रहे।















Nov 04 2025, 09:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k