धामपुर ग्रुप की दो शुगर मिलों पर ईडी, आईटी का छापा, आर्थिक लेन-देन की जांच में जुटी टीम, अधिकारियों में हड़कंप
संभल । जिले में बुधवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इनकम टैक्स (आईटी) की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। ईडी, आईटी की टीम ने एक साथ धामपुर ग्रुप की दो प्रमुख शुगर मिलों पर छापेमारी की जिसमें रजपुरा की डीएसएम शुगर मिल और असमोली की धामपुर बायोआर्गोनिक्स लिमिटेड है। दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंचे विभाग के लोग दोनों मिलो में छापेमारी कर रहे हैं यह कार्रवाई सुबह करीब छह बजे शुरू हुई है। दोनों जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
![]()
सूत्रों के अनुसार, ईडी आईटी की यह छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध कैश ट्रांजेक्शन की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। रजपुरा मिल में अकाउंट सेक्शन के जरिए कैश लेन-देन और फंड ट्रांसफर में गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। छापे के दौरान ईडी आईटी अधिकारियों ने रजपुरा में कैश लेन-देन संभालने वाले एक कर्मचारी को उसके घर से कस्टडी में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मिल परिसर में सुबह से ही पुलिस और ईडी, आईटी अधिकारियों की गतिविधियां तेज रहीं। मिल के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। ईडी, आईटी की टीमें मिल के दफ्तर, अकाउंट सेक्शन और कंप्यूटर सर्वर रूम में दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। कई अहम फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड्स को कब्जे में लिया गया है। छापेमारी की जानकारी फैलते ही मिल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों मिलों के कई वरिष्ठ अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ हैं, जबकि कुछ अधिकारियों ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया है। इससे यह स्पष्ट है कि ईडी आईटी की कार्रवाई से मिल प्रबंधन सकते में है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ईडी आईटी की टीम ने यह छापेमारी आय और व्यय के बीच असंतुलन, फर्जी खातों और संदिग्ध कंपनियों के जरिए किए गए फंड ट्रांसफर की जांच के सिलसिले में की है। टीम ने रजपुरा और असमोली दोनों स्थानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए हैं। फिलहाल ईडी, आईटी अधिकारियों ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन छापेमारी के दौरान जिलेभर में चर्चा का विषय यही बना हुआ है। ईडी, आईटी की जांच पूरी होने के बाद कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों स्थानों पर ईडी, आईटी और पुलिस की मौजूदगी बनी हुई थी, और छापेमारी की कार्रवाई जारी है।











Oct 29 2025, 15:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k