औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में भूमि आवंटन न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, बैंकों का सहयोग न मिलने से असफल हो रही सरकारी योजनाएं
फर्रुखाबाद l शुक्रवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिलाधिकारी ने बैंकों से सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि बैंकों के सहयोग के कारण ही योजना असफल हो रही हैं इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में उद्यमियों को भूमि आवंटन न होने पर बताया गया कि एक माह में आवंटित कर दी जाएगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत 58 आवेदन लंबित है शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर 100 एकड़ भूमि उद्योग हेतु आवंटित होने की संभावना है यूपीसीडाए द्वारा एक QR कोड जारी किया गया है स्कैन करते ही शिकायत का निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा तुरंत किया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र में कैमरा लगाया गया है इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनेगा ।
जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक में अतिक्रमाण का मुद्दा उठाया गया अतिक्रमण के कारण जाम लगता है नगर पालिका ध्यान नहीं देती है मात्र औपचारिकता करती है अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए व्यापारियों ने शिकायत की की रेलवे रोड टूट गया पर अभी तक सुव्यवस्थित नहीं बन पाया बिजली पोल भी पूर्णतः नहीं लग सके अन्य मार्ग कब चौड़े होंगे जनता जाम से कराह रही है चौक से लाल गेट तक ई-रिक्शा आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा ठंडी सड़क से असगर रोड तक का नाला का लेवल ऊंचा नीचा है जिससे पानी रुका रहता है समाधान के निर्देश दिए गए l
बैंक ऑफ़ इंडिया का कैश लाने वाली गाड़ी जाम लगाती है इस पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए जिला अधिकारी से शिकायत की गई कि लालसराय में मस्जिद के पीछे नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण है जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे












10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k