व्यक्तिगत शौचालय के 191 आवेदन लंबित, जनपद में चार बहुउद्देशीय पंचायत भवन का जल्द होगा निर्माण
फर्रूखाबाद l जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति ग्रामीण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
बैठक में कुल 11 एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के मात्र 191आवेदन लंवित है जिलाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों का तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए,डी0पी0आर0ओ0 द्वारा बताया गया कि कुल 580 ग्राम पंचायतों में से 570 में सामुदायिक शौचालय बने हुये है जिलाधिकारी द्वारा सभी सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई के सत्यापन का निर्देश दिया गया।
डी0पी0आर0ओ0 ने बताया कि ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित 828 गाँवो में से 819 गाँवो का प्रथम सत्यापन व 286 गाँवो का द्वितीय सत्यापन हो गया है,कुल चयनित 580 आर0आर0सी0 में से 575 आर0आर0सी0 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है,कूड़ा कलेक्शन के यूजर चार्जेज में 1.66 लाख रुपये इस माह अब तक जमा हुये है, जनपद में बन रही 02 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का कार्य पूर्ण हो गया है, जनपद को 2025-26 में 10 अंत्योष्टि स्थल के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 06 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, वित्तीय वर्ष 2025 -26 में जनपद को 04 बहुद्देश्यीय पंचायत भवन निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 03 ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिलाधिकारी द्वारा अवशेष 01 बहुद्देश्यीय भवन का चिन्हांकन जल्द कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये।
बैठक में पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी व संवंधित मौजूद रहे।
Oct 24 2025, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k