अराजक तत्वों में अंबेडकर मूर्ति की क्षतिग्रस्त पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निकले फुटेज जल्द होंगे आरोपीय गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। अराजक तत्वो ने पीडब्ल्यूडी तिराहा पर स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है l सूचना मिलने पर सी ओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित पुलिस बल तैनात कर दिया गया है l सी ओ सिटी ने मूर्ति के सामने लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज निकाल कर शिनाख्त कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है l उन्होंने कहा कि मूर्ति हल्की क्षतिग्रस्त हुई है उसे ठीक करा दिया गया है l बताते हैं कि प्रतिमा की नाक तोड़ दी और कुछ अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुँचाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है l
![]()
पुलिस ने तुरंत कारीगरों को बुलाकर प्रतिमा की मरम्मत करवाई, ताकि इसे दुबारा सुरक्षित रूप से जनता के लिए प्रदर्शित किया जा सके।सीओ सिटी ने बताया कि यह घटना अराजक तत्वों द्वारा की गई है l इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटना के संबंध में आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हुई l साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की है।












Oct 24 2025, 18:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k