अपराधियों की विवेचनाओं को विवेचक गंभीरता से लेकर निर्धारित करें
फर्रुखाबाद ।गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आई.टी. एक्ट से संबंधित विवेचनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विवेचक अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया कि आई.टी. एक्ट के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, जेएमआईएस पोर्टल पर आई.टी. एक्ट से संबंधित अभियुक्तों की फीडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि विवेचना कार्य की प्रगति का नियमित अवलोकन किया जाए, ताकि विभागीय स्तर पर निस्तारण की गुणवत्ता एवं समयबद्धता बनाए रखी जा सके। इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, विवेचक व साइबर क्राइम प्रभारी आदि मौजूद रहे।












Oct 23 2025, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k