दीपों की जगमगाहट के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन की नजर
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।अमृतपुर थाना क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज परिसर में दीपावली पर्व को लेकर पटाखों की दुकानों की धूम मची हुई है।सोमबार को बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। बच्चों से लेकर युवाओं तक हर कोई त्योहार के उत्साह में डूबा नज़र आया।दीपावली के नज़दीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पटाखों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। इस मौके पर प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए थे।सभी पटाखा विक्रेताओं को दुकानों पर नील ड्रम में पानी, बोरी में बालू और अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य किया गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना को रोका जा सके।मीडिया द्वारा मौके पर जाकर देखा तो पाया गया कि अधिकांश दुकानदारों ने सुरक्षा नियमों का पालन किया है। अधिकांश दुकानदार पानी की टंकी में पानी भरे हुए थे और नींबू का केवल आशिक पालन हो रहा था। कुछ दुकानदार बोरियों में केवल नाम मात्र की भरू भरे हुए रखे थे। कुछ दुकानदारों के पास अग्निशमन यंत्र चालू स्थिति में नहीं मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था में थोड़ी ढिलाई बरती जा रही है।दीपों और रोशनी से सजा अमृतपुर इन दिनों उत्सव के माहौल में डूबा है, वहीं प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह चौकस है। दीपावली की इस जगमगाहट में सुरक्षा की सावधानी ही खुशियों की असली गारंटी है।
Oct 22 2025, 17:40