/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोग झुलस गए, डीएम एसपी के मौके पर पहुंचने पर राहत कार्य तेज हुआ Farrukhabad1
रिफाइनरी में आग लगने से तीन लोग झुलस गए, डीएम एसपी के मौके पर पहुंचने पर राहत कार्य तेज हुआ

फर्रुखाबाद l बिल्डिंग के दौरान रिफाइनरी फैक्ट्री में भीषण आग कर्मचारी सहित तीन लोग झुलस गए उन्हें उपचार हेतु फर्रुखाबाद भिजवाया। कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना नवाबगंज के ग्राम सादिकपुर के पास रिफाइनरी फैक्ट्री है जिसमें शनिवार की शाम लगभग 7:30 बजे के करीब वेल्डिंग करते समय अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया l फैक्ट्री धू धू कर जलने लगी बताते हैं जब फैक्ट्री बुरी तरह से जलने लगी तो कुछ समय बाद यहां धमाके भी हुए संभवतः फैक्ट्री में रखे हुए गैस सिलेंडर को आग की चपेट में आ गए । रिफाइनरी फैक्ट्री में आग लगने की घटना में तीन लोगों के झुलसने का समाचार मिला जिसमें एक रवि कश्यप नाम के कर्मचारी ने बताया है कि सड़क से गुजर रहे लोग भी आग की लपटों की चपेट में आने से झुलस गया l

इस घटना के बाद आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया लोग घबराहट में भागने लगे जब सामने का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि रिफाइनरी फैक्ट्री धू धू कर जल रही थी विकराल रूप धारण करने वाली आग की लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही थी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची घटना की जांच पड़ताल करने के बाद मुख्य मार्ग फर्रुखाबाद को अवरोध कर दिया l

इस घटना के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर जाम जैसे हालात रहे इसके बाद फर्रुखाबाद से दिल्ली जाने वाली बसों को हथियापुर से नवाबगंज होकर हजियापुर मार्ग से डायवर्ट किया गया l मौके पर उपस्थित हमारे संवाददाता ने जानकारी में बताया 7: 30 बजे के करीब अचानक रिफाइनरी फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान आग लगी इस आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद पूरी फैक्ट्री धू धू कर जलती देखी जा रही थी कुछ समय बाद फैक्ट्री में धमाको की आवाज सुनी गई संभवत फैक्ट्री के अंदर रखे गैस सिलेंडरो के फटने से ही धमाके हुए धमाके इतने तेज़ थे आसपास का क्षेत्र दहल गया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए सूचना उच्च अधिकारियों को दी उच्च अधिकारियों की सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचा जिसने आग बुझाने का प्रयास किया वही समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने जाने का प्रयास जारी था।

पैदल गस्त करके डीएम एसपी ने नागरिकों और व्यापारियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

फर्रुखाबाद l धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर रखकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में सर्राफा बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान बाजार में खरीदारी कर रहे आम नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

इस दौरान बाजार में उपस्थित दुकानदारों को सुरक्षा उपाय, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, अतिक्रमण नियंत्रण व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्वोत्सव के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को दिशा- निर्देशित किया गया, जिससे नागरिक बिना किसी भय के उत्सव मना सकें।

ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्टर अनियंत्रित होकर पलटा उसमें बैठी आधा दर्जन महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल

4 घायल महिलाओं की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए किया रेफर

फर्रुखाबाद l थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र से नवाबगंज जा रहे ऑटो को एक अज्ञात ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो में बैठी 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसमें एक ही परिवार की महिलाएं बैठी थीं।जिसमें नाजमा उम्र लगभग 62 वर्ष पत्नी सलीम निवासी आजाद नगर मोहम्मदाबाद उनकी 5 बेटियां हैं जिसमें 3 बेटियों की शादी हो चुकी है। यह लोग मोहम्मदाबाद से नबावगंज जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।और उसमें बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें से 3 महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर नाजमा,चांदनी, सहाना,को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर निकली गई पद संचलन


फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजय दशमी उत्सव को सीमोल्लंघन पर्व के रूप में मनाता है।कानपुर प्रान्त के कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अमरनाथ दुबे ने राम शाखा पर आयोजित विजय दशमी उत्सव में व्यक्त किये

उन्होंने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हर बस्ती में संचलन निकल रहे हैं, रविवार को महावीर नगर से संचलन निकाला गया l

उन्होंने पंच परिवर्तन को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट सुधीर चन्द्र शर्मा ने की,एकल गीत विभाग कार्यवाह विजय अवस्थी ने प्रस्तुत किया *मैं स्वयंसेवक मुझे न चाह है जयगान की ,परवाह न यश गान की,मैं पूजा का पुष्प हूं अराध्य माता भारती हैं l 

इस मौके पर नगर संघ चालक सुशील वर्मा,संसद सदस्य मुकेश राजपूत जिला अध्यक्ष फतेह चन्द्र वर्मा जितेन्द्र सिंह अशोक चौहान मुकेश रस्तोगी राहुल परमार राजेंद्र त्रिपाठी राज किशोर देवेन्द्र मिश्रा जवाहर लाल वर्मा सदानंद शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l

पीसीएस परीक्षा केंद्र का जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण,7508 ने परीक्षा छोड़ी

फर्रूखाबाद l संयुक्त राज्य/प्रवर अभियंता सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 के शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा संयुक्त फिरोज गाँधी इंटर कॉलेज कमालगंज, आर0पी0 पी0जी0 कॉलेज कमालगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, मम्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़, डी0एन0 पी0जी0कॉलेज फतेहगढ़, क्रिश्चयन इंटर कॉलेज व बद्री विशाल पी0जी0कॉलेज का निरीक्षण किया गया l साथ ही परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया।

परीक्षा में प्रथम पाली में 6343 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2597 व द्वितीय पाली में 6343 के सापेक्ष 2581 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे।

उत्तर प्रदेश का अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही हमारा पहला उद्देश्य मंजुल मिश्रा

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में समाजवादी लोहिया वाहिनी के नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष मंजुल मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, डॉ0 रामकृष्ण राजपूत आदि वरिष्ठ नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंजुल मिश्रा वरिष्ठ नेता मनमोहन मिश्रा के नाती हैं, हमारी पार्टी से तीसरी पीढ़ी तक लोगों का जुड़ाव और लगाव बताता है कि हमारे नेता पर इतना भरोसा करते हैं जो तीसरी पीढ़ी तक कायम रहता है।

इस दौरान मौजूद सभी नेताओं ने भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंजुल मिश्रा ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है कि नेताजी का पैगाम लेकर जनता तक पहुंचेंगे और 2027 में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना है। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी/कार्यकर्ता/ मौजूद रहे।कार्यक्रम के आयोजक नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी मंजुल मिश्रा जी कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया

डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर विचारक एवं महान नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सभी समाजवादी नेताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष ने प्रसिद्ध पंक्ति “जिंदा कौमें पाँच साल तक इंतज़ार नहीं करतीं” से की। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ऐसे महान समाजवादी चिंतक थे जिन्होंने गरीब, किसान, मजदूर और शोषित वर्गों की आवाज़ को सदैव बुलंद किया।

डॉ. राम मनोहर लोहिया का एक प्रखर समाजवादी विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और संसदीय लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे। उन्होंने भारतीय राजनीति में समानता, सामाजिक न्याय और आर्थिक विषमता के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका। उनका सपना था कि भारत में जाति और वर्ग से ऊपर उठकर एक समान समाज की स्थापना हो।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, डॉ. रामकृष्ण राजपूत, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, राधा यादव एडवोकेट प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सभा, नंदकिशोर दुबे, अजीत यादव, अजय यादव, राजपाल यादव एडवोकेट, मोहम्मद आलम, अखिल कठेरिया, शिवशंकर शर्मा, बलराम सिंह यादव, अफजल हुसैन, महावीर सक्सेना, सनी यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, सुरकांत यादव, रविकांत यादव, अजय अग्निहोत्री, गोपाल अग्निहोत्री, हरमौत शुक्ला, वेदराम, विजय शंकर यादव, अतर सिंह यादव, कुमार सिंह शाक्य, मंजुल मिश्रा, साजिद अली, एवं मुजिबुल हसन आदि।

गोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ. लोहिया के समाजवादी विचारों, उनके संघर्षपूर्ण जीवन और आज की राजनीति में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की गई l

24 को निकाली जाएगी भव्य झांकी

फर्रुखाबाद l श्री गोवर्धन शोभा यात्रा समिति अंगूरीबाग की बैठक माता स्कूल के पास सम्पन्न हुई जिसमें भव्य शोभा यात्रा निकालने पर विचार किया गया जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र आर्य ने की जिसमें हवन पूजन 22 अक्टूबर 2025,,को सुबह 10 बजे होगा l सोभा यात्रा 24 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजे भव्य झांकी निकाली जाएंगी l उन्होंने कहा कि सभी लोग सादर आमंत्रित हैं l इस दौरान बैठक में नरेंद्र आर्य महेंद्र सिंह कुशवाहा दिलीप जैन अवधेश वर्मा दुष्यन्त सिंह तोमर अमन जैन बबलू कुशवाहा प्रमोद शाक्य एवं सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें l

रामायण श्रेय प्रेय का साधन- प्रोफेसर त्रिपाठी

फर्रुखाबाद lनवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ के संस्कृत विभाग तथा ग्लोबल संस्कृत फोरम लखनऊ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय ई राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन तरंग माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ संगोष्ठी की संयोजिका संस्कृत विभाग नवयुग कन्या महाविद्यालय की सह आचार्या एवं संगोष्ठी संयो जिका डॉ वन्दना द्विवेदी के द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य विद्वान वक्ता प्रोफेसर बल बहादुर त्रिपाठी निदेशक शोध पीठ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी तथा विशिष्ट वक्ता डॉक्टर अभिमन्यु सिंह विभाग अध्यक्ष संस्कृत तथा प्राकृत भाषा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ उपस्थित रहे। "रामायण में मानवीय मूल्य विषय "पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के प्रारंभ में अतिथि वक्ता का संक्षिप्त परिचय डॉक्टर उमा सिंह अध्यक्ष ग्लोबल संस्कृत फोरम लखनऊ मंडल के द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामायण श्री प्रिया दोनों का साधन है धर्म को ही परम श्रेष्ठ माना गया है धर्म के आधार पर पिता के वचनों को स्वीकार कर राम वन को जाते हैं ।राम के जन्म को यज्ञीय संस्कृति का स्वरूप बताया गया है ऋष्यश्रृंग द्वारा पुत्रेष्टियज्ञ से चार पुत्र उत्पन्न हुए थे।राम राज्य की विशेषता को बताते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है यह तभी संभव है जब हम वाल्मीकि के द्वारा विरचित आदर्श महाकाव्य रामायण के आदर्शों का अनुकरण करें तथा उसको आत्मसात करें। विशिष्ट वक्ता डॉ अभिमन्यु सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राम की तरह हम सभी को आचरण करना चाहिए रावण की तरह नहीं करना चाहिए मानव को मानव बनाने में जो सबल कारक हैं सभी रामायण में उपस्थित है। रामायण के मानवीय मूल्य के द्वारा एकरूपता तथा समानता का भाव ला सकते हैं रामायण के मानवीय मूल्य उत्तम आचरण, विद्या, कर्म, धर्म, न्याय, त्याग बलिदान, भक्ति एवं समर्पण ,बड़े एवं गुरुजनों का सम्मान आदि द्वारा तत्कालीन समाज को ही निर्देशित नहीं किया है बल्कि आज भी हमें उन मूल्यों को समझने तथा जीवन में उतारने हेतु प्रेरित करती है ।रामायण का सबसे बड़ा मूल्य सत्य के प्रति निष्ठा है सत्य का सर्वश्रेष्ठ स्थान है उस सत्य के पालन में राम सर्वदा का एकनिष्ठ देखे जाते हैं उनके पूरे जीवन में सत्य का निर्वाह देखा जा सकता है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रामायण के प्रत्येक पात्र के चरित्र का अनुकरण करना चाहिए। त्याग भावना, मैत्री ,न्याय, जन कल्याण, सह जीवन का मूल्य, निष्ठा और सेवा भावना क्षमा और करुणा भातृ प्रेम और नारी सम्मान जैसे मूल्य रामायण में दृष्टिगत होते हैं जो आज भी प्रासंगिक हैं। अपने संचालनकर्त्री डॉक्टर वन्दना द्विवेदी ने कहा कि भगवान राम के अनंत गुण कर्म और चरित्र है जो वाणी से अगम्य और अक्षर प्रत्यक्षर मानवों के कल्याण कारक है। इनके समुद्र सदृश चरित्र में आदर्श का अन्वेषण प्रयास व्यर्थ और विफल है क्योंकि उनके सभी गुण ,क्रिया, चरित्र आदर्श ही है जो अनुकरणीय एवं कीर्तनीय है यह शरीर धारी स्वयं धर्म है -रामो विग्रहवान् धर्म:। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संचालिका डॉक्टर वन्दना द्विवेदी के द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्लोबल संस्कृत फोरम के महासचिव डॉ राजेश मिश्र, ग्लोबल संस्कृत फोरम लखनऊ मंडल की कार्यकारिणी सदस्य , डा रजनी सरीन प्रो ऋचा शुक्ला, डॉ रेखा शुक्ला,रश्मि सिंह महाविद्यालय की सम्मानित समस्त प्रवक्तागण, संस्कृत सुधीजन शोध छात्र छात्राएं तथा महाविद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

जयप्रकाश के संघर्ष मय जीवन से सीख लेना चाहिए जिला अध्यक्ष

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण क्रान्ति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई l इस कार्यक्रम में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकनायक का संघर्षमय जीवन ये सीख देता है कि सत्ता चाहे कितनी भी ताकतवर क्यों न हो जब जनता जागरूक होकर सड़कों पर निकलती है तो तख्तापलट कर देती है, हम उनके आदर्शों पर चलने वाले सिपाही हैं, तानाशाही सत्ता ये जान ले कि एक तरफ जहां हमारे मार्गदर्शक गांधी हैं, तो वहीं जरूरत पड़ने पर हम जयप्रकाश द्वारा बताया गया रास्ता भी जानते हैं।

इस दौरान प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि आज की सरकार कितनी घबराई हुई है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष को जयप्रकाश जी की मूर्ति पर मालार्पण तक करने में रुकावट पैदा कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी के बहादुर साथियों ने सरकार की सभी रुकावटों को तोड़कर जयप्रकाश की मूर्ति पर मालार्पण करके दिखा दिया।

वरिष्ठ नेता रामशरण कठेरिया ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष सांप्रदायिक और जातिवादी निरंकुश शासन के विरुद्ध चुनौती बनकर उभरे हैं, पूरा पीडीए समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से खड़ा है और आने वाले समय में पीडीए आंदोलन के माध्यम से प्रचण्ड बहुमत की पीडीए सरकार बनेगी। इस दौरान युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, आज पूरे देश के संविधान पसंद लोग अखिलेश की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं और ये उम्मीद 2027 में पूरी होकर रहेगी, पीडीए ही एनडीए को हराएगा और संविधान बचाएगा।

इस दौरान संजय यादव, प्रवेश कटियार, लायक यादव, धीरज राजपूत, मंगल यादव, सुमित कुशवाहा, अनिल यादव, श्यामल यादव, राजपाल यादव, योगेंद्रनाथ मिश्रा, दीपक मिश्रा, पंकज यादव प्रधान, रामपाल सिंह सहित समाजवादी युवजन सभा के दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाजवादी समर्थक मौजूद रहे।