सम्भल से डेरा बाबा नानक, जिला गुरुदास पुर के लिए आज रवाना हो गया
पंजाब बाढ़ सहायता कॉर्डिनेशन कमेटी, मुरादाबाद मंडल (उ प्र) का बाढ़ सहायता वाहन किसान हाट कम्प्लेक्स, एचोडा कंबोह, जनपद सम्भल से डेरा बाबा नानक, जिला गुरुदास पुर के लिए आज रवाना हो गया।
पंजाब बाढ़ सहायता कॉर्डिनेशन कमेटी, मुरादाबाद मंडल के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी डी एन सिंह, सम्भल, पनसुखा मिलक के निवासी , गुरुद्वारा साहिब छावी और फूल पुर के प्रतिनिधि एवं आस पास के गावों के निवासी, गुरुद्वारा साहिब जगुआ के प्रतिनिधि, गुरुद्वारा साहिब खनसाल , नगलिया , ढकिया आदि गावों के निवासी गोद लिए गए चार गांव में खाद बीज की सेवा देने जा रहे है।
गांव मन्नीखेड़ा और गुरुद्वारा साहिब भड़वाड़ा के प्रतिनिधि कल डेरा बाबा नानक गुरु द्वारा साहिब पहुंचेंगे।
कॉर्डिनेशन कमेटी के उपाध्यक्ष श्री मुशीर तरीन साहब सम्भल, शाहनवाज संभली, विजय पाल सिंह, राजवीर सिंह, बढ़ा ताजुद्दीन और लवकुश शर्मा ग्राम सभा एचोडा कंबोह के प्रधान ने नेशनल फ्लैग/ राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर सहायता वाहन को रवाना किया।
गुरु महाराज इस मिशन को सफल बनाए।
वाहे गुरु जी दा खालसा,
वाहे गुरु जी दी फतह,
Oct 18 2025, 15:10