जयप्रकाश के संघर्ष मय जीवन से सीख लेना चाहिए जिला अध्यक्ष
फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण क्रान्ति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई l इस कार्यक्रम में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकनायक का संघर्षमय जीवन ये सीख देता है कि सत्ता चाहे कितनी भी ताकतवर क्यों न हो जब जनता जागरूक होकर सड़कों पर निकलती है तो तख्तापलट कर देती है, हम उनके आदर्शों पर चलने वाले सिपाही हैं, तानाशाही सत्ता ये जान ले कि एक तरफ जहां हमारे मार्गदर्शक गांधी हैं, तो वहीं जरूरत पड़ने पर हम जयप्रकाश द्वारा बताया गया रास्ता भी जानते हैं।
इस दौरान प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि आज की सरकार कितनी घबराई हुई है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष को जयप्रकाश जी की मूर्ति पर मालार्पण तक करने में रुकावट पैदा कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी के बहादुर साथियों ने सरकार की सभी रुकावटों को तोड़कर जयप्रकाश की मूर्ति पर मालार्पण करके दिखा दिया।
वरिष्ठ नेता रामशरण कठेरिया ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष सांप्रदायिक और जातिवादी निरंकुश शासन के विरुद्ध चुनौती बनकर उभरे हैं, पूरा पीडीए समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से खड़ा है और आने वाले समय में पीडीए आंदोलन के माध्यम से प्रचण्ड बहुमत की पीडीए सरकार बनेगी। इस दौरान युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, आज पूरे देश के संविधान पसंद लोग अखिलेश की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं और ये उम्मीद 2027 में पूरी होकर रहेगी, पीडीए ही एनडीए को हराएगा और संविधान बचाएगा।
इस दौरान संजय यादव, प्रवेश कटियार, लायक यादव, धीरज राजपूत, मंगल यादव, सुमित कुशवाहा, अनिल यादव, श्यामल यादव, राजपाल यादव, योगेंद्रनाथ मिश्रा, दीपक मिश्रा, पंकज यादव प्रधान, रामपाल सिंह सहित समाजवादी युवजन सभा के दर्जनों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाजवादी समर्थक मौजूद रहे।







Oct 11 2025, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k