महिला सशक्तिकरण के तहत बच्चों को आत्मरक्षा के लिए बीएसए ने किया प्रेरित
![]()
फर्रूखाबाद ।कन्या प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज वि0 खंड बढ़पुर में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय में जानकारी दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिशन शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी और बच्चों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर उपस्थिति जनसमूह में मिशन शक्ति के पम्पलेट वितरण किये गये।
कार्यक्रम ,विद्यालय परिवार, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Sep 29 2025, 19:41