भाकियू महात्मा टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष ने 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
![]()
फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने अपनी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को सौंपा । जिसमें कहा है कि जिले में खाद एन0पी0के0 डी0ए0पी0 को लेकर जिले के किसान बहुत दुखी हैं। किसानों को खाद कम मात्रा में मिल रही है। 1 एकड़ में कम से कम 5 बोरी उपलब्ध कराई जाए।
जिले में गंगा के आसपास खेतों का घरों में बाढ़ से पीड़ित लोगों को हुई क्षति का मुआवजा तत्काल दिया जाए। जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वाकर तत्काल गौशाला में भिजवाया जाए। तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को निशुल्क खाद बीज मुहैया कराया जाए। और अगर यह हमारी मांगी पूरी नहीं हुई ।तो हम आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा , सतराम राजपूत, कृष्णपाल, जवाहरलाल, अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sep 29 2025, 19:40