/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन Farrukhabad1
नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन

फर्रूखाबाद।मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं ने अपने सघर्ष से सफलता तक की कहानी व्यक्त की, कार्यक्रम सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर विधायक कायमगंज, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद एवं मा0 नगर पालिका अध्यक्ष फर्रूखाबाद द्वारा उपस्थित माहिलाओं को सम्बोधित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों सफल महिलाओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

समारोह में पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं जनपद के समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें ।

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट एवं इनामी अभियुक्त के लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा

फर्रुखाबाद ।थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा भोजपुर गांव के निकट 25000 के इनामी बदमाश मुठभेड़ में इनामी बदमाश के गोली लगने से घायल हुआ l घटना थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई की गई में 25,000 के इनामिया अभियुक्त अर्पित शाक्य पुत्र रामनरेश शाक्य निवासी बबरापुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज हाल निवासी टिलिया बीबीगंज थाना मऊदरवाजा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त अर्पित शाक्य के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी कमालगंज भेजा गया जहां से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया कार्रवाई की जा रही है। एक मोटरसाइकिल,एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, 300 रुपए बरामद हुए हैं जबकि अभियुक्त अर्पित शाक्य का आपराधिक इतिहास है कि उसके विरुद्ध जनपद सहित जनपद कन्नौज में चोरी, गैंगस्टर एक्ट,आयुध अधिनियम एवं लड़की भगाकर ले जाने से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।

90 किलोमीटर का लिंक रोड 1100 करोड़ में बनेगा, ढिलावल में बनेगा ओवर ब्रिज

फर्रुखाबाद। विकास के लिए सक्रिय विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा है कि फर्रुखाबाद बाईपास ग्राम ढिलावल व घारमपुर के बीच रेलवे का ओवर ब्रिज बनेगा। उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने जनपद वासियों की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। विधायक ने यह जानकारी देते हुए बताया फर्रुखाबाद बाईपास के ग्राम ढिलावल व घारमपुर के बीच रेलवे लाइन का अंडरपास मंजूर हुआ था जिसको मैंने निरस्त करवा दिया है। अब उसके स्थान पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए लिंक एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की मंजूरी देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। 90 किलोमीटर

जनपद को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए लिंक एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की मंजूरी देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। 90 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे की योजना 900 करोड़ से बढ़कर 1100 करोड़ हो गई है। इसके बन जाने से जिले का नाम प्रदेश के औद्योगिक मैप पर दर्ज हो जाए जाएगा। गुरसहायगंज मार्ग के चौडीकारण की योजना मंजूरी की कगार पर है जिले में ट्रांसपोर्ट यातायात की व्यवस्था हो जाने पर बाहर की फैक्ट्रियां आने लगेगी। जिले के विकास के लिए बिजली पानी एवं सड़क बहुत जरूरी है। मंजूर दोनों नए बिजली घर बनने वाले हैं बाबा नीम करोरी धाम के लिए भी बिजली घर मंजूर हो गया है। उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा के रिकार्ड से पिताजी के उस रिकॉर्ड को निकलवा कर सुना है जिसमें वह 1977 में पहली बार विधायक बनने के बाद गंगा पार में कड़का बांध बनवाने एवं शहर में सीवर बनवाने के लिए बोले थे। सदर विधायक ने बताया कि सीवर के लिए 600 करोड रुपए मंजूर हो गए हैं। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल निगम के अधिकारियों से प्रयास कर रहा हूं। सीवर लाइन को तीन चरण में बनाए जाने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में फतेहगढ़ दूसरे चरण में आवास विकास कॉलोनी एवं तीसरे चरण में चौक बाजार से बीबीगंज की ओर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा। तीसरे चरण में चौक बाजार से बीबीगंज की ओर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा। अंडरग्राउंड पाइप लाइन की योजना के लिए 226 करोड रुपए भी मंजूर होने वाले हैं हर घर जल की योजना 2026 में पूरी हो जाने पर जल का संकट दूर हो जाएगा। उन्होंने बताया शहर क्षेत्र के लिए 35 ट्रांसफार्मर मंजूर कराए गए हैं जर्जर लाइन भी बदली जाएगी। सदर विधायक ने बताया इथेनॉल की फैक्ट्री व पानी की बोतल बनाने वाली फैक्ट्री लगने जा रही है। ढाई सौ करोड़ की लागत से मुंबई की चिप्स फैक्ट्री लगवाने का प्रयास करेंगे। जिससे बेरोजगारों को लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से संकिसा, नीबकरोरी, गुड़गांव देवी मंदिर एवं राम नगरिया मेले का विकास कराया जा रहा है समय आने पर जिले का नाम भी बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास के मामले में फर्रुखाबाद पूर्व मुख्यमंत्री वाले जनपद इटावा से आगे चल रहा है। इस दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।

मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद l शनिवार को बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 22 से 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी,अपर उपजिलाधिकारी सदर रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया l

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लैंगिक समानता वह स्थिति है जहाँ व्यक्तियों के अधिकार, ज़िम्मेदारियाँ और अवसर उनके लिंग (पुरुष, महिला, या अन्य) पर निर्भर नहीं करते हैं, बल्कि सभी लोगों को समान सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिलते हैं। इसका अर्थ है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता और हर व्यक्ति को अपनी पूरी क्षमता हासिल करने का समान मौका मिलता है, जिससे समाज सुरक्षित और समृद्ध बनता है।

उक्त कार्यक्रम में अनिल चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, नेहा मिश्रा जिला मिशन समन्वयक,कुमुदिनी रमन जेंडर स्पेशलिस्ट,निर्मला राजपूत जेंडर स्पेशलिस्ट,चाइल्ड लाइन की टीम, सर्वेश बाबू जिला प्रोबेशन कार्यालय,समस्त प्रोबेशन कार्यालय,और अधिक संख्या में आंगनबाड़ी मौजूद रही। मिशन शक्ति के अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज में साइकिल रैली का आयोजन किया गया l मिशन शक्ति के अंतर्गत विकासखंड कायमगंज में साइकिल रैली का आयोजन किया गया l

पर्यटन ग्राम सिंगी रामपुर में, पर्यटन दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

फर्रुखाबाद l विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जनपद के पर्यटन ग्राम श्रृंगीरामपुर में विश्व पर्यटन दिवस की इस वर्ष की थीम "पर्यटन एवं सतत् परिवर्तन “ पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी रहे। दीप प्राजुलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

ग्रामीण भजन मंडली द्वारा भजन एवं नारी शक्ति पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किया।विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सभी वक्ताओं एवं अतिथियों ने अपने विचार रखे। अतिथियों द्वारा ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से अनुभवी पर्यटन को बढ़ावा देने एवं प्राचीन विरासतों को संजोने तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। पर्यटन विभाग में पंजीकृत चार फॉर्म स्टे स्वामियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में राजेपुर के चेयमैन, भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन संजय सिंह द्वारा किया गया।

आलू विकास एवं विपणन संघ की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव क्रासर

आलू के विदेशी निर्यात पर से हटे मंडी शुल्क, आलू आधारित उद्योग स्थापित करने की मांग

फर्रुखाबाद। आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ प्रबंध कमेटी की बैठक सभापति विमल कटियार की अध्यक्षता में सातनपुर मंडी स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का संचालन सहायक निबंधक सहकारिता अजय पालीवाल ने किया।

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सदस्यता बढ़ाई जानी चाहिए इसके साथ ही आलू विपणन संघ से ही धान गेहूं दलहन के बीजों का वितरण कराया जाए। आलू पर आधारित उद्योग की स्थापना करने संबंधी की प्रस्ताव पारित किया गया। कहां गया कि फर्रुखाबाद व कन्नौज किसी में भी प्राथमिक वरीयता देकर आलू आधारित उद्योग की स्थापना कराई जाए। इसके साथ ही नेपाल इत्यादि देशों में आलू के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात पर से मंडी शुल्क समाप्त किया जाए। इसके साथ ही भाड़ा अनुदान ₹25 प्रति पैकेट अथवा खरीद के हिसाब से किया जाए। आलू को राशन की दुकानों से वितरित कराया जाए।

बैठक में सर्वसम्मत से तय किया गया कि संस्था के दो वाहन हैं एक एम्बेसडर कार व मोटरसाइकिल कैम्प में है । इन वाहनों को नीलाम किया जाए ताकि संस्था के संपत्ति को बेकार होने से बचाया जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से संस्था में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ की जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाए फर्नीचर आदि की व्यवस्था ठीक से की जाए। सभापति विमल कटियार में आए हुए सभी सदस्यों का आभार जताया व भविष्य में सार्थक सहयोग करते रहने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के जीएसटी के बारे में किए गए प्रयासों को लागू करने की बात कही और कहा कि यह प्रयास काफी दूरगामी परिणाम देने वाले हैं।

बैठक में निदेशक बा भाजपा जिला अध्यक्ष मैनपुरी ममता राजपूत अशोक कटियार, सुशील द्विवेदी, किरण सिंह, राजवती बाथम ,अनिल दोहरे, अनुराधा गौतम ने भाग लिया। सभापति ने सभी के प्रति आभार जताया। यह जानकारी किसान नेता व निदेशक अशोक कटियार ने दी।

करियर मेला में छात्राओं को दी गई विभिन्न जानकारियां

फर्रुखाबाद l समग्र शिक्षा के अंतर्गत महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेगढ़ में करियर मेला का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं सी.ओ. सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय द्वारा किया गया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्राओं को दिशा-निर्देश प्रदान किए।

सी.ओ. सिटी ने यूपीपीसीएस की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने राजनीति के क्षेत्र में बेटियों के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला।एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनामिका सक्सेना ने उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया बताई।

वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विधात्री मिश्रा ने नीट परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि छात्राओं ने अपने करियर निर्माण हेतु “पंख डायरी” का निर्माण किया, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य की योजनाएँ लिखीं।

नोडल शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने करियर मेले के महत्व पर प्रकाश डाला।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तपस्या, पूर्वी सिंह,गुनगुन बाथम आदि छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अंत में, कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार प्रधानाचार्या द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने किया ।

छात्राओं ने मिशन शक्ति से संबंधित जागरूकता बढ़ाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।इस मौके पर महिला थाना प्रभारी रक्षा सिंह प्रवक्ता ऋचा तिवारी,गुलशन जहाँ, नीलम कश्यप,दीप्ति सिंह, अर्चना गुप्ता निर्मला सिंह दिव्यांशी गौतम आदि शिक्षिकाएँ अभिभावक उपस्थित रहीं।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज कक्षा १२ ट्रेड की छात्रा प्रियांशी कुमारी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया । छात्रा ने बताया कि आज उसे एक लक्ष्य मिला है और वह शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में प्रधानाचार्य बनने के लिए तैयारी करेगी ।छात्रा ने प्रभार ग्रहण करने के बाद शिक्षक बैठक ली विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था एवं पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया । सभी शिक्षिकाओं ने माला पहनाकर छात्रा का सम्मान किया ।

बैंकों का सी डी रेशियो खराब होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

फर्रूखाबाद lजिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में समीक्षा में सी0डी0रेशियो में इंडियन बैंक का सी0डी0रेशियो सबसे कम 17 प्रतिशत पाया गया, बैंक ऑफ बड़ौदा का सी0डी0 रेशियो 27 प्रतिशत, केनरा बैंक का रेशियो 32.38,इंडियन ओवरसीज बैंक का 32.61,पी0एन0बी0 का 32.92, एस0बी0आई0का 34.74,आई0डी0बी0आई0 का सी0डी0रेशियो 38.06 पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई व इनके खिलाफ एस0एल0बी0सी0 को कार्यवाही के लिये पत्र लिखने के निर्देश दिये।

फसल ऋण व कृषि ऋण में सभी बैंकों का सी0डी0रेशियो खराब पाया गया, एल0डी0एम0द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा वीमा योजना में 193668,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 752280 व अटल पेंशन योजना में 115092 नामांकन हुये है।

जिलाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के सभी लंवित आवेदनों के निबटान के निर्देश दिये,जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,ओ0डी0ओ0पी0, व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लंबित आवेदनों को तत्काल प्रोसिस करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, एल0डी0एम0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय मुक्केबाजी में अनन्या ने किया स्वर्ण पदक पक्का

फर्रुखाबाद।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अनन्या माथुर ने स्वर्ण पदक पक्का किया। 25 और 26 सितंबर तक लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न कराई विद्यालयी राज्य स्तरीय बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जनपद फर्रुखाबाद की अनन्या माथुर कानपुर मंडल टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में अपना स्थान पक्का किया। राष्ट्रीय बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर में कर्नाटक में किया जाएगा।

अनन्या की उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल सचिव संजीव कटियार जिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्रीडा प्रभारी अतुल दास ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के तहत आज निकाली गई बाइक, साइकिल रैली, महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट) मिशन शक्ति की थीम,महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 22 सितंबर से 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के पांचवे चरण शुरू किये जाने के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित तिथियों पर सुव्यवस्थित/सुचारू रूप से कार्यक्रम सम्पादित करने के निर्देश दिये गये हैं ।

इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तर पर मिशन शक्ति के दूसरे दिवस के अवसर पर साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट)के अंतर्गत स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ से बालक एवं बालिकाओं द्वारा साइकिल रैली जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह,मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सिटी मजिस्ट्रेट, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तर पर संचालित हब फाॅर इम्पाॅवरमेन्ट ऑफ़ वूमेन की टीम, चाइल्ड लाइन आदि के कार्मिकों द्वारा साइकलोथाॅन (मेगा इवेन्ट),/बाइक/साइकिल रैली में प्रतिभाग कर विभाग की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं समस्त कल्याणकारी योजनाएं आदि ,की जानकारी देते हुए बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करना, तथा सरकार द्वारा चलाए गए समस्त टोल फ्री नंबर, विभागीय पंपलेट वितरण कर जनमानस को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों सम्बन्धी राज्य/जनपद स्तरीय संकेतकों तथा जनसंख्या अनुपात, जन्म/मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्राॅप आउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, बच्चों के प्रति हिंसा आदि विषयों को साथ ही साक्षरता दर तथा विभागीय योजनाओं को समाज के सामने रखते हुए उनके सुधार हेतु जागरूक करना है।

इस कार्यक्रम में सीओ सिटी , क्रीडा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जीजीआईसी प्रधानाध्यापिका एवं हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम/समस्त स्टाफ जिला प्रोबेशन कार्यालय और अधिक संख्या में विद्यालय से छात्र-छात्राएं मौजूद रही।