वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड अवार्ड से सम्मानित हुईं निहारिका पटेल
फर्रुखाबाद ।नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स 'निफा' राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के द्वारा तीन दिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम एवं हरियाणा के करनाल में किया गया। कार्यक्रम में 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 700 जिलों से अधिक लगभग 1200 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जनपद की बेटी निहारिका पटेल को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं रक्तदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 'वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ एक्सीलेंस इंग्लैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
निहारिका पटेल पिछले 15 वर्षों से समाज से जुड़े कार्यों में अपना योगदान प्रदान कर रही हैं । उनके द्वारा विशेष रूप से प्रमुख सामाजिक कार्य जैसे-गंगा एवं अन्य नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, महिला संरक्षण, शिक्षा एवं अन्य कार्यों को किया जा रहा है। निहारिका पटेल के द्वारा समय-समय पर जरूरतमन्दों को रक्तदान कर सहयोग किया जा रहा है ।
रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। कोरोना काल में जिस वक्त लोग घरों में बैठे थे ऐसे में एक जरूरतमंद बच्ची को रक्तदान करके उसकी जान भी बचाई । निहारिका पटेल ने न सिर्फ स्वयं को बल्कि जनपद के कई युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में योगदान करने के लिए जोड़ा है। वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की युवाओं की टीम उनके साथ कार्यों में सहयोग कर रही है।वह गंगा संरक्षण के लिए भी विशेष रूप से कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा गंगा के किनारे ग्रामों में नवाचार कार्यों को भी किया जा रहा है। उन्होंने गंगा ग्रामों को विकसित करने के लिए विशेष अभियान जिसमें शिक्षा,रोजगार,महिला सशक्तिकरण, गांव को गंदगी मुक्त बनाना आदि कार्यों पर विशेष बल दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में अन्य देशों के अतिथि जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड के प्रेसिडेंट संजय पंजवानी, मारीशस से सत्यम जी, जापान से न्याहू, एवं अन्य देशों अतिथि भी रहे।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के कई समाजसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर, मंत्रीगण, विधायक, मेयर एवं अन्य अतिथियों ने उपस्थित होकर युवाओं का का उत्साह वर्धन किया।
Sep 25 2025, 20:33