विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश मिशन 2047 में बौद्ध संस्कृति की भूमिका पर हुआ सेमीनार
![]()
फर्रुखाबाद l सेमीनार का आयोजन बौद्ध नगरी संकिसा बौद्ध मीटिंग हाल में एक दिवसीय सेमीनार / वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें चीफगेस्ट डॉ० धम्मपाल महरा ने बौद्ध वंदना से प्रारम्भ की सर्वप्रथम डॉ धम्मपाल महठेरा तथा संस्था प्रबन्धक जे० पी० शाक्य तथा नीलम शाक्य व् नागेन्द्र शाक्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प बौद्ध मूर्ति पर चढ़ाकर तत्पश्चात भिक्षु धम्मकीर्ति ने अपने पचीस भिक्षुओ तथा अन्य तीस अनुआइओ को डॉ धम्मपाल ने बौद्ध वंदना कराई। तत्पश्चात सभी बौद्ध भिक्षुओं व् बौद्ध अनुआइओ को भोजन कराया गया और सभी को दक्षिणा के लिफापे देकर भेट दी तथा विधवत कार्यशाला के संचालन हेतु मुख्य अतिथि धर्मपाल को आसन घ्रहण कराया गया l सर्वसम्मान से रामौतार शाक्य को अध्यक्ष पदभार ग्रहण कराय गया इस दौरान शिवकुमार शाक्य धम्मकीर्ति, ध्म्मरत्न को मंच पर बैठाया गया l संस्था प्रमुख जे. पी शाक्य ने आज की एक दिवसीय वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार संस्कृत मंत्रालय द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश मिशन 2047 में बौद्ध संस्कृति का विकास किया जा सकता है l इस बिचार को आज के सेमिनार में भाग ले रहे बौद्ध जीवियों ने विचार विमस किया, बौद्ध संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया गया कि यह विचार धारा पूर्ण रूप से विज्ञानं पर आधारित है। उस के बाद भंते धम्म कीर्ति ने बौद्ध नगरी संकिसा के वारे में पूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया कि संकिसा बौद्ध नगरी से जाना जाता है। तथा विदेशो में हमारे भारत के पहचान बौद्ध से ही है l मुख्य अतिथि डॉ० धम्मपाल महाठेरा ने अपने वक्तव्य में बताया बौद्ध संस्कृति का विकास इसी प्रकार से भारत सरकर द्वारा प्रगति होती रही तो अवश्य ही 2027 तक हमारा देश विकसित हो जायेगा l उन्होंने बताया कि विधायक श्री सुशील शाक्य के प्रयासो से 40 बीघे में विपासा केंद्र खुलने
जा रहा है तथा उनके प्रयाशो से और भी विकास हेतु फंड मिला है उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद का सौभाग्य है कि जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह है l उन्होंने पर्यटन केंद्र संकिसा के विकाश हेतु 99 करोड़ रुपये स्वीकृति कराया है l इस प्रकार हमारी सरकार बौद्ध नगरी संकिसा के विकास हेतु मुख्य रूप से विधायक सुशील शाक्य, संसद मुकेश राजपूत और जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन केंद्र बौद्ध नगरी का विकास कर रहे है l अध्यक्ष रामौतार शाक्य ने अपने वक्तव्य में अये हुए सभी बौद्ध भिक्षुओ एवं बुद्ध जीवियों का आभार व्यक्त किया ।
सेमीनार का संचालन नागेन्द्र शाक्य ने किया l इस मौके पर नीलम शाक्य, हरिओम शाक्य, भूपेंद्र शाक्य, हरपाल सिंह शाक्य रामकिशोर शाक्य, हुकुम सिंह अदि लोग मोजूद रहे।
Sep 20 2025, 12:17