जनसंघ संस्थापक की जयंती मनाई गई
![]()
फर्रुखाबाद lबृहस्पतिवार को जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर बिर्रा बाग में रेडिएंटो हॉस्पिटल में स्थित अलका मैरिज लॉन के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष व कन्नौज से पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जन्मे दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे वह एक महान भारतीय विचारक संगठन कर्ता और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने देश के गरीब और वंचित लोगों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ कार्य किया उन्होंने अंत्योदय का सिद्धांत प्रस्तुत किया जिसका अर्थ था समाज के सबसे निचले स्तर पर मौजूद व्यक्ति का उत्थान करना। उनकी विचारधारा को अपनाते हुए 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया गया है देश का वास्तविक विकास तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिले वह लोग जिन्होंने एक लंबे अरसे तक देश की सत्ता पर काबिज रहे ऐसे राजनीतिक दल गरीब शोषित और वंचितों को उनका हक दिलाने में असफल साबित हुए। देश के आम जन मानस ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को स्वीकार किया। प्रत्येक कार्यकर्ताओं को इस अंत्योदय दिवस के अवसर पर केंद्र व प्रदेश की विभिन्न सरकारी योजनाओं जिसमें अंत्योदय योजना जन धन योजना उज्ज्वला योजना के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि गरीब वर्ग किसी भी योजना से वंचित न रह जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा यह दिवस समाज में आर्थिक और सामाजिक असमानताओं को खत्म करने की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों के अनुसार समाज के हर व्यक्ति को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय विचारधारा जन-जन तक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विभिन्न मंचों से भारत को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने का आवाहन कर रहे हैं। सरकार के द्वारा निरंतर गरीबों के उत्थान के लिए प्रयास जारी है जीएसटी की दरों में कटौती करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की नींव रख दी है। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कठेरिया ने संचालन किया l
इस दौरान जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री सुनील रावत व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक जितेंद्र सिंह पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौर जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत जिला मंत्री रश्मि दुबे फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा विकास पांडे जिला मंत्री गोपाल राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित ऋषि पाल सिसोदिया नरेंद्र आर्य महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए संशोधन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा जीएसटी रिफॉर्म से जनता को बड़ी राहत मिलेगी रोजमर्रा की घरेलू वस्तुएं जैसे चाय मोटरसाइकिल इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य उपभोक्ता उत्पादकों पर दरे कम हुई है इस बदलाव का सबसे अधिक फायदा कमजोर,सामान्य एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा। वर्तमान में जीरो प्रतिशत 5% एवं 18 प्रतिशत के ही स्लैब लागू होंगे सरकार का यह कदम व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहत भरा है साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जब-जब केंद्र व प्रदेश में सरकारी रही उन्होंने जनहित के कोई भी निर्णय लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निरंतर हास्यास्पद बयान दे रहे हैं यह उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है। प्रदेश की जनता ने उनको 5 वर्ष का कार्यकाल दिया लेकिन उन्होंने प्रदेश को जंगल राज में बदल दिया था उनकी सरकार के समय प्रदेश में सबसे ज्यादा गरीब दलित और व्यापारी गाणों के साथ अन्याय और अत्याचार किया गया प्रदेश की आम जनता उनको और उनकी पार्टी को कभी सत्ता में आने नहीं देगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत एवं जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Sep 25 2025, 19:58